छत्तीसगढ़

बूढ़ातालाब हमारी सांस्कृतिक धरोहर है - छाया वर्मा
Posted Date : 28-Jun-2017 11:52:19 am

बूढ़ातालाब हमारी सांस्कृतिक धरोहर है - छाया वर्मा

रायपुर। बूढ़ातालाब को व्यवसायिक संस्थान की तरह विकसित किये जाने और चौपाटी बनाये जाने का विरोध तीव्र होता जा रहा है। आज सुबह राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा एवं महापौर प्रमोद दुबे के साथ प्रबुद्ध नागरिकों ने तालाब और गार्डन का मुआयना किया। इस दौरान छाया वर्मा ने कहा कि प्रदेश की प्राचीन और सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए मुयमंत्री और केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखेंगी । सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल प्रशांत ठेंगड़ी, धवल तिवारी और राजा भट्टर ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया की बुढागार्डन में रेस्टारेंट, तालाब में लोटिंग रेस्टारेंट, मीटिंग हाल और चौपाटी बनाये जाने के पर्यटन बोर्ड के निर्णय के खिलाफ शहर में जनमत खड़ा हो गया है । शहर की जनता प्रदेश की इस ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहर को बचाने के साथ ही पानी की सफाई और तालाब को पुरातत्व की दृष्टि से विकसित होते देखना चाहती है। हम सब तालाब के सौंर्यीकरण या विकास के विरोधी नहीं है विरोध है तो सिर्फ विकास के नाम पर शहर के पर्यावरण को तालाब को समाप्त करने के प्रयास का है। बुढ़ा्रार्डन की दुर्दशा और तालाब की दीवार तोड़कर तालाब में डाली जा रही मिट्टी का अवलोकन करते हुए छाया वर्मा ने गहरी नाराजगी जाहिर की । उन्होंने कहा कि शहर की इस धरोहर को किसी कीमत पर समाप्त नहीं दिया जाएगा, तालाब के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं थी जाएगी । उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और प्रदेश के मुयमंत्री से तालाब में हो रहे निर्माण को रोकने पत्र लिखा जाएगा। मौके पर उपस्थित महापौर प्रमोद दुबे ने तालाब में जारी निर्माण को अवैधानिक बताते हुए कहा कि परिक्रमा पथ में चौपाटी निर्माण किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर गार्डन में चौपाल के आयोजक पुष्पेंद्र परिहार ,शैलेश नितिन त्रिवेदी, मनोज कंदोई ,अरुण भद्रा , दिलीप अग्रवाल, सुनीता शर्मा, साक्षी सिरमौर, नागेंद्र वोरा,अजय क्षत्रे, जय सोनकर, अमित शर्मा, सारिक रईस खान, बंशी कन्नौजे,ओम श्रीवास ,अनुराग राठी,दयामणि पांडे,अमिताभ घोष , सत्यनारायण नायक, आशा चौहान , कल्याण सिंह, सतीश ठाकुर,हरीश तिवारी, सतीश दीवान सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे ।

डिजिटल बुक बनाने के नाम पर 36 लोगों से 1 करोड़ से अधिक की ठगी
Posted Date : 16-Jun-2017 1:05:04 pm

डिजिटल बुक बनाने के नाम पर 36 लोगों से 1 करोड़ से अधिक की ठगी

रायपुर। नोबेल को डिजिटल बुक बनाकर रायपुर। नोबेल को डिजिटल बुक बनाकर प्रतिमाह 1 लाख 80 हजार रूपए कमाने का झांसा देकर 36 लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में 36 लोगों ने एक राय होकर तीन आरोपियों के खिलाफ राजेन्द्र नगर थाने में लिखित शिकायत किए है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा निवासी प्रार्थी देवराज सिंह सहित अन्य 35 लोगों ने थाने में शिकायत किया कि गुडग़ांव स्थित एपीएस फर्म के जोनल डायरेटर अनिकेत, राजेन्द्र सिंह सलूजा व निखिल प्रकाश ने काफी मात्रा में रद्दी के भाव से नोबेल खरीदा और उसे डिजिटल बुक बनाने के नाम पर विज्ञापन के जरिए लोगों को लुभावना झांसा दिया। आरोपियों ने लोगों से कहा कि आप लोगों को नोबेल के 3 हजार पन्ने को कह्रश्वयूटर में टाईप कर पीडीएफ फाईल बनाकर हम लोगों के पास भेजना है। इस काम को अपने हाथ में लेने के लिए साढ़े 3 लाख रूपए कंपनी में जमा करना होगा। जिसके बाद प्रतिमाह 1 लाख 80 हजार रूपए का काम आपको मिलेगा। यह काम 11 माह तक चलेगा। जिससे प्रार्थी सहित अन्य लोग आरोपियों के झांसे में आ गए और सभी लोगों ने मिलकर कंपनी में कुल 1 करोड़ 22 लाख 50 हजार रूपए जमा किया। जिससे आरोपियों ने सारे पैसे लेकर कंपनी बंद कर फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। प्रतिमाह 1 लाख 80 हजार रूपए कमाने का झांसा देकर 36 लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में 36 लोगों ने एक राय होकर तीन आरोपियों के खिलाफ राजेन्द्र नगर थाने में लिखित शिकायत किए है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा निवासी प्रार्थी देवराज सिंह सहित अन्य 35 लोगों ने थाने में शिकायत किया कि गुडग़ांव स्थित एपीएस फर्म के जोनल डायरेटर अनिकेत, राजेन्द्र सिंह सलूजा व निखिल प्रकाश ने काफी मात्रा में रद्दी के भाव से नोबेल खरीदा और उसे डिजिटल बुक बनाने के नाम पर विज्ञापन के जरिए लोगों को लुभावना झांसा दिया। आरोपियों ने लोगों से कहा कि आप लोगों को नोबेल के 3 हजार पन्ने को कह्रश्वयूटर में टाईप कर पीडीएफ फाईल बनाकर हम लोगों के पास भेजना है। इस काम को अपने हाथ में लेने के लिए साढ़े 3 लाख रूपए कंपनी में जमा करना होगा। जिसके बाद प्रतिमाह 1 लाख 80 हजार रूपए का काम आपको मिलेगा। यह काम 11 माह तक चलेगा। जिससे प्रार्थी सहित अन्य लोग आरोपियों के झांसे में आ गए और सभी लोगों ने मिलकर कंपनी में कुल 1 करोड़ 22 लाख 50 हजार रूपए जमा किया। जिससे आरोपियों ने सारे पैसे लेकर कंपनी बंद कर फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर राजेन्द्र नगर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। 

छाीसगढ़ से लगभग पांच सौ तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर जायेंगे
Posted Date : 09-Jun-2017 11:10:47 am

छाीसगढ़ से लगभग पांच सौ तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर जायेंगे

रायपुर। विगत दिनों रायपुर (चौपाल) निवास अशोक बजाज के निवास रायपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पश्चात कैलाशमान सरोवर यात्रा कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें सैकड़ों तीर्थ यात्री शामिल हुए। बैठक में सर्वसमति से अशोक बजाज को कमेटी का संरक्षक चुना गया। प्रस्तावक कुबर राम सपहा ने प्रस्ताव रखा जिसे सदस्य ने तालियों की ध्वनिमत से प्रस्ताव को अमली जामा पहनाया। अशोक बजाज ने कहा कि हम रायपुर छाीसगढ़ से लगभग 500 तीर्थ यात्री कैलाश मानसरोवर यात्रा में जाने के लिए लक्ष्य बनाया है जिस पर 500 तीर्थयात्रियों का प्रस्ताव राज्य शासन और केन्द्रशासन से यात्रियों को यात्रा कराने के लिए पैकेज की मांग रखी जायेगी और 500 यात्रियों का तीर्थयात्रा का लक्ष्य को मूर्तिरूप दिया जायेगा। अशोक बजाज ने कमेटी का प्रदेश संयोजक के रूप में कुबेर राम सपहा को आगामी आदेश तक नियुक्त किया है और मीडिया विभाग की जिमेदारी भी अतिरिक्त रूप से कुबेर राम सपहा को दिया गया है आगामी 11 जून से रमन गोठ कार्यक्रम के पश्चात मानसरोवर तीर्थ यात्रियों का फार्म पंजीयन किया जायेगा और फार्म भरवाएं जायेंगे। यात्रियों में किशोर यादव (गवली) रायपुर को कमेटी का रायपुर शहर अध्यक्ष की जिमेदारी दी गई है 11 जून से यात्रियों की पंजीयन एवं डॉटरी परीक्षण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा। समाचार मीडिया को यह जानकारी कुबेर राम सपहा ने दिया है।

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर छग आंगनबाड़ी सहायिका, संयुक्त संघर्ष समिति का एक दिवसीय धरना
Posted Date : 02-Jun-2017 11:13:37 am

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर छग आंगनबाड़ी सहायिका, संयुक्त संघर्ष समिति का एक दिवसीय धरना

रायपुर। छग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त संघर्ष समिति की हजारों महिलाओं ने आज बूढ़ापारा धरना स्थल में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जंगी प्रदर्शन किया। संघ की प्रांताध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी डहरिया श्रीमती रूखमणी सगान एवं श्रीमती पदमावती साहू से चर्चा करने पर तीनों ने बताया कि हमारी प्रमुख मांगें है न्यूनतम मानदेय 18000 रू दिया जावे। शासकीय कर्मचारी घोषित कर शासकीय सुविधाऐं दी जाए, सेवा समाप्ति के बाद एक मुश्त राशि दी जाये या सेवा समाप्त करने की अवधि ही समाप्त की जाए। इन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ छग प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ एवं छग जूझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के सदस्यों ने मुय सचिव महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास तथा मुयमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांगें पूर्ण करने का आग्रह किया था किन्तु प्रांताध्यक्षों के अनुसार उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का संविदा कर्मी बताकर मांगें पूर्ण करने से इंकार किया गया था। श्रीमती डहरिया श्रीमती रूकमणी एवं श्रीमती साहू ने दोपहर 1 बजे के बाद विशाल रैली निकालकर मुयमंत्री निवास घेराव करने की जानकारी देते हुये ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मांगें पूर्ण नहीं हुई तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ इस बार आरपार की लड़ाई लडऩे की तैयारी से प्रदेश स्तरीय धरने में आया है। 

बैल गाड़ी से माल लोडिंग और अनलोडिंग के काम को भारतीय खाद्य निगम ने किया बंद
Posted Date : 23-Dec-2016 7:38:32 am

बैल गाड़ी से माल लोडिंग और अनलोडिंग के काम को भारतीय खाद्य निगम ने किया बंद

सरायपाली - महासमुंद में छत्तीसगढ़ गाड़ीवान हमाल रेजा मजदूर संघ और प्रशासन के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला...एफसीआई गोदाम घेराव के लिए जा रहे संघ के सैकड़ों सदस्यों सहित विधायक विमल चोपड़ा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोक लिया...दरसल जिस रास्ते से लोग प्रदर्शन करते हुए गोदाम के घेराव के लिए जा रहे थे उसमें जिला प्रशासन ने धारा 144 लागु कर रखा है, प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई थी...जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर तु-तु मैं-मैं, झुमाझटकी भी हुई...जिसे देखते हुए पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए विधायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जिला जेल परिसर भेज दिया गया...आपको बता दें कि सालों से काम पर लगे छत्तीसगढ़ गाड़ीवान हमाल रेजा मजदूर संघ द्वारा बैलगाड़ी से माल लोडिंग और अनलोडिंग के काम को भारतीय खाद्य निगम ने बंद कर दिया है...जिसके बाद संघ के सदस्य परिवार सहित महिनों से मांग और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं....17 दिसम्बर को संघ ने एफसीआई गोदाम के सामने चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद एफसीआई के अधिकारियों ने 20 दिसम्बर तक का समय मांगा..जिसपर संघ ने मंगलवार तक मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी...मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार देर रात से ही महासमुंद और बागबाहरा एफसीआई गोदाम और आस-पास के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी...बुधवार को देर शाम तक संघ के सदस्यों समर्थन दे रहे विभिन्न राजनैतिक पार्टियों, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और एफसीआई के उच्च अधिकारियों के साथ कमिश्नर ने बैठक भी की...लेकिन देर शाम तक बैठक बेनतिजा रहा....इसीबीच बादबाहरा एफसीआई गोदाम के पास से करीब 110 मजदूरों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया....जिसका विरोध करते हुए विधायक विमल चोपड़ा के नेतृत्व में मजदूर आज धारा 144 को लांघ कर गोदाम का घेराव करने जा रहे थे....जिसे रोकते हुए पुलिस ने विधायक सहित 92 पुरूषों और 32 महिलाओं को गिरफ्तार किया है....

आंगन में होगी सब्जी बाड़ी लाईम स्टोन से भरपूर सीमेंट कारखानों से लगे हुए 62 गांवो मे टमाटर, लोकी, मिर्च और कुम्हड़ा की फसल लेने की तैयारी
Posted Date : 23-Dec-2016 7:37:50 am

आंगन में होगी सब्जी बाड़ी लाईम स्टोन से भरपूर सीमेंट कारखानों से लगे हुए 62 गांवो मे टमाटर, लोकी, मिर्च और कुम्हड़ा की फसल लेने की तैयारी

भाटापारा  खनिज संपदा से भरपूर गांवों में सब्जी की खेती की तैयारी षुरु हो चली है। उद्यानिकी विभाग की चुनौतीपूर्ण योजना के तहत जिले के वे 22 गांव षामिल होगें जहां से सीमेंट कारखानों को लाईम स्टोन पहुंचता है। योजना का प्रारुप तैयार कर लिया गया है। इसी तरह सांसद आदर्ष ग्राम में भी तीन विकासखंड के 40 गांवों में सब्जी की फसल ली जाएगी। इसके अलावा पहली बार “आंगन बाडी“ नाम की एक ऐसी योजना आकार लेने जा रही है जिसके अंतर्गत 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल मे सब्जियां उगाई जाएंगी।
उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने की सरकार की कोषिषों के बीच इन दिनों बलौदा बाजार जिला अव्वल नंबर पर आने के लिए प्रयासरत् है। विभाग की गंभीर कोषिषों के बीच जिस तेजी से सब्जी की खेती का रकबा बढ़ रहा है उसने अब यहां से दूसरे राज्यों को  सब्जी निर्यात के द्वार खोल दिए है। सब्जी उत्पादक किसानो की रुचि को देखते हुए उद्यानिकी विभाग ने इस बार दो ऐसी योजना पर तेजी से अमल करना षुरु कर दिया है जो यदि सफल होती है तो बलौदा बाजार ऐसा पहला जिला होगा जो असंभव को संभव कर दिखाने वाला होगा। इसमें पहली योजना निष्चित ही चुनौतीपूर्ण होगी। क्योंकि अभी तक पथरीली जमीन पर सब्जी की खेती बेहद कठिन मानी जाती है। तो दूसरी योजना छोटी जमीन के मालिक किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इसमें बेहद छोटे रकबे में सब्जी की खेती की जाएगी। पथरीली जमीन पर 
उद्यानिकी विभाग ने इस योजना के लिए जिले के उन 22 गांवो की 100 हेक्टेयर जमीन को चिन्हाकिंत किया है जो सीधे-सीधे सीमेंट कारखानों से लगे हुए है। लाईम स्टोन से भरपूर इन गांवों मे खेती हमेषा से कठिन काम रही है। इसे चुनौती के रुप में स्वीकार करते हुए इन गांवो मे टमाटर, लोकी, मिर्च और कुम्हड़ा की फसल ली जाएगी। इसके लिए इन चारों प्रजातियों के सब्जी बीज के एक मिनीकिट के रुप में किसानों तक पहुंचाए जाऐंगे। खेती के पहले और बाद मे फसल तैयार होते तक विभाग का मैदानी अमला इन गांवों के सब्जी उत्पादक किसानों का मार्गदर्षन करता रहेगा।

ऐसी होगी आंगन में  बाड़ी 

जिले में पहली बार “आंगन बाड़ी“ योजना आकार लेने जा रही है। इसके तहत 500 वर्ग मीटर के रकबे मे सब्जी की खेती की जाएगी।े विभाग की मदद ऐसे किसानें तक ड्रिप सिस्टम, तार घेरा, सब्जी बीज और फलदार पौधे के रुप मे पहुंचेगी। पहली बार यह योजना उन गांवों मे भी पहुंचेगी जिन्हे सांसद आदर्ष ग्राम घोषित किया गया है। इसमे पलारी ,बलौदा बाजार और सिमगा विकासखंड के 40 गांव चुने गए है। विभाग अब दोनों योजना पर एक साथ काम करने को तैयार है।
वर्जन
मिनरल एरीया के गांवों मे पहली बार यह योजना लागू की जा रही है। आंगन बाड़ी योजना पर भी काम चालू कर दिया गया है।
-रामजी चतुर्वेदी ,सहा. संचालक (उद्यानिकी) बलौदा बाजार