छत्तीसगढ़

PHQ: नक्सल क्षेत्र में जवानों को बारिश से बचाने 300 टेंट खरीदी करने के लिए जारी किया टेंडर
Posted Date : 15-Jun-2018 1:43:33 pm

PHQ: नक्सल क्षेत्र में जवानों को बारिश से बचाने 300 टेंट खरीदी करने के लिए जारी किया टेंडर

रायपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नए पोस्ट बनाने और सुरक्षा में तैनात जवानों को बारिश और ठंड से बचाने पुलिस मुख्यालय ने 300 टेंट खरीदी करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक टेंट खरीदी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी है।
 

आपको बता दें कि राज्य में आगामी  विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसी वजह से बस्तर सहित नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो नक्सल अभियान इस बार बारिश में भी अनवरत जारी रहेगा। योजना एवं प्रबंध एडीजीपी आरके विज के मुताबिक 5 जून को टेंट खरीदी करने के लिए टेंडर जारी किया गया है। टेंडर भरने की आखिरी तारीख 7 जुलाई है। टेंट पॉलिस्टर के खरीदे जाएंगे और प्रत्येक टेंट की कीमत 7 हजार 500 रुपए निर्धारित की गई है। इस तरह  300 टेंट 2 लाख 25 हजार रुपए में खऱीदी जाएगी।

बारिश में जारी रहेगा नक्सल आॅपरेशन

नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान इस बार बारिश में भी जारी रहेगी। इसकी वजह आगामी नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की रणनीति बनाई जा रही हैं। फोर्स के बढ़ते दबाव की वजह से नक्सली बैकफूट पर आ गए हैं।

नए पोस्ट बनाए जाएंगे 

सूत्रों की मानें तो नक्सलियों से निपटने बस्तर में तैनात सुरक्षाबल के अधिकारियों को नए पोस्ट बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है। जो नए तीन सौ टेंट खरीदे जा रहे हैं उससे नए पोस्ट बनाए जाएंगे। इसके अलावा जो टेंट पुराने हो गए हैं वहां नए टेंट भेजे जाएंगे।

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, भिलाई इस्पात, आईआईटी समेत कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत
Posted Date : 14-Jun-2018 5:03:48 am

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, भिलाई इस्पात, आईआईटी समेत कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। तीन साल में पांचवी बार और दो महीने में दूसरी बार पीएम नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ जा रहे हैं। पीएम मोदी भिलाई इस्पात संयंत्र आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इसके अलावा आईआईटी भिलाई का शिलान्याश भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब 11 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां वो नया रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे। उनके हाथों इस विमान सेवा के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ के हज यात्रियों की उड़ान 29 जुलाई से 4 अगस्त तक
Posted Date : 13-Jun-2018 4:21:32 pm

छत्तीसगढ़ के हज यात्रियों की उड़ान 29 जुलाई से 4 अगस्त तक

केन्द्रीय हज कमेटी ने जारी किया हज फ्लाईट शेड्युल
रायपुर  केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार ने हज के लिए शेड्युल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार नागपुर ईम्बारकेशन प्वाइंट से हज यात्रियों की उड़ान 29 जुलाई से 4 अगस्त तक होगी। प्रतिदिन अलग-अलग फ्लाईट से 459 हाजी सउदी अरब के लिये प्रस्थान करेंगे। हज से वापसी उपरांत 11 से 17 सितंबर तक हाजियों की स्वदेश वापसी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमेन सै. सैफुद्दीन ने इसकी जानकारी दी।
 
नागपुर ईम्बारकेशन के लिये निर्धारित फ्लाईट शेड्युल अनुसार ही प्रदेश के हज यात्रियों की रवानगी व उनकी स्वदेश वापसी होगी। प्राप्त फ्लाईट शेड्युल के अनुसार हाजी नागपुर से जद्दा के लिये रवाना होकर मक्का पहुंचेगे व हज मुकम्मल होने के उपरांत मक्के से मदीने शरीफ आयेंगे। मदीने शरीफ में 8 दिन ठहरने के बाद मदीना शरीफ से ही हाजियों की स्वदेश वापसी नागपुर से लिये होगी। 
WhatsApp पर प्यार में फंसाकर ये गिरोह खेलता था ब्लैकमेलिंग का गेम…..सोशल मीडिया में दोस्ती करते वक्त लड़कियां रहें सावधान
Posted Date : 13-Jun-2018 4:09:20 pm

WhatsApp पर प्यार में फंसाकर ये गिरोह खेलता था ब्लैकमेलिंग का गेम…..सोशल मीडिया में दोस्ती करते वक्त लड़कियां रहें सावधान

रायपुर 13 जून 2018। अनजानों से फेसबुक पर दोस्ती करना….बिना जाने उससे फोटो-वीडियो शेयर करना …और फिर नासमझी में इश्क फरमा लेने की कीमत कितनी बड़ी हो सकती है, सुनेंगे तो आप दंग रह जायेंगे। पुलिस के हत्थे नाइजरिया का एक ऐसा गिरोह चढ़ा है, जो इश्क के जाल में फांसकर पहले तो वीडियो और फोटो मांग लेता और फिर ब्लैकमेलिंग का ऐसा गंदा खेल शुरू कर देता, कि लड़कियों की पूरी कमाई बरबाद हो जाती और उनका जीना मुहाल हो जाता। पिछले दिनों राजधानी में भी एक युवती ने ऐसी ही शिकायत की थी, जिसके बाद राजधानी की पुलिस ने पड़ताल आगे बढ़ायी तो तार नाईजीरिया तक जा पहुंचा, हालांकि ये गिरोह दिल्ली में बैठकर पूरा रैकेट संचालित करता था और इनका काम ही फेसबुक और सोशल साइट्स पर लड़कियां फांसना और फिर उनसे ब्लैकमेलिंग के जरिये पैसे ऐठने का होता था। इस मामले में दिल्ली में इस रैकेट से जुड़े 4 आरोपियों को पुलिस ने बरामद किया है, वहीं इनसे 10 लैपटॉप, 23 से ज्यादा मोबाइल और टेबलेट, 3 पासपोर्ट और काफी कैश भी बरामद किये हैं।

कमाल की बात ये है कि पूरा गिरोह एक बड़े काल सेंटर जैसे दफ्तर से संचालित होता था। पड़ताल में पता चला है कि 4 नाइजीरियन में से एक बिना पासपोर्ट के ही भारत में रह रहा था।

जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने में एक महिला ने इस बात की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी, वेलेंसिया वार्ट नाम के युवक की उससे व्हाट्सएप पर चैट हुई थी, जिसके बाद उसने फोटो और वीडियो लेकर उसे मोर्फ कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। अभी तक वो 7 लाख रुपये उस व्यक्ति को दे चुकी है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि बैंक खाता और अन्य जानकारियां दिल्ली की है। उसके बाद पुलिस ने दिल्ली जाकर पूरा जाल बिछाया और चारों युवक को गिरफ्तार किया। करीब 21 हजार रुपये कैश भी इन नाइजीरियन गिरोह से पास से मिले हैं। वहीं काफी संख्या में इलेक्ट्रानिक्स समान भी मिले हैं।

यूं तो नाइजीरियन गिरोह की ठगी के कारनामे आते रहते हैं, लेकिन पहली दफा प्यार के जाल में फंसाकर ठगी को अंजाम देने का मामला पकड़ में आया है। ये गिरोह 500 से 1000 महिलाओं को फ्रेंड रीकवेस्ट भेजकर झांसे में लेता था…और फिर इस तरह की वारदात को अंजाम देता था। इस गिरोह का मास्टर माइंड कैनित ओसिटा डीमा था। एसपी अमरेश मिश्रा ने कहा इस गिरोह को पकड़ने वाले लोगो को इनाम दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीनियर अफसरों को अनुशंसा भेजी गयी है।

सड़क पर अचानक हुआ जोरदार धमाका, विस्फोट से निकली आग दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए
Posted Date : 12-Jun-2018 9:51:52 am

सड़क पर अचानक हुआ जोरदार धमाका, विस्फोट से निकली आग दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए

 कोरबा. दर्री क्षेत्र में आज एक बेहद चौकाने वाला हादसा सामने आया है. सड़क पर जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट से निकली आग की चपेट में आकर पास खेल रहे दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. विस्फोट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी. झुलसे बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विस्फोट का रहस्य जानने विवेचना प्रारंभ कर दी है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली गई है.

बताया जा रहा है कि दर्री अंतर्गत अयोध्यापुरी सड़क पर आज अचानक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके से सड़क के बीचों बीच एक गड्ढा भी हो गया है. इस धमाके की जद में आकर पास खेल रहे 9 वर्षीय दीपेश यादव और 15 वर्षीय राहुल यादव गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं मौके पर खड़ी एक दुपहिया वाहन भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है. चूंकि बाइक विस्फोट स्थल से थोड़ी दूर थी, अन्यथा बाइक के ऊपर ही विस्फोट होने से धमाका और भी तेज हो सकता था. घटना स्थल पर जुटी भीड़ के द्वारा हादसे के शिकार दीपेश व राहुल को एनटीपीसी विभागीय चिकित्सालय लाया गया. जहां गंभीर रूप से झुलसे दीपेश को एनटीपीसी विभागीय अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो विस्फोट के बाद उससे निकली चिंगारी की चपेट में दीपेश व अन्य बालक आ गया. दीपेश का शरीर तो आग की लपटों से जलने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाते हुए उसे तत्काल अस्पताल भेजा. हादसे की खबर मिलते ही दर्री सीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल व दर्री पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इस विस्फोट का रहस्य सुलझाने पुलिस के बम खोजी डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई. अजीबो-गरीब धमाके से पुलिस के कान भी खड़े हो गए. इस विस्फोट को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सड़क के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से ऐसा हुआ है। वहीं कुछ लोग इसे दैवीय शक्ति भी करार दे रहे हैं. विस्फोट को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. इसके अलावा विस्फोट से सड़क पर हुए गड्ढे को देखने के लिए लोग अयोध्यापुरी भी पहुंच रहे हैं.अयोध्यापुरी में हुए रहस्यमय विस्फोट की खबर के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए थे. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने दर्री सीएसपी से चर्चा भी की. साथ ही पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच कर विस्फोट के कारणों का पता लगाने निर्देशित किया है.

मुख्यमंत्री निवास में 14 जून को ‘जनदर्शन’ नहीं होगा
Posted Date : 12-Jun-2018 9:49:09 am

मुख्यमंत्री निवास में 14 जून को ‘जनदर्शन’ नहीं होगा

रायपुर,  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास में गुरूवार 14 जून को ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम नहीं होगा। मुख्यमंत्री 14 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नया रायपुर और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में उनके साथ रहेंगे।