छत्तीसगढ़

अविश्वास प्रस्ताव लाने से क्या होगा जब छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है : बृजमोहन अग्रवाल
Posted Date : 06-Jul-2018 3:36:10 pm

अविश्वास प्रस्ताव लाने से क्या होगा जब छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर. विधनसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अविश्वास पत्र देखकर लगता है कि आपने सरकार पर विश्वास जताया है. इस प्रस्ताव में किसी एक मंत्री पर भी आरोप नहीं लगाया गया है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि अखबारों में छपी खबरों को किसी बाबू को दे दिया गया हो और प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. ये अविश्वास प्रस्ताव बेहद लचर है. अविश्वास प्रस्ताव नजीर होना चाहिए. आने वाली पीढ़ी के लिए ये अहम दस्तावेज होता है. इन 15 बिंदुओं के अविश्वास प्रस्ताव पर जरा एक बिंदु तो ऐसा बताए जिससे सरकार पर अविश्वास जताया जा सके. अविश्वास प्रस्ताव में कुछ तथ्य होते हैं, आरोप होते हैं, सरकार की कमियां होती हैं लेकिन पिछले तीन दिनों से हम उन बिंदुओं को ढूंढ रहे हैं जिन पर मंत्रियों को जवाब देना है. इन मुद्दों पर तो हम पहले ही सदन में जवाब दे चुके हैं.

हम अविश्वास प्रस्ताव लाते थे तो…

अग्रवाल ने कहा विपक्ष में रहते हुए हमने भी अविश्वास प्रस्ताव लाया है. जब हम अविश्वास प्रस्ताव लाते थे, तब देश में चर्चा होती थी लेकिन कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा नहीं होती. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा इनके अविश्वास लाने से क्या होगा जब छत्तीसगढ़ की जनता का हमारे साथ विश्वास है. आपका अविश्वास प्रस्ताव पोंगरी बनाने से ज्यादा कुछ नहीं है. जनता ने तीन बार विश्वास किया है हम पर और चौथी बार भी विश्वास करेगी 20 पेज का आरोप पत्र देकर आप सत्ता में नहीं आ जाएंगे.जनता के बीच जाकर संघर्ष करना पड़ता है. उनका भरोसा जितना पड़ता है.

बृजमोहन अग्रवाल ने कुछ तत्य बताए क्यों जनता का विश्वास सरकार के साथ हैं. –

  •  हमने किसानों को धान का बोनस दिया है, बीमा की राशि दी है, युवाओं को लैपटॉप दिया है इसलिए जनता का विश्वास हमारे साथ हैं
  • कांग्रेस ने तीन साल छत्तीसगढ़ में शासन किया है. उस दौरान आप लोगों ने किनका चीरहरण नहीं किया. इसलिए जनता ने तय कर लिया है कि आप लोगों को उधर ही बिठा कर रखना है.
  • कांग्रेस के जमाने में सिर्फ 4 कृषि महाविद्यालय होते थे, आज ये बढ़कर 32 हो गए हैं. 6 नए कृषि महाविधालय की घोषणा सीएम ने की है.
  • छत्तीसगढ़ के युवाओं को कृषि के लिए किसी ने प्रेरित किया है तो सरकार ने किया है.
  •  वन विभाग का बजट 322 करोड़ रुपये था आज ये बढ़कर 1180 करोड़ रुपये हो गया है.
  •  वनभूमि के पट्टे देने में देश मे दूसरे नम्बर पर छत्तीसगढ़ है.
छत्तीसगढ़: जगदलपुर से रायपुर घरेलू विमान सेवा 9 से 21 जुलाई तक स्थगित
Posted Date : 06-Jul-2018 3:34:58 pm

छत्तीसगढ़: जगदलपुर से रायपुर घरेलू विमान सेवा 9 से 21 जुलाई तक स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में घरेलू विमान सेवा पर बाधित हुई है। रायपुर से जगदलपुर तक चलने वाली विमान सेवा को फिलहाल 21 जुलाई तक स्थगित रखा गया है। बताया जा रहा है कि 9 जुलाई से विमान सेवा बाधित रहेगी। विमान के लैंडिंग गियर में कुछ बदलाव करने के कारण इसे स्थगित किया गया है। विमानन कंपनी के पास दूसरे विमान की  व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। इतना ही नहीं कई बार उड़ान स्थगित करने की भी जानकारी मिली लेकिन दूसरी वैकल्पिक सेवा न होने के कारण रायपुर से जगदलपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जांजगीर-चाम्पा: तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आया बाइक सवार,मौके पर ही दर्दनाक मौत
Posted Date : 06-Jul-2018 3:33:51 pm

जांजगीर-चाम्पा: तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आया बाइक सवार,मौके पर ही दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. बाइक चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना जैजैपुर ब्लॉक के हसौद की है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें बन गई. बाद में जैसे ही घटना की सूचना हसौद थाना पुलिस बल को मिली. पुलिस ने तत्काल वस्तु स्थिति अपने नियंत्रण में लिया. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है.मृतक युवक का नाम साहेब लाल पिता तुलाराम सतनामी बताया जा रहा है. मृतक युवक हसौद से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव परसदा से है. फ़िलहाल हसौद थाना पुलिस बल मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.

धान समर्थन मूल्य 200 रुपये तक बढ़ाए जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला
Posted Date : 04-Jul-2018 5:42:36 pm

धान समर्थन मूल्य 200 रुपये तक बढ़ाए जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला

रायपुर। धान समर्थन मूल्य 200 रुपये तक बढ़ाए जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि  मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है. मैं छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों, किसानों और ढाई करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद देता हूँ.  मोदी सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप एमएसपी बढ़ाने जाने का ऐतिहासिक एेलान किया है. आज का दिन स्वर्णिम दिन है. इस फैसले के बाद हम 2100 रुपये समर्थन मूल्य तक आ गए हैं.मक्का का समर्थन मूल्य 1400 से बढ़ाकर 1700 कर दिया गया. देश के 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ पहुचेगा. केंद्र के बजट में 12 हजार करोड़ का असर होगा. किसानों के पास पैसा जाएगा तो किसान और उत्साहित होंगे और क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा. किसानों की हमदर्द कोई सरकार है तो बीजेपी सरकार है. जो वादा किया था उसे आज पूरा किया है. छत्तीसगढ़ में हम इसे उत्सव के रुप में मनाएंगे. गांव-गांव में कार्यक्रम होंगे. मोदी जी को धन्यवाद देंगे. छत्तीसगढ़ में हमने टारगेट को पा लिया है. बिना मांगे मोदी जी ने मांग पूरी की है. ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है.कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज छत्तीसगढ़ आ रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों से बात करेंगी.  छत्तीसगढ़ के धान उत्पादकों के लिए इससे बढ़कर ख़ुशी की कोई बात नहीं.डॉ. रमन सिंह ने कहा- आज का दिन किसानों के लिए दीवाली भी है होली भी है.

पुलिस विभागीय परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े गए चार DSP
Posted Date : 04-Jul-2018 5:40:59 pm

पुलिस विभागीय परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े गए चार DSP

छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग की विभागीय परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है। इस दौरान चार डीएसपी नकल करते पकड़े गए हैं। मजेदार बात यह है कि इनमें से तीन महिला परीक्षार्थी हैं। खबरों के मुताबिक पुलिस मुख्यालय के परीक्षा निरीक्षक ने उन्हें नकल करते पकड़ा।सूत्रों के अनुसार 2016 बैच के डीएसपी स्तर के अधिकारियों की अकादमी में ट्रेनिंग चल रही है। फर्स्ट फेज की लिखित परीक्षा में यह प्रकरण सामने आया। परीक्षा नियंत्रकों ने तत्काल नकल प्रकरण बनाकर उच्चाधिकारियों के पास इसकी जानकारी भेज दी है। डीआईजी आरएस नायक ने नकल पकड़े जाने की पुष्टि की है।

मानसरोवर यात्रा पर गए छत्तीसगढ़ के 13 तीर्थयात्री फंसे
Posted Date : 04-Jul-2018 5:39:45 pm

मानसरोवर यात्रा पर गए छत्तीसगढ़ के 13 तीर्थयात्री फंसे

रायपुर। छत्तीसगढ़ से मानसरोवर यात्रा पर गए 13 तीर्थयात्री खराब मौसम के चलते फंस गए हैं। सभी तीर्थयात्री जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के तिल्दा नेवरा ब्लॉक के हैं। बताया जा रहा है कि सभी तीर्थयात्री मानसरोवर की यात्रा पूरी कर वापस लौट रहे थे। तभी खराब मौसम के चलते वे नेपाल-तिब्बत सीमा पर फंसे हुए हैं। तीर्थयात्रियों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी तीर्थयात्री 24 जून रविवार को दिल्ली होकर काठमांडू पहुंचे थे। मानसरोवर यात्रा पूरी कर वे रविवार एक जुलाई को वापस काठमांडू के लिए निकले थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे वहीं फंस गए। हालांकि यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है, लेकिन उनकी वापसी के लिए फिलहाल कोई इंतजाम नहीं हो पाया है। तिल्दा से मानसरोवर की यात्रा पर गए प्रदीप अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, अशोक पटेल, संतोष शर्मा के मुताबिक उन्होंने मानसरोवर की यात्रा तो पूरी कर ली है, लेकिन वापसी में ये लोग पिछले तीन दिनों से तिब्बत और नेपाल की पहाडिय़ों के बीच हिल्सा में रुके हुए हैं। खाने-पीने की व्यवस्था तो सरकार ने की है, लेकिन उनको वहां से निकालने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे वे काफी परेशान हैं। सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि यात्रियों की मदद के लिए 11 हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं, लेकिन वहां एक भी हेलीकॉप्टर नहीं पहुंचा है। एक बारह सीटर प्लेन को जरूर भेजा गया है, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वो उड़ान नहीं भर पा रहा है।