छत्तीसगढ़

बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सीआरपीएफ के जवानों ने किया नाकाम, 8 किलो वजनी IED को किया निष्क्रिय
Posted Date : 31-Jul-2018 3:38:50 pm

बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश को सीआरपीएफ के जवानों ने किया नाकाम, 8 किलो वजनी IED को किया निष्क्रिय

 बीजापुर में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने यहां 8 किलो वजनी IED को निष्क्रिय कर दिया है। सीआरपीएफ के जवानों ने समय रहते बम निष्क्रिय कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने ये बम लगाया था। नक्सलियों ने बीजापुर-गंगालूर मार्ग पर पदेडा चौक के नजदीक IED लगाया था। मामला गंगालूर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले बीजापुर जिला पुलिस ने दो स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। इन नक्सलियों पर कई मामले लंबित थे। इन्हें  गंगालूर थानाक्षेत्र के पालनार के जंगलों से गिरफ्तार किया गया था।

रविवि ने जारी किए परिणाम
Posted Date : 31-Jul-2018 3:37:41 pm

रविवि ने जारी किए परिणाम

रायपुर । पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने 2 कक्षाओं के परिणाम घोषित किए है। जिनमे होम साइंस चतुर्थ सेमेस्टर और बी. कॉम प्रथम वर्ष के परिणाम शामिल है। परिणाम की विस्तृत जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय वेबसाइट www.prsu.ac.in पर अवलोकन कर सकते है।

कर्ज से डूबे युवक ने रची साजिश, अपने बाप से मांगी 1 करोड़ रुपए की फिरौती
Posted Date : 31-Jul-2018 3:36:03 pm

कर्ज से डूबे युवक ने रची साजिश, अपने बाप से मांगी 1 करोड़ रुपए की फिरौती

 कबीरधाम. अय्याशी के चलते लाखों रुपए के कर्ज में डूबे बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. युवक ने अपनी फिरौती के लिए अपने बाप से 1 करोड़ रुपए की मांग की. इधर अपने बेटे की अपहरण की बात सुनकर घबराये पिता ने पिपरिया थाना में मामला पंजीबद्ध करवा दिया था. मामला पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्ञानपुर गांव का है. पुलिस क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की मदद से मामले की विस्तृत तस्दीक में जुटी हुई थी.

पुलिस की पड़ताल में सच्चाई सामने आने के बाद बेटा खूब शर्मिंदा हुआ. बेटे ने पुलिस की पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है. युवक के साजिश की कहानी जो सामने आई वो इस तरह है. आरोपी युवक खेमलाल चंद्राकर अपने दोस्ती-यारी और अय्याशी के चलते 3 लाख रुपए से अधिक के कर्ज में डूब चुका था. युवक ने कर्ज छूटने तरकीब निकाली. युवक घर में किसी को बिना बताये नागपुर चला गया.

वहां जाने के बाद एक अनजाने मोबाइल नंबर से पत्नी को कॉल करके कहा कि उसका अपहरण हो चुका है. इतना कहकर युवक ने फोन काट दिया. युवक खेमलाल के किडनेपिंग की बात सुनकर परिजनों के हाथ-पांव फूल गए. परिवार के सारे लोग इस चिंता में डूब गए कि अब युवक को किडनेपरों के पंजे से कैसे छुड़ाया जाये. इसी बीच युवक के चचेरे भाई व्हाट्सएप नंबर पर फिर एक अनजाने मोबाइल नंबर से मैसेज आया कि तुम्हारा भाई हमारे पंजे में है, इसे छुड़ाने के लिए एक करोड़ रुपए लेकर हमारे बताये जगह पर पहुँचो.

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ रेलवे की नई पहल
Posted Date : 29-Jul-2018 4:36:55 pm

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ रेलवे की नई पहल

बालोद। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने एक नई पहल करते हुए ट्रेन के लेडीज डिब्बे को पिंक कलर में रंगने का कार्य प्रारंभ किया हैं। इतना ही नही अब रेलवे स्टेशन में फूड स्टॉल एवं जूस बार में भी महिलाओं को आरक्षण देने की तैयारी चल रही हैं। इसी कड़ी में अमरकंटक एक्सप्रेस के लेडीज डिब्बे को पिंक कलर से रंगा गया है। अमरकंटक एक्सप्रेस प्रदेश की पहली ट्रेन है, जिसके एक बोगी के बीच के हिस्से को गुलाबी रंग से रंगा गया है। ट्रेनों में महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में पुरुषों को चढ़ने से रोकने के लिए रेलवे ने इन्हे गुलाबी रंग देने का फैसला किया है। अफसरों के मुताबिक जल्द ही जोन की सभी ट्रेनों में मौजूद महिला बोगियों को गुलाबी कर दिया जाएगा। अमरकंटक एक्सप्रेस के बाद अब प्रमुख ट्रेन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर और बिलासपुर-चिरमिरी पैसेंजर के 18 कोच गुलाबी रंग से रंगे जा रहे हैं। कुछ दिनों में इन ट्रेनों में ये कोच लगा दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि महीने भर में रायपुर से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में महिला कोच को गुलाबी रंग में होने की वजह से अलग से पहचान में आएंगे। ऐसे डिब्बों पर अगर पुरुष चढ़ते हैं तो रेलवे के अफसरों के लिए उनपर कार्यवाही करना आसान होगा, क्योंकि इनकी पहचान में वक्त नहीं लगेगा। महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब रायपुर स्टेशन में खुलने वाले फूड स्टॉल और जूस बार के आवंटन में भी महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला किया है। इसके लिए जोन स्तर पर योजना का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से सात सौ तीर्थयात्रियों ने सौजन्य मुलाकात की
Posted Date : 29-Jul-2018 4:34:37 pm

मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह से सात सौ तीर्थयात्रियों ने सौजन्य मुलाकात की

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से रविवार को निवास परिसर में कवर्धा-पंडरिया क्षेत्र के लगभग सात सौ तीर्थयात्रियों ने सौजन्य मुलाकात की। ये तीर्थ यात्री मथुरा और वृन्दावन की पांच दिन की यात्रा के बाद रायपुर वापस पहुंचे। मुख्यमंत्री उनका आत्मिय स्वागत करते हुए कहा कि गुरूपूर्णिमा पर गुरू दर्शन से बड़ा पवित्र कार्य नहीं हो सकता। आप सबने मथुरा वृंदावन की यात्रा में छत्तीसगढ़ की खुशहाली समृद्धि और तरक्की के लिए जो आशीर्वाद मांगा है, वह राज्य के विकास और तरक्की की कल्पना को धरातल पर लाने के लिए सहायक सिद्ध होगा। लोक सभा सांसद अभिषेक सिंह और संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

बीजापुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 19 ASI और 98 आरक्षकों का हुआ तबादला
Posted Date : 24-Jul-2018 5:25:14 pm

बीजापुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 19 ASI और 98 आरक्षकों का हुआ तबादला

बीजापुर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की गई है. 19 सहायक उप निरीक्षकों और 98 आरक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के हस्ताक्षरित यह आदेश जारी किया गया है.