छत्तीसगढ़

छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार
Posted Date : 24-Aug-2018 5:39:42 am

छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार

बिलासपुर। महाविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी प्रोफेसर रूपचंद अग्रवाल को बिल्हा पुलिस ने सक्ती से गिरफ्तार कर लिया। वह अपने रिश्तेदार के घर में छिपकर रह रहा था। प्रोफेसर को न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय ने उम्र को देखते हुए आरोपी को जमानत दे दी। बिल्हा के महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में अध्यनरत एक छात्रा ने 4 अगस्त को कॉलेज के प्राध्यक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। छात्रा ने प्रोफेसर की कही गई बात को मोबाइल में रिकार्ड होने की बात बताई थी। छात्रा की शिकायत पर बिल्हा पुलिस ने एट्रोसिटी (एसटी/एससी) एक्ट व भादवि की धारा 354 की के तहत अपराध दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से 61 वर्षीय प्रोफेसर रूपचंद अग्रवाल फरार हो गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस उसके रिश्तेदारों के घर लगातार दबिश दे रही थी। इस बीच बिल्हा पुलिस को सूचना मिली की वह सक्ती में अपने रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे अजाक थाने के सुपुर्द किया गया।
छात्र से छेड़छाड़ और मारपीट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : एक छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट कर युवक फरार हो गया था। उसे पकडऩे के लिए सरकंडा पुलिस ने हिकमत से काम लिया। उसे छात्रा के जरिए मोबाइल पर कॉल करके मिलने बुलवाया। जैसे ही युवक पहुंचा, पुलिस के चंगुल में फंस गया। पुलिस ने उसे धारा 354 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पटना में इंजिनियरिंग का छात्र है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 17 जुलाई को सरकंडा की एक छात्रा से बिहार विष्णुपुर सीतामढ़ी निवासी अमन कुमार निराला (23) पिता साधुशरण शाह ने फेसबुक पर दोस्ती की।
दोनों की दोस्ती बढ़ी तो अमन छात्रा से मिलने बिलासपुर पहुंचा। उसने कॉल करके छात्रा को सरकंडा नूतन चौक पर बुलवाया। वह अपनी सहेली के साथ पहुंची। अमन ने उसे अपने साथ सैर-सपाटे पर चलने कहा। इनकार करने पर वह जोर जबरदस्ती पर उतर गया। छात्रा के शोर मचाने पर उससे मारपीट कर दी और भाग गया। छात्रा की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया। लेकिन आरोपी युवक पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। इस पर पुलिस ने उसे पकडऩे की योजना बनाई। छात्रा के जरिए उसके मोबाइल पर कॉल करवाकर उसे मिलने के बुलवाया। आरोपी युवक छात्रा से मिलने शहर पहुंचा तो पहले से सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस ने उसे मौके पर धर दबोचा। आरोपी युवक को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

अजीत जोगी से मेरा कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं: शंकर
Posted Date : 24-Aug-2018 5:38:31 am

अजीत जोगी से मेरा कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं: शंकर

बिलासपुर। हाईकोर्ट में मरवाही विधायक अमित जोगी के जन्म प्रमाण पत्र और जाति मामले को लेकर समीरा पैकरा की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने अजीत जोगी को गवाही के लिए तलब किया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वे गवाही के लिए उपस्थित नहीं हो सके। उनकी जगह जोगी के परिजन शंकर सिंह कंवर उपस्थित हुए और गवाही दी।
समीरा पैकरा के अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने मामले की सुनवाई के दौरान गवाह शंकर से प्रतिप्रशन करते हुए पूछा कि क्या जोगी परिवार से उनका कोई पारिवारिक रिश्ता है। गवाह ने कहा नहीं, कोई पारिवारिक रिश्ता नहीं है। इसके बाद अधिवक्ता वर्मा ने कंवर जनजाति में नवाखाई परंपरा के संबंध में सवाल किया। गवाह से पूछा गया कि नवाखाई की परंपरा क्या है और कैसे मनाई जाती है। इस पर गवाह ने बताया नवाखाई परंपरा कंवर जनजाति का पारिवारिक कार्यक्रम होता है और इसे परिवार के सदस्य घर के अंदर मनाते हैं। इसमें सिर्फ परिवार के सदस्य शामिल होते हैं। साार्वजनिक स्थलों पर इस परंपरा को किए जाने का कोई विधान नहीं है। गवाह से फिर पूछा गया कि क्या अजीत जोगी इस परंपरा का पालन करते हैं। इस पर गवाह ने कहा कि सीएम बनने के दौरान जोगी द्वारा नवाखाई की परंपरा मंदिरों में की जाती है।
अधिवक्ता वर्मा ने प्रतिप्रश्न के दौरान गवाह से पूछा कि क्या वे नेहा जोगी को जानते हैं, जिसके जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर अमित जोगी का जन्म प्रमाण पत्र बना है। इस पर गवाह ने इंकार करते हुए कहा इस नाम की कोई लड़की जोगीसार में नहीं रहती, वे इसे नहीं जानते। जस्टिस गौतम भादुड़ी की एकलपीठ ने 11 और 12 सितंबर को मामले को अंतिम सुनवाई के लिए रखा है। इस दिन अजीत जोगी एवं अन्य दो गवाहों का प्रतिपरीक्षण होगा। ज्ञात हो कि 2013 में मरवाही से कांग्रेस की पराजित उम्मीदवार समीरा पैकरा ने अमित जोगी के जन्म और जाति को चुनौती देते हुए याचिका लगाई है।

अब वही 25 अगस्त को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी
Posted Date : 22-Aug-2018 11:23:03 pm

अब वही 25 अगस्त को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी

रायपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में लगातार विभिन्न समितियों की बैठकें जारी है. इसी क्रम में अब 24 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक होगी तो वहीं 25 अगस्त को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है.कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया है कि ये प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक 24 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन भवन में दोपहर 12 बजे से होगी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में एआईसीसी के महामंत्री प्रशासन मोतीलाल वोरा, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया, सचिव डॉ. अरूण उरांव, डॉ. चंदन यादव उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा इस बैठक में प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य और 5 मोर्चासंगठनों के प्रदेश प्रमुख भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे.बता दें कि आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये दोनों ही बैठकें कांग्रेस के लिए खासी महत्वपूर्ण हैं,क्योंकि इसी बैठक के जरिए ही कांग्रेस टिकट बटवारे से लेकर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेगी.

रायपुर: शादी का झांसा देकर संबंध बनाया , अपराध दर्ज
Posted Date : 21-Aug-2018 1:04:55 pm

रायपुर: शादी का झांसा देकर संबंध बनाया , अपराध दर्ज

रायपुर । पण्डरी थाना इलाके के लोधीपारा में युवती को शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक ने शादी से इंकार कर दिया और दुसरी युवती से भी शादी कर लिया। आरोपी अरुण कुमार खलको विगत 7 वर्षों से शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा। पुलिस ने मामले में धारा 376, 506 के तहत अपराध कायम किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग कार्यालय नया रायपुर में 23 अगस्त से
Posted Date : 21-Aug-2018 1:03:56 pm

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग कार्यालय नया रायपुर में 23 अगस्त से

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का कार्यालय गुरूवार 23 अगस्त से नया रायपुर के सेक्टर 19 नार्थ ब्लॉक में आयोग के नए भवन में लगेगा। वर्तमान में यह कार्यालय रायपुर में पुराना मंत्रालय के पास लग रहा है। आयोग से संबंधित समस्त कार्य 23 अगस्त से नए कार्यालय में होंगे। मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम.के. राउत ने आज यहां बताया कि 23 अगस्त से नया रायपुर के नए कार्यालय में आयोग में प्रस्तुत अपील और शिकायत प्रकरणों की नियमित सुनवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अपील और शिकायत प्रकरणों के पंजीयन, सूचना प्राप्ति के लिए आवेदन लेने के कार्य, सूचना पत्रों के आवक-जावक सहित आयोग कार्यालय की स्थापना और लेखा संबंधी सभी कार्य 23 अगस्त से नए कार्यालय में शुरू हो जाएंगे।

रायपुर: सांई मंदिर में अज्ञात चोर में बोला धावा..लाखो के जेवर सहित दानपेटी पार
Posted Date : 21-Aug-2018 1:03:03 pm

रायपुर: सांई मंदिर में अज्ञात चोर में बोला धावा..लाखो के जेवर सहित दानपेटी पार

रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलभाठा स्थित सांई मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने दानपेटी सहित हजारों रूपए के जेवर पार कर दिए। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर अभनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बता दे कि ग्राम बेलभाठा स्थित नेताजी कॉलेज के पास सांई मंदिर है। जिसका पुजारी अनुप शर्मा है। अनुप शर्मा पिछले 4 साल से मंदिर का देखभाल कर पूजापाठ कर रहा है।  पुजारी अनुप शर्मा रात्रि में खाना खाकर सो गया। जब सुबह उठा तो देखा की मंदिर का ताला टूटा हुआ है और मंदिर में रखे आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और सांई बाबा का 3 किलो का चांदी का छत्र, 600 ग्राम चांदी का मुकूट, दो नग पायल एवं दान पेटी वहां पर नही था। चोरी गए जुमला कीमती करीब 70 हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात चोर के जांच में जुटी है ।