छत्तीसगढ़

रमन के पांच मंत्रियों की कट सकती है टिकट…!
Posted Date : 08-Jul-2018 12:20:54 pm

रमन के पांच मंत्रियों की कट सकती है टिकट…!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पांच मंत्रियों का इस बार भी विधानसभा पहुंचना मुश्किल होगा। संघ द्वारा अपने एक अनुषांगिक संगठन द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि पुअर पारफार्मेंस के कारण इन मंत्रियों के विधानसभा इलाके में एंटी इंकाम्बेंसी का असर सामान्य से कहीं ज्यादा है। इसके अलावा सूबे के कम-से-कम 25 विधायक भी फिर से चुनाव निकालने की स्थिति में नहीं हैं। इन्हें बदले बगैर भाजपा के लिए चौथी बार सरकार बनाना संभव नहीं होगा। संघ ने अपनी गोपनीय रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को भेज दी है। रिपोर्ट में यह बात अहम है कि लोगों की नाराजगी पार्टी या सरकार से नहीं, कुछ मंत्री और विधायकों से है।
रमन सरकार में बारह मंत्री हैं। बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, रामसेवक पैकरा, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, भैयालाल रजवाड़े, महेश गागड़ा और रमशिला साहू। इनमें से बृजमोहन, अमर, मोहले, राजेश, केदार और दयालदास दूसरी पारी में भी मंत्री रहे। रमन सिंह की तीनों पारी में मंत्री रहने वालों में सिर्फ बृजमोहन, अमर, राजेश और केदार हैं। अजय चंद्राकर पहली पारी में मंत्री रहे लेकिन, 2008 का चुनाव हारने की वजह से दूसरी बार वे मंत्री नहीं बन पाए।
सर्वे में चार मंत्रियों की स्थिति मजबूत बताई गई है। इनमें बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर और पुन्नूलाल मोहले शामिल हैं। सूत्रों का कहना है, रिपोर्ट में सिलसिलेवार बताया गया है कि फलां मंत्री की स्थिति इलाके में क्यों कमजोर और फलां की किसलिए मजबूत है। बृजमोहन अग्रवाल के बारे में लिखा है, उनका अपना जनाधार और प्रबंधन है। रायपुर दक्षिण में उनके मुकाबिल कांग्रेस के पास चेहरा भी नहीं है। अमर अग्रवाल के बारे में कहा गया है, बिलासपुर में उन्होंने वोट बैंक मजबूत कर लिया है और कांग्रेस के पास मुकम्मल चेहरा नहीं है, जो अमर को टक्कर दे सकें। अजय चंद्राकर ने विकास के सर्वाघिक काम करवाएं हैं तो पुन्नूलाल मोहले के बारे में लिखा है, इलाके में अच्छी पैठ होने के चलते उन्हें हराना मुश्किल है। बता दें, इससे पहिले 2013 के विधानसभा चुनाव में पांच सीनियर मंत्री चुनाव हार गए थे। इनमें गृह मंत्री ननकीराम कंवर, पंचायत मंत्री रामविचार नेताम, कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, सिंचाई मंत्री हेमचंद यादव और महिला बाल विकास मंत्री लता उसेंडी शामिल थीं। पिछली बार बीजेपी ने 18 विधायकों के टिकिट काटी थी। लेकिन किसी मंत्री को ड्रॉप नहीं किया था। इस बार संकेत हैं, अमित शाह के मिशन 65 प्लस के लिए दो-तीन मंत्रियों को ड्रॉप किया जा सकता है। एंटी इंकाम्बेंसी का असर कम करने इस बार विधायकों में भी करीब दो दर्जन विधायकों के टिकिट काटे जाने का अंदेशा है। बीजेपी के एक बड़े नेता ने सर्वे के बारे में सीधे कुछ न कहते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के विकास यात्रा के बाद स्थितियां काफी बदली है। भिलाई में आईआईटी के शिलान्यास और प्रधानमंत्री की सभा से आसपास के इलाके में पार्टी के पक्ष में माहौल बना है। विकास यात्रा से एंटी इंकाम्बेंसी जैसी बातें खतम हो गई हैं।

संविलियन के बाद शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें शिक्षक : डॉ. रमन
Posted Date : 08-Jul-2018 12:19:09 pm

संविलियन के बाद शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें शिक्षक : डॉ. रमन

रायपुर । शिक्षक के रूप में उनका संविलियन कर सरकार ने अपना काम कर दिया है। अब मैं उनसे आव्हान करता हूं कि वे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर अपना पूरा ध्यान दें और अपनी लगन और मेहनत से संविलियन के फैसले की सार्थकता को साबित करें। मुख्यमंत्री ने राज्य के एक लाख से ज्यादा शिक्षाकर्मियों से रायपुर आकाशवाणी केन्द्र से प्रसारित रमन के गोठ में कही। उन्होंने रेडियोवार्ता को शिक्षाकर्मियों के संविलियन के मुद्दे के साथ-साथ संचार क्रांति योजना और खेती-किसानी से जुड़ी योजनाओं पर विशेष रूप से केन्द्रित किया। उन्होंने नए शिक्षा सत्र में स्कूलों में नए प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों को बधाई दी। साथ ही शिक्षक बिरादरी से बच्चों के मन में शिक्षा के महत्व और विषय की बारिकियों को अच्छे से बैठाने की अपील की। अभिभावकों से भी निवेदन किया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उनके स्वस्थ मनोरंजन, खेल-कूद, स्वस्थ खान-पान और अच्छे संस्कारों के विकास का भी ध्यान रखें।

प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और उसके प्रबंधन के लिए कई निर्णय लिए गए हैं और अनेक बड़े कदम उठाए गए हैं। वर्ष 2003-04 में पाठ्यपुस्तकों की सात लाख 27 हजार प्रतियों का वितरण किया गया था। अब इनकी संख्या बढ़कर 2 करोड़ 63 लाख से ज्यादा हो गई है। इस वर्ष से राज्य के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों और ऐसे नगर निगम क्षेत्रों में, जहां ब्लॉक मुख्यालय नहीं है, वहां 153 प्राथमिक और 152 पूर्व माध्यमिक स्कूलों का संचालन सीबीएसई पैटर्न पर किया जा रहा है। इस वर्ष 129 पूर्व माध्यमिक स्कूलों का उन्नयन हाईस्कूल के रूप में और 130 हाईस्कूलों का उन्नयन हायर सेकेण्डरी में किया गया है। मुख्यमंत्री ने श्रोताओं को बताया कि इस वर्ष 100 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय का संचालन शुरू किया गया है। विद्या मितान के माध्यम से तीन हजार विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों की व्यवस्था की गई है।

डॉ. रमन सिंह ने अपनी रेडियो वार्ता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से धान के समर्थन मूल्य में एक साथ 200 रुपए प्रति क्ंिवटल की वृद्धि किए गए हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ लोगों और सभी किसान परिवारों की ओर से उनके प्रति आभार प्रकट किया है। इससे किसानों को 1550 रुपए से बढ़कर 1750 रुपए समर्थन मूल्य के रूप में मिलेंगे। धान पर प्रति क्विंटल 300 रुपए का बोनस देते हैं। इस प्रकार इस बार की धान खरीदी में किसानों को प्रति क्विंटल 2050 रुपए मिलेंगे। मक्के की खेती करने वाले किसानों को समर्थन मूल्य 275 रुपए बढ़कर मिलेगा। दलहन, तिलहन, अन्य उत्पादों की कीमतों में भी वृद्धि की गई है। इससे किसानों को यह विकल्प मिलेगा कि वे अपनी जमीन की विशेषता और बाजार में मांग के अनुरूप ज्यादा लाभ देने वाली उपज ले सकें।
प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना की घोषणा कर किसानों की जिन्दगी में सुरक्षा के नए युग की शुरूआत की थी। उनकी इस योजना से वर्ष 2017-18 में छत्तीसगढ़ के 14 लाख 60 हजार किसानों को बीमा सुरक्षा का कवच मिला। जिससे उनको बीमा दावा के रूप में एक हजार 294 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान होगा। सिर्फ 359 करोड़ रुपए के प्रीमियम पर एक हजार 294 करोड़ रुपए का दावा भुगतान इस योजना का एक बड़ा चमत्कार है।
ग्रामीणों को डिजिटल कनेक्टिविटी का लाभ दिलाने के लिए संचार क्रांति योजना के तहत 450 करोड़ की लागत से 1500 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। सभी ग्रामीण परिवारों, शहरी गरीब परिवारों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को 50 लाख मोबाइल फोन भी दिए जाएंगे। नए टॉवरों की स्थापना से राज्य के 17 हजार गांवों को मोबाइल कव्हरेज मिलेगा।

अविश्वास प्रस्ताव लाने से क्या होगा जब छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है : बृजमोहन अग्रवाल
Posted Date : 06-Jul-2018 3:36:10 pm

अविश्वास प्रस्ताव लाने से क्या होगा जब छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर. विधनसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अविश्वास पत्र देखकर लगता है कि आपने सरकार पर विश्वास जताया है. इस प्रस्ताव में किसी एक मंत्री पर भी आरोप नहीं लगाया गया है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि अखबारों में छपी खबरों को किसी बाबू को दे दिया गया हो और प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. ये अविश्वास प्रस्ताव बेहद लचर है. अविश्वास प्रस्ताव नजीर होना चाहिए. आने वाली पीढ़ी के लिए ये अहम दस्तावेज होता है. इन 15 बिंदुओं के अविश्वास प्रस्ताव पर जरा एक बिंदु तो ऐसा बताए जिससे सरकार पर अविश्वास जताया जा सके. अविश्वास प्रस्ताव में कुछ तथ्य होते हैं, आरोप होते हैं, सरकार की कमियां होती हैं लेकिन पिछले तीन दिनों से हम उन बिंदुओं को ढूंढ रहे हैं जिन पर मंत्रियों को जवाब देना है. इन मुद्दों पर तो हम पहले ही सदन में जवाब दे चुके हैं.

हम अविश्वास प्रस्ताव लाते थे तो…

अग्रवाल ने कहा विपक्ष में रहते हुए हमने भी अविश्वास प्रस्ताव लाया है. जब हम अविश्वास प्रस्ताव लाते थे, तब देश में चर्चा होती थी लेकिन कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा नहीं होती. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा इनके अविश्वास लाने से क्या होगा जब छत्तीसगढ़ की जनता का हमारे साथ विश्वास है. आपका अविश्वास प्रस्ताव पोंगरी बनाने से ज्यादा कुछ नहीं है. जनता ने तीन बार विश्वास किया है हम पर और चौथी बार भी विश्वास करेगी 20 पेज का आरोप पत्र देकर आप सत्ता में नहीं आ जाएंगे.जनता के बीच जाकर संघर्ष करना पड़ता है. उनका भरोसा जितना पड़ता है.

बृजमोहन अग्रवाल ने कुछ तत्य बताए क्यों जनता का विश्वास सरकार के साथ हैं. –

  •  हमने किसानों को धान का बोनस दिया है, बीमा की राशि दी है, युवाओं को लैपटॉप दिया है इसलिए जनता का विश्वास हमारे साथ हैं
  • कांग्रेस ने तीन साल छत्तीसगढ़ में शासन किया है. उस दौरान आप लोगों ने किनका चीरहरण नहीं किया. इसलिए जनता ने तय कर लिया है कि आप लोगों को उधर ही बिठा कर रखना है.
  • कांग्रेस के जमाने में सिर्फ 4 कृषि महाविद्यालय होते थे, आज ये बढ़कर 32 हो गए हैं. 6 नए कृषि महाविधालय की घोषणा सीएम ने की है.
  • छत्तीसगढ़ के युवाओं को कृषि के लिए किसी ने प्रेरित किया है तो सरकार ने किया है.
  •  वन विभाग का बजट 322 करोड़ रुपये था आज ये बढ़कर 1180 करोड़ रुपये हो गया है.
  •  वनभूमि के पट्टे देने में देश मे दूसरे नम्बर पर छत्तीसगढ़ है.
छत्तीसगढ़: जगदलपुर से रायपुर घरेलू विमान सेवा 9 से 21 जुलाई तक स्थगित
Posted Date : 06-Jul-2018 3:34:58 pm

छत्तीसगढ़: जगदलपुर से रायपुर घरेलू विमान सेवा 9 से 21 जुलाई तक स्थगित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में घरेलू विमान सेवा पर बाधित हुई है। रायपुर से जगदलपुर तक चलने वाली विमान सेवा को फिलहाल 21 जुलाई तक स्थगित रखा गया है। बताया जा रहा है कि 9 जुलाई से विमान सेवा बाधित रहेगी। विमान के लैंडिंग गियर में कुछ बदलाव करने के कारण इसे स्थगित किया गया है। विमानन कंपनी के पास दूसरे विमान की  व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। इतना ही नहीं कई बार उड़ान स्थगित करने की भी जानकारी मिली लेकिन दूसरी वैकल्पिक सेवा न होने के कारण रायपुर से जगदलपुर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जांजगीर-चाम्पा: तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आया बाइक सवार,मौके पर ही दर्दनाक मौत
Posted Date : 06-Jul-2018 3:33:51 pm

जांजगीर-चाम्पा: तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आया बाइक सवार,मौके पर ही दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. बाइक चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना जैजैपुर ब्लॉक के हसौद की है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें बन गई. बाद में जैसे ही घटना की सूचना हसौद थाना पुलिस बल को मिली. पुलिस ने तत्काल वस्तु स्थिति अपने नियंत्रण में लिया. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है.मृतक युवक का नाम साहेब लाल पिता तुलाराम सतनामी बताया जा रहा है. मृतक युवक हसौद से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव परसदा से है. फ़िलहाल हसौद थाना पुलिस बल मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.

धान समर्थन मूल्य 200 रुपये तक बढ़ाए जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला
Posted Date : 04-Jul-2018 5:42:36 pm

धान समर्थन मूल्य 200 रुपये तक बढ़ाए जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला

रायपुर। धान समर्थन मूल्य 200 रुपये तक बढ़ाए जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि  मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है. मैं छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों, किसानों और ढाई करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद देता हूँ.  मोदी सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप एमएसपी बढ़ाने जाने का ऐतिहासिक एेलान किया है. आज का दिन स्वर्णिम दिन है. इस फैसले के बाद हम 2100 रुपये समर्थन मूल्य तक आ गए हैं.मक्का का समर्थन मूल्य 1400 से बढ़ाकर 1700 कर दिया गया. देश के 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ पहुचेगा. केंद्र के बजट में 12 हजार करोड़ का असर होगा. किसानों के पास पैसा जाएगा तो किसान और उत्साहित होंगे और क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा. किसानों की हमदर्द कोई सरकार है तो बीजेपी सरकार है. जो वादा किया था उसे आज पूरा किया है. छत्तीसगढ़ में हम इसे उत्सव के रुप में मनाएंगे. गांव-गांव में कार्यक्रम होंगे. मोदी जी को धन्यवाद देंगे. छत्तीसगढ़ में हमने टारगेट को पा लिया है. बिना मांगे मोदी जी ने मांग पूरी की है. ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है.कृषि राज्यमंत्री कृष्णा राज छत्तीसगढ़ आ रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों से बात करेंगी.  छत्तीसगढ़ के धान उत्पादकों के लिए इससे बढ़कर ख़ुशी की कोई बात नहीं.डॉ. रमन सिंह ने कहा- आज का दिन किसानों के लिए दीवाली भी है होली भी है.