छत्तीसगढ़

अमित शाह 10 जून को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे… अम्बिकापुर में उनका रोड शो भी होगा
Posted Date : 03-Jun-2018 5:43:10 pm

अमित शाह 10 जून को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे… अम्बिकापुर में उनका रोड शो भी होगा

अंबिकापुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 जून को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान शाह प्रदेश के अंबिकापुर का दौरा कारेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुखिया डॉ समन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाजपा अध्यक्ष शाह अपने दौरे के दौरान अंबिकापुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा कोर कमेटी सहित प्रदेश के नेतृत्व और प्रमुख कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। बता दें कि अमित शाह के आगमन पर भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंकने के मूड में है। पहले अमित शाह अम्बिकापुर में कम समय बिताने वाले थे, लेकिन अब कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। अब अमित शाह 10 तारीख को 11 बजे अम्बिकापुर पहुंचेंगे, जिसके बाद उनका रोड शो भी होगा। अमित शाह तकरीबन 2 किलोमीटर के रोड शो में शामिल होंगे, जिसके लिए 51 स्वागत द्वार बनाये जाएंगे। इन प्रवेश द्वारों में लोक संस्कृति की झलक होगी। इसके साथ ही भाजपा ने सभा के लिए एक लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है। बता दें संभाग के हर जिले से पांच हजार बाइक के साथ तकरीबन 25 हजार लोगों को लाने की जवाबदेही भी भाजपा के जिलाध्यक्षों को दी गई है।

गौरतलब है कि अमित शाह के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। पहले शाह रोड शो के बाद वापस लौटने वाले थे, लेकिन वे रोड शो के साथ—साथ सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे।

करोड़ो की लागत से बने इस स्टेडियम की छत ढह गई और गिर गई दिवारें….लोकार्पण एक साल पहले ही हुआ था
Posted Date : 03-Jun-2018 5:41:13 pm

करोड़ो की लागत से बने इस स्टेडियम की छत ढह गई और गिर गई दिवारें….लोकार्पण एक साल पहले ही हुआ था

 बेमेतरा. जिले में जैसे ही मौसम ने अपना मिजाज बदला वैसे ही स्वामी विवेकानंद स्टेडियम की दीवारों और छत ने जवाब दे दिया. आपको बता दें कि आज दोपहर  अचानक इंद्र देवता मेहरबान हो गए और तेज बारिश करने लगे साथ ही तेज हवाएं भी चलने लगीं. आलम यह हुआ कि करोड़ो की लागत से बने इस स्टेडियम की छत ढह गई और दिवारें भी गिर गई. जानकारी के मुताबिक इस दौरान स्टेडियम के अंदर कोई नहीं था. जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ज्ञात हो राज्य सरकार ने सभी नवगठित जिलों में खेल को बढ़ावा देने,जिला मुख्यालय में स्टेडियम र्निमाण के लिए 4-4 करोड़ स्विकृत किए गए थे . इसी के मद्दनेजर इस स्टेडियम का र्निमाण किया गया था. इस स्टेडियम का लोर्कापण खुद मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने किया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस स्टेडियम के र्निमाण के लिए नगर निगम बेमेतरा ने राजधानी की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को ठेका दिया था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि 4 करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम की दिवारें क्या इतनी कमजोर थीं. जो सिर्फ एक बार की ही बारिश में ताश के पत्ते की तरह बिखर गईं.

धनिया की हरियाली, टमाटर की लाली से किसानों के जीवन में आयी खुशहाली
Posted Date : 03-Jun-2018 5:30:44 pm

धनिया की हरियाली, टमाटर की लाली से किसानों के जीवन में आयी खुशहाली

रायगढ़. रायगढ़ जिले के किसान खेती-किसानी के साथ-साथ सब्जी उत्पादन, फूलों की खेती, मसाला उत्पादन करके अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे है। पहले पारंपरिक खेती पर ही निर्भर रहते थे। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने आधुनिक तकनीकी से खेती करना शुरू कर दिया। जिले में वर्ष 2017-18 में फल क्षेत्र विस्तार योजना के अंतर्गत 348 हेक्टेयर में आम, 50 हेक्टेयर में केला, 50 हेक्टेयर में पपीता एवं 20 हेक्टेयर में अमरूद का रोपण किया जा रहा है। इसी प्रकार लगभग 20217 हेक्टेयर में सब्जी की खेती, 3600 हेक्टेयर में टमाटर, आलू की खेती 3435 हेक्टेयर में कर रहे है। विकासखण्ड बरमकेला, सारंगढ़, पुसौर तथा रायगढ़ में धनिया पत्ती की सालभर पैदावार की जा रही है। किसानों का मानना है कि धनिया एवं टमाटर से बाजार में उनको अच्छी मूल्य मिल जाती है। इसी प्रकार इस क्षेत्र के अधिकतर किसान टमाटर, धनिया पत्ती को प्राथमिकता देते है। इन क्षेत्रों में धनिया की खेती 2450 हेक्टेयर में की जा रही है। जिससे पूरे क्षेत्र में 9655 मे.टन धनिया पत्ती का उत्पादन हो जाता है। किसान धनिया पत्ती का स्थानीय मार्केट में विक्रय करने के साथ-साथ अपने नजदीकी राज्य उड़ीसा, कटक एवं भुनेश्वर में भी धनिया पत्ती का निर्यात करके आर्थिक रूप से संबल बन रहे है।
जिले के किसान अब सिंचाई के आधुनिक तकनीकी का भी उपयोग करने लगे है। कम पानी से संरक्षित खेती के लिए ड्रिप सिंचाई के साथ फसलों को सुरक्षित रखने के लिए ड्रीप मल्चिंग पद्धति को अपना रहे है। इसके साथ ही टमाटर, तरबूज एवं करेले की खेती को बढ़ावा देने लगे है। क्योंकि मार्केट में टमाटर, धनियापत्ती, हरी मिर्च एवं अन्य सब्जियों की सालभर मांग बनी रहती है। पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-बड़े भंडार के कृषक फणिन्द्र प्रधान अपने दो हेक्टेयर की खेत में केले की खेती कर रहे है। इसी प्रकार पुसौर विकासखण्ड के गढ़उमरिया निवासी केदारनाथ चौधरी 2 हेक्टेयर के खेत में टमाटर की खेती एवं ग्राम-भाठनपाली निवासी आमोद खिरवाल अपने खेतों में तरबूज, टमाटर एवं करेले की खेती से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भन बन गए है। किसानों ने बताया कि उद्यान विभाग के मार्गदर्शन में उन्हें आधुनिक खेती के बारे में जानकारी समय-समय पर मिलती है और शासन की योजनाओं का लाभ लेकर आज आर्थिक रूप से संपन्न हो गए है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए अन्य किसानों को शासन की योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 
गैस सिलेंडर के बढ़े दाम तो महिलाओं  ने चौराहे पर जलाया चूल्हा
Posted Date : 03-Jun-2018 5:26:04 pm

गैस सिलेंडर के बढ़े दाम तो महिलाओं ने चौराहे पर जलाया चूल्हा

मोदी सरकार के विरुद्ध महिला कांग्रेस ने खोला मोर्चा

रायगढ़ ०३ जून। पेट्रोलियम पदार्थों मे लगातार मूल्य वृद्धि के बाद रसोई गैस सिलेन्डर की कीमतों मे एकसाथ 50 रुपये की वृद्धि के सरकारी फरमान से नाराज जिला महिला कांग्रेस ने शहर अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता शर्मा के नेतृत्व मे  2 जून को सडक पर उतर कर प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला नेत्रियों ने गांधी प्रतिमा चौक पर ईंट का चूल्हा रख रोटियां बनाईं और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस आंदोलन मे शहर कांग्रेस के संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का भी सक्रिय समर्थन रहा।
एलपीजी गैस सिलेन्डर की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध मे सडक पर उतरी महिला कांग्रेस के नेताओं ने केंन्द्र सरकार पर पूंजीपतियों की हिमायती होने का आरोप लगाया। पार्टी  अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ उज्जवला योजना का ढिंढोरा पीटकर गरीबों को रसोई गैस बांट रही है तो दूसरी तरफ पेट्रोल - डीजल और एलपीजी गैस सिलेन्डर की कीमत बढाकर आम जनता को मंहगाई की खाई मे ढकेल रही है। महिला नेता ने मोदी सरकार पर आम जनता को लाभार्थी योजनाओं से जोडकर ठगने का आरोप लगाते हुये केंन्द्र की मौजूदा सरकार को अदाणी - अंबानी के फायदे के लिये फिक्रमंद सरकार बताया। महिला कांग्रेस ने प्रदेश व केन्द्र दोनो सरकारों को आम जनता की परेशानियों से बेमतलब और पूंजीवाद की पोषक होने की बात कहते हुये आवास,पेंशन,स्वास्थ्य, शिक्षा,व रोजगार तथा सुरक्षा जैसे हर संवेदनशील मुद्दे पर लापरवाही बरतने, राजनीति करने और जन हितैषी योजनाओं की आड मे खुलकर भ्रष्टाचार करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान महिला कांग्रेस ने कांग्रेस भवन से गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च किया तथा गांधी प्रतिमा के पास नुक्कड़ सभा कर भाजपा सरकार के नीतियों की आलोचना की। सभा को संबोधित करते हुए  जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयंत ठेठवार ने कहा कि देश की दशा और दिशा बदलने का ढिंढोरा पीटने वाली जुमलेबाज भ्रष्ट मोदी सरकार की सारी पोल जनता के सामने खुल चुकी है।महज 4 साल के शासन में महंगाई की मार से पूरे देश की जनता त्रस्त है।उज्ज्वला योजना का प्रलोभन देकर सिलेंडर की कीमतों को सीधे 4 सौ से 8 सौ रुपए पहुंचा दिया,जिसके कारण महिलाओं में सरकार के खिलाफ बेहद आक्रोश है और महिलाएं लकड़ी चूल्हा जलाकर सड़क पर प्रदर्शन  करने को मजबूर हैं। जयंत ने कहा कि महिलाओं को पीडि़त करने वाली मोदी सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है जिसका बदला 2019 के चुनाव में जनता मोदी सरकार को कुर्सी से उतार कर ही लेगी।धरना प्रदर्शन को निगम सभापति सलीम नियारिया, कांग्रेस नेता सन्तोषराय, हरेराम तिवारी,अनिल शुक्ला, संजय देवांगन ,संतोष बहिदार,राकेश पांडेय,रजत गोयल,पार्षद व महिला नेत्री सरस्वती भगत ,उमा साव आदि ने भी संबोधित किया। विरोध के इसी क्रम मे महिला विंग ने ईंट का चूल्हा बनाकर रोटियां सेंकते हुये रसोई गैस सिलेन्डर की कीमतों में वृद्धि का प्रखर विरोध किया। रसोई से जुडे और आम आदमी के किचन मे मंहगाई की आग लगाने वाले मोदी सरकार के फैसले के विरुद्ध महिला कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन मे आम जनमानस की भी भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेस की महिला नेत्री उर्मिला लकड़ा,सुनन्दा बैद्य,निर्मला एक्का के अलावा कांग्रेसी नेता राजेश भारद्वाज, चंद्रेश साहू,बिज्जू ठाकुर, सुरेंद्र सिदार,अरविंद साहू,रत्थू जायसवाल, राकेश सिंह, भुवाल शुक्ला,लखेश्वर मिरी,राजू टोप्पो, नारायण घोरे, मनोज सागर,ताराचंद श्रीवास,मनोरंजन नायक,रितेश तिवारी,सत्यप्रकाश,गोरेलाल बरेठ, राहुल सोनकर,विकास बहिदार, संजय राय, भट्ट,प्रदीप कसेरा,सूरज साहू,हुकुमचंद चक्रधारी,बंटी शर्मा,राजू चौहान सहित सभी मोर्चा संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल थे।

कम वर्षा से फ सल प्रभावित किसानों को हर संभव मदद दी जाएगी : कलेटर
Posted Date : 16-Aug-2017 11:45:02 am

कम वर्षा से फ सल प्रभावित किसानों को हर संभव मदद दी जाएगी : कलेटर

राजनांदगांव,(आरएनएस)। कलेटर भीम सिंह ने कहा कि इस वर्ष की मानसून की अनियमितता एवं अल्प वर्षा की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी सूखा प्रभावित कृषकों को हर संभव मदद उपलध कराई जाएगी। कलेटर भीम सिंह आज 12 अगस्त को कलेटोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव में आयोजित राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को जिले में सूखे की संभावना को देखते हुए उससे निपटने हेतु पुता इंतिजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए है। कलेटर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा सभी सूखा प्रभावित कृषकों को फसल बीमा की राशि प्रदान करने के साथ ही आरबीसी 6(4) जैसे अन्य शासकीय योजनाओं के माध्यम से राहत पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आज कलेटर ने जिले के राजस्व विभाग के कार्यों की अनुविभाग एवं तहसीलवार विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान कलेटर ने तहसीलदार खैरागढ़ अरूण सोनकर एवं नायब तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर मंगलेश नामदेव के विरूद्ध राजस्व स्टेटमेन गलत बनाए जाने तथा कार्यों में गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरते जाने के कारण कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है। राजस्व विभा" की समीक्षा बैठक में आज अपर कलेटर जेके धु्रव सहित सहायक कलेटर डॉ. रवि मिाल, संयुक्त कलेटर रेणुका श्रीवास्तव एवं एमडी तिगाला एवं जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी तथा राजस्व अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेटर ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को इस वर्ष की अल्प वर्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जलाशयों, नहरों एवं तालाबों से फसलों की सिंचाई हेतु पानी उपलध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होनें किसानों को सिंचाई हेतु नदी-नालों एवं जलाशयों से सिंचाई पंपों के माध्यम से सिंचाई करने की अनुमति प्रदान करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होनें ट्यूबवेल एवं अन्य सिंचाई पंपों के माध्यम से फसलों की सिंचाई सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यकता अनुसार विद्युत आपूर्ति की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। इसके लिए उन्होनें विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं मैदानी अमले में पदस्थ कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा। सिंह ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को सूखा प्रभावित क्षेत्रों को सूखा घोषित करने हेतु तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए है। बैठक में कलेटर ने राजस्व विभा" के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए पुराने राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें िव व ा िद त - अ िव व ा िद त नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें राजस्व अधिकारियों को एक वर्ष एवं उससे उपर के सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। सिंह ने समय सीमा में राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु तहसीलदार मोहला चंद्रवंशी के कार्यों की प्रशंसा भी की। कलेटर ने बुधवार 9 अगस्त को तहसील कार्यालय खैरागढ़ के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार कार्यालय के रीडर मंगलेश नामदेव द्वारा गलत स्टेटमेन बनाए जाने पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होनें गलत स्टेटमेट बनाए जाने पर संबंधित तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं रीडरों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कलेटर ने कहा कि स्टेटमेन गलत पाए जाने पर संबंधित अधिकारी एवं रीडर के विरूद्ध एक-एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने राजस्व अधिकारियों को स्टेटमेन भेजने से पहले उसे प्रमाणित कराने के निर्देश भी दिए। कलेटर ने तहसील कार्यालयों में स्थापित लोक सेवा केन्द्रों के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होनें लोक सेवा केन्द्रों के सामने विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाली निर्धारित शुल्क एवं दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदर्शित कराने को कहा। इसके साथ ही उन्होनें लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आम लोगों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं का भी उल्लेख करने को कहा। उन्होनें लोक सेवा केन्द्र में आवेदन करने वाले आवेदकों को अनिवार्य रूप से पावती प्रदान करने तथा लोक सेवा केन्द्रों में आपरेटरों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति के प्रवेश वर्जित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होनें आपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदान कराने एवं लोक सेवा केन्द्र के सामने उनका नाम एवं मोबाईल नंबर को भी प्रदर्शित कराने को कहा। कलेटर ने जिले के सभी तहसील कार्यालयों को सुसज्जित एवं सर्वसुविधा युक्त बनाने हेतु प्राक्कलन बनाकर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होनें कहा कि जिले के सभी तहसील कार्यालयों में सभी सुविधाएं उपलध कराकर उन्हें मॉडल स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा। कलेटर ने कहा कि जिले के सभी तहसील कार्यालयों में समुचित साफ- सफाई के अलावा शौचालय पेयजल व्यवस्था एवं आ"न्तुकों के लिए बैठने के लिए खुर्सी आदि की व्यवस्थाएं होनी चाहिए। कलेटर ने मलेरिया आदि बीमारियों की शिकायत मिलने पर तत्काल उस क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर बचाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिले के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा राजस्व अधिकारीगण उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने किया चिरायु छत्तीसगढ़ योजना का शुभारंभ
Posted Date : 12-Aug-2017 11:19:56 am

मुख्यमंत्री ने किया चिरायु छत्तीसगढ़ योजना का शुभारंभ

र ा य प ु र ,(आरएनएस)। मुयमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज नया रायपुर स्थित सत्य सांई सौभाग्य्म में आयोजित कार्यक्रम में हृदय रोग से पीडि़त बच्चों के नि:शुल्क इलाज के लिए 'चिरायु छाीसगढ मुयमंत्री बाल हृदय योजना़Ó शुभारंभ किया। इस योजना में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में हृदय के आपरेशन के लिए चिन्हित बच्चों का सत्य सांई संजीवनी अस्पताल में नि:शुल्क आपरेशन किया जाएगा। यह योजना राज्य सरकार द्वारा संजीवनी अस्पताल के माध्यम से क्रियान्यवित की जाएगी। मुयमंत्री ने कहा कि इस योजना के संचालन और सत्य सांई संजीवनी अस्पताल के विस्तार की योजना के लिए राच्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए आने वाले परिवारों की सुविधा के लिए नया रायपुर में राज्य सरकार और नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एक सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला का निर्माण भी किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य सांई हेल्थ एवं एज्युकेशन ट्रस्ट के चेयरमेन सी. श्रीनिवास ने की। स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, सत्य सांई ट्रस्ट के प्रमुख बी.एल. नरसिहन मूर्ति, आइजेक और सत्य सांई बाबा के शिष्य मधुसूदन नायडू विशेष अतिथि के रुप में कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुयमंत्री ने इस अवसर पर संजीवनी अस्पताल में हृदय के आपरेशन के बाद स्वस्थ हो चुके तीन सौ बच्चों को 'नये जीवन के उपहारÓ के रुप में ट्रस्ट की ओर से प्रमाण पत्र और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में बच्चों के परिजन भी उपस्थित थे। मुयमंत्री और अतिथियों ने इसके कार्यक्रम के प्रारंभ में सत्य सांई बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुयमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संजीवनी अस्पताल के रुप में छाीसगढ़ को सत्य सांई बाबा का वरदान मिला है। इस अस्पताल में हृदय रोग से पीडि़त छाीसगढ़ के नौ सौ से अधिक बच्चों के दिल का सफल आपरेशन हो चुका है। इन्हें मिला कर देश के 28 राज्यों और 8 देशों के अब तक तीन हजार 563 बच्चों के दिल का सफल ऑपरेशन हो चुका है। आज कार्यक्रम में शामिल बच्चों के चेहरे पर खुशी और प्रसन्नता दिख रही है। मुयमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल के डॉटर और पैरामेडिकल स्टॉफ के लोग पूरे समर्पण के साथ मानवता की सेवा कर रहे हैं। मुयमंत्री ने सत्य सांई ट्रस्ट द्वारा छाीसगढ़ में दी जा रही सेवाओं की सराहना की। मुयमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मुयमंत्री बाल हृदय योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक साढ़े चार हजार बच्चों के हृदय के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज यह अस्पताल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना चुका है। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सत्य सांई ट्रस्ट के चेयरमेन सी. श्रीनिवास ने कहा कि एक वर्ष के अंदर नया रायपुर के संजीवनी अस्पताल में हृदय के ऑपरेशन के लिए चार ऑपरेशन थियेटर और कैथ लैब स्थापित किए जाएंगे। इनमें से तीन माह में दो ओ.टी. काम करना प्रारंभ कर देंगे। स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने कहा कि मनुष्य की सेवा ही भगवान की सेवा है। सत्य सांई ट्रस्ट द्वारा सेवा का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। चन्द्राकर ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मुयमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना और चिरायु योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिरायु योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग ढाई लाख स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर गंभीर बीमारियों से पीडि़त बच्चों का नि:शुल्क उपचार कराया जा रहा है। संजीवनी अस्पताल के मुय शल्य चिकित्सक आशीष ने भी अपने विचार प्रकट किए। मधुसूदन नायडू ने सत्य सांई बाबा का संदेश सुनाया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक और बड़ी संया में श्रद्धालु उपस्थित थे।