छत्तीसगढ़

शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने बंद कमरे में ली अफसरों की बैठक
Posted Date : 09-Jun-2018 8:57:42 am

शिक्षाकर्मियों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने बंद कमरे में ली अफसरों की बैठक

रायपुर। शिक्षाकर्मियों के संविलियन के मुद्दे पर शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हाईपावर कमेटी में शामिल अफसरों की पहली बैठक ली। बैठक में संविलियन के प्रारूप पर चर्चा होने की सूचना है लेकिन असल में क्या हुआ इसे बताने को कोई तैयार नहीं है। बैठक शाम सात बजे से आठ बजे तक चली। इसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया। बैठक में मुख्य सचिव अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन सिंह, अपर मुख्य सचिव आरपी मंडल, सचिव अमिताभ जैन, गौरव द्विवेदी, डॉ. रोहित यादव, रजत कुमार आदि अफसर उपस्थित थे। बैठक में संविलियन पर चर्चा हुई लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि संविलियन का स्वरूप क्या होगा। बताया जा रहा है कि यह पहली बैठक थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को भिलाई आ रहे हैं लिहाजा मुख्यमंत्री व्यस्त रहेंगे। मोदी के जाने के बाद जल्द ही दूसरी बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद शिक्षाकर्मियों के संविलियन पर कोई घोषणा हो सकती है। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि शिक्षाकर्मियों के इस संवेदनशील मुद्दे को सार्वजनिक किया जाए या नहीं। बैठक में अन्य राज्यों में संविलियन के प्रारूप पर चर्चा हुई। संविलियन पर होने वाले वित्तीय भार पर विचार किया गया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल दिसंबर में शिक्षाकर्मियों की मांगों पर विचार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी का गठन किया था। समिति में पंचायत, नगरीय निकाय, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है। समिति ने राजस्थान और मध्यप्रदेश का दौरा करने के अलावा विभिन्न संगठनों से भी सलाह मशवरा किया है। शिक्षाकर्मियों के वेतन भत्ते, अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति जैसी विभिन्न मांगों पर समिति ने विस्तृत रिपोर्ट बनाई है। संविलियन पर क्या निर्णय हुआ है इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

अंबिकापुर : अमित शाह की शाही यात्रा 90 हजार निमंत्रण पत्र बंटेंगे…
Posted Date : 07-Jun-2018 12:21:53 pm

अंबिकापुर : अमित शाह की शाही यात्रा 90 हजार निमंत्रण पत्र बंटेंगे…

अंबिकापुर आगामी दस जून को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को ऐतिहासिक बनाने सरगुजा भाजपा ने पूरी ताक़त झोंक दी है। चूँकि कार्यक्रम अंबिकापुर में है इसलिए हर निर्धारित कार्यक्रम को पूरी सफलता से करने की जवाबदेही सरगुजा भाजपा पर है। सफल और सफलतम से उपर ऐतिहासिक बनाने के जो निर्देश राज्य और केंद्रीय नेतृत्व से मिले हैं, उसे पूरा करने पूरी ताक़त झोंक दी गई है।
अमित शाह के कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए सरगुजा में 50 हजार कार्ड बाँटे जा रहे हैं यह बूथ लेव्हल से लेकर समाज के हर वर्ग तक पहुँचाए जा रहे हैं। जबकि दस दस हजार कार्ड संभाग के अन्य जिलो में भाजपा पदाधिकारियों को भेजे गए हैं। इस तरह करीब 90 हजार कार्ड भेजे जा रहे हैं।
करीब दो किलोमीटर का रोड शो जो कि, खरसिया नाके के पास से शुरु होकर अग्रसेन चौक, सदर रोड, देवीगंज रोड होते हुए सभा स्थल पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुँचेगा, उसके बीच बीच कुल पचास स्वागत गेट लग रहे हैं, जो भाजपा के उन नींव के पत्थरों के नाम समर्पित होंगे जिनकी अब केवल स्मृति शेष है, इनमें लरंग साय,शिवप्रताप सिंह, रविशंकर त्रिपाठी जैसे नाम शामिल हैं।हर द्वार के पास पाँच सौ कार्यकर्ता मौजुद होंगे, जो कि बूथ लेव्हल से आएँगे। रोड शो के लिए जिस विकास यात्रा रख पर अमित शाह मौजुद होंगे उसके ठीक आगे ट्रेफ़िक व्यवस्था और भौगोलिक परिवेश के आधार पर मोटर सायकल में एक गणवेश में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता चलेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित 30 हितग्राहियों ने सुना प्रधानमंत्री के विचार
Posted Date : 06-Jun-2018 10:18:17 am

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित 30 हितग्राहियों ने सुना प्रधानमंत्री के विचार

रायगढ़.  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के लाभान्वित हितग्राहियों से सीधी बातचीत करके योजना के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टोरेट रायगढ़ के एनआईसी कक्ष में जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के 30 हितग्राहियों ने वीडियो कान्फ्रे सिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के विचार सुने एवं अपने अनुभव व्यक्त किए। बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम कर्राकोट निवासी श्रीमती भुनेश्वरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आवास योजना से उनके अपने घर के सपने साकार हो गए है। इसी प्रकार धरमजयगढ़ विकासखण्ड के दर्रीडीह निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवार की श्रीमती नानमोति बिरहोर ने बताया कि आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री को देखने एवं उनके बातों को सुनने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा उन्हें आवास बनाकर दिया गया है। पहले मिट्टी के टुटे-फूटे मकानों में रहना पड़ता था। बरसात के दिनों में घरों में पानी टपकता रहता था, जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। आज उनकी समस्या का समाधान हो गया है और वे स्वयं के पक्के मकान में परिवार के साथ निवास करती है। नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में भी प्रोजेक्टर की व्यवस्था करायी गयी थी, ताकि ग्रामीण जन प्रधानमंत्री श्री मोदी की बातों को सुन सके।  
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित सारंगढ़ विकासखण्ड के दहिदा निवासी तृतीय लिंग अमरनाथ ने भी बताया कि पहले उनके मकान कच्चे मिट्टी के थे। 2011 के सर्वे सूची में उनका नाम आने के बाद भी उन्हें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और उनके पक्के आवास का सपना साकार हो गया है। इस मौके पर बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम-कर्राकोट की श्रीमती रायमती, घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम घरघोड़ी की पदमावती सिदार एवं इतवारीन, खरसिया विकासखण्ड के ग्राम छोटे देवगांव निवासी साधीन बाई चौहान एवं ग्राम-बरगढ़ की राधाबाई डनसेना, लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम कोड़सिया निवासी चमेली नाग, पुसौर विकासखण्ड के ग्राम रूचिदा की कौशिल्या पटेल एवं पुसल्दा की सुखमति भोय, सारंगढ़ विकासखण्ड के ग्राम खरवानी बड़े की राधाबाई सिदार, तमनार के मीना सिदार, बरपाली के अगस्तमति राठिया, रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-बनसिया निवासी ताराबाई साव एवं लोईंग के संध्या गुप्ता शामिल थी। इसी तरह खरसिया विकासखण्ड के दशरथ विश्वकर्मा, दुबेन्द्र कुमार गबेल, गायत्री देवी, केवराबाई, खीकबाई निषाद, लक्ष्मीन सारथी, लौगमति, मालती सिदार, मोगरा बाई श्रीवास, परमिला बाई बरेठ, सहोद्रा बाई महंत, सावित्री यादव, सोनाई, सुनीता विश्वकर्मा एवं ताराबाई उपस्थित थे।   
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सारंगढ़ में 108 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से
Posted Date : 06-Jun-2018 10:15:30 am

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सारंगढ़ में 108 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से

38 विभिन्न निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
40 लाख रुपए की राशि से 30711 हितग्राहियों को सामग्री वितरित      
रायगढ़.  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान 7 जून को सारंगढ़ में 108 करोड़ 80 लाख 53 हजार रुपए की लागत से 38 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 
जिसमें 100 करोड़ 98 लाख 59 हजार रुपए की लागत से 21 शिलान्यास कार्य एवं 7 करोड़ 81 लाख 94 हजार रुपए की लागत से 17 लोकार्पण कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह इस मौके पर 30711 हितग्राहियों को 40 लाख 36 हजार रुपए की राशि का सामग्री वितरण भी करेंगे। इस अवसर पर 26443 आबादी पट्टे का वितरण किया जाएगा।
21 शिलान्यास कार्य के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3 कार्य 2650.58 लाख रुपए, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8 कार्य 1317.63 लाख रुपए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड रायगढ़ द्वारा 1 कार्य 3447.80 लाख रुपए, लोक निर्माण विभाग संभाग रायगढ़ द्वारा 5 कार्य 1675.69 लाख रुपए, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ द्वारा 01 कार्य 432.33 लाख रुपए, जल संसाधन संभाग सारंगढ़ द्वारा 1 कार्य 562.01 लाख रुपए एवं मत्स्य विभाग द्वारा 2 कार्य 12.55 लाख रुपए शामिल है। 
सारंगढ़ विकास खण्ड में 6 शिलान्यास के बड़े कार्यो में सारंगढ़ नगर में 34 करोड़ 47 लाख 80 हजार रुपए की लागत से आवर्धन जल प्रदाय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत एम.एल.01 मल्दा व परसदा छोटे से गोण्डा सड़क निर्माण के लिए 9 करोड़ 45 लाख 61 हजार रुपए, टी 03 गोड़म से बंधापाली में सड़क निर्माण के लिए 8 करोड़ 74 लाख 73 हजार रुपए, एम.एम.10 बरमकेला सोहेला रोड से नवापारा बड़े तक सड़क निर्माण के लिए 8 करोड़ 30 लाख 24 हजार रुपए, लोक निर्माण विभाग रायगढ़ संभाग द्वारा गंथरा (दानसरा) मौहाढ़ोढ़ा मार्ग निर्माण लंबाई 5 कि.मी. के लिए 8 करोड़ 93 लाख रुपए तथा जल संसाधन विभाग सारंंगढ़ द्वारा साराडीह बैराज योजनान्तर्गत अपस्ट्रीम दायी तट में विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 5 करोड़ 62 लाख रुपए की राशि शामिल है।
17 लोकार्पण कार्य के अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रायगढ़ द्वारा 2 कार्य 18.95 लाख रुपए, लोक निर्माण विभाग संभाग रायगढ़ द्वारा 2 कार्य 190.70 लाख रुपए, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ द्वारा 01 कार्य 359.81 लाख रुपए एवं वनमंडल रायगढ़ द्वारा 12 कार्य 212.48 लाख रुपए शामिल है। 
सारंगढ़ विकास खण्ड में 5 लोकार्पण के बड़े कार्यो में लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग रायगढ़ द्वारा पहन्दा से चोरभट्ठी मार्ग पर लीलार नाला पर पुल निर्माण के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपए, विकासखण्ड बरमकेला के ग्राम बोंदा में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण 95 लाख रुपए, बरमकेला में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण 95 लाख रुपए, वनमंडल रायगढ़ द्वारा स्टॉप डेम निर्माण कार्य कक्ष क्रमांक 915 आर एफ गोमर्डा बरमकेला में 37 लाख रुपए तथा वन मंडल रायगढ़ एनीकट निर्माण कार्य कक्ष क्रमांक 941 पीएफ गोमर्डा बरमकेला के लिए 20 लाख रुपए की राशि शामिल है।
आपरेशन गर्जना के ७ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
Posted Date : 06-Jun-2018 10:12:40 am

आपरेशन गर्जना के ७ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

रायगढ़। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपरेशन गर्जना पूरे प्रदेश भर में चलाई जा रही है। रायगढ़ में यह कार्यक्रम पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग और मितान पुलिस टाईम्स के संयुक्त तत्वाधान मेें आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को शाम साढ़े ५ बजे मेन स्टेडियम में रायगढ़ विधायक रोशन लाल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जाटवर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रधान, समाज सेवी एवं द्रौपदी फाउण्डेशन के संरक्षक रामदास अग्रवाल, समाजसेविका आशा त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष लाइनेस क्लब एवं दिव्यशक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल सहित अन्य विशिष्ठ अतिथियों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण के लिए काफी संख्या में महिलाएं एवं बच्चियां मौजूद थी। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर के मार्शल आर्ट चैम्पियन बच्चियों की ओर से अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। 
    पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि आप अपनी रक्षा स्वयं कर सकें। पुलिस तब आती है, जब अपराध की सूचना मिलती है। लेकिन अपराध न घटित हो इसके लिए हमें स्वयं सजग रहना पड़ेगा। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि ७ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में वो सभी आयें साथ ही अन्य महिलाओं को भी साथ लेकर आयें। उन्होंने कहा कि महिला हेल्प लाईन नंबर सार्वजनिक किये जिन पर किसी भी प्रकार छेड़छाड़ अथवा कोई अप्रिय घटना होने पर पुलिस से तत्काल संपर्क किया जा सकता है। लेकिन या तो लोगों में जागरूकता का अभाव है या फिर ऐसे अपराधों में कमी आई है, कि इन नंबरों में पुलिस को कॉल नहीं आते। समाज सेविका कविता बेरीवाल ने प्रशिक्षण के लिए मौजूद महिलाओं और बच्चियों को सेल्फ डिफेंस के गुर सीखने की प्रेरणा दी और कहा कि यह आपके लिए बेहद जरूरी है। समाजसेविका आशा त्रिपाठी ने कहा कि आप यह मत समझिये कि हमें जबकि हमारी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है तो आत्मरक्षा सीखने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि आप यहां जो कुछ भी सीखकर जायेंगी वह आपके आत्मविश्वास को बढ़ा देगा और आप यही आत्मविश्वास अपने बच्चों और अपने आसपास रहने वाली महिलाओं को जगा पायेंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी जाटवर ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान की दिशा में काफी प्रयास कर रही है। लेकिन जरूरत इस बात की है कि हम सभी इन योजनाओं का लाभ लें और अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। समाजसेवी रामदास अग्रवाल ने कहा कि रायगढ़ विधायक और पुलिस अधीक्षक के कार्यप्रणाली और स्वभाव के वे कायल हैं। पुलिस की ओर से ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया जाना हर्ष का विषय है। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास जागेगा। और वो निर्भय होकर रह सकेंगी। साथ ही विधायक की सहज उपलब्धता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में विधायक की उपस्थित इस बात का प्रमाण है कि वो लोगों के प्रति कितने संवेदनशील और समर्पित हैं। वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि महिलायें किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बस जरूरत इस बात की है कि वो खुद में आत्मविश्वास पैदा करें। और मजबूती से आगे बढ़ें। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन जिला पुलिस की आरआई मंजूलता केरकेट्टा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य स्टेडियम में रोजाना ५ से ६ बजे तक यह कार्यक्रम होगा। इसमें आप सभी शामिल होकर इसका लाभ लें। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी यह कार्यक्रम किया गया था। प्रशिक्षण के समापन पर जब उन्होंने उस वक्त बच्चियों से पूछा था कि उन्होंने ७ दिन में क्या पाया। तो बच्चियों ने कहा कि पहले हम अकेले घर से निकलने में डरते थे, लेकिन अब बिना डरे बाहर निकलते हैं। और हमेें किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मितान पुलिस टाईम्स के संयुक्त संपादक प्रेम नारायण मौर्य, आपरेशन गर्जना के संयोजक प्रवीण त्रिपाठी, डीएसपी मंजूलता वाज, दिव्यशक्ति महिला समूह की प्रकृति जायसवाल, आरती अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, पिंकी गोयल, चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आत्मविश्वास जगायेगा यह कार्यक्रम- विधायक रोशन लाल अग्रवाल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रायगढ़ विधायक रोशन लाल अग्रवाल ने कहा कि बच्चियों में आत्मविश्वास जगाने के लिए किया जा रहा यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इसके लिए वो आयोजक मंडल को बधाई देते हैं।  उन्होंने कहा कि ७ दिन का यह प्रशिक्षण शिविर काफी महत्वपूर्ण है। हम यहां से कुछ न कुछ सीख कर जरूर जायें। हम आज जिन बातों को सीखेंगे, वो हमारे जिंदगी में कभी न कभी जरूर काम आयेगा। विधायक ने केन्द्र और राज्य सरकार की महिलाओं के हितों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के लिए काफी गंभीर है। लेकिन यह भी अहम बात है कि हम अपने अधिकारों को जाने, हौसला रखें और आगे बढ़ें।
ये देगें ७ दिनों तक प्रशिक्षण
स्टेडियम में आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए आपरेशन गर्जना की ओर से प्रशिक्षकों की एक टीम तैयार की गयी है। जिसमें अंतर्राष्ट्रिय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के कराते व कुम्मकु के प्रशिक्षक शामिल हैं। इनमें अंतराष्ट्रीय चैम्पियन जय कुमार यादव व अक्षय गुप्ता, राष्ट्रीय चैम्पियन ऐलिसीबा मेहर व विकास शर्मा, राज्यस्तरीय चैम्पियन अंजली यादव, मानसी यादव, ज्योति चंद्रा, विजय कश्यप व ओम प्रकाश महिलाने शामिल हैं।

आरडीए के नए सीईओ ने कई योजनाओं का निरीक्षण किया
Posted Date : 06-Jun-2018 9:46:31 am

आरडीए के नए सीईओ ने कई योजनाओं का निरीक्षण किया

रायपुर.  रायपुर विकास प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने आज प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं का वृहत दौरा कर स्थल में हो रहे विकास और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने इस दौरान विकास कार्यो की जानकारी दी. श्री सिंह सबसे पहले ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा गए वहां उन्हें अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना बीरगांव नगर पालिक निगम को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद उन्होंने शैलेन्द्रनगर योजना के प्रथम तल पर निर्माणाधीन दुकानों का अवलोकन किया. आरडीए के सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बोरियाखुर्द में निर्माणाधीन एलआईजी फ्लैट्स व दुकानों, कमल विहार में निर्माणाधीन ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स तथा डुप्लेक्स भवनों का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनवर खान, कार्यपालन अभियंता श्री अनिल गुप्ता, श्री प्रमोद बैस, श्री सुरेश कुंजाम सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.