छत्तीसगढ़

WhatsApp पर प्यार में फंसाकर ये गिरोह खेलता था ब्लैकमेलिंग का गेम…..सोशल मीडिया में दोस्ती करते वक्त लड़कियां रहें सावधान
Posted Date : 13-Jun-2018 4:09:20 pm

WhatsApp पर प्यार में फंसाकर ये गिरोह खेलता था ब्लैकमेलिंग का गेम…..सोशल मीडिया में दोस्ती करते वक्त लड़कियां रहें सावधान

रायपुर 13 जून 2018। अनजानों से फेसबुक पर दोस्ती करना….बिना जाने उससे फोटो-वीडियो शेयर करना …और फिर नासमझी में इश्क फरमा लेने की कीमत कितनी बड़ी हो सकती है, सुनेंगे तो आप दंग रह जायेंगे। पुलिस के हत्थे नाइजरिया का एक ऐसा गिरोह चढ़ा है, जो इश्क के जाल में फांसकर पहले तो वीडियो और फोटो मांग लेता और फिर ब्लैकमेलिंग का ऐसा गंदा खेल शुरू कर देता, कि लड़कियों की पूरी कमाई बरबाद हो जाती और उनका जीना मुहाल हो जाता। पिछले दिनों राजधानी में भी एक युवती ने ऐसी ही शिकायत की थी, जिसके बाद राजधानी की पुलिस ने पड़ताल आगे बढ़ायी तो तार नाईजीरिया तक जा पहुंचा, हालांकि ये गिरोह दिल्ली में बैठकर पूरा रैकेट संचालित करता था और इनका काम ही फेसबुक और सोशल साइट्स पर लड़कियां फांसना और फिर उनसे ब्लैकमेलिंग के जरिये पैसे ऐठने का होता था। इस मामले में दिल्ली में इस रैकेट से जुड़े 4 आरोपियों को पुलिस ने बरामद किया है, वहीं इनसे 10 लैपटॉप, 23 से ज्यादा मोबाइल और टेबलेट, 3 पासपोर्ट और काफी कैश भी बरामद किये हैं।

कमाल की बात ये है कि पूरा गिरोह एक बड़े काल सेंटर जैसे दफ्तर से संचालित होता था। पड़ताल में पता चला है कि 4 नाइजीरियन में से एक बिना पासपोर्ट के ही भारत में रह रहा था।

जानकारी के मुताबिक अप्रैल महीने में एक महिला ने इस बात की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी, वेलेंसिया वार्ट नाम के युवक की उससे व्हाट्सएप पर चैट हुई थी, जिसके बाद उसने फोटो और वीडियो लेकर उसे मोर्फ कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। अभी तक वो 7 लाख रुपये उस व्यक्ति को दे चुकी है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि बैंक खाता और अन्य जानकारियां दिल्ली की है। उसके बाद पुलिस ने दिल्ली जाकर पूरा जाल बिछाया और चारों युवक को गिरफ्तार किया। करीब 21 हजार रुपये कैश भी इन नाइजीरियन गिरोह से पास से मिले हैं। वहीं काफी संख्या में इलेक्ट्रानिक्स समान भी मिले हैं।

यूं तो नाइजीरियन गिरोह की ठगी के कारनामे आते रहते हैं, लेकिन पहली दफा प्यार के जाल में फंसाकर ठगी को अंजाम देने का मामला पकड़ में आया है। ये गिरोह 500 से 1000 महिलाओं को फ्रेंड रीकवेस्ट भेजकर झांसे में लेता था…और फिर इस तरह की वारदात को अंजाम देता था। इस गिरोह का मास्टर माइंड कैनित ओसिटा डीमा था। एसपी अमरेश मिश्रा ने कहा इस गिरोह को पकड़ने वाले लोगो को इनाम दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सीनियर अफसरों को अनुशंसा भेजी गयी है।

सड़क पर अचानक हुआ जोरदार धमाका, विस्फोट से निकली आग दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए
Posted Date : 12-Jun-2018 9:51:52 am

सड़क पर अचानक हुआ जोरदार धमाका, विस्फोट से निकली आग दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए

 कोरबा. दर्री क्षेत्र में आज एक बेहद चौकाने वाला हादसा सामने आया है. सड़क पर जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट से निकली आग की चपेट में आकर पास खेल रहे दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. विस्फोट की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी. झुलसे बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विस्फोट का रहस्य जानने विवेचना प्रारंभ कर दी है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली गई है.

बताया जा रहा है कि दर्री अंतर्गत अयोध्यापुरी सड़क पर आज अचानक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके से सड़क के बीचों बीच एक गड्ढा भी हो गया है. इस धमाके की जद में आकर पास खेल रहे 9 वर्षीय दीपेश यादव और 15 वर्षीय राहुल यादव गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं मौके पर खड़ी एक दुपहिया वाहन भी इसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है. चूंकि बाइक विस्फोट स्थल से थोड़ी दूर थी, अन्यथा बाइक के ऊपर ही विस्फोट होने से धमाका और भी तेज हो सकता था. घटना स्थल पर जुटी भीड़ के द्वारा हादसे के शिकार दीपेश व राहुल को एनटीपीसी विभागीय चिकित्सालय लाया गया. जहां गंभीर रूप से झुलसे दीपेश को एनटीपीसी विभागीय अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो विस्फोट के बाद उससे निकली चिंगारी की चपेट में दीपेश व अन्य बालक आ गया. दीपेश का शरीर तो आग की लपटों से जलने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाते हुए उसे तत्काल अस्पताल भेजा. हादसे की खबर मिलते ही दर्री सीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल व दर्री पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. इस विस्फोट का रहस्य सुलझाने पुलिस के बम खोजी डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई. अजीबो-गरीब धमाके से पुलिस के कान भी खड़े हो गए. इस विस्फोट को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सड़क के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी से ऐसा हुआ है। वहीं कुछ लोग इसे दैवीय शक्ति भी करार दे रहे हैं. विस्फोट को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. इसके अलावा विस्फोट से सड़क पर हुए गड्ढे को देखने के लिए लोग अयोध्यापुरी भी पहुंच रहे हैं.अयोध्यापुरी में हुए रहस्यमय विस्फोट की खबर के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए थे. घटनास्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने दर्री सीएसपी से चर्चा भी की. साथ ही पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच कर विस्फोट के कारणों का पता लगाने निर्देशित किया है.

मुख्यमंत्री निवास में 14 जून को ‘जनदर्शन’ नहीं होगा
Posted Date : 12-Jun-2018 9:49:09 am

मुख्यमंत्री निवास में 14 जून को ‘जनदर्शन’ नहीं होगा

रायपुर,  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास में गुरूवार 14 जून को ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम नहीं होगा। मुख्यमंत्री 14 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नया रायपुर और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में उनके साथ रहेंगे।

रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर किया ट्वीट
Posted Date : 12-Jun-2018 9:47:55 am

रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर किया ट्वीट

रमन सिंह ने लिखा :- हमारे मार्गदर्शक परम आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु परमात्मा से प्रार्थना करता हूं एवं आशा करता हूं कि वे जल्द ही अपने निवास स्थान पर पहुँच हम सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

रायपुर: पिस्टल और 3 कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 11-Jun-2018 9:02:52 am

रायपुर: पिस्टल और 3 कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर – पिस्टल और ३ कारतूस के साथ २ आरोपी गिरफ्तार, अवैध तरीके से पिस्टल बेचने की फिराक में थे आरोपी, उरला थाना में आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई | राजधानी में बढ़ते अपराध को देखते हुए एसएसपी अमरेश मिश्रा ने संदिग्ध लोगों के ऊपर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो कई खुलासे होते गए। राजधानी में उरला क्षेत्र में अवैध तरीके से कट्टा व पिस्टल की खरीदी-बिक्री होने की जानकारी मिली। दोनों आरोपियों से क्राइम ब्रांच कड़ी पूछताछ कर रही है।

रमन के गोठ का प्रसारण आज !!
Posted Date : 10-Jun-2018 4:01:00 am

रमन के गोठ का प्रसारण आज !!

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता रमन के गोठ का प्रसारण रविवार 10 जून को सुबह 10ः45 बजे से 11ः05 बजे तक आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से किया जाएगा। राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों से इस कार्यक्रम का एकसाथ प्रसारण होगा। इसके अलावा आकाशवाणी के जगदलपुर केंद्र से बस्तर अंचल की प्रमुख संपर्क बोली हल्बी में और अंबिकापुर (सरगुजा) केंद्र से सरगुजिहा बोली में रात आठ बजे भी रमन के गोठ का प्रसारण होगा। अगले दिन सोमवार 11 जून को दूरदर्शन के रायपुर केंद्र से दोपहर 3ः30 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा।