छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 30 नये शासकीय महाविद्यालयों की शुरुआत ,प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू
Posted Date : 15-Jun-2018 1:56:50 pm

छत्तीसगढ़ में 30 नये शासकीय महाविद्यालयों की शुरुआत ,प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। जिसके तहत राज्य के विभिन्न स्थानों पर 30 नये शासकीय महाविद्यालयों की शुरुआत हो रही है।और अब इन कॉलेज को संचालित करने के लिए स्थान का भी चयन लगभग पूर्ण हो गया है। इस बारे में  उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में 30 नवीन शासकीय महाविद्यालयों को प्रारंभ करने का प्रावधान किया गया है।जिसके तहत अब प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। और इन महाविद्यालयों में कक्षाओं का संचालन एक जुलाई से शुरू हो जाएगा।

एक नज़र उन जगहों पर जहां नवीनतम कॉलेज स्टार्ट होंगे

रायपुर जिले के भाटागांव स्थित शासकीय हाईस्कूल भवन, गुढ़ि़यारी स्थित नगर निगम की शशीबाला कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समोदा में नवीन महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। बलौदाबाजार के भाठापारा-सोनाखान पशु चिकित्सालय के निकट शासकीय भवन और सामुदायिक पंचायत भवन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोपका, शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। गरियाबंद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोहरापदर, धमतरी जिले के सिलौटी शासकीय माध्यमिक शाला में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। महासमुंद जिले के चिरको स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र और शासकीय प्राथमिक शाला भवन, पिरदा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, तेन्दूकोना स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। दुर्ग जिले के मचांदूर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन और जामुल (सुरडुंग) स्थित शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। बेमेतरा जिला के परपोड़ी स्थित सरोजनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। बालोद जिले के माहुद (बी) के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन में महाविद्यालय का संचालन होगा। राजनांदगांव के ठेलकाडीह और औंधी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में नए महाविद्यालय का संचालन होगा। कबीरधाम जिले के झलमला और कुई-कुकदर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में नए कॉलेज का संचालन होगा।

कांकेर जिले के नरहरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन महाविद्यालय लगेगा। जांजगीर-चांपा जिले के नगरदा और बिर्रा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन में महाविद्यालय का संचालन होगा। जिला मुंगेली के अमोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला कोरबा के जटगा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला सूरजपुर के बिहारपुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महाविद्यालय का संचालन होगा। जिला जशपुर के मनोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और बागबहार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (अजाक) में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा। सरगुजा जिले के लखनपुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैनपाट स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमलेशवरपुर और जिला कोरिया के केल्हारी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवीन शासकीय महाविद्यालय का संचालन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 4 नए एडिशनल जज की नियुक्ति
Posted Date : 15-Jun-2018 1:51:41 pm

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 4 नए एडिशनल जज की नियुक्ति

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चार नये जजों की नियुक्ति हुई है। नयी नियुक्ति में आदिवासी महिला जज विमला सिंह कपूर ने इतिहास रच दिया है….वो छत्तीसगढ़ की पहली आदिवासी महिला जज होंगी। राष्ट्रपति से मिली हरी झंडी के भारत सरकार के कानून मंत्रालय ने चार नये न्यायाधीशों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। जिन चार जजों की नियुक्ति की गयी है, उनमें जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू, जस्टिस गौतम चौरदिया, जस्टिस विमला सिंह कपूर, जस्टिस रजनी दुबे के नाम शामिल हैं। ये नियुक्ति दो सालों के लिए हुई है।

कॉलेजियम की बैठक के बाद कोटे से चार अधिवक्ता और बेंच कोटे से तीन न्यायिक अधिकारियों के नाम सुप्रीम कोर्ट को भेजे गए थे. कालेजियम ने पैनल में से एडवोकेट पीपी साहू, हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल गौतम चौरड़िया समेत वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी विमला सिंह कपूर और रजनी दुबे के नामों को मंजूरी दे दी थी, जिनके नामों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये सभी जज सोमवार को शपथ ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सीजे सहित 18 जस्टिस के पद स्वीकृत हैं. स्थापना के बाद से कभी भी 14 से अधिक जस्टिस नहीं रहे हैं. चार नए जस्टिस नियुक्त होने के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 16 होगी. इससे लंबित मामलों में कमी आने की संभावना है. हाईकोर्ट में फरवरी 2018 की स्थिति में 60 हजार से अधिक प्रकरण लंबित हैं

खैरागढ़: नक्सली सहयोगी गिरफ्तार, कई नक्सली सामान भी जब्त
Posted Date : 15-Jun-2018 1:45:26 pm

खैरागढ़: नक्सली सहयोगी गिरफ्तार, कई नक्सली सामान भी जब्त

खैरागढ़. पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने नक्सली सहयोगी और कट्टर समर्थक उत्तम उर्फ बोधी गोड को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से कई नक्सली सामान भी जब्त किया गया है. इस नक्सली सहयोगी आरोपी के गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. खैरागढ़ पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इसके पहले भी पुलिस ने नक्सली सहयोगी अश्वनी वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी. जो कि नक्सलियों के पुराने नोट बदले करने और मुख्य राशन सप्लायर करता था. इसके बाद पहलाद खबर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नक्सलियों को देने के लिए रखे गए सामान जब्त किया है. क्सली कमांडर सिंह के द्वारा अवैध उगाही का पैसा निजी कार्य के लिए उपयोग करने का खुलासा हुआ है. पुलिस नक्सली विरोधी अभियान चला रही है जिसके बाद पुलिस को एक के बाद एक लगातार बड़ी सफलता मिली है.

PHQ: नक्सल क्षेत्र में जवानों को बारिश से बचाने 300 टेंट खरीदी करने के लिए जारी किया टेंडर
Posted Date : 15-Jun-2018 1:43:33 pm

PHQ: नक्सल क्षेत्र में जवानों को बारिश से बचाने 300 टेंट खरीदी करने के लिए जारी किया टेंडर

रायपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नए पोस्ट बनाने और सुरक्षा में तैनात जवानों को बारिश और ठंड से बचाने पुलिस मुख्यालय ने 300 टेंट खरीदी करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक टेंट खरीदी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी है।
 

आपको बता दें कि राज्य में आगामी  विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसी वजह से बस्तर सहित नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो नक्सल अभियान इस बार बारिश में भी अनवरत जारी रहेगा। योजना एवं प्रबंध एडीजीपी आरके विज के मुताबिक 5 जून को टेंट खरीदी करने के लिए टेंडर जारी किया गया है। टेंडर भरने की आखिरी तारीख 7 जुलाई है। टेंट पॉलिस्टर के खरीदे जाएंगे और प्रत्येक टेंट की कीमत 7 हजार 500 रुपए निर्धारित की गई है। इस तरह  300 टेंट 2 लाख 25 हजार रुपए में खऱीदी जाएगी।

बारिश में जारी रहेगा नक्सल आॅपरेशन

नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान इस बार बारिश में भी जारी रहेगी। इसकी वजह आगामी नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की रणनीति बनाई जा रही हैं। फोर्स के बढ़ते दबाव की वजह से नक्सली बैकफूट पर आ गए हैं।

नए पोस्ट बनाए जाएंगे 

सूत्रों की मानें तो नक्सलियों से निपटने बस्तर में तैनात सुरक्षाबल के अधिकारियों को नए पोस्ट बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है। जो नए तीन सौ टेंट खरीदे जा रहे हैं उससे नए पोस्ट बनाए जाएंगे। इसके अलावा जो टेंट पुराने हो गए हैं वहां नए टेंट भेजे जाएंगे।

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, भिलाई इस्पात, आईआईटी समेत कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत
Posted Date : 14-Jun-2018 5:03:48 am

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, भिलाई इस्पात, आईआईटी समेत कई योजनाओं की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। तीन साल में पांचवी बार और दो महीने में दूसरी बार पीएम नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ जा रहे हैं। पीएम मोदी भिलाई इस्पात संयंत्र आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इसके अलावा आईआईटी भिलाई का शिलान्याश भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह करीब 11 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां वो नया रायपुर स्मार्ट सिटी और भिलाई नगर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम केन्द्र सरकार की ‘उड़ान’ योजना के तहत जनता को रायपुर से जगदलपुर तक यात्री विमान सेवा की भी सौगात देंगे। उनके हाथों इस विमान सेवा के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश का आदिवासी बहुल बस्तर संभाग देश के हवाई यातायात के मानचित्र में शामिल हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ के हज यात्रियों की उड़ान 29 जुलाई से 4 अगस्त तक
Posted Date : 13-Jun-2018 4:21:32 pm

छत्तीसगढ़ के हज यात्रियों की उड़ान 29 जुलाई से 4 अगस्त तक

केन्द्रीय हज कमेटी ने जारी किया हज फ्लाईट शेड्युल
रायपुर  केन्द्रीय हज कमेटी भारत सरकार ने हज के लिए शेड्युल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार नागपुर ईम्बारकेशन प्वाइंट से हज यात्रियों की उड़ान 29 जुलाई से 4 अगस्त तक होगी। प्रतिदिन अलग-अलग फ्लाईट से 459 हाजी सउदी अरब के लिये प्रस्थान करेंगे। हज से वापसी उपरांत 11 से 17 सितंबर तक हाजियों की स्वदेश वापसी होगी। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमेन सै. सैफुद्दीन ने इसकी जानकारी दी।
 
नागपुर ईम्बारकेशन के लिये निर्धारित फ्लाईट शेड्युल अनुसार ही प्रदेश के हज यात्रियों की रवानगी व उनकी स्वदेश वापसी होगी। प्राप्त फ्लाईट शेड्युल के अनुसार हाजी नागपुर से जद्दा के लिये रवाना होकर मक्का पहुंचेगे व हज मुकम्मल होने के उपरांत मक्के से मदीने शरीफ आयेंगे। मदीने शरीफ में 8 दिन ठहरने के बाद मदीना शरीफ से ही हाजियों की स्वदेश वापसी नागपुर से लिये होगी।