छत्तीसगढ़

यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें,25 जून से छत्तीसगढ़ में बसों की हड़ताल
Posted Date : 22-Jun-2018 3:55:39 pm

यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें,25 जून से छत्तीसगढ़ में बसों की हड़ताल

25 जून से बस यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। प्रदेश के बस आपरेटर हड़ताल पर जा रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के बाद यात्री किराया में बढ़ोत्तरी की मांग को ये हड़ताल की जा रही है।छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और छत्तीसगढ़ बस आॅपरेटर फेडरेशन ने संयुक्त रूप से हड़ताल का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद बस्तर से करीब 200 से अधिक बसों का संचालन बंद हो जाएगा। बस संचालकों की मुख्य मांगे यात्री किराया में 40 फीसदी बढ़ोतरी, यात्री वाहनों के संचालन की आयुसीमा 15 वर्ष करने, 2013 के यात्री वाहनों के रजिस्ट्रेशन में टैक्स मुक्त करने, परमिट का समय अंतराल 10 मिनट करना, किराया बढ़ाने के साथ टोल टैक्स भी किराये में जोड़ने की मांग है।

बस संचालकों के मुताबिक कई बार शासन को समस्याएं बताई गईं हैं, लेकिन सकारात्मक पहल नहीं की गई है। 25 जून से प्रदेश में बसों का संचालन बंद हो जाएगा। हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार उनकी मांगों पर गंभीर होकर विचार न करे। यात्री किराया में वृद्धि साल 2016 में की गई थी। उस समय डीजल की कीमत 45 रुपए लीटर थी और वर्तमान में डीजल के दामों में 30 रुपए की बढ़ोतरी हुई और उन्हें 75 रुपए लीटर की दर से मिल रहा है।

अब मार्कशीट गुम जाने के बाद भी चिंता नहीं, नैड लॉगइन कर पुन: निकाल पाएंगे, रिकार्ड होंगे ऑन लाइन
Posted Date : 20-Jun-2018 6:46:05 am

अब मार्कशीट गुम जाने के बाद भी चिंता नहीं, नैड लॉगइन कर पुन: निकाल पाएंगे, रिकार्ड होंगे ऑन लाइन

भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भी अब हाइटेक होने जा रहा है। विवि ने सभी एकेडमिक रिकॉर्ड डिजिटल करने की योजना तैयार की है। नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (नैड) इसमें विवि प्रशासन को मदद करेगा। हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की बैठक हुई, जिसमें सीएसवीटीयू के कुलपति डॉ. एमके वर्मा भी शामिल हुए। बीई और एमटेक छात्रों की मार्कशीट 15 जुलाई तक नैड में अपलोड कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल पास आउट हुए बीई और एमटेक छात्रों की मार्कशीट 15 जुलाई तक नैड में अपलोड कर दी जाएगी। इसके लिए विवि स्तर पर एक विशेष टीम का गठन होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा विद्यार्थियों को होगा। वे कहीं से भी अपने दस्तावेज देख सकेंगे। यही नहीं नौकरियों के लिए अभी मैनुअल वेरिफिकेशन का सहारा लिया जाता है, जबकि नैड के दायरे में आने के बाद सरकारी विभाग ऑनलाइन ही वेरिफिकेशन कर पाएंगे। लिहाजा, विद्यार्थियों को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस प्रक्रिया में लगने वाला समय बेहद कम हो जाएगा। मैनुअल रिकॉर्ड होने के कारण विद्यार्थियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने नैड शुरू किया। इसे बैंक का स्वरूप दिया गया है। जैसे बैंक में पैसे जमा होते हैं उसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालयों के एकेडमिक रिकॉर्ड का बैंक बना है। जल्द ही इसमें सीएसवीटीयू भी शामिल हो जाएगा। सीएसवीटीयू के नैड से जुडऩे के बाद छात्रों को प्रमाणपत्र, अंकपत्र, रजिस्ट्रेशन नंबर, माइग्रेशन आदि सभी जरूरी कागजात ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे। छात्रों को ऑनलाइन डिजिटल रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए पासवर्ड दिया जाएगा।
अंकसूची गुम हो जाने या कोई और दिक्कत में भी छात्रों को घबराने की दिक्कत नहीं होगी। वे नैड लॉगइन कर अपने दस्तावेज पुन: निकाल पाएंगे।

‘आजीवन याद रहता है स्कूल का पहला दिन’
Posted Date : 20-Jun-2018 6:42:27 am

‘आजीवन याद रहता है स्कूल का पहला दिन’

मुख्यमंत्री ने किया राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित नगर माता बिन्नी बाई सोनकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल  कक्षाओं तक नये प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को नि:शुल्क बैग और पाठ्य पुस्तकों का भी वितरण किया। डॉ. सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में स्कूल का पहला दिन, वहां की पहली कक्षा और पहले शिक्षक आजीवन याद रहते हैं। उन्होंने कहा – मुझे आज भी याद है कि उस जमाने में माता-पिता जब बच्चों को स्कूल में दाखिले के लिए ले जाते थे, तो बच्चे भय और संकोच की वजह से रोते थे। माता-पिता को उनका हाथ पकड़कर स्कूल ले जाना पड़ता था, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रत्येक शिक्षा सत्र के लिए शुरू की गई शाला प्रवेश उत्सवों की परम्परा से बच्चों में स्कूल के प्रति उत्साह और आकर्षण बढ़ा है। अब अधिकांश बच्चे पहले ही दिन से हसते हुए स्कूल जाते हैं। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए डॉ. ए.पी.जे. अब्दुलकलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान सहित स्कूल में दिये जा रहे संसाधनों के फलस्वरूप अब हमारे सरकारी स्कूलों का स्तर काफी बढ़ा है और पढ़ाई के मामले में सरकारी और निजी स्कूलों में कोई अंतर नहीं रह गया है। डॉ. सिंह ने कहा कि – मैंने स्वयं और हमारे साथियों ने भी सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की है।  मेरे बच्चों ने भी सरकारी शिक्षा संस्थाओं में पढ़ाई की है और डॉक्टर तथा इंजीनियर बने हैं।  मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नगर माता बिन्नी बाई सोनकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नये शिक्षा सत्र से कृषि संकाय शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने इस विद्यालय परिसर में स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से एक आउटडोर स्टेडियम भी बनवाने का ऐलान किया।
जल्द शुरू होगी विषय शिक्षकों की भर्ती
मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा – राज्य के स्कूलों में भौतिक शास्त्र, गणित, रसायन शास्त्र, अंग्रेजी आदि विभिन्न विषयों के शिक्षक पर्याप्त संख्या में हों, इसके लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।  उन्होंने पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों (शिक्षाकर्मियों) के संविलियन के राज्य शासन के ऐतिहासिक निर्णय का उल्लेख करते हुए उनसे और भी अधिक समर्पित होकर कर्तव्य निर्वहन का आव्हान किया। डॉ. सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर प्रदेश के बच्चों के व्यापक हित में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
समारोह की अध्यक्षता लोकसभा सांसद रमेश बैस ने की। कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल, रायपुर नगर (उत्तर) के विधायक श्रीचंद सुंदरानी और अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर श्रीमती शारदा वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर नये प्रवेश ले रहे बच्चों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत और अभिंनदन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 15 नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर शाला में प्रवेश कराया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को स्कूल बैग और किताबें भी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने नन्ही बालिका दुर्गा धु्रव, खुशी बघेल और जान्हवी साहू को कक्षा पहली में तथा कु.अमन निर्मलकर, पायल निर्मलकर और मोनू साहू को कक्षा छठवी में तथा कु.कलश सोनकर, कु. श्रद्धा सोनकर और वीरेन्द्र सोनकर को कक्षा नवमी में तिलकलगाकर प्रवेश दिलाया।
मुख्यमंत्री ने की कवर्धा कलेक्टर की तारीफ
डॉ. रमन सिंह ने शाला प्रवेश उत्सव में कबीरधाम कलेक्टर अवनीश शरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इस वर्ष भी अपनी बिटिया को सरकारी स्कूल में पढ़ाई के लिए प्रवेश दिलाया है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।
बच्चों के लिए अभ्यास पुस्तिकाओं का विमोचन
मुख्यमंत्री और उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा दूसरी, तीसरी और चैथी के बच्चों के लिए अभ्यास पुस्तिकाओं का, मुस्कान पुस्तकालय योजना के लिए प्राप्त पुस्तकों का और सम्पर्क शिक्षक पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान की तीसरे वर्ष की मॉनिटरिंग रिपोर्ट का भी विमोचन किया।
46 बीएसपी स्कूलों के सफाई कामगारों को काम से निकाला
Posted Date : 19-Jun-2018 9:27:25 am

46 बीएसपी स्कूलों के सफाई कामगारों को काम से निकाला

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप व दल्ली राजहरा स्कूलों, में काम करने वाले सफाई कामगारों को नए ठेकेदार ने काम से बैठा दिया है। इसके खिलाफ में सोमवार की सुबह 11.30 बजे छत्तीसगढ़ सुरक्षा गार्ड कर्मचारी संघ ने बीएसपी के शिक्षा विभाग का घेराव किया। इसके बाद नगर सेवाएं विभाग में भी ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ सफाई कामगार मजदूर संघ के अध्यक्ष वाल्मीकी सिंह ने बताया कि बीएसपी के टाउनशिप में करीब 46 स्कूल हैं।
हर स्कूल में करीब 2-2 सफाई कामगार दस साल से काम कर रहे हैं। नया ठेका हुआ है, जिसमें ठेकेदार ने एक भी श्रमिक को काम पर नहीं रखा है। इन गरीबों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। इस काम के लिए दस वर्षों मेें ठेकेदार बदलते रहे हैं, लेकिन श्रमिक वही काम करते थे।यह पहली बार है, जब ठेकेदार बदलने के साथही सफाई कामगारों को ही काम से बाहर कर दिया है। इससे सफाई कर्मियों के सामने नईपरेशानी खड़ी हो गई है।वे नए सिरे से काम तलाशने में जुट गए हंै। उन्होंने कहा कि पिछले ठेकादार का काम खत्म हो चुका है। वह भी एक-एक सफाई कामगारों का करीब 50-50 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया है।जिसकी मांग को लेकर भी यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके संबंध में बीएसपी सीईओ एम रवि के नाम ज्ञापन महाप्रबंधक नगर सेवाएं विभाग को सौपा गया। इसके पहले वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि नव अनुबंधित ठेकेदार ने स्कूलों में नए सफाई कामगारों की भर्ती किया है।
ठेका श्रमिक उन्मूलन व विनिनियन अधिनियम 1970 की धारा 21 (4) के तहत प्रमुख नियोक्ता यह तय करे कि उनको जून 2018 का वेतन ठेकेदार छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के घोषणाओं के मुताबिक न्यूनतम मजदूरी भुगतान का पालन करें।

21 को रमन सिंह अपनी टीम के साथ करेंगे योग
Posted Date : 19-Jun-2018 9:26:01 am

21 को रमन सिंह अपनी टीम के साथ करेंगे योग

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुरूवार 21 जून को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह सात बजे शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अध्यक्षता केन्द्रीय विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह तथा रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस करेंगे। सामूहिक योग प्रदर्शन का यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर नगर (उत्तर) के विधायक श्रीचंद सुंदरानी और अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर शारदा वर्मा के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न होगा। सामूहिक योग प्रदर्शन में शामिल होने के इच्छुक नागरिकों से सादगीपूर्ण और योग के लिए उपयुक्त पोषाक में आने की अपील की गयी है।

नारायणपुर : पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 2 जवान घायल, इलाज के लिए रायपुर रेफर…
Posted Date : 19-Jun-2018 9:24:17 am

नारायणपुर : पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में 2 जवान घायल, इलाज के लिए रायपुर रेफर…

नारायणपुर।  में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो माओवादियों के मारे जाने का दावा फोर्स कर रही है। वहीं मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए। घायल उप निरीक्षक सुक्कु राम नुरेटी और हेड कॉन्स्टेबल परेश्वर गावड़े को रायपुर में भर्ती किया गया है।  सोमवार रात नारायणपुर इलाके में सर्चिंग पर निकली फोर्स पर आमाबेड़ा के एर्रा और मतोड़ा के जंगल के पास नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए माओंवादियों से मुकाबला किया। फोर्स की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। फोर्स की माने तो मुठभेड़ में दो नक्सलियों को गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान दो जवानों को गोली लग गई। जिन्हें पहले तो धनोरा पहुंचा गया। धनोरा से दोनों घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर में भर्ती कराया गया है।वहीं मौके से फोर्स ने भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की  है।