छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ द्विज परिवार रखी गई बैठक
Posted Date : 18-Nov-2018 12:01:48 pm

छत्तीसगढ़ द्विज परिवार रखी गई बैठक

कोरबा 18 नवम्बर । छत्तीसगढ़ द्विज परिवार कोसाबाड़ी इकाई की बैठक पांडेय कॉम्प्लेक्स में रखी गई। समाज के सदस्यों ने एकजुटता के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करने का संकल्प लिया। 
बैठक के दौरान प्रमुख रूप से दीपावली मिलन व आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि मतदान करना सभी का संवैधानिक अधिकार है। इस अवसर पर समाज के विकास को लेकर भी चर्चा की गई। समाज के वरिष्ठों ने कहा कि एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है। बैठक में मुख्य रूप से मुरारी तिवारी, मधु पांडेय, भगुनारायण शुक्ला, एम एल तिवारी, एच शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

18 दिनों बाद भी 117 केन्द्रों में हुई धान की बोहनी
Posted Date : 18-Nov-2018 12:00:43 pm

18 दिनों बाद भी 117 केन्द्रों में हुई धान की बोहनी

० किसान धान बेचने तैयार नहीं 
जगदलपुर, 18 नवंबर । समूचे बस्तर में 1 नवंबर से शासकीय स्तर पर धान खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है लेकिन खरीदी केंद्रों में अपेक्षा के अनुसार धान लेेकर कृषक नहीं आ पा रहे हैं। संभाग के कई जिलों में स्थित धान खरीदी केंद्रों में तो अभी तक बोहनी तक शुरू नहीं हो पाई है। 
जानकारी के अनुसार संभाग के 259 धान खरीदी केंद्रों में से आज 17 दिनों के बाद भी 127 केंद्रों में कोई किसान धान लेकर नहीं वरन् घुमने भी नहीं आया है। इन केंद्रों में अभी भी वीरानी छाई हुई है। जबकी वर्तमान समय में पिछले वर्ष तक धान लेकर खरीदी केंद्रों तक आने वाले किसानों की रेलमपेल रहती थी। इस वर्ष वहां सन्नाटा छाया हुआ है। इस संबंध में चर्चा यह जमकर चल रही है कि कांग्रेस की किसानों की कर्ज माफी की घोषणा से अंचल के किसान प्रभावित हुए हैं और कांग्रेस की सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि अगले महीने होने वाली 11 दिसंबर की तिथी पर किसानों का ध्यान लगा हुआ है। 11 दिसंबर को ही विधानसभा चुनाव की परिणाम सामने आ जायेंगे और किसकी सरकार बनेगी यह भी स्पष्ट हो जायेगा। कांग्रेस के कर्ज माफी केे दांव ने संभाग के उत्तर क्षेत्र के विशेष रूप से कांकेर, केशकाल, फरसगांव, भानुप्रतापपुर जैसे क्षेत्र के किसानों को सर्वाधिक प्रभावित किया है। इस क्षेत्र में पिछले 9 नवंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्ज माफी की घोषणा की थी। इसीलिए यहां पर कांग्रेस का दांव चल गया है। इसकी चर्चा हो रही है। 

 

रोज-बरोज दुर्घटनाओं के बाद भी एनएच के किनारे खड़े भारी वाहन हटाने गंभीरता नहीं
Posted Date : 18-Nov-2018 11:59:48 am

रोज-बरोज दुर्घटनाओं के बाद भी एनएच के किनारे खड़े भारी वाहन हटाने गंभीरता नहीं

जगदलपुर, 18 नवंबर । आड़ावाल के पहले पडऩे वाले गोरियाबाहार नाले के किनारे से होते हुए एनएच के दोनों ओर आमगुड़ा चौराहे तक भारी वाहनों को किनारे पर वाहन चालकों के द्वारा खड़ा कर दिया जाता है, जिससे यहां पर प्रतिदिन दुर्घटनायें घटती ही रहती हैं और कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। इसकी ओर यातायात सुगम बनाने वाले किसी भी जिम्मेदार विभाग का ध्यान नहीं है और इन वाहनों को किनारे पर खड़ा करने के लिए रोकने के लिए कोई गंभीर नहीं है। 
जानकारी के अनुसार गोरियाबाहार नाले के समीप टोल टेक्स नाका स्थित है। यहीं पर सडक़ के दोनों तरफ मालवाहक वाहनों का किनारे पर विश्राम भी होता रहता है। यह सिलसिला पहले से ही चला आ रहा है। इस संबंध में कई बार स्थानीय नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों ने जिम्मेदार यातायात पुलिस और यातायात विभाग का ध्यान आकृष्ट किया लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई है। सर्वाधिक परेशानी तो दो पहिया वाहनों और पैदल यात्रियों को उठानी पड़ती है। सडक़ के दोनों ओर खड़े  वाहनों से चलने में जो परेशानी होती है और सामने से आ रही वाहनों को साईड देने में खड़ी वाहनों के बीच में ही रूकना होता है। 

 

 सुरक्षा में सेंध लगाकर कोई भी नहीं पहुंच सकता स्ट्रांगरूम तक
Posted Date : 18-Nov-2018 11:58:44 am

सुरक्षा में सेंध लगाकर कोई भी नहीं पहुंच सकता स्ट्रांगरूम तक

जगदलपुर, 18 नवंबर।  12 नवंबर को हुए मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम मशीन और वीवीपेट में बंद हो गया है और उनका भाग्य आगामी 11 दिसंबर को ही खुलेगा। मतदान होने के बाद इन मशीनों को ऐसी सुरक्षा में रखा गया है, कि जहां तक कोई भी सेंध लगाकर नहीं पहुंच सकता और प्रत्याशियों के बंद भाग्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। 
स्थानीय धरमपुरा, कालीपुर स्थित महिला पॉलिटेक्रि कॉलेज में 50 हथियार बंद जवानों की कड़ी सुरक्षा के साथ बने हुए स्ट्रांगरूम में इन मशीनों को रखा गया है। कॉलेज में प्रवेश करने के समय सभी आने वालों के साथ कड़ी पूछताछ भी की जा रही है। इस संबंध में यह भी विशेष तथ्य है कि बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाली तीनों विधानसभा जगदलपुर, बस्तर तथा चित्रकोट में हुए मतदान के बाद इन मशीनों को सीलकर स्ट्रांगरूम में रखा गया है। मतदान दलों के मतदान कराने के बाद लाई गई सीलबंद मशीनों को प्रत्याशियों की उपस्थिति के साथ निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांगरूम में रखवाया है और आगामी 11 दिसंबर को मतगणना के दिन स्ट्रांगरूम की सील खोलकर मतों की गणना की जायेगी। इस प्रकार एक माह तक ये मशीने स्ट्रांगरूम में रखी रहेंगी। सुरक्षा भी एक माह तक रहेगी। 

राज्य की शेष 72 सीटों पर 1079 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
Posted Date : 18-Nov-2018 11:48:07 am

राज्य की शेष 72 सीटों पर 1079 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

0-01 करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता
0-राज्य भर में 19 हजार 296 मतदान केन्द्र 

रायपुर, 18 नवंबर । राज्य में 20 नवंबर को होने वाले द्वितीय चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज शाम थम जाएगा। राज्य की शेष 72 सीटों पर कुल 1079 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 01 करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता करेंगे। 
राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव का घमासान 20 नवंबर को थम जाएगा। इधर चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के पास प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है। आज शाम से चुनावी शोर थम जाएगा। इधर आज प्रचार के अंतिम दिन राज्य में सत्तासीन भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री जहां कोरिया, अंबिकापुर इलाके में चुनाव प्रचार कर भाजपा प्रत्याशियों को जीताने का आव्हान कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेता भी जगह-जगह आमसभा कर परिवर्तन लाने जनता से अपील कर रहे हैं। राज्य में इस बार विधानसभा चुनाव काफी रोचक हो चला है। भाजपा जहां विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस राज्य सरकार के विभिन्न घोटालों, भ्रष्टाचारों को मुद्दा बनाकर तथा परिवर्तन लाने की बात कहते हुए चुनाव मैदान में सक्रिय है। बहरहाल 20 नवंबर को होने वाले द्वितीय चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है। ईवीएम, पीपीटी और मतदान से संबंधित अन्य जरूरी चीजों के साथ ही फोर्स, वाहन आदि की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। राज्य की शेष 72 सीटों पर वर्तमान में 1079 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य के 01 करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 20 नवंबर को करने वाले हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए 19 हजार 296 मतदान केन्द्र तय किया गया है। 20 नवंबर को मतदान के पश्चात ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में कैद हो जाएगी और 11 दिसंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। 

हाई टेंशन तार के चपेट में आए दो मजदूर, एक की मौत दूसरा गंभीर
Posted Date : 17-Nov-2018 12:16:37 pm

हाई टेंशन तार के चपेट में आए दो मजदूर, एक की मौत दूसरा गंभीर

भिलाई, 17 नवंबर । भिलाई शहर के औद्योगिक क्षेत्र के  खुर्सीपार इलाके में आज दोपहर दो मजदूर काम के दौरान हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गए जिसके कारण एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र छावनी के लाईट इंडस्ट्रीज में खुर्सीपार निवासी रामाराव और आनंद शर्मा छत में चढक़र काम कर रहे थे तभी वे दोनों हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गए। रामाराव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आनंद शर्मा को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल दाखिल किया गया है। 
इधर घटना के बाद घायल और मृतक के परिजनों को कंपनी द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई।