छत्तीसगढ़

 ट्रैक मेंटेनेंस : आज व कल प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
Posted Date : 24-Nov-2018 9:41:23 am

ट्रैक मेंटेनेंस : आज व कल प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

बिलासपुर। रेलवे के तीन सेक्शन में पटरियों की मरम्मत के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इन ट्रेनों की सूची जारी की गई है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। इसके चलते शनिवार व रविवार को कुछ ट्रेनों को रद किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बिलासपुर-कटनी व अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन 24 नवंबर को रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसे पूरा करने के लिए ब्लॉक लिया गया है। इस तारीख में अंबिकापुर से छूटने वाली 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस एक घंटे देर , बिलासपुर से छूटने वाली 68740 बिलासपुर - पेंड्रारोड मेमू एक घंटे, पेंड्रारोड से छूटने वाली 68739 पेंड्रारोड - बिलासपुर मेमू 30 मिनट व चिरमिरी से छूटने वाली 51755 चिरमिरी - अनूपपुर पैसेंजर एक घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। इसी तरह जबलपुर रेल मंडल के बीना-कटनी में भी 24 नवंबर से 23 जनवरी दो माह तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार रखरखाव का कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान प्रत्येक बुधवार को 18235 भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस भोपाल से पांच घंटे , प्रत्येक मंगलवार को 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस भुज से 4.30 घंटे और प्रत्येक शानिवार को 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस भोपाल से पांच घंटे देर से रवाना होगी।

 बिजली बकायादारों पर साढ़े 10 करोड़ का बकाया
Posted Date : 24-Nov-2018 9:38:57 am

बिजली बकायादारों पर साढ़े 10 करोड़ का बकाया

० बकायादारों का बिल वसूलने सख्त हुई विद्युत वितरण कंपनी
जगदलपुर। जिले में बकायादारों से विद्युत बिल वसूलने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने कमर कस ली है और अब वह उपभोक्ताओं पर बकाया 10.50 करोड़ का बिजली बिल वसूलने के लिए तत्पर है। इसमें से शासकीय विभागों में 4.76 करोड़ रूपए का बिल लंबित है। इसकी वसूली के लिए विद्युत कंपनी द्वारा जिले के हर वितरण केन्द्र में एक-एक डिस्कनेक्शन टीम गठित किया गया है, बकायादारों के घरों में दस्तक दे रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि जानकारी के अनुसार बस्तर जिले में विद्युत कंपनी के उपभोक्ताओं पर लगभग 10.50 करोड़ का विद्युत बिल बकाया है, इसमें से निजी उपभोक्ताओं पर 6.23 एवं विभिन्न शासकीय विभागों पर 4.76 करोड़ रूपए का देयक लंबित है। कंपनी द्वारा बकायदार विद्युत उपभोक्ताओं को कई बार देयक के भुगतान के लिए नोटिस दिया गया पर बकायादारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। यहां तक कुछ बड़े बकायदार उपभोक्ताओं को लोक अदालत में समझौते के लिए बुलाया गया, पर उपभोक्ता नहीं पहुंचे। इसीलिए कंपनी ने जिले के सभी वितरण केन्द्रों में डिस्कनेक्शन टीम गठित किया गया है, जो बकायादारों के घरों में जाकर दस्तक दे रहे हैं। विद्युत वितरण कंपनी जगदलपुर संभाग के कार्यपालन अभियंता एनके पोयाम ने इस संबंध में बताया कि बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके लिए जिले के सहायक यंत्री व कनिष्ठ यंत्री को निर्देश दिए गए हैं।

 मतगणना होगी 17 चक्र में, प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी
Posted Date : 24-Nov-2018 9:37:57 am

मतगणना होगी 17 चक्र में, प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी

जगदलपुर। प्रदेश में अगली सरकार बनाने की प्रक्रिया की अंतिम कड़ी मतगणना की ओर अब प्रत्याशियों सहित लोगों की निगाहें लगी हुई हैं। अगली 11 दिसंबर को मतगणना संभावित रूप से 17 चक्रों में हो सकती है। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं और धरमपुरा स्थित महिला तकनिकी महाविद्यालय में सबसे ऊपर की मंजिल पर मतगणना का कार्यक्रम संपन्न होगा। 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अभी तक तीन विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। पूर्व की अपेक्षा मतगणना के लिए इस बार थोड़ी विशेष तैयारियां की जा रही है। पूर्व में दो-दो कक्षों में प्रत्येक विधानसभा के वोटों की गिनती होती थी, लेकिन इस बार एक विधानसभा के एक ही कक्ष में गिनती होगी। मतगणना के लिए करीब 300 कर्मचारियों व अधिकारियों की सेवा ली जायेगी। गणना के पूर्व प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त हुए डाक मत पत्रों की गिनती होगी। उसके बाद पूरी गिनती होने के बाद ही परिणाम की घोषणा की जायेगी।

 ट्रेनों का आवागमन 25 एवं 26 को रहेगा प्रभावित
Posted Date : 24-Nov-2018 9:32:40 am

ट्रेनों का आवागमन 25 एवं 26 को रहेगा प्रभावित

कोरबा । बिलासपुर-रायपुर व दुर्ग-गोंदिया.कलमना स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में रखरखाव कार्य किए जाने के कारण अनेक एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन 25 एवं 26 नवंबर को प्रभावित रहेगा। इसका असर कोरबा-नागपुर के मध्य चलने वाली शिवनाथ पैसेंजर कम एक्सप्रेस पर भी प?ेगा। रविवार को यह ट्रेन गेवरा से तीन घंटे विलंब से रवाना होगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल की ओर से पिछले कई दिन से रेल लाइन में आवश्यक रखरखाव कार्य किया जा रहा है। कार्य पूरा करने की वजह से ब्लॉक लेने पर सवारी गाडिय़ों के परिचालन पर असर पडऩे लगा है। ट्रेन विलंब से चलाई जा जा रही है या फि र निरस्त की जा रही है। 25 एवं 26 नवंबर को बिलासपुर-रायपुर व दुर्ग.गोंदिया.कलमना रेलखंड के डाउन लाइन में आवश्यक रखरखाव कार्य किया जाना है। सुधार कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण इस दिशा में चलने वाली कई ट्रेन का परिचालन प्रभावित किया जाएगा। इसकी वजह से ट्रेन नंबर 18239 गेवरारोड.नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस भी रविवार को अपने निर्धारित वक्त से तीन घंटे विलंब रवाना होगी। इसका असर इस दिशा में चलने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की समय.सारिणी एवं परिचालन पर पड़ेगा। इस ट्रेन के कोरबा आने का निर्धारित समय शाम पांच बजे है, जबकि गेवरा से शाम 5.55 बजे छूटकर शाम सवा छह बजे कोरबा आकर बिलासपुर के लिए रवाना हो जाती है। रविवार को यह ट्रेन गेवरा स्टेशन से शाम 5.55 की बजाय 8.55 पर छूटेगी।

सतनामी कल्याण समिति की बैठक 25 को
Posted Date : 24-Nov-2018 9:30:49 am

सतनामी कल्याण समिति की बैठक 25 को

कोरबा । कोरबा सतनामी कल्याण समिति की बैठक 25 नवंबर को दोपहर दो बजे टीपी नगर स्थित सतनाम भवन में रखी गई है। बैठक में गुरु घासीदास जयंती मनाए जाने समिति का गठन किया जाएगा तथा विभिन्न समितियों का निर्माण कर विभागवार जवाबदारी सौंपा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता एसके-बंजारा करेंगे। समिति ने जिले के सभी पदाधिकारियों, समाज प्रमुखों व नागरिकों से बैठक में उपस्थित होने कहा है।

नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित
Posted Date : 24-Nov-2018 9:30:22 am

नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित

कोरबा । लायनेस व लायंस क्लब बाल्कोनगर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क मधुमेह परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन मधुमेह निवारण सप्ताह के अंतर्गत किया गया। शिविर में 400 लोगों की ब्लड शुगर, रक्तचाप व पल्स की जांच की गई। चिकित्सकों ने मधुमेह लक्षण व निवारण हेतु लाभप्रद जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर लायनेस कन्या गिरधर, पुष्पा भूषानियाए ममता जैन, आभा दुबे, नीलम पंत, संगीता अग्रवाल, लायन परमानंद अग्रवाल, लव साहू, महेश शर्मा, वीपी केशरवानी, सुभाषचंद्र गिरधर, विजय अग्रवाल, डीके कुदेसिया, जेके जैन तथा कैलाश अग्रवाल उपस्थित थे।