छत्तीसगढ़

आयर्वेद ग्राम नरहरपुर में नि:शुल्क शिविर लगाकर 231 मरीजों का किया गया उपचार
Posted Date : 29-Nov-2018 11:18:24 am

आयर्वेद ग्राम नरहरपुर में नि:शुल्क शिविर लगाकर 231 मरीजों का किया गया उपचार

कांकेर, 29 नवंबर ।  दिनांक 27.11.2018 को शास. आयुर्वेद औषधालय नरहरपुर में आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आयुर्वेद व होम्योपैथी पद्धति से चिकित्सा सुविधा प्रदान कर कुल 231 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर में डॉ. शिरीष दीवान आयु. चि. अधि., डॉ. ललित सार्वा आयु.चि.अधि. व डॉ. प्रीति बोरकर होम्यो.चि.अधि. उपस्थित थे। शिविर में त्वचा रोग, वात रोग, सर्दी खांसी, बी.पी. शुगर इत्यादि रोगों का उपचार कर अनेक प्रकार की मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु हर्बल टी आयुर्वेदिक काढ़ा भी वितरित किया गया। 

मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर, 8 नक्सलियों के मारे जाने का दावा
Posted Date : 29-Nov-2018 11:17:49 am

मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर, 8 नक्सलियों के मारे जाने का दावा

0 एक नक्सली का शव बरामद 
जगदलपुर, 29 नवंबर । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में एक नक्सली प्लाटून कमांडर मारा गया, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। मौके से पुलिस ने एसएलआर बंदूक सहित भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है। इधर पुलिस ने मुठभेड़ में कम से कम 6-8 नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने का दावा किया है।  
सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि फूलबगड़ी थाना क्षेत्र से डीआरजी, एसटीएफ एवं डीआरजी की संयुक्त टीम गश्त सर्चिंग के लिए रवाना की गयी थी। ग्राम मुलेर के निकट जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया है, जिसकी प्लाटून कमांडर के रूप में शिनाख्त की गयी है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 6-8 नक्सली मारे गए हैं अथवा लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान एक एसएलआर बंदूक, बैनर, पोस्टर, दवाईयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी, पि_ïू, दैनिक उपयोग की सामग्रियां तथा नक्सली साहित्य का जखीरा बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिनों पूर्व ही सुकमा जिला पुलिस ने साकलेर गांव के जंगल में 8 एवं एलमागुंड़ा गांव में एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की थी।  

धारदार हथियार से बुजुर्ग दंपति पर हमला, पति की मौत पत्नी गंभीर
Posted Date : 29-Nov-2018 11:16:54 am

धारदार हथियार से बुजुर्ग दंपति पर हमला, पति की मौत पत्नी गंभीर

जशपुर, 29 नवंबर । जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम धूरी अम्बा में बीती रात घर के भीतर सो रहे बुजुर्ग दंपति पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में पति की मौत हो गई तो वहीं उनकी वृद्धा पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हें उपचार के लिए दुलदुला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के कई गांव झारखण्ड के सीमा से सटे हैं। उनमें से झारखण्ड से लगा करडेगा चौकी भी है। इसी चौकी क्षेत्रातर्गत ग्राम धूरी अम्बा भी आता है। बीती रात कुछ अज्ञात हमलावर उनके घर में प्रवेश किये और बकरी ले जाने लगे, बकरी ले जाता देख बुजुर्ग दंपति ने उन्हें मना किया जिससे नाराज होकर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से 75 वर्षीय बुजुर्ग दयालराम की हत्या कर दी और उसकी पत्नी 70 वर्षीय चंद्रीबाई के सिर पर हमलाकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग खड़े हुए सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों को देखा तो भौचक रह गये। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय करडेगा चौकी की पुलिस टीम ने घटना स्थल का मुआयना कर मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लि भेज दिया और घायल चंद्रीबाई को अस्पताल दाखिल कराया गया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में अज्ञात हमलावरों की खोजबीन शुरू कर दी है। इस घटना के बाद आसपास के गांव में दहशत व्याप्त है। 

 राजपरिवार के विक्रमादात्य सिंह जूदेव को कोर्ट ने किया दोष मुक्त
Posted Date : 28-Nov-2018 1:02:30 pm

राजपरिवार के विक्रमादात्य सिंह जूदेव को कोर्ट ने किया दोष मुक्त

0 अब्दुल ज़ाहिद कुरैशी,अपर सत्र न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला
0 पजेरो वाहन से निजी स्कूल के संचालक को घायल कर फरार होने का था आरोप
0 लगभग साढे तीन साल पहले सिटी कोतवाली जशपुर मे हुआ था अपराध पंजीबद्ध

जशपुर, 28 नवंबर । राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव के छोटे भाई विक्रमादात्य सिंह जूदेव को कोर्ट ने एक आरोप से दोष मुक्त कर दिया है। अब्दुल ज़ाहिद कुरैशी,अपर सत्र न्यायाधीश, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने यह फैसला राजपरिवार के विक्रमादित्य सिंह जूदेव के पक्ष मे सुनाया है। शहर के एक निजी स्कूल के संचालक के परिजनो ने   6 अप्रेल 2015 को सिटी कोतवाली जशपुर मे यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी विक्रमादित्य सिंह जूदेव 6 अप्रेल के प्रात: 9 बजे के आसपास बरमेश्वर गुप्ता को अपनी निजी पजेरो वाहन को उसके शरीर के उपर चढा कर फरार हो गया है। सिटी कोतवाली जशपुर मे विक्रमादित्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये बरमेश्वर गुप्ता के परिजनो और शहर के लोगो को आंदोलन करना पड़ा था जिसके बाद विक्रमादित्य के खिलाफ सिटी कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध हुआ था। इस घटना से बरमेश्वर गुप्ता बुरी तरह से घायल हो गये थे। घटना के तुरंत बाद घायल बरमेश्वर गुप्ता को जिला चिकित्सालय जशपुर मे भर्ती कराया गया था जहां डाक्टरो ने श्री गुप्ता के नाजुक स्थिति को देखते हुए अच्छे ईलाज के लिये झारखंड की राजधानी रांची रेफर किया गया था। जहां परिजनो ने बरमेश्वर गुप्ता को रांची के मेडिका हास्पीटल मे भर्ती कराया था। रांची के निजी अस्पताल मे काफी  लंबे समय तक ईलाज कराने के बाद वे जशपुर लोटे थे।
6 अप्रेल 2015 को सिटी कोतवाली जशपुर मे अपराध पंजीबद्ध होने के काफी समय बाद जशपुर पुलिस आरोपी विक्रमादित्य को गिरफ्तार कर जशपुर जेल मे दाखिल करा दिया था। जिला जेल जशपुर मे काफी दिनो तक रहने के बाद विक्रमादित्य को न्यायालय से जमानत मिली थी। लगभग साढ़े तीन साल बाद कोर्ट ने विक्रमादित्य सिंह जूदेव को लगे आरोपो से बरी कर दिया है।
शहर के लोगो ने घेरा था आराम पैलेस
घटना से आक्रोषित लोगो ने 6 अप्रेल 2015 को आराम पैलेस को घेर लिया था। आराम पैलेस वह जगह है जहां राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव निवास करते हैं। यहीं कुछ हिस्सो मे विक्रमादित्य सिंह जूदेव भी निवास करते हैं । सिटी कोतवाली जशपुर मे विक्रमादित्य सिंह जूदेव 
के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने मे आनाकानी करने के कारण शहर के लोगो ने सिटी कोतवालु के सामने और बस स्टैण्ड मे खूब हंगामा मचाया था जिसके बाद विक्रमादित्य सिंह जूदेव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ था।

 सिलेंडर का रिफिल मूल्य 1050 पहुंचा, सब्सिडी का अता पता नहीं
Posted Date : 28-Nov-2018 1:00:29 pm

सिलेंडर का रिफिल मूल्य 1050 पहुंचा, सब्सिडी का अता पता नहीं

० एचपी इंडेन के उपभोक्ता खाते में सब्सिडी की राशि नहीं पहुंचने पर हो रहे परेशान 
रायपुर, 28 नवंबर । केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा संसद में पारित अध्यादेश के अनुसार एचपी इंडेन सहित सरकारी गैस कंपनियों से 14 किलो के गैस सिलेंडर में सब्सिडी की राशि उपभोक्ताओं के खाते में जमा करने का अधिनियम पारित हुआ था किंतु प्रदेश के इंडेन एचपी के अनेक उपभोक्ताओं ने साढ़े तीन सौ से चार सौ रुपए की सब्सिडी राशि उनके अकाउंट में नहीं पहुंचने की जानकारी देते हुए नाराजगी व्यक्त की है। ज्ञातव्य है कि सब्सिडी सहित सिलेंडर की रिफिल का मूल्य इन दिनों उपभोक्ता 1050 रुपए प्रति रिफिल चुका रहे हैं किंतु अधिकांश उपभोक्ताओं के खाते में महीनों से सब्सिडी की राशि जमा नहीं हो रही है। महादेवघाट रायपुरा निवासी रवि राव ने जानकारी देते हुए बताया कि वे इंडेन के डीबीसी के ग्राहक है किंतु उनके खाते में पिछले एक वर्ष से सब्सिडी की राशि जमा नहीं हुई है। राव ने इसे छलावा करार देते हुए सरकारी गैस एजेंसियों पर अविश्वास व्यक्त करते हुए संबंद्ध पक्षों से हर माह उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी की राशि जमा हो रही है कि नहीं इसे देखने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के गठन की मांग केंद्र सरकार से की है। 
गौरतलब है कि उज्जवला योजना के तहत प्रदेश शासन ने भी गांव गांव में लाखों की तादाद में गैस चूल्हा एवं सिलेंडर वितरित किया है। अधिकांश उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र के 1050 रुपए रिफिल का चुकाने की स्थिति में नहीं है ऐसी स्थिति में शासन की यह योजना ग्रामीणों के लिए मजाक बनकर रह गई है। यह विचार सुंदर नगर निवासी अश्वनी शर्मा ने व्यक्त किया। 

 चुनाव में बारूदी सुरंग ढूंढने बेल्जियम से बुलाए गए थे प्रशिक्षित कुत्ते
Posted Date : 28-Nov-2018 12:59:39 pm

चुनाव में बारूदी सुरंग ढूंढने बेल्जियम से बुलाए गए थे प्रशिक्षित कुत्ते

० तेलंगाना से 5 स्नीफर जाति के कुत्तों की सेवा में ली गई थी
जगदलपुर, 28 नवंबर । बस्तर में चुनाव के दौरान सशस्त्र बलों की बड़ी संख्या करीब सवा लाख जवानों की मतदान शांतिपूर्वक सम्पर्ण कराने ड्यूटी लगाई गई थी। बस्तर के पहाड़ी व जंगली मार्गों पर तथा दूरस्थ स्थानों पर बनाये गये मतदान केंद्रों तक लोगों की आवाजाही सुरक्षित करने तथा सशस्त्र बलों के जवानों को नुकसान न पहुंचे इसलिए नक्सलियों द्वारा कदम-कदम पर लगाई गई आईईडी का पता करने बेल्जियम से लाये गये विशिष्ट प्रजाति के कुत्तों वेल्जियिम डाग का उपयोग सीआरपीएफ के जवानों द्वारा किया गया था, इसके लिए तेलंगाना से 5 स्नीफर जाति के कुत्तों की सेवा में ली गई थी।
उल्लेखनीय है कि इस प्रकार इन डाग कमांडो ने सुरक्षा बलों को आगे बढऩे में पूर्ण सहायता प्रदान की और क्षेत्र में बिछाई गई आईईडी को खोजकर सुरक्षा बलों डिटेक्ट करने में योगदान दिया। अब बस्तर में शांतिपूर्ण चुनाव संपादित होने के बाद इन डाग कमांडो को वापिस भेजा जा रहा है। बस्तर के प्रथम चरण में ही होने वाले चुनाव में सुरक्षा बलों ने पूर्ण सजगता और चुस्ती का परिचय देते हुए इन डाग कमांडो की सहायता से शांतिपूर्वक मतदान कराया और चुनाव आयोग तथा यहां के लोगों की इच्छा अनुसार स्वतंत्र तरीके से मत देने का अधिकार प्रदान करवाया।