छत्तीसगढ़

 विश्व एड्स दिवस पर विविध आयोजन होंगे 1 दिसंबर को
Posted Date : 30-Nov-2018 10:34:54 am

विश्व एड्स दिवस पर विविध आयोजन होंगे 1 दिसंबर को

रायपुर, 30 नवंबर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शहर में विविध आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। जिला एड्स नियंत्रण समिति के कर्मी केशव पाण्डेय ने बताया कि जनजागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रदर्शनी के जरिए एचआईवी एड्स के फैलाव को रोकने के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली जाएगी। साथ ही एड्स से संबंधित साावधानियां बरतने के लिए रैली के दौरान विभिन्न स्वयंसेवी समितियों के सदस्यों द्वारा हैण्ड बिल वितरित किए जाएंगे। पाण्डेय ने बताया कि एड्स के संबंध में चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रक्त जांच के जरिए लोगों की जांच की जाती है। विशेषकर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े ट्रक ड्राईवर, हैल्पर, आटो चालक एवं झोपड़पट्टी क्षेत्रों में असंयमित यौन संसर्ग, प्रदूषित डिस्पोवेन सीरिंज से फैलाव को रोकने, सैलून, ब्यूटी पार्लर सहित अनेक क्षेत्रों में स्वयं सेवी संगठन पहल, समर्थ, मुस्कान, सोशल रेनबो क्लब सहित अनेक संगठनों द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पीडि़तों की मदद एवं फैलाव को रोकने के संबंध में संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य नाटिका के जरिए लोगों को एड्स से बचने के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

लेखा दल के समक्ष नहीं पहुंचे सात प्रत्याशियों को नोटिस जारी
Posted Date : 30-Nov-2018 10:34:02 am

लेखा दल के समक्ष नहीं पहुंचे सात प्रत्याशियों को नोटिस जारी

जांजगीर चंापा, 30 नवंबर । विधानसभा निर्वाचन 2018 के सात प्रत्याशियों द्वारा आय व्यय लेखा दल के समक्ष लेखा निरीक्षण के लिए उपस्थित नहीड्ड होने पर संबंधित रिटर्निग अफसर द्वारा नोटिस जारी किया गया हैं। निर्वाचन अधिकारी ने बताया है प्रत्याशीयोंको व्यय लेखा निरीक्षण के लिए 17 नवबंर की तिथि निर्धारित की गई थी। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कुल सात प्रत्याशियों के अभिकर्ता व्यय लेखा निरीक्षण के लिए उपस्थित नही हुए। उन सभी सात प्रत्याशीयों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के इंदल बिंद,शिवभानु, पामगढ़ विधानसभा से संतकुमार तुर्के, चन्द्रपुर विधानसभा के रामकुमार यादव , पैतराम खंटें वही सक्ती विधानसभा से कलेश्वर सिंह मरावी को नोटिस जारी किया गया है। 

दालें 5-10 रुपए किलो महंगी
Posted Date : 30-Nov-2018 10:33:20 am

दालें 5-10 रुपए किलो महंगी

0-बाहरी आवक कम व फसल कमजोर होना बता रहे वजह
महासमुंद,30 नवम्बर । पिछले एक माह में सभी दालों के दाम में 5 रुपए से 10 रुपए तक की वृद्धि हुई है। व्यवसायियों की मानें तो दाल के दामों में आगामी दिनों में और वृद्धि होने की संभावना है। दाल के दामों में वृद्धि का असर जहां व्यवसाय पर पड़ा है वहीं लोगों का मासिक बजट भी प्रभावित हो गया है। 
वृद्धि की वजह व्यावसायी बाहरी आवक कम होने व फसल कमजोर होने को बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब 20 फीसदी ही दाल की पैदावार होती है जिसमें 80 प्रतिशत फसल महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश से होती है। इन दिनों बाहरी आवक कम होने के साथ ही उन राज्यों में दलहन की फसल की पैदावार प्रभावित होने को माना जा रहा है। व्यावसायियों के मुताबिक दाल के दामों में हर दो दिनों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है जिसमें मूल्य में गिरावट कम और वृद्धि अधिक है। जानकारी के मुताबिक करीब एक माह पहले जो तुवर दाल 70 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकती थी वह वर्तमान में थोक में 75 और चिल्हर में 80 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है। इसी तरह उड़द, मूंग, मसूर, चना दाल के दामों में प्रति किलो 5 रुपए की वृद्धि हुई है। 
दालों की कीमत व्यवसायी और ग्राहक के बीच विवाद की वजह
दालों की कीमत में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव की वजह से व्यवसायी भी दाल की स्थाई कीमत नहीं बता पा रहे हैं। व्यावसायियों की मानें तो आज जो कीमत दाल की है कल वही रहे ऐसा तय नहीं है इसलिए वे भी परेशान हैं।

 39 संदिग्ध कैंसर रोगियों की जांच
Posted Date : 30-Nov-2018 10:28:29 am

39 संदिग्ध कैंसर रोगियों की जांच

महासमुंद,30 नवम्बर । गुरूवार को जिला चिकित्सालय में कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 39 संदिग्ध रोगियों की जांच की गई। इसमें से 9 को कैंसर होने की आशंका है जिनकी आगे जांच की जाएगी। बालको मेडिकल सेंटर की ओर से आयोजित इस कैंप में डॉ. एसएस चौहान और डॉ. रश्मि ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और संदिग्धों की आगे की जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया। दोनों चिकित्सकों के अलावा टीम में नर्स व अन्य सपोर्टिंग स्टाफ मौजूद थे। डॉ. चौहान ने बताया कि कंैसर के वायरस आमतौर पर उचित देखरेख के अभाव में विकसित होते हैं। तम्बाकू के अत्यधिक सेवन से इसके वायरस पनपने की आशंका रहती है। महिलाओं में आमतौर पर बच्चेदानी व ब्रेस्ट कैंसर अधिक पाया जाता है। 

फसलों को बर्बाद कर रहे हाथी
Posted Date : 30-Nov-2018 10:27:45 am

फसलों को बर्बाद कर रहे हाथी

महासमुंद,30 नवम्बर । ग्राम लहंगर में दो दंतैल ने धान की फसल को नुकसान पहुंचाया। सिरपुर क्षेत्र में पिछले एक महीने से हाथी उत्पात मचा रहे हैं। हाथी अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। बनीलाखार में उत्पात मचाने के बाद दो दंतैल 28 नवंबर की रात ग्राम लहंगर में उत्पात मचाया। हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने बताया कि हाथियों के उत्पात से क्षेत्र सहम गया है किसान भयभीत हैं। डरे सहमे किसान फसल कटाई और बीड़ा उठाने खेतों में पहुंच रहे हैं। किसानों को हर वक्त डर सताता है कि कहीं हाथियों से सामना न हो जाए।

अलग-अलग सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत
Posted Date : 30-Nov-2018 10:26:17 am

अलग-अलग सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत

जगदलपुर, 30 नवंबर । अलग-अलग सडक़ हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में भरनी निवासी हरेंद्र ठाकुर बाइक से डोंगाघाट की ओर आ रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उन्हें चपेट में लेे लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में हाटकचोरा निवासी आकाश मिश्रा बाइक में सवार होकर अतिथि होटल की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचाार के लिए डिमरापाल स्थित मेकाज हास्पिटल में भर्ती किया गया उपचार के दौरान उसने देर रात दम तोड़ दिया।
 पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। शहर व आसपास के इलाकों में पिछले एक माह में कई दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें आमतौर पर युवकों की असामायिक मौत हुई है। लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन या भारी वाहनों की तेज रफ्तार हादसों की वजह होने के बाद भी पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है। शहर के कुछ मार्गों पर रात में युवक रेङ्क्षसंग भी करते हैं।