छत्तीसगढ़

लालटेन युग में जी रहे चाम्पा के गड़ईपारावासी
Posted Date : 05-Dec-2018 1:34:23 pm

लालटेन युग में जी रहे चाम्पा के गड़ईपारावासी

जांजगीर-चांपा, 05 दिसंबर ।  चांपा के गड़ईपारा मोहल्ला में अब तक बिजली नहीं पहुंची है। यहां के लोग अब भी लालटेन युग में जी रहे हैं, मगर शासन-प्रशासन के लोगों को इससे कोई सरोकार नहीं है।
राजनीतिक मंच पर नेता बड़े-बड़े दावे करने कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन धरातल पर लोग किस तरह गुजर बसर करते हैं। नगर पालिका चाम्पा का एक मोहल्ला ऐसा भी है जहां के लोग इतने सालों से बिजली की रोशनी के लिए तरस रहे हैं। यहां के लोगों का जीवन 30 साल पीछे चल रहा है। चांपा नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 के इस मोहल्ले को गड़ईपारा के नाम से जाना जाता है। यहां करीब डेढ़ दर्जन परिवार 30 सालों से रह रहा है। पीआईएल बाईपास से इस मोहल्ले तक जाने के लिए प-ी सडक़ तक नहीं है। स्कूली बधो लालटेन की रोशनी में पढ़ाई करने मजबूर हैं। इसके बावजूद जिम्मेदारों ने अपनी आंखे मूंद ली है। भीषण गर्मी में जब कूलर और पंखे बेअसर साबित होते हैं तो यहां रहने वाले लोग जानवर की तरह भीषण गर्मी को प्राकृतिक हवा के सहारे गुजारते हैं। नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने इस मोहल्ले के लिए 25 बिजली खंभा स्वीकृत होने का हवाला दिया है। यहां रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि मोहल्लेवासी बिजली और पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े- बड़े दावे करते हुए वोट मांगने जरूर आते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद वो पलटकर नहीं देखते। यह रवैया 30 सालों से चल रहा है। 

मंदबुद्धि युवती से अनाचार करने वाले को दस वर्ष का सश्रम कारावास
Posted Date : 05-Dec-2018 1:34:00 pm

मंदबुद्धि युवती से अनाचार करने वाले को दस वर्ष का सश्रम कारावास

जांजगीर-चाम्पा, 05 दिसंबर । मंदबुद्घि युवती ने अनाचार करने वाले आरोपी को विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी नीता यादव ने 10 वर्ष सश्रम कारावास और 5 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया है। अभियोजन के अनुसार 21 अक्टूबर 2017 को मंदबुद्घि युवती घर में अपने पिता के साथ थी। इसी बीच शाम लगभग 6 बजे पर्रीपारा राहौद थाना शिवरीनारायण निवासी सोना राम चंदेल (47) पिता गयाराम चंदेल उसके घर आया और युवती के पिता को 50 रूपये देकर शराब लेने भेज दिया, जब उसका पिता शराब लेकर आया तो सोनाराम चंदेल उसकी बेटी से अनाचार कर रहा था। इस पर उसने आरोपी को गाली दिया। उसी समय पीडि़ता का भाई भी बाजार से सब्जी लेकर घर पहुंचा और घटना की सूचना थाने में दी। पुलिस ने सोनाराम के खिलाप? अपराध दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पीडि़ता के मंदबुद्घि होने के कारण मानसिक विकास संस्थान जांजगीर के डीपी बर्मन के सहयोग से उसकी माता की उपस्थिति में पुलिस ने पूछताछ की। उसका परीक्षण भी कराया गया। पीडि़ता के उत्तर के आधार पर न्यायालय ने उसे उचित साक्ष्य माना और उसका कथन लेखबध किया गया। न्यायालय ने भादवि की धारा 376 (2) एल के तहत आरोपी सोनाराम चंदेल को 10 वर्ष सश्रम कारावास और 5 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड नहीं देने पर एक वर्ष अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताए जाने का आदेश दिया गया। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक फास्ट ट्रेक कोर्ट बालकृष्ण मिश्रा ने पैरवी की।

अंतर्जिला व्हॉलीबॉल के खिलाड़ी चयनित, प्रशिक्षण आज से
Posted Date : 05-Dec-2018 1:33:36 pm

अंतर्जिला व्हॉलीबॉल के खिलाड़ी चयनित, प्रशिक्षण आज से

कोरबा 5 दिसम्बर । जिला व्हॉलीबाल संघ द्वारा कोरबा जिले की व्हॉलीबॉल टीम के चयन हेतु चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न ब्लाक से खिलाड़ी सम्मिलित हुए। जिनमें कोरबा जिले की पुरूष एवं महिला टीम का चयन किया गया। कोरबा से निकेश कर्ष, प्रकाश कुलदीप, रामयादव, तुषार श्रीवास, अंकित सिंह, सुमित कुमार सिंह, श्यामलाल यादव, तुलसीराम, सूरज ठाकुर, इंद्रजीत सिंह, गौरव साहू कटघोरा से प्रकाश भारद्वाज पाली से अमन राय का चयन पुरूष टीम हेतु हुआ है। महिला टीम में निशा यादव बालको से प्रीति अंदानी, नेहा पटेल, खुशी बघेल, समीक्षा दास, मेघा सिंह, ज्योति, सुषमा राज, प्राची गर्ग का चयन किया गया है। सभी खिलाडिय़ों को 5 से 11 दिसम्बर तक एसईसीएल कोरबा के व्हॉलीबॉल खेल मैदान में सुशील कुमार गर्ग द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

अंजोरा बाइपास रोड का टोल नाका भारत का ऐसा टोल नाका है जहां बाइक वालों को देना पड़ता है टोल टैक्स
Posted Date : 05-Dec-2018 1:31:20 pm

अंजोरा बाइपास रोड का टोल नाका भारत का ऐसा टोल नाका है जहां बाइक वालों को देना पड़ता है टोल टैक्स

भिलाई, 05 दिसंबर ।  भारत देश के छत्तीसगढ़ राज्य में देश का एक मात्र ऐसा टोल नाका है जहां मोटर साइकिल चालकों से जोर जबर्दस्ती कर टोल टैक्स की वसूली की जाती है। मसलन यह होता है कि इस मार्ग पर जाने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स से बचने के लिए अपनी राह भी बदलना पड़ता है।  प्रशासन की नाक के नीचे टोल संचालकों की मनमानी जहां एक तरफ छोटे वाहन चालकों खासकर बाइक चालकों के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन को इस मामले की खबर होने के बाद भी टोल प्लाजा के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही की जाती है। 
प्रबंधन का देते हैं हवाला 
दुर्ग अंजोरा बाइपास मार्ग पर स्थित यह टोल प्लाजा यहां के दबंगई करने वाले कर्मचारियों के नाम से बदनाम है। इस मार्ग से गुजरने वाले मोटरसाइकिल चालकों द्वारा जब टोल टैक्स के मामले में पूछा जाता है तो यहां के कर्मचारी सिर्फ यही हवाला देते हैं की हमारे प्रबंधक के आदेश के विपरीत हम नहीं जा सकते उनके आदेशों का पालन कर रहे हैं। बताया जाता है कि देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक  टाटा कंपनी द्वारा इस टोल प्लाजा का संचालन किया जाता है। टाटा कंपनी देश की एक मात्र ऐसी कंपनी है जिस पर हर भारतीयों को पूरी दुनिया में गर्व है। मसलन देश का ऐसा कंपनी जो मोटर साइकिल चालकों से टोल टैक्स की वसूली कर रहा हो तो यह बात प्रश्रचिन्ह उठाता है। 
सोशल मीडिया में हो रहा वीडियो वायरल 
इन दिनों इस टोल प्लाजा की वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में मोटर साइकिल चालकों द्वारा टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा की जा रही टोल वसूली का फुटेज देखा जा रहा है। इस वीडियो में टोल कर्मी वाहन चालकों को डरा धमकाकर टोल टेक्स की वसूली करते हुए नजर आ रहे हैं। बहरहाल वर्षों से संचालित इस टोल प्लाजा की कई बार शिकायत भी हो चुकी है लेकिन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जो की लोकतांत्रित प्रक्रिया वाले इस देश की व्यवस्था पर प्रश्रचिन्ह उठाता है। 

हार्वेस्टर चालकों की जमा हुई जानकारी थानों में
Posted Date : 04-Dec-2018 12:58:56 pm

हार्वेस्टर चालकों की जमा हुई जानकारी थानों में

बिलासपुर, 04 दिसंबर । जिले में कुछ दिनों से मारपीट एवं छेड़छाड़ की घटनाओं में हार्वेस्टर चालकों का शामिल होना पाया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जिले के सभी थानों में हार्वेस्टर संचालक एवं चालकों के आधार कार्ड, लायसेंस आदि दस्तावेजों की जांच की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हार्वेस्टर चालकों द्वारा मारपीट एंव छेड़छाड़ की घटनाओं में शामिल होना पाया गया इस मद्देनजर बिलासपुर जिले के सभी हार्वेस्टर संचालक एवं चालकों को चेक कर उनकें आधार कार्ड, लायसेंस, मोबाईल नम्बर एवं स्थानीय जमानतदार व स्थानीय पता जहां किराये से रहे है उनकी जानकारी ली गई। और हिदायद दी गई कि अपना मुसाफिर नामा अपने संबंधित थाना में जमा करे। और ऐसा नही करने पर हार्वेस्टर चालको पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी। तथा इन सभी हार्वेस्टर चालकों पर एसएसरोल जारी किया जायेगा। सभी हार्वेस्टर चालकों की चेकिंग कार्यवाही में सभी थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ द्वारा चेकिंग की गई। जिसमें अलग-अलग थानों में प्रकरण दर्ज किए गए। जिसमें थाना सीपत 16, थाना रतनपुर 9, थाना पचपेड़ी—11, थाना मस्तूरी-10, थाना तखतपुर—7, थाना कोनी—7, थाना सिरगिट्टी-4, थाना कोटा—5, थाना बिल्हा—2, थाना सरकंडा—3, थाना सकरी— 3, थाना हिर्री—2, चकरभाठा—2, थाना गौरेला—1, थाना पेण्ड्रा—2 चेक किया गया। वापस अपने मूल निवास जाने पर थाने को सूचना देने की हिदायत दी गई।

बैंकों ने अभी तक किसानों से की है कर्ज के 20 करोड़ 43 लाख की वसूली
Posted Date : 04-Dec-2018 12:57:33 pm

बैंकों ने अभी तक किसानों से की है कर्ज के 20 करोड़ 43 लाख की वसूली

बिलासपुर, 04 दिसंबर । जिले के किसानों का वर्ष 2017-18 के लिए बैंक ने 128 करोड़ कर्ज का वितरित किया है। जिसमें लिकिंग से अभी तक 20 करोड़ 43 लाख की वसूली हो गई है। इधर धान की आवक समितियों में आने से वसूली में तेजी की उम्मीद की जा रही है।
गौरतलब है कि जिले में धान खरीदी की शुरुआत पिछले बार की तुलना में 15 दिन पूर्व हुई है। इस बार 1 नवंबर से धान खरीदी की शुरुआत हुई। इस बीच धान की खरीदी 128 उपार्जन केंद्रों से हो रही है। लेकिन इस समय विधानसभा चुनाव के कारण प्रमुख राजनैतिक दलों ने कई वायदे किए हैं। इसमें किसानों के लिए कांगे्रस ने 10 दिन सेे कर्ज माफी का एलान करके सियासी भूचाल ला दिया। जिसका असर धान खरीदी में शुरु में दिखाई भी दिया। इसके कारण उपार्जन केंद्रों में धान की गति धीमी थी, परंतु अब इसमें तेज आना विभाग के द्वारा किया जा रहा है। प्रतिदिन करीबन 50 हजार च्ंिटल धान की आवक हो रही है।
किसानों ने 2017-18 खरीफ फसल धान के लिये बैंक से ऋण लिया है। जानकारी के अनुसार यह राशि 128 करोड़ है। जिसमें 48 हजार 665 किसानों की संख्या दर्ज है। इस मामले में बैंक ने ऋण वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 1 नवंबर को धान खरीदी के साथ लिकिंग प्रक्रिया से ऋण वसूली हो रही है। अब तक निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 15 से 18 प्रतिशत के बीच में उपार्जन केंद्रों में धान आया है। इसमें लिकिंग के तहत 20 करोड़ 43 लाख वसूल किए गए हैं। धान खरीदी की रफ्तार जेसे-जैसे बढ़ेगी, ऋण वसूली में तेजी आयेगी।
एरमसाही उपार्जन का केंद्र पर संस्पेंस
किसानों के भारी विरोध के बावजूद बेलटुकरी को ही खरीदी केंद्र शासन ने तय किया गया है। विरोध के कारण बेलटुकरी में किसान धान लेकर किसान जाने को तैयार नहीं है। किसानों का धान घरों में जाम है। इस पर विचार विमर्श का दौर जारी है।
तेदुवा हरदाडीह को बंद किया गया
पिछले बार धान खरीदी 130 उपार्जन केंद्रों से हुआ था। लेकिन इस वर्ष 2 उपार्जन केंद्र को कम दिया गया। जिसमें मस्तूरी विकासखंड के तेंदुवा, हरदाडीह शामिल है। जिसमें धान का आवक बहुत कम थी। इसके अलावा धान में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। शासन ने दोनों उपार्जन केंद्र का बंद कर दिया।