छत्तीसगढ़

8 नक्सली जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
Posted Date : 06-Dec-2018 12:49:40 pm

8 नक्सली जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

सुकमा, 06 दिसंबर । छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर 8 नक्सली जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो अनेक संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि क्रिस्टारम थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम पालोड़ी  के निकट जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर 8 मिलिशिया सदस्यों मडक़म कोसा, कलमू गंगा, मडक़म गंगा, कलमू मुड़ा, माड़वी लक्खा, सोढ़ी हुंगा, मडक़म गंगा एवं मडक़म आयता को दबोच लिया गया। नक्सलियों के पास से इलेक्ट्रिक डेटोनेटर व वायर बरामद किया गया है। इन पर पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोप है। 
उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुडक़र कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सडक़ खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे। गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोडक़र रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे। 

 चित्रकोट में रात बिताना अब हो जायेगा मंहगा
Posted Date : 06-Dec-2018 12:47:08 pm

चित्रकोट में रात बिताना अब हो जायेगा मंहगा

जगदलपुर, 06 दिसंबर । बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात अपनी सुंदरता के लिए जहां प्रसिद्ध है, वहीं इस प्रपात के सौंदर्य को निहारने देश भर से पर्यटक प्रतिवर्ष यहां पहुंचते हैं और चित्रकोट जलप्रपात स्थल पर बने रेस्ट हाऊस व अन्य साधनों का उपयोग करते हैं। अब चित्रकोट जलप्रपात के निकट ठहरने के लिए आम लोगों को अधिक किराये की राशि देनी होगी। इसके कमरों को अब विशिष्ट व्यक्तियों के लिए अर्थात वीआईपी के लिए आरक्षित करने की तैयारी की जा रही है। 
उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले राष्ट्रपति के बस्तर प्रवास पर इस सरकारी रेस्ट हाउस के भूतल पर बने कमरों को नई सुविधाओं के साथ सुसज्जित किया गया था। उस समय रातों रात नए पलंग-गद्दे लाकर यहां लगाए गए और राष्ट्रपति के लिए आरक्षित इस रेस्टहाउस में भी उन्हें एकांत प्रदान करने के लिए भूतल पर ही कमरों का विभाजन किया गया। इसके साथ ही ऊपरी मंजिल के चार कमरों को तोडक़र दो नए वीआईपी कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। इसमें से एक कमरा तैयार भी कर लिया गया है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि भूतल से चित्रकोट का नजारा उतना अच्छा नहीं दिखता था, इसलिए इसकी जगह पहली मंजिल पर कक्ष तैयार किए जा रहे हैं। इन कक्षों की पहुंच आम आदमी तक नहीं होंगी, इनका किराया सामान्य कमरों से कई गुणा अधिक होगा।

अवैध कटाई की लकड़ी तो पकड़ी जाती है, किंतु तस्कर हाथ क्यों नहीं लगते
Posted Date : 06-Dec-2018 12:44:39 pm

अवैध कटाई की लकड़ी तो पकड़ी जाती है, किंतु तस्कर हाथ क्यों नहीं लगते

जगदलपुर, 06 दिसंबर । घने जंगलों से आच्छादित बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में गत माह से तस्करों की सक्रियता बढ़ी है और वन विभाग ने इस ओर कार्रवाई करते हुए यहां महत्वपूर्ण घटनाओं में करीब कीमती सागौन लकड़ी के 50 लाख की कीमत के लट्ठे पकड़े हैं। जानकारी के अनुसार इन तीनों घटनाओं में वन विभाग के गश्ती दल द्वारा इसे पकड़ा तो गया, जो कि सामने दिख गये थे, लेकिन लकड़ी ले जाते हुए तस्करों को एक भी मामले में नहीं पकड़ा गया।  
उल्लेखनीय है कि इस घटना के अलावा इसी तरह से दर्जनों बार कई लाख रूपए के सागौन के लट्ठे पार किए जा चुके हैं। वहीं इन तीन बड़ी कार्रवाई में एक भी तस्कर नहीं पकड़ा जा सका है। वन अमले ने केवल लट्ठों की बरामदगी ही दिखाई है। इस संबंध में वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारियों सहित कर्मचारियों ने साफ-साफ कहा है कि तस्कर हिंसक हथियार लेकर निकलते हंै और वाहनों में रहते हैं। इसके अलावा  उनके पास पत्थर, फरसे और अन्य हथियार रहते हैं। जबकि वन अमले के पास टॉर्च और डंडे ही होते हैं। इसके अलावा कोई भी हथियार वनकर्मियों को मुहैया नहीं कराया जाता है। यदि वन कर्मियों को भी हथियारों से लैस कराया जाये तो क्षेत्र में चल रही लकड़ी की तस्करी पर विराम भी लगेगा और वनों की सुरक्षा भी हो सकेगी।

दो नाबालिक बच्चियों से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पकड़ाया
Posted Date : 05-Dec-2018 1:44:59 pm

दो नाबालिक बच्चियों से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पकड़ाया

जांजगीर चांपा, 05 दिसंबर । जांजगीर थाना अन्तर्गत एक युवक द्वारा दो नाबालिक बच्चीयेा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी का नाम आकाश है । पुलिस ने युवक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर गिरप्तार कर लिया है। आरोपी आकाश लगातार गांव के ही दो नाबालिक बच्चीयों को बहला फुसला कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। लेकिन बच्चीयो द्वारा उनकी इस हरकत समझ पाते युवक अपने हवस का शिकार बनाते जा रहा था। एक दिन युवक की इस काली करतुत की पोल खुल गई और युवक को गांव केे ही एक व्यक्ति ने बच्ची के साथ अनाचार करते देख लिया, फिर क्या युवक मौके से फरार हो गया। बच्चीयों के परिजनो द्वारा घटना की शिकायत जांजगीर थाने पर कर दी,  घटना की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस ने युवक की पातासाती में लग गई । कई दिनों तक जिले के क्रांइम ब्रांच की टीम युवक के ठिकाने मे पहुचतीं लेकिन युवक का पता नही लग पा रहा था। लेकिन कहते है न पुलिस ने हाथ लंबे होते है।  एक दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की युवक जिले से बाहर भागने के रेल्वे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहा है। फिर क्या पुलिस तत्काल दलबल सहित रेल्वे स्टेशन की घेराबंदी कर युवक को गिरप्तार कर लिया। वही पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर युवक ने अपना गुनाह कबुल लिया हैं । पुलिस युवक के खिलाफ पास्को एक्त के तहत दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर रिमांड मे भेजा दिया है। जांजगीर चांपा। जांजगीर थाना अन्तर्गत एक युवक द्वारा दो नाबालिक बच्चीयेा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी का नाम आकाश है । पुलिस ने युवक के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर गिरप्तार कर लिया है। आरोपी आकाश लगातार गांव के ही दो नाबालिक बच्चीयों को बहला फुसला कई दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। लेकिन बच्चीयो द्वारा उनकी इस हरकत समझ पाते युवक अपने हवस का शिकार बनाते जा रहा था। एक दिन युवक की इस काली करतुत की पोल खुल गई और युवक को गांव केे ही एक व्यक्ति ने बच्ची के साथ अनाचार करते देख लिया, फिर क्या युवक मौके से फरार हो गया। बच्चीयों के परिजनो द्वारा घटना की शिकायत जांजगीर थाने पर कर दी, घटना की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस ने युवक की पातासाती में लग गई । कई दिनों तक जिले के क्रांइम ब्रांच की टीम युवक के ठिकाने मे पहुचतीं लेकिन युवक का पता नही लग पा रहा था। लेकिन कहते है न पुलिस ने हाथ लंबे होते है।  एक दिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की युवक जिले से बाहर भागने के रेल्वे स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहा है। फिर क्या पुलिस तत्काल दलबल सहित रेल्वे स्टेशन की घेराबंदी कर युवक को गिरप्तार कर लिया। वही पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर युवक ने अपना गुनाह कबुल लिया हैं। पुलिस युवक के खिलाफ पास्को एक्त के तहत दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर रिमांड मे भेजा दिया है। 

छत्तीसगढ़ में मौसम और फ सल की स्थिति
Posted Date : 05-Dec-2018 1:40:20 pm

छत्तीसगढ़ में मौसम और फ सल की स्थिति

रायपुर, 05 दिसंबर । राजधानी रायपुर के लाभांडी स्थित कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकड़ो के अनुसार विगत पाँच दिनो के दौरान सूर्य की तीव्र रोशनी की अवधि 8.7 से 9.3 घंटे के बीच दर्ज की गई। इस दौरान औसतन अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.1 डि.से. (सामान्य से अधिक) तथा 14.2 डि.से. (सामान्य से कम) दर्ज किया गया है।
इस दौरान हवा की औसत गति व वाष्पीकरण दर क्रमश: 1.2 कि.मी. प्रति घंटा व 3.2 मि.मी. प्रति दिन थी। प्रात: कालीन औसत आद्र्रता व मृदा का तापमान क्रमश: 87 व 19.1  डि?से? दर्ज की गई जबकि यह दोपहर में यह क्रमश: 27 व  41.6 डि?से? दर्ज की गई।  राज्य सरकार के कृषि संचालनालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि छत्तीसगढ़ में गेहूं फसल के प्रस्तावित क्षेत्र 190.00 ह.हे. के विरूद्ध पूर्ति 50.37 ह.हे. क्षेत्र, मक्का के प्रस्तावित क्षेत्र 97.12 ह.हे. के विरूद्ध 15.51 ह.हे., धान के प्रस्तावित क्षेत्र 55.57 ह.हे. के विरूद्ध 0.05 ह.हे. क्षेत्र, जौ ज्वार एवं अन्य अनाज के प्रस्तावित क्षेत्र 5.56 ह.हे. के विरूद्ध   4.20 ह.हे. इस प्रकार कुल अनाज फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 348.25 ह.हे. के विरूद्ध 70.13 ह.हे. में बोनी की जा चुकी है। चना फसल के प्रस्तावित क्षेत्र 426.75 ह.हे. के विरूद्ध 115.41 ह.हे., मटर के प्रस्तावित क्षेत्र 58.07 ह.हे. के विरूद्ध 21.23 ह.हे., मसूर के प्रस्तावित क्षेत्र 31.25 ह.हे. के विरूद्ध 11.54 ह.हे., मूंग के प्रस्तावित क्षेत्र 33.82 ह.हे. के विरूद्ध 6.93 ह.हे., उड़द के प्रस्तावित क्षेत्र 23.28 ह.हे. के विरूद्ध 5.13 ह.हे., तिवड़ा के प्रस्तावित क्षेत्र 323.28 ह.हे. के विरूद्ध 230.36 ह.हे., कुल्थी के प्रस्तावित क्षेत्र 26.74 ह.हे. के विरूद्ध 14.43 ह.हे., अन्य दलहन के प्रस्तावित क्षेत्र 0.80 ह.हे. के विरूद्ध 0.50 ह.हे. इस प्रकार कुल दलहनी फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 923.99 ह.हे. के विरूद्ध 405.53 ह.हे. में बोनी की जा चुकी है।
अलसी फसल के प्रस्तावित क्षेत्र 60.21 ह.हे. के विरूद्ध 25.11 ह.हे., राई-सरसों एवं तोरिया के प्रस्तावित क्षेत्र 176.49 ह.हे. के विरूद्ध 101.57 ह.हे., तिल के प्रस्तावित क्षेत्र 3.58 हेक्टर के विरूद्ध 0.33 ह.हे., सूरजमुखी के प्रस्तावित क्षेत्र 12.24 ह.हे. के विरूद्ध 0.43 ह.हे., कुसुम के प्रस्तावित क्षेत्र 7.46 ह.हे. के विरूद्ध 2.07 ह.हे., मूंगफली प्रस्तावित क्षेत्र 34.42 ह.हे. के विरूद्ध 4.98 ह.हे., अन्य तिलहन के प्रस्तावित क्षेत्र 1.88 ह.हे. के विरूद्ध 0.44 ह.हे. इस प्रकार कुल तिलहनी फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 296.28 ह.हे. के विरूद्ध 134.93 ह.हे. में बोनी की जा चुकी है। गन्ना के प्रस्तावित क्षेत्र 49.28 ह.हे. के विरूद्ध 11.68 ह.हे., साग-सब्जी के 212.20 ह.हे. के विरूद्ध 87.46 ह.हे. में बोनी हो चुकी है। कुल रबी फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 1830.00 ह.हे. के विरूद्ध 709.73 ह.हे. में बोनी पूर्ण की जा चुकी है जो लक्ष्य का 39प्रतिशत है।

चौक-चौराहों पर मवेशिया का डेरा, बढ़ रही दुर्घटनाएं
Posted Date : 05-Dec-2018 1:36:11 pm

चौक-चौराहों पर मवेशिया का डेरा, बढ़ रही दुर्घटनाएं

जगदलपुर, 05 दिसंबर । नगर में सडक़े पहले की अपेक्षा थोड़ी चौड़ी जरूर हो गई है और कुछ प्रमुख सडक़ोंं को छोड़ सडक़ बत्ती की भी सुविधा हो गई है लेकिन इसके बाद भी यातायात के दबाव से रात को दुर्घटनायें भी बढ़ रही है। इसका प्रमुख कारण यह है कि चौक चौराहों पर आवारा जानवर आराम करते रात को अधिक दिखते हैं। 
इन आवारा पशुओं के बैठे रहने व सडक़ बत्ती के न रहने से कई चौराहों पर अंधेरा छाया रहता है। जिसके कारण रात को तेजी से वाहन चलाने वाले वाहन चालक दुर्घटनाओं का प्रतिदिन शिकार हो रहे हैं। संजय बाजार क्षेत्र में तो और अधिक परेशानी लोगों को आने जाने में उठानी पड़ती है। दुकानों के बंद होने व सडक़ों पर थोड़ी चहल-पहल कम होने से बाजार में अत्याधिक मात्रा में उपस्थित आवारा पशु सडक़ों पर डेरा जमा लेते हैं और दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते रहते हैं।
जानकारी के अनुसार आवारा पशुओं को कांजी हाऊस में पकड़ कर डालने के लिए पहले कुछ दिन निगम द्वारा अभियान चलाया गया था। लेकिन वर्तमान में यह व्यवस्था ठप्प पड़ गई है। इसके साथ ही आवारा पशुओं की संख्या और अधिक बड़ गई है। कुछ वर्षो पूर्व निगम ने काऊ केचर वाहन खरीदकर लोगों को आवारा पशुओं के आतंक से बचाने के लिए कार्रवाई की थी लेकिन अब आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।