छत्तीसगढ़

पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निधन से आंचलिक साहित्य और पत्रकारिता के एक सुनहरे युग का अंत : डॉ. रमन सिंह
Posted Date : 07-Dec-2018 12:27:01 pm

पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निधन से आंचलिक साहित्य और पत्रकारिता के एक सुनहरे युग का अंत : डॉ. रमन सिंह

० मुख्यमंत्री ने पद्मश्री से सम्मानित पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया :
० राष्ट्रपति के हाथों इस वर्ष पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित हुए थे पंडित चतुर्वेदी

रायपुर, 07 दिसम्बर । मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कवि, साहित्यकार और पत्रकार पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। भारत सरकार से पद्मश्री सम्मानित और छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष श्री चतुर्वेदी का आज सवेरे अपने गृह नगर बिलासपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर में जारी शोक संदेश मे कहा है कि लोकप्रिय साहित्यकार पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निधन से छत्तीसगढ़ में साहित्य और पत्रकारिता के एक सुनहरे युग का अंत हो गया। मुख्यमंत्री आज सवेरे नई दिल्ली में थे। उन्होंने पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निधन की सूचना मिलते ही टेलीफोन पर उनके सुपुत्र और बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री सूर्यकांत चतुर्वेदी से सम्पर्क किया और अपनी संवेदना प्रकट की। 
मुख्यमंत्री ने रायपुर में जारी शोक संदेश में कहा-पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ी और हिन्दी भाषाओं के विद्वान लेखक, चिन्तक और संवेदनशील कवि थे, जिन्होंने लगभग सात दशकों तक अपनी रचनाओं से प्रदेश के लोक साहित्य और यहां की लोक संस्कृति के विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया। डॉ. रमन सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ के साहित्यिक और सांस्कृतिक इतिहास में पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के इस महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। डॉ. रमन सिंह ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को साहित्य के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2004 में राज्य स्थापना दिवस ’राज्योत्सव’ के अवसर पर राजधानी रायपुर में पंडित सुन्दरलाल शर्मा राज्य अलंकरण से सम्मानित किया गया था। उन्हें और वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय लाला जगदलपुरी को संयुक्त रूप  से यह सम्मान प्रदान किया गया था। पंडित चतुर्वेदी को इस वर्ष 03 अप्रैल को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अलंकरण से भी सम्मानित किया गया था। 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 02 अप्रैल 2018 को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में पंडित चतुर्वेदी को पद्मश्री अलंकरण से नवाजा था। पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी का जन्म 20 फरवरी 1926 को तत्कालीन बिलासपुर जिले के अकलतरा के पास ग्राम कोटमी सोनार में हुआ था। वह कोटमी सोनार ग्राम पंचायत के सरपंच भी रह चुके थे। उन्होंने लम्बे समय तक कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के बिलासपुर जिला संवाददाता के रूप में भी काम किया। 
पंडित चतुर्वेदी  ने सरपंच के रूप में अपनी ग्राम पंचायत में जन सहयोग से शराब बंदी सहित विकास के कई प्रमुख कार्य सफलता पूर्वक सम्पादित किए थे। इसके फलस्वरूप उनकी ग्राम पंचायत को राज्य शासन द्वारा तत्कालीन अविभाजित बिलासपुर जिले सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत घोषित किया गया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रभावित होकर उन्होंने 13 वर्ष की उम्र से ही खादी पहनना शुरू कर दिया था। उन्होंने स्वाध्याय से एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। स्वर्गीय पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी ने छत्तीसगढ़ की आंचलिक पत्रकारिता में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके छत्तीसगढ़ी कहानी संग्रह ’भोलवा भोलाराम बनिस’ और कविता संग्रह ’पर्रा भर लाई’ को छत्तीसगढ़ के आंचलिक साहित्य की महत्वपूर्ण कृतियों में गिना जाता है। पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को अनेक प्रतिष्ठित साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया, जिनमें छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य एवं लोक कला मंच भाटापारा द्वारा प्रदत्त ’हरिठाकुर सम्मान’ वर्ष 2003 में सृजन सम्मान संस्था रायपुर द्वारा ’हिन्दी गौरव सम्मान’ सहित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की संस्था बख्शी सृजन पीठ द्वारा प्रदत्त ’साधना सम्मान’ भी शामिल है।   

ऑटोमेटिक सिग्रल सिस्टम का कार्य होने के चलते बिलासपुर गतोरा के बीच होगा मेगाब्लॉक
Posted Date : 07-Dec-2018 12:22:16 pm

ऑटोमेटिक सिग्रल सिस्टम का कार्य होने के चलते बिलासपुर गतोरा के बीच होगा मेगाब्लॉक

बिलासपुर, 07 दिसंबर ।  बिलासपुर व गतौरा के बीच ऑटोमेटिक सिगनल सिस्टम का काम पूरा करने के लिए गुरुवार से 18 घंटे का ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे 8 किलोमीटर के इस सेक्शन में 50 से अधिक ट्रेनें कासन ऑर्डर पर महज़ 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। जबकि 11 लोकल ट्रेनों को शुक्रवार के लिए रद्द कर दिया गया है। इधर 8 दिसंबर शनिवार को गेवरारोड- रायपुर - गेवरारोड पैसेंजर गेवरारोड और बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द :-
    रायगढ़ से छूटने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू।
    बिलासपुर से छूटने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू।
    गेवरारोड से छूटने वाली 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू।
    बिलासपुर से छूटने वाली 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू।
    गेवरा रोड से छूटने वाली 68731 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू।
    बिलासपुर से छूटने वाली 68732 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू।
    झारसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा 58117/58118 पैसेंजर झारसुगुड़ा व बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
    7 व 8 दिसंबर को 58204/58203 गेवरारोड-रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर गेवरारोड व बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

ईवीएम से छेड़छाड़-स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल : उच्च न्यायालय में कांग्रेस ने दायर की याचिका
Posted Date : 06-Dec-2018 1:04:31 pm

ईवीएम से छेड़छाड़-स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल : उच्च न्यायालय में कांग्रेस ने दायर की याचिका

0-शिकायत गंभीर, 10 को होगी सुनवाई 
रायपुर, 06 दिसंबर । ईवीएम की सुरक्षा और स्ट्रांग रूम में लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की मांग करते हुए आज पीसीसी के महामंत्री की ओर से उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। 
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के माध्यम से पीसीसी महामंत्री ने एक याचिका प्रस्तुत की है। इसमें ईवीएम से छेड़छाड़ की संभावना, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लापरवाही बरतने तथा स्ट्रांग रूम को अनाधिकृत रूप से खोलने वाले रिटर्निंग अफसर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। याचिका में यह भी कहा गया है कि इन गंभीर शिकायतों पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भी कार्यवाही नहीं की गई है। कांग्रेस ने याचिका में मांग किया है कि वीवीपैट मशीन की गिनती की जाए, जिन बूथों में ईवीएम से छेड़छाड़ करने की शिकायत है, उसमें अनिवार्य रूप से वीवीपैट मशीन से गिनती कराई जाए। दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए याचिकाकर्ता की ओर से शीघ्र सुनवाई करने का निवेदन किया है, इस पर न्यायालय 10 दिसंबर को सुनवाई करने राजी हो गया है। 

चाम्पा नगर पालिका कांग्रेस पार्षद को चोरी का जेवरात खरीदना पड़ा महंगा, तीन चोरों के साथ पहुंचा हवालात
Posted Date : 06-Dec-2018 1:03:45 pm

चाम्पा नगर पालिका कांग्रेस पार्षद को चोरी का जेवरात खरीदना पड़ा महंगा, तीन चोरों के साथ पहुंचा हवालात

जांजगीर-चांपा, 06 दिसंबर । कोतवाली पुलिस ने चोरी के जेवरात सहित युवक कांग्रेस नेता व तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के जेवरात और पांच-पांच सौ रूपए के दो नोट बरामद हुए हैं।
इस संबंध में चांपा एसडीओपी उद्यन बेहार ने बताया कि जांजगीर थाने में 24 नवंबर को लछनपुर निवासी रोहणीबाई साहू पिता शिव साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 नवंबर को वह अपने घर पर ताला लगाकर बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम बगबुड़वा निवासी अपने किसी रिश्तेदार के घर गई थी।  दूसरे दिन 24 नवंबर को सुबह 7 बजे उसे पड़ोसियों से सूचना मिली कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पाकर वह तत्काल अपने घर वापस आई और देखा कि घर के अंदर चार कमरों का ताला और आलमारी का लॉक टूटा हुआ है तथा उसमें रखा सोने का हार, सोने का कान का टॉप्स, चांदी की पायल, सोनेका फदक कली एवं अन्य सोने-चांदी का जेवर तथा नगदी रकम एक लाख 20 हजार रूपए अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। महिला की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिर लगा रखे थे।
इसी दौरान पता चला कि मोदी चौक चांपा निवासी इमरान खान नया मोबाइल खरीदकर अनाप-शनाप पैसा खर्च कर रहा है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने संदेही युवक इमरान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल लिया उसने बताया कि चोरी के सोने के जेवर को उसने शंकरनगर चांपा निवासी अपने दोस्त पप्पू सोनी और मुकेश राजपूत के पास होना बताकर उनके माध्यम से चांपा के कदम चौक निवासी सराफा व्यवसायी गोपाल उर्फ गुलशन सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी के पास बिना बिल के कुल 58 हजार रूपए में बिक्री करना बताया।
बिक्री की शेष राशि 47 हजार 500 रूपए को खाने-पीने एवं नशाखोरी में खर्च करना तथा 500-500 रूपए अपने दोस्त मुकेश एवं पप्पू सोनी को देना बताया। उसने बताया कि चोरी की रकम से उसने वीवो कंपनी की मोबाइल खरीदी है। आरोपी इमरान खान की निशानदेही पर वीवो कंपनी की मोबाइल कीमती 9500 रूपए तथा आरोपी पप्पू सोनी एवं मुकेश राजपूत से बंटवारे की रकम 500-500 रूपए बरामद किया गया।
मामले में संलिप्त सराफा व्यवसायी गोपाल उर्फ गुलशन सोनी के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात जब्त किया गया। जब्तशुदा जेवरात की कीमत 91 हजार 800 रूपए है। आप पढ़ रहे । मामले में इमरान खान पिता अब्दुल मन्नार खान, पप्पू सोनी उर्फ प्रशांत सोनी पिता रघुनंदन सोनी, मंगल उर्फ मुकेश राजपूत पिता सियाराम राजपूत एवं सराफा व्यवसायी गोपाल उर्फ गुलशन सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीओपी बेहार ने बताया कि सराफा व्यवसायी गोपाल उर्फ गुलशन सोनी युवक कांग्रेस का नेता तथा नगरपालिका चांपा का वार्ड पार्षद भी है। आप पढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले जुड़वा सकेंगे अपना नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी
Posted Date : 06-Dec-2018 1:02:53 pm

1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले जुड़वा सकेंगे अपना नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम जारी

रायपुर, 06 दिसम्बर ।  भारत निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम जारी किया है। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा आम चुनाव, मतदाता सूची में शामिल होने से छूट गए पात्र व्यक्तियों के नाम सूची में शामिल करने और मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। इसमें 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा भी अपना नाम जुड़वा सकेंगे। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को परिपत्र जारी किया है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर 2018 को विस्तृत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक इसमें दावा या आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 के पहले किया जाएगा। इसके बाद 18 फरवरी से पहले डॉटाबेस को अपडेट एवं पूरक मतदाता सूची तैयार की जाएगी। संशोधन एवं नए नाम जोडऩे के बाद 22 फरवरी को अंतिम रूप से पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 

 भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगी मतगणना - सुब्रत साहू
Posted Date : 06-Dec-2018 1:01:59 pm

भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगी मतगणना - सुब्रत साहू

० एक रेण्डमली चयनित वीवीपैट मशीन की पर्चियों की गणना ईवीएम में दर्ज मतों के साथ की जाएगी
रायपुर, 06 दिसम्बर ।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगी। विधानसभा निर्वाचन-2018 में आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के एक रेण्डमली चयनित वीवीपैट मशीन की पर्चियों की गणना ईवीएम में दर्ज मतों के साथ की जाएगी। 
उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए उस वीवीपैट का निर्धारण लॉटरी के आधार पर होगा।सभी प्रत्याशियों अथवा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त ऐसी कंट्रोल यूनिट जिसमें परिणाम प्रदर्शित न हो, उसकी भी गणना वीवीपैट के पर्ची के माध्यम से की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि जिन परिस्थितियों में किसी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना वीवीपैट पर्ची के आधार पर की जा सकती है, उसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के पृथक से स्पष्ट निर्देश हैं ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगामी 11 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों में सभी विधानसभाओं की मतगणना डाक मतपत्रों तथा ईवीएम में दर्ज मतों के आधार पर होगी तथा प्रत्येक विधानसभा की एक वीवीपैट की पर्ची की गिनती होगी जिससे ईवीएम में दर्ज मतों की पुष्टि होगी। मतों की गणना के लिए विधानसभावार टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल होंगे। इन टेबलों के अलावा डाक मतपत्र के लिए अतिरिक्त टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक डाक मतपत्र के गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होगा। डाक मतपत्र के प्रत्येक टेबल के लिए एक अतिरिक्त गणना अभिकर्ता नियुक्त किये जा सकेंगे। सर्विस वोटर्स को जारी इलेक्ट्रॉनिकली ट्राँसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम  की गणना डाक मतपत्रों की तरह ही की जाएगी, किन्तु इसका पूर्व सत्यापन किया जाना अनिवार्य होगा।