छत्तीसगढ़

 आठ सिविल जजों का स्थानांतरण, कुछ को मिली पदोन्नति
Posted Date : 07-Dec-2018 12:42:36 pm

आठ सिविल जजों का स्थानांतरण, कुछ को मिली पदोन्नति

रायपुर, 07 दिसंबर । राज्य में पदस्थ 8 सिविल जजों का स्थानांतरण आदेश जारी हो गया है। हाईकोर्ट से 6 दिसंबर को जारी आदेश में पखांजूर के सिविल जज क्लास 2 को तखपुर, कुमारी चेतना ठाकुर को दुर्ग से रायपुर, आनंद कुमार सिंह को कोंडागांव से मरवाही, दीप सुचिता तिर्की को तखतपुर से पखांजूर, उमेश कुमार भागवत कर को बिलासपुर से केशकाल, कामिनी जायसवाल को पिथौरा से महासमुंद, कुमारी नीलम बंसोड़ को जशपुर से बिलासपुर स्थानांतरित किया है। वहीं वरिष्ठ सिविल जज भूपेन्द्र कुमार वासनीकर को चिरमिरी से दुर्ग स्थानांतरित किया गया है। तीन सिविल जजों को बतौर वरिष्ठता देते हुए क्लास 1 में प्रमोट किया गया है। जिसमें मरवाही में पदस्थएकता अग्रवाल को चिरमिरी, केशकाल में पदस्थ पवन कुमार अग्रवाल को रायपुर सिविल जज क्लास 1 और पिथौरा में पदस्थ पंकज दीक्षित को गुंडरदेही के सिविल जज क्लास 1 में पदोन्नत करते हुए पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया है। 

जीका वायरस से बचाव के लिए सावधानियां
Posted Date : 07-Dec-2018 12:41:01 pm

जीका वायरस से बचाव के लिए सावधानियां

महासमुंद, 07 दिसंबर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसबी मंगरूलकर ने जीका वायरस एडीज मच्छरों के काटने से होने वाली वायरस बीमारियों से बचाव के लिए नागरिकों से सावधानी बरतने कहा है। उन्होंने बताया कि जीका वायरस एक आरएनए वायरस है। जैसे कि डेंगू, चिकनगुनिया, पित्त, ज्वर, जपानी इन्सफिलाईटिस आदि बीमारी भी इसी समूह का वायरस के द्वारा होता है। यह बीमारी एडीज एजीटी मच्छर के द्वारा फैलता है। 
उन्होंने बताया कि जीका वायरस होने का लक्षण तेज बुखार, बदन दर्द, बेचैनी लगना, आंखों में लालिमा, त्वचा पर लाल चकते, जोड़ो में दर्द और मांसपेशियों में दर्द और सिर दर्द होता है। इससे बचाव एवं सावधानियां बरतने के लिए जीका प्रभावित होने की दशा में यात्रा नहीं करना चाहिए। एडीज मच्छरों की रोकथाम के लिए घर के आसपास पानी जमा होने वाले स्त्रोंतो का नियंत्रण करें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। बिना चिकित्सक की सलाह के एस्पीरिंन दवा का उपयोग बुखार के उपचार के लिए न करें। डायबिटिज, उक्तचाप तथा अन्य बीमारी से पीडि़त व्यक्तियों तथा गर्भवती महिलाओं का बिना चिकित्सीय सलाह के दवा न ली जाए। उन्होंने बताया कि जीका वायरस के संक्रमण के लिए विश्ेाष उपचार दवा, वैक्सिन उपलब्ध नहीं है, केवल लक्षण आधारित उपचार दिया जाना होता है। इसके अंतर्गत शरीर में पानी की समुचित मात्रा बनाए रखने के लिए ओआरएस तथा बुखार के लिए पैरासिटामाल की गोलियां लें। डेंगू मरीज के उपचार के लिए एस्पीरिन दवा का उपयोग नहीं की जाती इसी प्रकार इसके लिए इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए। 

अपोलो कालेज का टीचर निलंबित
Posted Date : 07-Dec-2018 12:35:40 pm

अपोलो कालेज का टीचर निलंबित

० मामला छात्रों की पिटाई का 
दुर्ग, 07 दिसम्बर । समीपवर्ती अंजोरा स्थित अपोलो फार्मेसी कालेज में गुरुवार को एक शिक्षक द्वारा विद्यार्थी की पिटाई करने का मामला आया है। इस घटना को कालेज प्रबंधन के गंभीरता से लेते हुए पिटाई करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया है मिली जानकारी के अनुसार अपोलो फार्मेसी कालेज अंजोरा के शिक्षक द्रोण साहू ने वहां के  फार्मेसी प्रथम वर्ष के छात्र धनंजय साहू, डिवार साहू, एकांत यादव और राहुल महिलांगे कक्षा में बातचीत कर रहे थे, तभी उपरोक्त शिक्षक ने प्रवेश किया और विद्यार्थियों की बातचीत नागवार लगी और वे विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान इतने उत्तेजित हो गए कि वे पिटाई पर उतर आए। जिसकी विद्यार्थियों ने कड़ी निन्दा करते हुए प्रबंधन से शिकापत की। शिकायत के परिणाम स्वरुप शिक्षक द्रोण साहू को निलंबित कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक इस घटना की अंजोरा चौकी में एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। 

राज्यपाल ने पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया
Posted Date : 07-Dec-2018 12:33:52 pm

राज्यपाल ने पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया

रायपुर, 07 दिसंबर ।  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार और छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 
राज्यपाल ने शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ के साहित्य-संस्कृति में लेखन के पुरोधा थे। वे आजीवन लेखन कार्य से जुड़े रहे। उनके निधन से प्रदेश को अविस्मरणीय क्षति पहुंची है। वे पत्रकारिता जगत में एक मार्गदर्शक के रूप सदैव याद रखे जाएंगे। राज्यपाल ने स्वर्गीय चतुर्वेदी के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

3 गाडिय़ों को टक्कर मारते हुए हाइवा लकड़ी टाल में जा घुसी
Posted Date : 07-Dec-2018 12:31:56 pm

3 गाडिय़ों को टक्कर मारते हुए हाइवा लकड़ी टाल में जा घुसी

जांजगीर-चांपा, 07 दिसंबर । जिला मुख्यालय में देर रात एक तेज रफ्तार हाइवा अनियंत्रित होकर एक ट्रक और दो ट्रेक्टर को ठोकर मारते हुए एक लकड़ी टाल में जा घुसी। इस घटना में चारों गाडिय़ों जहां क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं लकड़ी टाल को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 
मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात करीब 2 बजे की है। बताया जाता रहा है कि जिस हाइवा गाड़ी ने सबसे पहले सडक़ किनारे ट्रक को टक्कर मारी उसमें आबकारी विभाग की शराब की पेटियों से भरा हुआ था जो बिलासपुर से जांजगीर के ग्राम हसौद शराब दुकान में जाना था, लेकिन रात होने की वजह से गाड़ी नैला के स्टेशन रोड में खड़ी थी। हादसे में ट्रक में लदी शराब की कई पेटियां क्षतिग्रस्त हो गयी है। वहीं ट्रक और दोनों टै्रैक्टरों का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। फिलहाल पुलिस ने फरार हाइवा चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

बाबा साहब को पुण्यतिथि पर किया गया याद
Posted Date : 07-Dec-2018 12:28:12 pm

बाबा साहब को पुण्यतिथि पर किया गया याद

बिलासपुर, 07 दिसंबर ।  बिल्हा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी सरदार जसबीर सिंग एवं उनके साथियों द्वारा बाबासाहब भीमराव रावजी आम्बेडकर  को उनकी 62वी पूण्यतिथि पर आम आदमी पार्टी कार्यालय, हरदी (हिर्री) में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । सरदार जसबीर सिंग ने बताया कि बाबा साहब  ने जिस तरह अपने जीवन में अन्याय और अनीति के विरुद्ध आवाज उठाई उसी तरह हम सभी उर्जावान साथियों को अन्याय और अनीति के खिलाफ एक जुट होकर आवाज उठानी चाहिये। 
इस कार्यक्रम में बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष रवि यादव, संगठन मंत्री सूरज अनंत, सोशल मीडिया प्रभारी संजय गढ़ेवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष मधुसूदन मनहर, सेक्टर प्रभारी अंशु कोशले, विजय कौशिक, धीरज कोशले, खगेश केवट, मनोज सिंग, श्याम सुन्दर एवं अन्य आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।