छत्तीसगढ़

बिलासपुर पार्सल ऑफि स में रखे गए सामानों की  खुली नीलामी 10 को
Posted Date : 08-Dec-2018 12:40:50 pm

बिलासपुर पार्सल ऑफि स में रखे गए सामानों की खुली नीलामी 10 को

बिलासपुर, 08 दिसंबर ।  रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल ऑफि स में रखे हुए ऐसे पार्सल सामान जिन्हें नियत समय तक संबंधितों द्वारा आहरित नहीं की गई ऐसे उपयोगी सामानों की खुली नीलामी प्रत्येक माह के 10 एवं 25 तारीख को प्रात: 10 बजे से करने का निर्णय लिया गया है। इसी संदर्भ में सामानों की अगली खुली नीलामी दिनांक 10 दिसम्बर 2018 को प्रात: 10 बजे से बिलासपुर स्टेशन के पार्सल ऑफिस में किया जाएगा।इच्छुक कोई भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में भाग ले सकते हैं। रेलवे प्रशासन इच्छुक व्यक्तियों से आग्रह करता है कि वे इस खुली नीलामी में भाग लेने हेतु निश्चित परिचय-पत्र आईडी) के साथ दिनांक 10 दिसम्बर 2010 को प्रात: 09 30 बजे तक बिलासपुर स्टेशन के पार्सल ऑफिस में उपस्थित होवें।

दोपहिया वाहन चालकों का दर्द : क्या हेलमेट पहनने से सुधर जाएगी शहर की टै्रफिक व्यवस्था
Posted Date : 08-Dec-2018 12:33:29 pm

दोपहिया वाहन चालकों का दर्द : क्या हेलमेट पहनने से सुधर जाएगी शहर की टै्रफिक व्यवस्था

रायपुर, 08 दिसंबर । राजधानी में यातायात व्यवस्था को सुधारने में नाकाम विभागीय अमला इन दिनों अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने में व्यस्त है। यह कहना भी गलत नही होगा कि इनमें बगैर परमिट के ऑटो और बिना हेलमेट पहनकर दोपहिया चलाने वाले टॉरगेट में है। हालांकि विभाग का कहना है कि कार्यवाही उन लोगों पर हो रही है जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। 
शहर में ध्वस्त हो चुके यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने अब तक के सारे प्रयोग विफल हो चुके हैं। लिहाजा यातायात का अमला अब अभियान चलाकर व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है। इस क्रम में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पूरा अमला अचानक सक्रिय हो गया है। शहर के लगभग सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर टै्रफिक विभाग की टीम पुरी मुस्तैदी से वाहनों की जांच में जुट गई है। बिना परमिट के सवारी ऑटो चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को भी शहर में इसी तरह से अभियान चलाते हुए बिना परमिट के सवारी ऑटो चला रहे वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया तथा ऑटो जब्त किया गया। बिना परमिट के चल रहे करीब 10 ऑटो रिक्शा जब्त करते हुए 45 अन्य ऑटो चालकों से भारी-भरकम जुर्माना वसूला गया। वहीं कछुए की चाल से चलने वाले बाइक चालकों को भी दबोचा गया। बिना हेलमेट के दोपहिया चला रहे वाहन चालक और टै्रफिक पुलिस जवानों के बीच रोजाना तू-तू, मैं-मैं हो रही है। इसी तरह कुछ कार चालकों पर भी बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने के मामले में कार्यवाही की गई। यातायात विभाग की कार्यवाही और अभियान अपनी जगह पर सही भी है। लेकिन दोपहिया वाहन चालकों का दर्द भी जायज नजर आता है। दोपहिया वाहन चालकों का कहना है कि यातायात अमले की कार्यवाही केवल दोपहिया वाहन चालकों को टॉरगेट में रखकर की जाती है। क्या शहर की टै्रफिक व्यवस्था दोपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही करके, हेलमेट पहना कर सुधारा जा सकता है?

चांवल घोटाला के मामले में सेल्समेन पर जुर्म दर्ज
Posted Date : 08-Dec-2018 12:32:28 pm

चांवल घोटाला के मामले में सेल्समेन पर जुर्म दर्ज

सराईपाली, 08 दिसंबर ।  हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में चावल का वितरण नहीं किया राशन बिक्री की राशि संस्था में जमा नहीं किया। जांच हुई तो 5.65 लाख रुपए का गबन प्रमाणित हुआ।  रिपोर्ट पर तेंदूकोना पुलिस ने आरोपित सेल्समैन खेमराज नायक  पिता भोलाराम नायक के खिलाफ भादवि की धारा 420, 409 और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3,7 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपित विक्रेता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 
पुलिस के अनुसार ग्रामीण सेवा सहकारी समिति तेंदूकोना के समिति प्रबंधक नीलश्याम पिता इतवारी राम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि खेमराज नायक पिता भोलाराम नायक 13 मार्च 2014 से सितम्बर 2018 तक शासकीय उचित मूल्य दुकान शिकारीपाली एवं मोंगरापाली (स) में विक्रेता के पद पर पदस्थ थे। इस बीच स्टेटमेंट से मिलान करने पर 5.65 लाख रुपए संस्था में जमा नहीं किया जाना पाया गया । इस राशि का वह निजी उपयोग करता रहा ।
सेल्समैन पर आरोप है कि कुछ  कार्डधारियों का राशन भी वह वितरण नहीं कर हेराफेरी कर खा गया । इसकी शिकायत मिलने पर संस्था प्रबंधकारिणी, अध्यक्ष तथा शाखा प्रबंधक को तत्काल लिखित में सूचना दी गई ।  इसके बाद शाखा के पर्यवेक्षक बीएल राणा द्वारा प्रकरण की सुक्ष्म जांच की गई। जांच में करीब 200 हितग्राहियों का 300 क्विंटल चावल का वितरण निर्धारित मापदंड के अनुसार नहीं करने की पुष्टि हुई। बिक्री की राशि 564827.69 रुपए को संस्था में जमा नहीं करने का मामला भी उजागर हुआ। यह पूरी गड़बड़ी वर्ष 2014 से 2017 के बीच होना बताया जा रहा है। इतना सब कुछ होता रहा और विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी निंद्रा में सोते रहे।
मामला संज्ञान में आने पर खेमराज नायक को पूरा राशन वितरण करने तथा बिक्री राशि संस्था में जमा करने के लिए लिखित नोटिस भी दिया गया । जिस पर खेमराज  ने लिखित में गबन करने की बात स्वीकार किया और राशि वापस जमा करने का आश्वासन भी दिया था। किंतु, अभी तक हितग्राहियों को न ही राशन वितरित किया और न ही बिक्री राशि जमा किया। तब समिति प्रबंधक की रिपोर्ट पर तेंदूकोना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

अनियंत्रित बाइक जा गिरी नाली में, मौत
Posted Date : 08-Dec-2018 12:31:13 pm

अनियंत्रित बाइक जा गिरी नाली में, मौत

दंतेवाड़ा, 08 दिसंबर ।  गीदम थाना क्षेत्र के एजुकेशन सिटी जावंगा के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक नाली में गिरने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार कलपातारु आचार्य पिता मधन मोहन आचार्य उम्र 40 वर्ष कापानार बास्तानार निवासी बाइक में सवार होकर किलेपाल से गीदम आ रहा था, तभी बीपीओ कॉल सेंटर के पास उसके आँख में सामने से आ रहे वाहनों की तेज रोशनी के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित हो कर नाले में गिर गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एम्बुलेंस के पहुंचने तक घायल ने दम तोड़ दिया था। मृत व्यक्ति जय माँ दन्तेश्वरी मेडिकल स्टोर्स किलेपाल का संचालन करता था।
गीदम थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि मृतक ने हेलमेट पहन रखा था , और उसके पास से 30000 हजार रुपये, मोबाइल,आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज मिले है । जिन्हें उनके परिजनों को सौप दिया जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के परिजन स्वास्थ्य विभाग गीदम में कार्यरत है, और वह अपने परिवार के साथ गीदम के हारमपारा में निवास करता था।

नहर के लिए किया जमीन अधिग्रहण, 17 वर्ष बाद भी नहीं दिया मुआवजा
Posted Date : 08-Dec-2018 12:26:16 pm

नहर के लिए किया जमीन अधिग्रहण, 17 वर्ष बाद भी नहीं दिया मुआवजा

बिलासपुर, 08 दिसंबर ।  हाईकोर्ट ने नहर के लिए जमीन अधिग्रहण करने के 17 वर्ष बाद भी भूमि स्वामियों को मुआवजा नहीं देने को गंभीरता से लिया है। मामले में जवाब देने जल एवं संसाधन विधायक सचिव को व्यक्तिगत रूप से तलब किया गया है। अगली सुनवाई नौ जनवरी को होगी।
जांजगीर-चांपा जिले के हसौद क्षेत्र के ग्राम मरघट्टी निवासी किसान रूपनारायण चंद्रा समेत अन्य की जमीन 2001 में मिनीमाता बांगो हसदेव परियोजना की नहर बनाने के लिए अधिग्रहण की गई थी। 17 वर्ष बाद भी मुआवजा नहीं दिए जाने पर किसानों ने अधिवक्ता योगेश चंद्रा के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।
कोर्ट ने मामले में शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। पिछली सुनवाई में शासन की ओर से बताया गया कि भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार ने आपसी सहमति से भूमि क्रय नीति 2016 बनाई है। इस नीति के तहत भूस्वामी को मुआवजा दिया जाएगा।
इस पर हाईकोर्ट ने कहा किसानों की जमीन 2001 में ली गई और मुआवजा 2016 के नियम से कैसे दिया जाएगा। कोर्ट ने सरकार को भूमि अधिग्रहण नियम 2013 की पुनर्वास नीति के अनुसार मुआवजा देने का आदेश दिया। मामले में 28 नवंबर को जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा के कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने जमीन लेने के वर्षों बाद भी मुआवजा नहीं देने को गंभीरता से लिया है। जल एवं संसाधन विभाग के सचिव को जवाब देने तलब किया है।

राह चलते युवती पर किया कमेंट, मना करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की  दी धमकी
Posted Date : 08-Dec-2018 12:25:24 pm

राह चलते युवती पर किया कमेंट, मना करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की दी धमकी

बिलासपुर , 08 दिसंबर ।  घर आते-जाते युवती पर सरेराह कमेंट्स करने वाले युवकों को मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। इस मामले की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
सरकंडा पुलिस के अनुसार यहां रहने वाली युवती प्राइवेट जॉब करती है। उसके घर से आते-जाते समय मोहल्ले के युवक राजकुमार अड़पवार, पंकजराव सोमावार व शुभम कटकवार कमेंट्स करते हैं। बीते 30 नंबवर को वह अपनी मां के साथ जा रही थी। तब युवक छींटाकशी कर रहे थे। उसने युवकों की हरकतों को अनदेखा कर दिया। फिर पांच दिसंबर की दोपहर भी युवक इसी तरह से कमेंट्स करने लगे। इसका विरोध करने पर युवकों ने उल्टा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। उसने इस घटना की जानकारी अपने परिजन को दी। फिर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची।