छत्तीसगढ़

नेशनल लोक अदालत में 219 प्रकरणों का निराकरण
Posted Date : 09-Dec-2018 9:12:22 am

नेशनल लोक अदालत में 219 प्रकरणों का निराकरण

कोरबा 9 दिसम्बर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को लगाए गए नेशनल लोक अदालत में 219 प्रकरणों का निराकरण हुआ। सत्र एवं तहसील स्तर के न्यायालय परिसर में प्रकरण को लेकर प्रशासन के विभिन्न वादी पक्षकारों की ओर से कैंप लगाया गया था। सामान्य मामलों से लेकर आपराधिक प्रकरणों में भी सुलह कराने पक्षकारों की भीड़ लगी रही।
जिला एवं तहसील स्तर पर शनिवार को सभी मामलों से संबंधित नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजन को लेकर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पहले से ही तैयारी की गई थी। आम लोगों की तक इसकी जानकारी के लिए प्रचार.प्रसार पूर्व में ही किया गया था। सुखद पहलू यह रहा कि परिवार न्यायालय में लंबित 10 व आपराधिक 110 प्रकरणों की सुनवाई कराने में अदालत को सफलता मिली। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश बिहारी घोरे के आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि रोहित कुमार राजवाड़  अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, बीके शुक्ला सदस्य छग राज्य विधिज्ञ परिषद् बिलासपुर एवं नूतन सिंह ठाकुर सचिव जिला अधिवक्ता संघ एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नेशनल लोक अदालत के समस्त पीठासीन अधिकारी एवं सुलहकर्ता सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित हुए। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। पक्षकारों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय के मुख्य गेट पर पूछताछ केंद्र बनाया गया था। न्यायालय परिसर में सभी संबंधित विभाग विद्युत, नगर निगम एवं प्रमुख बैंकों के स्टॉल लगाए गए थे। इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों का जिला चिकित्सालय की ओर से 105 व्यक्तियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

फेसबुक पर अश्लील एमएमएस अपलोड किया
Posted Date : 09-Dec-2018 9:11:24 am

फेसबुक पर अश्लील एमएमएस अपलोड किया

० चार छात्रा व दो छात्र के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध 
कोरबा 9 दिसम्बर । स्कूली छात्राओं ने अपनी ही एक सहपाठी छात्रा का एमएमएस स्कूल के ही एक छात्र के साथ तैयार कर लिया और उसे वायरल करने की धमकी देते हुए आठ हजार रुपये छात्र से मांगने लगे। इसके लिए छात्राओं ने लगातार छात्र को धमकियां भी दी। छात्र ने रुपये नहीं दिए तो अंतत: एक छात्रा ने सहपाठी छात्रा व छात्र का अश्लील एमएमएस फेसबुक पर अपलोड कर दिया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार छात्रा व दो छात्र के खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मोबाइल और इंटरनेट के दुष्प्रभाव का अंदाजा इस मामले से लगाया जा सकता है। एक कॉलरी क्षेत्र के कॉलोनी में संचालित स्कूल में पढऩे वाली एक किशोरी के परिजन घर पर नहीं थे। उसने अपनी दो सहेलियों को बुलाया और स्कूल में ही पढऩे वाली एक अन्य सहेली का एमएमएस स्कूल में ही पढऩे वाले छात्र के साथ बनाने की योजना तैयार कर ली। बताया जा रहा है कि एक अन्य छात्रा से मोबाइल पर संपर्क कर उसे भी इस योजना में शामिल किया गया और पीडित छात्रा को झांसा देकर उसके ब्वाय फ्रेंड के साथ घर बुला लिए। ब्वाय फ्रेंड के साथ उसका एक दोस्त भी पहुंचा था। जोडे को एक कमरे में भेज दिया गया, जहां पहले से ही मोबाइल छिपाकर रखा गया था, जिसमें अश्लील वीडियो तैयार किया गया। बाद में एमएमएस में नजर आने वाले छात्र को इसे दिखाकर ब्लैकमेलिंग करना शुरू कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ स्कूल की चार छात्राओं ने मिलकर किया। पीडित छात्र से आठ हजार रुपये की मांग की जा रही थी। उसके पास इतने रुपये नहीं थे और घर से भी मांग नहीं सकता था। लेकिन ब्लैकमेलिंग पर आमादा छात्राओं ने उसकी एक न सुनी। पैसे नहीं मिलने पर एक छात्रा ने सारी सीमाएं लांघ दी और उसने खुद फेसबुक पर एमएमएस को अपलोड कर वायरल कर दिया। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा सरगर्म हो गई और बात पीडित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों तक पहुंच गई। पीडित छात्रा के परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की थी। मामले की जांच के बाद अब जाकर चार छात्रा व दो छात्र के खिलाफ  अनाचार, ब्लैकमेलिंग, षड्यंत्र और पाक्सो एक्ट के तहत धारा 120बी, 376, 376डी, 506बी, 509 ख व पाक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
दीपावली और छठ पूजा के बीच यह एमएमएस तैयार किया गया था, जिसे रुपये नहीं दिए जाने पर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। सोशल मीडिया से पहले ही स्कूली छात्रों तक एमएमएस पहुंच गया था। बात परिजनों तक पहुंची तो सन्न रह गए। पहले तो मान मर्यादा की वजह से चुप रहे, पर पानी सिर से ऊपर चला गया था। आखिरकार पीडित पक्ष को पुलिस के पास जाना पडा। अभी नाबालिग अपचारियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई नहीं की गई है। सी एस पी दर्री पुष्पेंद्र बघेल ने जानकारी दी  कि अश्लील एम एम एस वायरल किए जाने की लिखित शिकायत की जांच के बाद चार छात्राएं और दो छात्र के खिलाफ अनाचार व भयादोहन करने का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बेहद संवेदनशील मामला होने की वजह से विवरण नहीं दिया जा सका।

बोरियों में बंद चोरी का कोयला लदा ट्रेलर जब्त
Posted Date : 09-Dec-2018 9:09:52 am

बोरियों में बंद चोरी का कोयला लदा ट्रेलर जब्त

कोरबा 9 दिसम्बर । एसईसीएल के सुराकछार परियोजना खदान के लोडिंग व डंपिंग पाईन्ट से कोयला चोरी कर बाहर जिले में खपाने का सिलसिला थम नहीं रहा। मुखबिर की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस ने एक और ट्रेलर कोयला जब्त किया है। 
कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि दर्री पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल को सूचना मिली थी कि ट्रेलर क्रमांक-सीजी 04जेसी 0676 के जरिए चोरी का कोयला बोरियों में भर कर बाहर खपाने भेजा जा रहा है। इस सूचना पर सीएसपी के नेतृत्व में कुसमुंडा पुलिस ने घेराबंदी कर प्रेमनगर बस्ती की ओर से आ रही उक्त ट्रेलर को रुकवाया। पड़ताल में बोरियों में बंद 25 टन कोयला पाया गया। ट्रेलर को थाना लाया जाकर जब्त करते हुए चालक बसंत पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। चालक ने ट्रेलर बिलासपुर निवासी किसी भाटिया की बताया है। कोयला के संबंध में कोई पुष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। याद रहे हाल ही में इसी मार्ग पर पुलिस ने ब्रेकडाऊन हालत में खड़ी ट्रेलर से बोरियों में बंद चोरी का कोयला पकड़ा था। 

 रेलवे की परीक्षा देने गया युवक घर नहीं लौटा
Posted Date : 09-Dec-2018 9:08:51 am

रेलवे की परीक्षा देने गया युवक घर नहीं लौटा

कोरबा 9 दिसम्बर । रेलवे की परीक्षा देने के लिए पड़ोसी राज्य गया एक युवक करीब एक महीने बाद भी घर वापस नहीं लौटा है। जानकारी के अनुसार हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत गांधीनगर निवासी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के पद पर कार्यरत किशानलाल शर्मा का बड़ा पुत्र दीपक राम शर्मा 29 वर्ष लापता है। वह 11नवंम्बर को मध्यप्रदेश प्रान्त के सागर जिला में रेलवे भर्ती की परीक्षा में शामिल होने के बाद से घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा सभी रिश्ते-नातेदारों के पास पता-तलाश करने के बाद अंतत: गुमशुदगी की सूचना चौकी में दर्ज कराई है। परिजनों के मुताबिक दीपक राम का मोबाइल नंबर बंद है और उसके पास मौजूद एटीएम कार्ड से पैसे भी नहीं निकाले गए हंै।  

 हथियार के दम पर बदमाशों ने घर वालों को बंधक बनाकर, नगदी समेत 8 लाख के माल ले उड़े
Posted Date : 08-Dec-2018 12:49:28 pm

हथियार के दम पर बदमाशों ने घर वालों को बंधक बनाकर, नगदी समेत 8 लाख के माल ले उड़े

बैकुण्ठपुर, 08 दिसंबर । जिला मुख्यालय के जूनापारा इलाके में शुक्रवार की अलसुबह में नकाबपोश लुटेरों ने एक परिवार को अपना निशाना बनाया। 4 नकाबपोश लुटेरों ने एक घर की छत के दरवाजे के रास्ते अंदर दाखिल होकर नींद में सो रहे परिवार को उठाया और उन्हें धारदार हथियार दिखाकर बंधक बना लिया। इसके बाद लुटेरों ने 30 मिनट तक परिवार के सदस्यों को दहशत में रखा और फिर करीब 6 लाख रुपए नगद और लगभग 2 लाख रुपए कीमत की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। पिछले एक महीने के दौरान बैकुन्ठपुर क्षेत्र में परिवार को बंधक बनाकर इस तरह लूट की वारदात को अंजाम देने की यह चौथी घटना है। अब यह गिरोह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा में रहने वाले जगदीश शिवहरे के घर पर शुक्रवार की अल सुबह यह घटना घटी। नकाबपोशों ने घर में दाखिल होने के बाद परिवार के सदस्यों को एक कमरे में कैद कर लिया। लुटेरों ने परिवार के सदस्यों से यह कहा कि परेशान मत हो, सहयोग करो, हम अपना काम करके चले जाएंगे।
घर में घुसने के साथ ही आरोपियों ने सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिया था और उन्हें लगातार धारदार हथियार दिखा कर डराते धमकाते रहे। घर में दाखिल होते ही सबसे पहले एक नकाब पोश घर के मालिक 60 वर्षीय जगदीश शिवहरे को जगाया और उन्हे बंधक बनाया।
घर में इस वक्त जगदीश के अलावा उनकी बेटी शालिनी शिवहरे व उनकी बहू रानी शिवहरे मौजूद थीं। सभी लुटेरे काले रंग का नकाब और काले कपड़े पहने हुए थे। जाते-जाते लुटेरे अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क भी ले गए। सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। कोरिया जिले में माह के भीतर घर के अंदर दाखिल होकर लूट और डकैती को अंजाम देने की यह लगातार चौथी वारदात है।

नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार की ठगी
Posted Date : 08-Dec-2018 12:41:54 pm

नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार की ठगी

जगदलपुर, 08 दिसंबर ।  नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रूपए ठगी जगदलपुर, 08 दिसंबर। नौकरी दिलोने के नाम पर 70 हजार रूपए ठगी के नाम पर 70 हजार रूपए ठगी के मामले में ग्राम केशलूर निवासी शंभू मौर्य ने परपा थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए जांच की मांग की है। शंभू मौर्य ने बताया कि उसे एक दैनिक समाचार पत्र के कर्मचारी बताकर लक्ष्मी दास, राज दत्ता और लोकेश देशलहरे 21 फरवरी 2018 को मिले थे। जिन्होंने शंभू का वन विभाग में भृत्य की नौकरी पर लगवाने का झांसा देकर दो लाख रूपए रकम की मांग की।
 इंदिरा स्टेडियम में बुलाकर तीनों लक्ष्मी दास, राज दत्ता और लोकेश देशलहरे ने 70 हजार रूपए लिए। भरोसे में आकर रकम दे दिया, जिसके बदले 50 रूपए के स्टाम्प में तीनों के हस्ताक्षर करवाएं। ताकि नौकरी नहीं दिला पाने की स्थिति में उक्त रकम वापस किया जाए। शिकायत थाने में मिला है। इस पर विवेचना की जा रही है। कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। बेराजगार होने की वजह से नौकरी के लिए अपनी पैतरिक खेत बेचकर उक्त तीनों को 70 हजार रूपए दिये लेकिन नौकरी नहीं मिली और पैसा भी वापस नहीं किया। 
टीआई परपा सुरेन्द्र बघेल ने बताया कि शिकायत थाने में मिला है इस पर विवेचना की जा रही है। कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किये गए हैं।