छत्तीसगढ़

बिजली कंपनी ने 14 बकाएदारों का काटा कनेक्शन
Posted Date : 09-Dec-2018 9:24:59 am

बिजली कंपनी ने 14 बकाएदारों का काटा कनेक्शन

बिलासपुर , 09 दिसंबर ।  बिजली कंपनी ने शनिवार को डायरेक्ट हुकिंग कर बिजली चोरी करने वाले पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी प्रकार 14 बकाएदार की लाइन कटा दी गई। बिजली कंपनी के नगर संभाग द्वारा 22 नवंबर से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को नेहरू नगर जोन में डायरेक्ट हुकिंग कर बिजली चोरी करने वाले ब्रजेश दीक्षित, शरद सिंह, माया गुप्ता, शिवदास बंजारे व राजेश के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा जेठा भाई पटेल, अनिल शर्मा, स्वातिक रियल्टीज एवं अक्षत निर्माण में अधिक भार बिजली खपत पाई गई। इसके अलावा गोल बाजार जोन में बिल भुगतान नहीं करने वाले बड़े बकाएदार अमीना खातुन, हजरा बी. अब्दुल मसूद खान, श्याम कुमार चांटीडीह, अरुण कुमार लट, किरण चेलकर, निलेश कुमार, शरद कुमार वर्मा, केएस अंसारी, संतोष शर्मा, लक्ष्मी ठरवानी, सुनिता अग्रवाल, शरद कुमार एवं अरुण कुमार सिंह के घर की लाइन काट दी गई। अभियान के दौरान 39 बकायादारों से दो लाख 30 हजार रुपये वसूल किए गए। 

सडक़ हादसों में सात गंभीर
Posted Date : 09-Dec-2018 9:24:04 am

सडक़ हादसों में सात गंभीर

बिलासपुर, 09 दिसंबर ।  अलग-अलग स्थानों पर हुए सडक़ हादसों में घायल सात लोगों को सिम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बलौदा बाजार जिले के ग्राम खपरी निवासी जलेश्वर जांगड़े पिता धर्मेंद्र जांगड़े(20) और रामदुलार पिता रघुनाथ(15) दगौरी के पास हुए हादसे में घायल हो गया। इसी प्रकार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी निवासी जितेंद्र पिता नरेश कुमार(20), सतकुमार पिता हनुमान प्रसाद (15)कटहागांव में, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद निवासी जसपाल सिंह पिता जगमोहन सिंह(42) घर के पास तो तेलीबांधा निवासी राजेश्वर पिता स्व. हरिओम(65) और सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोकनगर निवासी इंद्रकुमार पिता अंधन दास(57) घुरु अमेरी में हुए सडक़ हादसों में घायल हो गए।  

मतगणना के दौरान शांति-सुरक्षा बनाए रखने वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारी तय
Posted Date : 09-Dec-2018 9:22:58 am

मतगणना के दौरान शांति-सुरक्षा बनाए रखने वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारी तय

रायपुर, 09 दिसंबर । 11 दिसंबर को होने वाले मतगणना के दौरान शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने पुलिस प्रशासन ने 74 अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतगणना की तैयारियां तेज कर दी है। आयोग की ओर से हाल ही में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना की प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने ईवीएम और व्हीव्हीपैट के आंकड़ों में अंतर आने पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सभी ईवीएम मशीनों के बजाए व्हीव्हीपैट से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर मतगणना कराए जाने की मांग की है। इस पर अभी तक भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। कुल मिलाकर इस समय सभी राजनीतिक दलों की धडक़नें तेज हो चुकी है और सभी को बेसब्री से मतगणना का इंतजार है। 
राज्य में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ। प्रथम चरण में राज्य के संवेदनशील माने जाने वाले 18 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव संपन्न हुआ और इसके बाद शेष 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न कराया गया। इसके बाद अब आयोग पूरी पारदर्शिता बरतते हुए मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। इधर पुलिस प्रशासन ने भी एग्जिट पोल को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर तथा प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इंटेलिजेंस की सूचना के बाद पीएचक्यू ने राजधानी रायपुर में 8 वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इन अधिकारियों को 11 और 12 दिसंबर तक व्यवस्था बनाए रखने कहा गया है। इनमें एसपी शशिमोहन सिंह, एसपी राजश्री मिश्रा, डिप्टी कमांडेंट गायत्री सिंह, अस्टिेंट कमांडेंड मुक्ति तिर्की, डीएसपी रूपा खेस कुजूर, रमाशंकर द्विवेदी और निधि सोम को राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य मतगणना केन्द्रों में भी इसी तरह अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। 
कांग्रेस जता चुकी है गड़बड़ी की आशंका :
मतदान के दौरान ही राजधानी रायपुर और प्रदेश के कुछ अन्य सीटों में ईवीएम में आई खराबी के बाद से ही कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत प्रवेश, लैपटॉप, मोबाइल आदि लेकर प्रवेश करने की कई घटनाएं प्रकाश में आई। कांग्रेस ने लगातार सभी मामलों की शिकायत आयोग तक की। कुछ मामलों की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस की ओर से इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग तक भी की गई है। इधर मतगणना की तिथि नजदीक आते ही राजनीतिक दलों की सांसे तेज हो गई है। कांग्रेस जहां लगातार गड़बड़ी की आशंका जता रही है तो वहीं भाजपा इन बातों से दूर रहकर मतगणना का इंतजार कर रही है। इधर तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव संपन्न होने के बाद जैसे ही एग्जिट पोल जारी हुआ प्रदेश में राजनीतिज्ञों के सुर भी बदल गए। यहां कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर होने तथा कुछ सीटों पर जोगी कांग्रेस का एकतरफा प्रभाव रहने की चर्चा शुरू होते ही सत्ताधारी दल की चिंताएं बढ़ गई है। बहरहाल तमाम अटकलों के बीच सभी को अब मतगणना तिथि और चुनाव परिणाम का इंतजार है। 

नक्सलियों ने फेंके पर्चें, सरकार के खिलाफ उगला जहर
Posted Date : 09-Dec-2018 9:20:41 am

नक्सलियों ने फेंके पर्चें, सरकार के खिलाफ उगला जहर

कांकेर , 09 दिसंबर ।  जिलें में नक्सली लगातार जगह-जगह पर्चे फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। भानुप्रतापपुर से पखांजुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चे फेंककर केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी की है। बडग़ांव के पुल पर नक्सली पर्चे मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है।
नक्सलियों ने पर्चे में एक बार फिर आरआरएस संगठन को गांव से मार भगाने जैसी बातें लिखी है। इसके साथ ही बाहरी कंपनियों को मार भगाने और केंद्र सरकार के खिलाफ टिप्पणी की है। बडग़ांव के पुलिया के ऊपर भी पर्चे फेंकेगए हैं। मामले की जानकारी होते ही दल बल सहित मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पर्चा जब्त  किया है।

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की मौत
Posted Date : 09-Dec-2018 9:15:52 am

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की मौत

० 25 यात्री घायल, 13 घायल हुए रायपुर रेफर
महासमुंद, 09 दिसंबर ।  बागबाहरा से पिथौरा जा रही एक तेज रफ्तार बस कुम्हारीमुड़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं २५ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। १३ यात्री की हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया। 
  तेंदूकोना थाना प्रभारी दीपा केंवट ने बताया कि बागबाहरा से पिथौरा जाने वाली बस क्रमांक सीजी ०६ डी ९६२१ निर्धारित समय पर बागबाहरा बस स्टैंड से निकली थी। बस में २४-२५ यात्री सवार थे। तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारीमुड़ा मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार एक पुरुष की मौत हो गई। वहीं अन्य सवारी घायल हो गए। पूछताछ के दौरान पता चला कि बस को चालक तेज रफ्तार से चला रहा था। घटना के बाद से चालक मौके पर से फरार हो गया। वहीं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। थाना प्रभारी दीपा केंवट ने बताया कि मृत पुरुष की शिनाख्ती की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इधर, ग्रामीणों का कहना है कि बागबाहरा से पिथौरा मार्ग में जानलेवा गड्ढे हैं। यही दुर्घटना का प्रमुख कारण है। इस मार्ग की मरम्मत की दरकार है। मांग के बावजूद मार्ग की मरम्मत नहीं पाई। 

रबी फसल के लिए ऋण लेने में दिलचस्पी नहीं
Posted Date : 09-Dec-2018 9:14:34 am

रबी फसल के लिए ऋण लेने में दिलचस्पी नहीं

० दो महीने पहले ही शुरू हो गई हैऋण बांटने की प्रक्रिया
महासमुंद, 09 दिसंबर ।  जिले में रबी फसल के लिए दो माह पूर्व ही ऋण बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक एक किसान भी ऋण लेने के लिए समिति में नहीं पहुंचा है। वहीं धान की फसल के लिए ऋण देने के आदेश अभी तक नहीं आया है।  
इस वर्ष जिला सहकारी बैंक को रबी फसल के लिए ३३ करोड़ रुपए ऋण बांटने का लक्ष्य मिला है। ऋण देने की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू हो गई है, यह प्रक्रिया २८ फरवरी २०१९ तक चलेगी। किसान जरूरत के अनुसार जिला सहकारी बैंकों से ऋण ले सकते हैं, लेकिन धान के लिए ऋण देने के आदेश का इंतजार है। अभी दलहन, तिलहन व गेहूं की खेती करने वाले किसानों को ही बैंक से ऋण मिलेगा। ज्ञात हो कि  जिले के किसान दलहन-तिलहन के बजाय धान की फसल को ज्यादा तवज्जो देते हैं। जबकि, कृषि विभाग द्वारा किसानों को दलहन-तिलहन और गेहूं की खेती के लिए प्रोत्साहित करता है। इसके बाद भी किसान धान की खेती को ज्यादा फायदेमंद मानते हैं। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो धान की फसल में अधिक पानी लगता है। दलहन-तिलहन की खेती में पानी कम लगता है। इसके अलावा फसल चक्र में परिवर्तन से मिट्टी उपजाऊ भी होती है। किसानों को फसल चक्र परिवर्तन के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है। 
रबी की तैयारी के लिए बीज का हुआ भंडारण
रबी फसल के लिए कृषि विभाग ने रकबा भी निर्धारित कर दिया है। एक हजार हेक्टेयर में बोआई का कार्य भी शुरू हो चुका है। बीज का भंडारण भी हो चुका है। जिले में रबी फसल के लिए ७ हजार ३५ क्विंटल बीज की मांग गई थी। इसमें विभाग को ३ हजार ४६५.५० क्विंटल बीज उपलब्ध कराया जा चुका है। इसमें से ४५१.१० क्विंटल की बीज का उठाव अभी तक हो पाया है।  
३१ दिसंबर तक फसल बीमा की अंतिम तिथि
सूखा, बाढ़, कीट व्याधि, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से किसानों को राहत देने वाली योजना प्रारंभ की गई है। फसल बीमा कराने अंतिम तिथि ३१ दिसंबर है। फसल बीमा योजनांतर्गत शत-प्रतिशत कृषकों को बीमा आवरण में लाने के लिए ग्राम पंचायतों में किसान ग्राम सभा का आयेाजन भी किया जाएगा। 
वर्जन
रबी फसल के लिए किसानों को ऋण देने का प्रावधान है, लेकिन धान बोने वाले किसानों के लिए अधिसूचना जारी नहीं की गई है। दलहन-तिलहन की खेती करने वाले ही किसान ऋण ले सकते हैं। 
डीएल नायक, नोडल अधिकारी महासमुंद