छत्तीसगढ़

मध्याह्न भोजन के लिए 2003 क्विंटल चावल का आबंटन
Posted Date : 14-Dec-2018 12:07:50 pm

मध्याह्न भोजन के लिए 2003 क्विंटल चावल का आबंटन

धमतरी, 14 दिसम्बर । मध्याह्न भोजन के लिए जिले के 1338 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों को जनवरी 2019 के लिए कुल 2003 क्विंटल 90 किलोग्राम चावल का आबंटन किया गया है। इनमें 886 प्राथमिक स्कूलों को 997.90 क्विंटल और 452 माध्यमिक स्कूलों को 1006 क्विंटल चावल का आबंटन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड धमतरी के 343 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को 604.20 क्विंटल, कुरूद के 302 स्कूलों के लिए 559.90 क्विंटल, मगरलोड के 224 स्कूलों को 500.80 क्विंटल और नगरी के 469 स्कूलों के लिए 339 क्विंटल खाद्यान्न का आबंटन किया गया है। 

हंसते हुए दिल्ली जा रहा हंू लौटूंगा भी हंसते हुए : भूपेश बघेल
Posted Date : 14-Dec-2018 12:05:57 pm

हंसते हुए दिल्ली जा रहा हंू लौटूंगा भी हंसते हुए : भूपेश बघेल

0-दिल्ली रवाना होने के पूर्व बघेल ने किया ट्वीट 
रायपुर, 14 दिसंबर । देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक दिलचस्प मुकाबला छत्तीसगढ़ का रहा। देश भर के राजनीतिक पार्टियों और राजनीतिज्ञों की नजर छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम पर टिकी रही। परिणाम भी अप्रत्याशित आया और कांग्रेस को प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिला। अब मामला मुख्यमंत्री के नाम पर अटक गया है, कल शाम तक मुख्यमंत्री के नाम पर घोषणा हो जानी थी, लेकिन आलाकमान इस पर कोई फैसला नहीं ले पाया। लिहाजा आज मुख्यमंत्री के दावेदार नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है। भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, डा. चरणदास महंत दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली में कुछ ही घंटों के अंदर प्रदेश के नए मुखिया के नाम पर मुहर लग जाएगी। 
इधर विमानतल पर दिल्ली रवाना होने के पूर्व भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी थी, उन्होंने पूरी की है। मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला आलाकमान करेगी। आलाकमान के निर्देश पर आए आब्जर्वर ने यहां के निर्वाचित कांग्रेस विधायकों से राय शुमारी की है और अब उनके रिपोर्ट के बाद आलाकमान मुख्यमंत्री का नाम तय करेगी। इधर श्री बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगा, उन्हें हाईकमान ने बहुमत लाने की जिम्मेदारी दी थी, जो उन्होंने पूरा किया। जिस तरह से मैं हंसते हुए दिल्ली जा रहा हंूं, उसी तरह से हंसते हुए आउंगा, आज राज्य के लिए, हम सब के लिए बहुत बड़ा दिन है। जो भी निर्णय होगा अच्छा होगा। आलाकमान से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका मैं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। 

80 में से 50 हजार उज्जवला कार्डधारियों ने नहीं करायी रिफिलिंग
Posted Date : 14-Dec-2018 12:05:21 pm

80 में से 50 हजार उज्जवला कार्डधारियों ने नहीं करायी रिफिलिंग

० परंपरागत चूल्हे से भोजन बनाना है बड़ा सरल और सस्ता
जगदलपुर, 14 दिसंबर । वातावरण को और गांवों की प्राकृतिक हवा को शुद्ध रखने व पर्यावरण बचाने के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं को धुंऐ से मुक्त करने के लिए बनाई गई उज्जवला योजना यहां के ग्रामीण लोगों को नहीं भा रही है और उन्हें तो परंपरागत चूल्हे से भोजन बनाना बड़ा सरल और सस्ता लगता है। इसी का परिणाम यह है कि उज्जवला योजना के अंतर्गत केंद्र द्वारा गरीब परिवारों को अभी तक 80 हजार से अधिक गैस कनेक्शन बस्तर जिले में मुक्त दिये गये हैं। इनमें से करीब 50 हजार कनेक्शन धारी परिवार प्रथम बार में गैस सिलेण्डर और चूल्हा लेकर शांत हो बैठ गया। दूसरी बार गैस सिलेण्डर खाली होने पर उनको सिलेण्डर भराने के लिए समय व धन नहीं रहा। 
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने रसोई गैस बांटने की प्रत्येक गरीब परिवार के लिए उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस सिलेण्डर व चूल्हा प्रदान करने की योजना 2016 में शुरू की थी और 13 अंचल की 13 गैस एजेंसियों को नियुक्त किया था और पंचायत स्तर पर इसके कनेक्शन दिये गये। अब तक 80 हजार से अधिक कनेक्शन प्रदान किये गये हैं। तथा 20 हजार से अधिक कनेेक्शन का लक्ष्य अभी दिया जाना बाकी है। गैस सिलेण्डर भराने में अधिक पैसा लगता है और जंगलों से अधिक जलाऊ लकड़ी मिल जाती है तो गरीब ग्रामीण परिवारों को गैस सिलेण्डर में फोकट पैसा गंवाना रूचिकर नहीं लगता।

सीआईएसएफ ने वृद्धजनों को बांटी सामाग्रियां
Posted Date : 14-Dec-2018 12:02:42 pm

सीआईएसएफ ने वृद्धजनों को बांटी सामाग्रियां

कोरबा 14 दिसम्बर । बुधवार को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एसईसीएल बिलासपुर के द्वारा कोरबा स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वृद्धाश्रम के लगभग 32 महिला एवं पुरूषों को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा रोजमर्रा की सामाग्री जैसे ऊनी कम्बल, साबुन, तेल, कोलगेट, ब्रश, कपड़े  आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कमाण्डेंट संजय कुमार त्रिवेदी, उप कमाण्डेंट एसके झा, उप कमाण्डेंट उमा महेश्वरन, सहायक कमाण्डेंट बी वी दुर्गा प्रसाद, निरीक्षक प्रमोद वी. जावले, निरीक्षक गोल्डी ऋषीपाल, निरीक्षक अभय कुमार एवं अपराध एवं आसूचना प्रभारी मनोहर लाल बैरवा, सीआईएसएफ अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे। 

अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक पलटी
Posted Date : 14-Dec-2018 12:02:14 pm

अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक पलटी

कोरबा 14 दिसम्बर । बांगो थाना अंतर्गत कोरबी चोटिया-कटघोरा चोटिया मार्ग पर बिलासपुर की ओर से बैकुंठपुर कोरिया की ओर जा रही शराब की पेटियां लदी ट्रक क्रमांक सीजी 12 वी 4713 अंनियत्रित होकर पलट गई। 
जानकारी के अनुसार घटना 12-13 दिसंबर की रात घटित हुई। बताया गया कि ट्रक में 500 पेटी अंग्रेजी शराब लदी थी। दुर्घटना का कारण चालक रामनाथ पिता अशोक कुमार 19 वर्ष बिलासपुर की लापरवाही को बताया जा रहा है। ट्रक चालक व परिचालक अनिल पिता सुशील कुमार 17 वर्ष द्वारा गोदाम बिलासपुर से लौटकर बैकुंठपुर कोरिया के लिए रवाना हुए थे। रात्रि में चालक रामनाथ ने शराब का सेवन कर लिया था । नशा और ऊपर से तेज रफ्तार होने के कारण ग्राम मड़ई के पास नेशनल हाईवे 111 की पक्की सडक़ को छोड़ कर बुका वन मार्ग पर्यटन स्थल की ओर वाहन को मोड़ दिया जिससे अनियंत्रित होकर शराब से भरी ट्रक ड्राइवर की ओर पत्थर से टकरा कर पलट गई। चालक व परिचालक को मामूली चोटें आई हैं। 
उक्त शराब से भरी ट्रक के ही पलटने की खबर मिलते गांव के लोगों के अलावा राह चलने वाले एवं दूसरे वाहन में सवार लोगों ने जमकर शराब बटोरी। कोई पेटी ले गया तो कई लोग झोले में शराब भर कर चलते बने। रात से सुबह तक शराब की आधी बोतलें गायब हो गई। सुबह लगभग 10 बजे घटना की सूचना डायल 112 को दिए गए जाने के बाद बांगो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ आबकारी विभाग की अधिकारी पूनम अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। शराब की शेष पेटियों और बोतलों को सुरक्षित रखवाने के बाद पलटी ट्रक को उठवाने की कार्रवाई की गई। अज्ञात लोग जो शराब ले गए हैं, उनके बारे में पतासाजी कराई जा रही है। 

छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री के नाम का एलान आज
Posted Date : 14-Dec-2018 12:01:19 pm

छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री के नाम का एलान आज

0-गुरूवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में टला फैसला
0-भूपेश बघेल,टीएस सिंहदेव,ताम्रध्वज साहू एवं चरणदास महंत आज होंगे दिल्ली रवाना

रायपुर, 14 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा आज की जाएगी। बीती रात दिल्ली में आयोजित बैठक में सीएम के नाम की चर्चा की गई किंतु किसी कारणवश बैठक बीच में ही समाप्त कर आज इस पर चर्चा की जाएगी। इधर कांग्रेस के सीए पद के उम्मीदवार भूपेश बघेल,टीएस सिंहदेव,ताम्रध्वज साहू एवं चरणदास महंत भी आज होने वाली बैठक में शामिल होने आज सुबह दिल्ली रवाना होंगे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में एकतरफा जीत के साथ सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर गुरूवार को छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया एवं छत्तीसगढ़ ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खडग़े दिल्ली पहुंचे थे जहां वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ चर्चा कर छग में सीएम के नाम की घोषणा करने वाले थे किंतु किसी कारणवश राहुल गांधी को साथ आयोजित बैठक बीच में समाप्त करनी पड़ी जिसके चलते प्रदेश के नये सीएम के नाम की घोषणा नही हो पाई। बताया जाता है कि गुरूवार को ही मध्यप्रदेश के नये सीए के नाम को लेकर मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ राहुल गांधी की मैराथन बैठक हुई जो रात लगभग आठ बजे तक चली। और संभवत: इसी कारण छत्तीसढ़ के सीएम को लेकर होने वाली चर्चा शुक्रवार के लिए टाल दी गई। इधर कांग्रेस के सीए पद के उम्मीदवार भूपेश बघेल,टीएस सिंहदेव,ताम्रध्वज साहू एवं चरणदास महंत भी आज होने वाली बैठक में शामिल होने आज सुबह दिल्ली रवाना होंगे जहां वे प्रदेश अध्यक्ष राहुल गांधी,छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया एवं छत्तीसगढ़ ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ चर्चा करेंंगे। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।