छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना : छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन सडक़ों की गुणवत्ता की होगी जांच
Posted Date : 15-Dec-2018 11:25:31 am

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना : छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन सडक़ों की गुणवत्ता की होगी जांच

० छह राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक इस माह जिलों का करेंगे दौरा  
रायपुर, 15 दिसंबर । प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन सडक़ों की गुणवत्ता की जांच होगी। चालू दिसम्बर माह में छह राष्ट्रीय समीक्षक प्रदेश के बारह जिलों का दौरा कर निर्माणाधीन सडक़ों की गुणवत्ता जांचेंगे।
मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह,  लखनऊ (मोबाइल नंबर 95320-60766) तथा श्री अनुग्रह प्रकाश, रांची (मोबाइल नंबर 94311-12091) को कोरबा और सरगुजा जिले की सडक़ों की गुणवत्ता का परीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। पंचकुला हरियाणा के श्री अशोक कुमार परवान (मोबाइल नंबर 94180-91099) बीजापुर और नारायणपुर जिले में निर्माणाधीन सडक़ों का निरीक्षण करेंगे। श्री मेहमुद इलाही ( मोबाइल नंबर 94122-96122) कांकेर एवं कोण्डागांव जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की सडक़ों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। श्री इलाही सहजनपुर उत्तरप्रदेश से आ रहे हैं। लखनऊ उत्तरप्रदेश के श्री अरविंद कुमार भाटिया बालोद और धमतरी जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की सडक़ों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। श्री भाटिया का मोबाइल नंबर 94153-23836 है। श्री धर्मराज लखनऊ, (मोबाइल नंबर 94538-47886) राजनांदगांव और कवर्धा जिले में निर्माणाधीन सडक़ों की जांच करने आ रहे हैं। 

नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण की तैयारी शुरू मुख्य सचिव ने तैयारियों का लिया जायजा
Posted Date : 15-Dec-2018 11:24:36 am

नए मुख्यमंत्री के शपथग्रहण की तैयारी शुरू मुख्य सचिव ने तैयारियों का लिया जायजा

रायपुर, 15 दिसंबर । छत्तीसगढ़ राज्य के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में जोर-शोर की जा रही है। मुख्य सचिव श्री अजय सिंह आज शाम साईंस कॉलेज मैदान पहुंचकर शपथग्रहण समारोह की चल रही तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में तीन मंच बनाए जा रहे है, जिसमें बीच के मंच में शपथ ग्रहण होगा तथा एक ओर अतिविशिष्ट आमंत्रित व्यक्तियों तथा दूसरी ओर नवनिर्वाचित विधायकों के लिए मंच बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में विशिष्ट अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों के बैठने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाए जा रहे है। ज्यादा से ज्यादा लोग शपथग्रहण को देख सके इसके लिए एल.ई.डी. स्क्रीन भी लगायी जा रही है।  
इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन.उपाध्याय, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अमिताभ जैन, सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सुबोध सिंह, रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर.चुरेन्द्र, कलेक्टर श्री बसवराजु एस., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमरेश मिश्रा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी
कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। कलेक्टर ने आयोजन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने आयोजन स्थल में मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवयस्था, वाहनों की पार्किंग, विद्युत व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, बाहर से आने वाले अतिविशिष्ट अतिथियों के ठहरने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने एयरपोर्ट, कार्यक्रम स्थल, अतिथियों के ठहरने सहित सभी आवश्यक स्थलों पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात कर दिए है।
पार्किंग व्यवस्था
विधायकगणों एवं आमंत्रित अतिथि रिंग रोड नंबर एक रायपुरा चौक से रोहणीपुरम गोल चौक होते हुए साईंस कॉलेज कार्यक्रम स्थल तक आएंगे। इसी तरह दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद से आने वाले सभी वाहन रिंग रोड नंबर एक टोयटा शो रूम से यूनिवर्सिटी पार्किंग में जाएंगे। रायपुर शहर की ओर से आने वाले आमनागरिकों के लिए एनआईटी मैदान में वाहनों की पार्किंग होगी। इसी प्रकार से दुर्ग शहर से आने वाले वाहनों के लिए सिटी बस डिपो में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए प्रेक्ट्रिस टेऊक के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मीडिया प्रतिनिधि हॉकी स्टेडियम के सामने से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे। आम नागरिक यूनिवर्सिटी गेट से कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे। 

राफेल मामले पर सत्य की हुई जीत-रमन सिंह
Posted Date : 15-Dec-2018 11:20:52 am

राफेल मामले पर सत्य की हुई जीत-रमन सिंह

रायपुर,15 दिसंबर। छग के कार्यकारी मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने आज भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रफाल सौदे संबंधित मामले पर सर्वोच्च अदालत द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कोर्ट के इस निर्णय से फिर सत्य की जीत हुई है।
डा. सिंह ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश रंजन न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने रफाल सौदे पर सवाल उठाने वाली तमाम याचिकाओं को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने रिकॉर्ड की विस्तार से जांच कर इस मामले में खरीद प्रक्रिया को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
कोर्ट ने इस विमान की जरूरत और गुणवत्ता को भी मान्यता देते हुए इस डील को सभी संदेहों से बाहर माना है। जहाज की कीमत संबंधित आशंकाओं को भी कोर्ट ने निराधार पाया है और कहा है कि इस मुद्दे पर जांच की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि ऑफसेट पार्टनर संबंधित आशंकाओं पर भी कोर्ट ने कहा है कि भारत सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है, और न ही भारत सरकार ने किसी को इस डील में फायदा पहुचाया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि महज निर्मित किये गए अवधारणाओं के आधार पर कोर्ट फैसला या दखल नहीं दे सकती।  

विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित
Posted Date : 14-Dec-2018 12:22:03 pm

विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

रायगढ़/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायगढ़ के तत्वाधान में आज स्थानीय रायगढ़ स्टेडियम में विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रायगढ़ एसडीएम श्री भागवत जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित थे। 
     युवा उत्सव कार्यक्रम में लोक गीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गायन, तात्कालीक भाषण की प्रतियोगिताओं में विकासखण्ड के कुल 171 कलाकार युवाओं ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। लोक गीत में चक्रधर बाल सदन ने बाजी मारी, लोक नृत्य में ग्राम कोतरा विजेता रहा। एकल स्पर्धा में कु.प्रतिमा कुजूर शा.उ.मा.विद्यालय कोतरा, कु.पूजा जैन, श्री अतुल अग्रवाल, गौरव किमानी, कु.श्रुती दास, कु.ईसा यादव, कु.सोनिया यादव विजयी रहे। ये विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर प्रीतम सिंह ठाकुर, श्री नवरतन सिह विझवार, श्री उग्रसेन पटेल, श्री राजेन्द्र विश्वकर्मा, श्रीमती विनिता पाण्डे, श्री विनोद पटेल, श्रीमती मंजू देवांगन, श्री देवेन्द्र मिश्रा, श्री चन्द्रमणी गुप्ता, श्री जयकुमार यादव, खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस, सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री प्रेमकिशोर प्रधान उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।   
 

एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार
Posted Date : 14-Dec-2018 12:13:40 pm

एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर, 14 दिसम्बर । बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में पुलिस ने डीएकेएमएस के अध्यक्ष सीतू ओयामी को गिरफ्तार किया है। सीतू की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ शासन ने एक लाख रुपये का ईनाम रखा था। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि किरन्दुल थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर उसके गाँव से धर दबोचा। उक्त नक्सली बीजापुर के कड़मपाल गायतापार हाल लोहागाँव थाना गंगालूर का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने रोड में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पकड़ाया नक्सली 4-5 वर्षो से माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुडक़र कार्य कर रहा था। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सडक़ खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करता था। गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोडक़र रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करता था।

4.43 करोड़ के विरूद्ध अब तक 1.11 करोड़ की वसूली
Posted Date : 14-Dec-2018 12:11:53 pm

4.43 करोड़ के विरूद्ध अब तक 1.11 करोड़ की वसूली

0-पालिका के समक्ष 3 माह के अंदर बकाया 75 फीसदी वसूली की चुनौती
महासमुंद, 14 दिसम्बर ।  आगामी 3 माह में नगर पालिका को विभिन्न करों की करीब 75 प्रतिशत वसूली करने की चुनौती है। चुनावी काम और अन्य कामों में लगे नगर पालिका के कर्मचारी वसूली को लेकर इन दिनों काफी परेशान हैं। देखना है कि 3 माह में पालिका निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कितनी वसूली कर पाती है।  जानकारी के मुताबिक नवंबर माह तक चालू वित्तीय वर्ष और बकाया वर्ष को मिलाकर कुल 4 करोड़ 43 लाख 91 हजार रुपए की वसूली के लिए निर्धारित लक्ष्य में अब तक 1 करोड़ 11 लाख 32 हजार रुपए की ही वसूली हो पाई है जो कुल वसूली का 25.8 प्रतिशत है। आगामी 3 माह के अंदर पालिका को 74.92 प्रतिशत की वसूली करनी है। वसूली को लेकर पालिका राजस्व विभाग के कर्मचारी इन दिनों काफी परेशान हैं। वजह- शासन के विभिन्न कामों के साथ ही वसूली करनी है जिसमें एक कर्मचारी के पास 3-4 वार्डों में करों की वसूली की जिम्मेदारी है। क्योंकि चुनावी काम से फुर्सत मिलने के बाद कर्मचारी वसूली की तैयारियों में जुट गए हैं। 
चालू वित्तीय वर्ष में किस कर की कितनी वसूली
जानकारी के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न करों को मिलाकर कुल 3 करोड़ 1 लाख 47 हजार रुपए का लक्ष्य के विरूद्ध अब तक पालिका 42 लाख 33 हजार रुपए की ही वसूली कर पाई है। जिसमें संपत्ति कर के लिए निर्धारित 63 लाख 24 हजार के विरूद्ध अब तक 7 लाख 23 हजार, समेकित कर की 60 लाख 56 हजार के विरूद्ध 2 लाख 58 हजार, जल शुल्क के 1 करोड़ 5 लाख 50 हजार के विरूद्ध 28 हजार 19 हजार रुपए, दुकान किराया 11 लाख 42 हजार के विरूद्ध 1 लाख 95 हजार और अन्य मदों के लिए निर्धारित 41 लाख 45 हजार के विरूद्ध अब तक 28 लाख 13 हजार रुपए की ही वसूली नगर पालिका कर पाई है। इन सभी करों की अपेक्षा भवन अनुज्ञा (भवन निर्माण अनुमति) साढ़े 15 लाख के विरूद्ध 13 लाख 75 हजार की वसूली की गई है जो लक्ष्य का 88.71 प्रतिशत है।
बकाया राजस्व की वसूली 
पालिका के कर्मचारियों पर चालू वित्तीय वर्ष के साथ ही बकाया वसूली की भी जिम्मेदारी है। बकाया वसूली के लिए 1 करोड़ 42 लाख 44 हजार रुपए के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 28 लाख 99 हजार रुपए की वसूली हुई है इसमें संपत्ति कर का 55 लाख 95 हजार के विरूद्ध 6 लाख 51 हजार, समेकित कर 30 लाख 5 हजार के विरूद्ध 22 लाख 10 हजार, जल कर 50 लाख 90 हजार के विरूद्ध 14 लाख 61 हजार, दुकान किराया 5 लाख 9 हजार के विरूद्ध 1 लाख 13 हजार की ही वसूली पालिका कर पाई है जो कुल वसूली का 20 प्रतिशत है।