छत्तीसगढ़

लैपटॉप व मोबाईल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Posted Date : 15-Dec-2018 11:36:51 am

लैपटॉप व मोबाईल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रायगढ़, 15 दिसम्बर ।  चक्रधरनगर पुलिस ने मोबाईल, लैपटॉप चोरी के मामले में दो लोगों  को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा दिया। 16 जुलाई को आयकर कालोनी चक्रधरनगर में रहने वाले वरिष्ठ टैक्स असिस्टेंट अधिकारी सूरज सिंह के बंद क्वाटर से कोई अज्ञात व्यक्ति  ताला तोडक़र एक 3 मोबाईल एवं एक कम्पनी का लेपटॉप चोरी कर ले गया था, घटना के संबंध में सूरज सिंह की रिपोर्ट पर  अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 380 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी  । इस दरम्यान आज मनोज कुमार यादव व कुमार पटेल  जूटमिल को मुखबिर के सूचना पर संदेह के आधार पर पकडा़ गया जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपियों के मेमोरेण्डम पर चोरी गई एक 3 मोबाईल एवं एक   कम्पनी का लेपटॉप बरामद किया गया है । आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।

लैपटॉप व मोबाईल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Posted Date : 15-Dec-2018 11:36:50 am

लैपटॉप व मोबाईल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रायगढ़, 15 दिसम्बर ।  चक्रधरनगर पुलिस ने मोबाईल, लैपटॉप चोरी के मामले में दो लोगों  को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा दिया। 16 जुलाई को आयकर कालोनी चक्रधरनगर में रहने वाले वरिष्ठ टैक्स असिस्टेंट अधिकारी सूरज सिंह के बंद क्वाटर से कोई अज्ञात व्यक्ति  ताला तोडक़र एक 3 मोबाईल एवं एक कम्पनी का लेपटॉप चोरी कर ले गया था, घटना के संबंध में सूरज सिंह की रिपोर्ट पर  अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 380 ता.हि. पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी  । इस दरम्यान आज मनोज कुमार यादव व कुमार पटेल  जूटमिल को मुखबिर के सूचना पर संदेह के आधार पर पकडा़ गया जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपियों के मेमोरेण्डम पर चोरी गई एक 3 मोबाईल एवं एक   कम्पनी का लेपटॉप बरामद किया गया है । आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है ।

छग का नया सीएम कौन, आज शाम सस्पेंस से हटेगा पर्दा
Posted Date : 15-Dec-2018 11:32:42 am

छग का नया सीएम कौन, आज शाम सस्पेंस से हटेगा पर्दा

रायपुर, 15 दिसंबर । मुख्यमंत्री के नाम पर कायम सस्पेंस आज शाम को क्लीयर हो जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुई बैठक के बाद आज सभी नेता राजधानी रायपुर लौट आएंगे। यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। 
कल दिन भर चली बैठक के बाद भी मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं हो पाया था। बताया जाता है कि बैठक में सर्वसम्मति से नाम तय करने पर आमसहमति बनी। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, डा. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, प्रभारी पीएल पुनिया और छत्तीसगढ़ में आब्जर्वर बनकर आए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ हुई बैठक में दो नामों पर अंतिम निर्णय लिए जाने की जानकारी है। यह दो नाम कौन हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया। बताया जाता है कि अब रायपुर में आज दोपहर बाद होने वाली विधायक दल की बैठक में इन दो नामों को मुख्यमंत्री के नाम के लिए प्रस्तावित किया जाएगा। विधायकगण इन दो नामों पर अपनी सहमति-असहमति देंगे और इसके बाद वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आज शाम को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। इधर सूत्रों की माने तो दिल्ली में हुई बैठक में दो नाम तय हैं, इन दोनों नामों पर ही सहमति लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के लिए नाम फाइनल कर दिया जाएगा। 
एक प्रमुख दावेदार सीएम रेस से बाहर : 
इधर सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल प्रदेश से चर्चित चार नामों में से एक नाम मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर होने की जानकारी भी मिल रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की माने तो यह चर्चित नाम अब सीएम पद के दौड़ से बाहर हो गया है। इस प्रमुख दावेदार को एक बड़ी जिम्मेदारी और उच्च पद देकर समीकरण को संतुलित करने का प्रयास होगा। इधर मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेशवासियों में भी इस बात को लेकर कौतुहल देखा जा रहा है कि प्रदेश का तीसरा मुख्यमंत्री कौन बनेगा? बहरहाल इस सस्पेंस से आज देर शाम तक पर्दा उठ जाएगा। 

रबी फसल 2018-19 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू
Posted Date : 15-Dec-2018 11:30:55 am

रबी फसल 2018-19 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू

कोरबा 15 दिसम्बर । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी 2018-19 मौसम में योजना योजनांतर्गत अधिसूचित ग्राम व अधिसूचित फसलों के प्रीमियम के संबंध में जानकारी दी गयी है। 
बताया गया कि रबी में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2018 है। विकासखंडों मे संचालित समस्त बैंक /सहकारी समितियों में फसल बीमा किया जावेंगा। अधिक जानकारी के लिए विकासखंडों में संचालित कृषि कार्यालयों में सम्पर्क किया जा सकता है ।
इस योजना में ऋणी कृषक (भूधारक व बटाईदार) तथा गैर ऋणी कृषक (भूधारक व बटाईदार) शामिल हो सकते है। रबी 2018-19 में निविदा के आधार पर कोरबा जिला में चयनित बीमा कंपनी बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा निविदा में उल्लेखित दरों पर ही रबी वर्ष 2018-19 में अधिसूचित फसल बीमा का कार्य संपादन किया जावेगा। बीमा हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/पटवारी द्वारा प्रमाणित बी-वन, खसरा, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति, आवेदन पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड की छायाप्रति, बोवाई प्रमाण पत्र अनिवार्य है। 

बकरी प्रजातियों में टीकाकरण कार्य 17 से 31 तक
Posted Date : 15-Dec-2018 11:29:54 am

बकरी प्रजातियों में टीकाकरण कार्य 17 से 31 तक

कोरबा 15 दिसम्बर । बकरी प्रजातियों में एक विषाणु (वायरस) जनित पी.पी.आर. नामक बीमारी से 50 प्रतिशत से अधिक मृत्यु दर की संभावना होती है। इस बीमारी में सर्दी, जुकाम, आंख व नाक से पानी, कीचड आना, आंख में लालपन, मुंह में दाने, पतला दस्त, हांफना, तेज बुखार आदि लक्षण दिखाई देते है। इस बीमारी के नियंत्रण हेतु पशु पालन विभाग द्वारा विगत वर्षो से वृहद स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप बकरियों की मृत्यु दर में अत्यधिक कमी हुई है। इस वर्ष भी विभाग के समस्त पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों, गौसेवकों एवं प्राईवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं द्वारा बकरी प्रजातियों में दिनांक 17 से 31 दिसम्बर 2018 तक सघन टीकाकरण कार्य किया जायेगा। विगत वर्ष के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के पश्चात यह कार्यक्रम कोरबा जिले के समस्त ग्रामों में क्रियान्वित किया जा रहा है। सभी पशु पालकों से आग्रह है कि बकरी प्रजाति के पशुओं में पी.पी.आर. टीकाकरण करवाकर जिले को पी.पी.आर. मुक्त करने कार्यक्रम को सफल बनावें।

प्रदूषण एवं भारी वाहनों से हो रही दुर्घटना
Posted Date : 15-Dec-2018 11:27:03 am

प्रदूषण एवं भारी वाहनों से हो रही दुर्घटना

० गेवरा-दीपका क्षेत्र में किया जाएगा उग्र आंदोलन
कोरबा 15 दिसम्बर । गेवरा-दीपका क्षेत्र में धूल प्रदूषण एवं भारी वाहनों की आवाजाही से हो रही दुर्घटना को लेकर क्षेत्रवासी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने लगे हैं। बैठक में तय किया गया कि प्रशासन ने यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
गेवरा क्षेत्र के एचएमएस कार्यालय में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योतिनंद दुबेए एचएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष रेशमलाल यादवए दीपका नगर पालिका अध्यक्ष बुगल दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी लोगों ने प्रदूषण एवं भारी वाहनों के परिचालन को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन समस्या निराकरण के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है। टालमटोल की नीति जारी है। भारी वाहनों की वजह से कई लोग अकाल ही काल के गाल में समा रहे हैं। धूल प्रदूषण से आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कई प्रकार की बीमारी फैल रही है। प्रशासन के आश्वासन पर कई बार आंदोलन स्थगित किया गया है, पर अभी तक सकारात्मक पहल नहीं हो सकी। उपस्थित सभी लोगों ने एकमत से निर्णय लिया कि 19 दिसंबर को उग्र आंदोलन कर चक्काजाम किया जाएगा। 
बैठक में संजय शर्मा, बीएन शुक्ला, अशोक पांडेय, विमल सिंह, अरूणीश तिवारी, विशाल शुक्ला, जनाराम कर्ष, दीपक उपाध्याय, अजय सिंह, एस सामंतो, एमडी वैष्णव, अनिरुद्ध सिंह, सुशील तिवारी, वाहिद सिद्धकी, हरिहर मिश्रा, शिवचरण राठौर, संतोष यादव, डीके बसक, जी उदयन, तरूण राहा समेत काफ ी संख्या में श्रमिक संगठन प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।