छत्तीसगढ़

उपभोक्ता फोरम के अध्यक्षों को दिल्ली में दिया जाएगा प्रशिक्षण
Posted Date : 15-Dec-2018 11:47:34 am

उपभोक्ता फोरम के अध्यक्षों को दिल्ली में दिया जाएगा प्रशिक्षण

जगदलपुर, 15 दिसंबर । भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के उपभोक्ता फोरम के 8 अध्यक्षों तथा 7 सदस्यों को 17 से 21 दिसम्बर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
प्रदेश के जिला उपभोक्ता फोरम के जिन अध्यक्षों और सदस्यों को नई दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जाएगा, उनमें जिला उपभोक्ता फोरम रायपुर के अध्यक्ष उत्तरा कुमार कश्यप, धमतरी के अध्यक्ष शैलेष कुमार केतारप, जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष बीपी पांडेय, राजनांदगांव के अध्यक्ष जीएन जांगडे, कबीरधाम के अध्यक्ष बीके शास्त्री, रायगढ़ के अध्यक्ष एमडी जगदल्ला, अम्बिकापुर के अध्यक्ष बीएस सलाम, बैकुंठपुर के अध्यक्ष चन्द्रकुमार अजगल्ले शामिल हैं। 
इसके अतिरिक्त जिला उपभोक्ता फोरम के जिन सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा उनमें छग राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर की सदस्य रूचि गोयल, जिला उपभोक्ता फोरम रायपुर की सदस्य प्रिया अग्रवाल, बिलासपुर के सदस्य प्रमोद वर्मा, दुर्ग के सदस्य राजेन्द्र पाध्ये, राजनांदगांव के सदस्य सुनील बाजपेयी, रायगढ़ के सदस्य शिशिर वर्मा तथा जिला उपभोक्ता फोरम जगदलपुर के सदस्य छबिलेश्वर जोशी शामिल हैं। 

श्रीराम फायनेंस के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा एसपी से हुई शिकायत
Posted Date : 15-Dec-2018 11:46:31 am

श्रीराम फायनेंस के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा एसपी से हुई शिकायत

जगदलपुर, 14 दिसंबर । जगदलपुर ब्रांच स्थित श्रीराम फायनेंस कम्पनी पर फायनेंस करने व मनमानी वसूली की शिकायत एसपी से की गई है। बिना उपभोक्ता की जानकारी के रिफायनेंसक करने व ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने ग्रामीण ने मांग की है। 
परपा थाना क्षेत्र के ग्राम राजूर कोयपाल निवासी चरणसिंह कश्यप ने एसपी को आवदेन देते बताया कि उसने वर्ष 2015 में कमाण्डर जीप खरीदने 1 लाख 20 हजार रूपए श्रीराम फायनेंस कंपनी से ऋण लिया था। इसमें से 80 हजार रूपए नियमित किश्त देते हुए कंपनी में जमा कर चुका हूं तथा लगभग 29 हजार रूपए देना बकाया था। वर्ष 2018 में बिना सहमति के कंपनी ने 1 लाख 90 हजार रूपए का जबरन रिफायनेंस कर दिया गया लेकिन मुझे कोई राशि नहीं दी गई। और न ही ऋण के संबंध में कोई जानकारी दी जा रही है। केवल इतना बताया गया कि ऋण की 48 किश्त है और प्रति किश्त 7 हजार 775 रूपए तय की गई है और नियमित रूप से 3 लाख 73 हजार 2 सौ रूपए कंपनी में जमा करना है। शिकायतकर्ता चरणसिंह ने बताया कि ऋण वसूली कर्मचारी विवेक  दुबे को मैने दरभा, नगानार, कामानार व केशलूर बाजार में मिलने पर पांच किश्त अदा किया था लेकिन इसका हिसाब कंपनी द्वारा नहीं दी जा रही है। कंपनी द्वारा ऋण दिए गए वाहनों के आरटीओ व बीमा संबंधी कार्य स्वयं करवाकर उसे भी मनमानी ढंग से खाते में जोड़ दिया जाता है इस मद से भी मुझसे मनमानी वसूली की गई है। वहीं कंपनी यह भी नहीं बता रही है कि 1 लाख 20 हजार रूपए ऋण के एवज में और कितनी राशि देनी है सारी जानकारी पूर्व में दी जाती तो मै ऋण ही नहीं लेता। चरणसिंह ने मांग की है कि कंपनी की ठगी से बचाते हुए मनमानी वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

बस्तर में लुप्तप्राय हुई सिंदूरी नामक वनस्पति
Posted Date : 15-Dec-2018 11:45:26 am

बस्तर में लुप्तप्राय हुई सिंदूरी नामक वनस्पति

बस्तर में लुप्तप्राय हुई सिंदूरी नामक वनस्पति 
जगदलपुर, 15 दिसंबर । जिस सिंदूरी से खाद्य पदार्थो में मिलाने का रंग प्राप्त होता है और जिसके माध्यम से मिठाईयां सजीली और रंगीन होती है, वह सिंदूरी अब बस्तर से समाप्त हो चुकी और अब इसके रोपण की भी कोई पहल वन विभाग नहीं कर रहा है। 
जानकारी के अनुसार करीब 15 वर्ष पूर्व बस्तर में शुरू किया गया सिंदूरी से खाने का रंग बनाने का उपक्रम सिंदूरी के पौधों को जलाऊ के नाम पर बेदर्दी से काटा गया और आज यह यहां से लुप्त हो गया है।  इससे जलेबी रंग बनाने की योजना पर पानी फिर गया है।
उल्लेखनीय है कि समीपवर्ती ग्राम बिलोरी में 15 हेक्टेयर वन भूमि में सिंदूरी के हजारों पौधें लगाये गये थे। ग्रामीणों ने  वन विभाग के द्वारा नहीं समझाये जाने से उन्हें जलाऊ समझ कर काट दिया है और बस्तर के जिन गांवों में सिंदूरी की लाखों झाडिय़ां थीं, उन्हेंं ग्रामीणों ने इसके बीज को 75 रुपये प्रति किग्रा की दर से बेचकर अब इनकी झाडिय़ों पर ही कुल्हाड़ी चलाकर अपनी आय का एक माध्यम ही समाप्त कर दिया है। इससे जहां-जहां इसका रोपण हुआ था उन सभी स्थानों से अब सिंदूरी के पौधे देखने में भी नहीं आते और यह लगभग समाप्त हो गई है। इन सब के चलते सिंदूरी बस्तर में लुप्तप्राय: वनस्पति की श्रेणी में आ गई है। 

सिंहदेव, बघेल, महंत, ताम्रध्वज साहू के बंगलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी
Posted Date : 15-Dec-2018 11:41:06 am

सिंहदेव, बघेल, महंत, ताम्रध्वज साहू के बंगलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी

0-सिंहदेव के बंगले में सरगुजा के सभी विधायक पहुंचे
रायपुर, 15 दिसंबर । छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में जहां चर्चा का अंतिम दौर पर है। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के मद्देनजर प्रदेश में मुख्यमंत्री के दावेदार टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल, डा. चरणदास महंत एवं ताम्रध्वज साहू के बंगलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हालांकि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने अपने बयान में यह भी कहा कि छग के नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान दिल्ली से नहीं बल्कि राजधानी रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में किया जाएगा।
छग के नये मुख्यमंत्री को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रदेशवासियों को इंतजार आज देर शाम तक खत्म हो सकता है क्योंकि राजधानी रायपुर के राजीव भवन में होने वाली विधायक दल की बैठक में नये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इधर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने से पहले आज मुख्यमंत्री के दावेदार टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल, डा. चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू के बंगलों में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। क्योंकि जैसे ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी वैसे ही नये मुख्यमंत्री को जेड सुरक्षा में ले लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के दावेदार इन चारों नेताओं के बंगलों में आज सुबह से विधायकों एवं कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। श्री सिंहदेव के बंगले में सरगुजा के सभी विधायक पहुंचे हुए है। इसी प्रकार श्री बघेल, डा. महंत एवं श्री साहू के बंगलों में भी कुछ विधायकों का जमावड़ा लगा हुआ है। 

सखी वन स्टाप ने परेशान भटकती, महिला को परिजनों से मिलवाया
Posted Date : 15-Dec-2018 11:39:06 am

सखी वन स्टाप ने परेशान भटकती, महिला को परिजनों से मिलवाया

रायगढ़, 15 दिसम्बर । सखी वन स्टॉप सेन्टर महिला एवं बाल विकास रायगढ ने एक भटकी हुयी महिला को उसके पति व परिजनों से मिलवाने में अहम भूमिका निभाई महिला 13 नवम्बर की रात 12.40 बजे पुलिस को गोरखा गांव में मिली थी महिला की सूचना पुलिस हेल्पलाईन-112 के माध्यम से मिली थी जिसे रात को 1.20 बजे सखी वन स्टाप सेन्टर पहुंचाया गया । महिला हिन्दी नहीं समझती थी और खाना भी नहीं खा रही थी। सखी वन स्टॉप द्वारा मराठी के जानकार व्यक्ति को बुलाकर महिला की जानकारी ली गई। बातचीत के दौरान पता चला कि वह मुख्य पोस्ट बिन्चुरे, तहसील-सताणा, जिला-नासिक महाराष्ट्र की है। विदित हैं कि सुरूबाई मोरे 5-6 वर्ष पूर्व अपने घर से बाहर निकल गई थी और भटकते हुए रायगढ़ पहुंची थी। सखी द्वारा महिला के बताए हुए पते की  महाराष्ट्र पुलिस को जानकारी दी। तत्पश्चात महाराष्ट्र पुलिस के माध्यम से उसके परिवार वालों की पतासाजी की गई एवं महिला से उसके परिजनों को 25 नवम्बर को दोपहर 12.40 बजे विडियो कॉल के माध्यम से बाचतीत करायी गयी एवं महिला को लेने उन्हें रायगढ़ सखी वन स्टॉप बुलाया गया। 28 नवम्बर को सुबह 8.25 बजे महिला के परिवार वाले रायगढ़ पहुंचे। महिला सुरूबाई मोरे अपने परिजनों को देखकर बहुत प्रसन्न हुई और उनके साथ अपने घर जाने को तैयार हो गई। 28 नवम्बर को रात्रि 7.30 महिला को उसके परिवार एवं पति के सुपुर्द किया गया।

 ड्यूटी से गायब रहने वाले आरक्षक को एसपी ने किया सेवा से बर्खास्त
Posted Date : 15-Dec-2018 11:37:48 am

ड्यूटी से गायब रहने वाले आरक्षक को एसपी ने किया सेवा से बर्खास्त

रायगढ़, 15 दिसम्बर ।  अपने कर्तव्य से लगातार गैरहाजिर रहने वाले आरक्षक को पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कल बर्खास्त कर दिया। आरक्षक  516 दिनों से डियुटी से गैरहाजिर था  थाना सरिया में पदस्थ आशीष तिग्गा की ड्यूटी 11जनवरी 16 को उच्च न्यायालय बिलासपुर सुरक्षा ड्यूटी में लगे आरक्षक को तब्दील करने के लिये लगाई गई थी । आरक्षक आशीष तिग्गा ड्यूटी जाने के लिये 11जनवरी को ही रक्षित केन्द्र रायगढ़ आया, जहां से उसे हाई कोर्ट बिलासपुर सुरक्षा ड्यूटी जाने के लिये रक्षित केन्द्र से ड्यूटी सर्टिफिकेट दिया गया था किन्तु आरक्षक अपनी ड्यूटी पर न जाकर 516 दिनो तक गैरहाजिर रहा, उसके बाद 9जून17 को ड्यूटी  के लिये रक्षित केन्द्र आया । आरक्षक के विरूद्ध कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहने के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राथमिक जांच/विभागीय जांच कराई गयी । जांच में  आरक्षक आशीष तिग्गा को पूर्व में भी गैरहाजिर रहने के संबंध में 3 बार सजा मिलना तथा आरक्षक के अपने कृत्य में सुधार न कर 11जनवरी16 से9जून 17 तक पुन: 516 दिनो तक अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहना पाया गया, जिस पर कल आरक्षक आशीष तिग्गा को बर्खास्त कर दिया गया ।