छत्तीसगढ़

 किसानों का 52 करोड़ रुपए का कर्ज माफ  होगा
Posted Date : 16-Dec-2018 12:49:28 pm

किसानों का 52 करोड़ रुपए का कर्ज माफ होगा

कोरबा , 16  दिसम्बर ।  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद सबसे अधिक उत्साह किसानों में है। कांग्रेस ने सरकार बनने के 10 दिन में कर्जमाफ ी की घोषणा की है। इसके लिए पहले से ही राज्य शासन ने हर जिले से किसानों की सूची व राशि मंगाई है। समितियों ने सूची बनाना भी शुरू कर दिया है।
इस साल 17,258 किसानों को 35.97 करोड़ का कर्ज दिया गया है। साथ ही किसानों पर 16 करोड़ रुपए पिछले साल का बकाया है। इस तरह कुल कर्ज 52 करोड़ रुपए है। फिलहाल विभागीय अफसरों का कहना है कि शासन स्तर से 30 नवंबर तक कर्ज लेने वाले किसानों की सूची मंगाई गई है। किसान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इसी वजह से रिजल्ट आने के पहले 22 हजार पंजीकृत किसानों में से मात्र 3112 किसानों ने धान बेचा था। अब उनकी संख्या बढक़र 4230 हो गई है। हालांकि समर्थन मूल्य बढऩे के साथ ही इस बार बोनस भी दिया जा रहा है। 
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एसके जोशी का कहना है कि कर्जमाफी के संबंध में अब तक कोई गाइड लाइन नहीं आई है, जिसमें बताया जा सके कि किसानों का कितना कर्ज माफ  होगा। शासन स्तर पर 30 नवंबर तक कर्ज लेने वाले किसानों की सूची मंगाई गई है। अभी किसानों की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद शासन को भेजा जाएगा। 
50 हजार से अधिक युवक इस वर्ष देंगे स्नातक की परीक्षा
Posted Date : 16-Dec-2018 12:48:08 pm

50 हजार से अधिक युवक इस वर्ष देंगे स्नातक की परीक्षा

जगदलपुर, 16 दिसम्बर ।  इस वर्ष बस्तर विश्व विद्यालय की मुख्य परीक्षा में अंचल के 50 हजार से अधिक युवक-युवती स्नातक की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं। इस वर्ष यह अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 50 हजार से अधिक विद्यार्थी विभिन्न विषयों में अपनी प्रतिभा दिखाकर और परीक्षा देकर स्नातक की श्रेणी में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। इधर सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसमें करीब 32 सौ आवेदन अभी तक मिल चुके हैं।  उल्लेखनीय है कि सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्य निपट जाने के बाद अब विश्व विद्यालय वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार वार्षिक परीक्षाओं के लिए 20 दिसंबर से 25 दिसंबर के मध्य फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और इस वर्ष फार्म भरने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। छात्र अपने मोबाइल या फिर कम्प्यूटर से भी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा फीस भी ऑनलाइन पटा सकते हैं। 

ओडि़शा से धान लाकर खपा रहे व्यापारी, खानापूर्ति के नाम पर अधिकारी कार्रवाई कर सक्रियता बरतने का कर रहे दावा
Posted Date : 16-Dec-2018 12:43:45 pm

ओडि़शा से धान लाकर खपा रहे व्यापारी, खानापूर्ति के नाम पर अधिकारी कार्रवाई कर सक्रियता बरतने का कर रहे दावा

गरियाबन्द, 16 दिसंबर । ओड़ीसा से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने का काम व्यापारी वर्गों के द्वारा इस समय जोरों पर किया जा रहा है.उड़ीसा के बिचौलिओं के साथ तगड़ी सेंटिग कर व्यापारी बिचौलिओं के माध्यम से अलसुबह और देर रात धान तस्करी के इस घटना को अंजाम दे रहे है.वहीं मंडी और खाद्य विभाग के अधिकारी सबकुछ जानते हुए हाथ पे हाथ धरे बैठे हुए है.वहीं मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी कुछ सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई दिखाने की कोशिश में लगे हुए है.इसी क्रम में शनिवार की सुबह करीब 9 बजे के आसपास नायब तहसीलदार ने ओडि़शा से आ रही 40 पैकेट धान को वाहन क्रमांक ओआर 08.एफ.5519 के साथ जब्त किया.चालक ने भी अपने बयान में बताया कि वह ओडि़शा के धमर्गढ़ से धान लेकर मांझीपारा के एक व्यापारी के पास पहुंचा था.मामले में चालक ने बताया कि जैसे ही कार्रवाई की जानकारी व्यापारी को लगी,व्यापारी पीछे हट गया और धान तस्कर से संबंध नहीं होने की बात कहने लगा. हालांकि संबंधित वाहन के चालक ने दावा किया कि वह मांझीपारा के संबंधित व्यापारी के लिए कई बार धान उड़ीसा से ला चुका है.मामले में नायब तहसीलदार ने वाहन को जब्त कर थाने के सुपुर्द कर प्रकरण को जिला स्तर में संबंधित विभाग के पास भेज दिया है.
धान तस्करी का खुलेआम खेला जा रहा खेल-: यहां बताना लाजमी होगा कि जिला से देवभोग की दूरी 127 किलोमीटर होने के साथ ही ओड़ीसा की सीमा से देवभोग की दूरी 7 किलोमीटर के अंतराल में होने के चलते ओड़ीसा लगा होने का फायदा इस समय धान का काम करने वाले देवभोग,कैंटपदर,खुटगांव,टिकरापारा,गोहरापदर,खोकसरा के कुछ व्यापारी उठा रहे है.आपको बताते चले कि व्यापारी बिचौलिओं के साथ सीधा सेंटिंग कर धान मंगवा रहे है,इतना ही नहीं ये उड़ीसा के बिचौलिओं को संरक्षण देने का वादा भी करते है,वहीं धान लाते समय सडक़ में पकड़े जाने पर यहीं व्यापारी संबंधित पकड़े हुए अधिकारी वर्ग को सेटिंग कर धान को छत्तीसगढ़ में खपाने का खेल खुलकर कर रहे है.मामले में गोपनीय सूत्रों की माने तो इस समय धर्मगढ़,कसीपानी,संधिकोलयारी,कापसी सीनापाली,गोड़ाल,गोड़भान्जा के बिचौलिएं सबसे ज्यादा धान उड़ीसा के किसानों से खरीदकर उसे छत्तीसगढ़ के व्यापारी के पास लाकर खपा रहे है.वहीं बिचौलिओं को छत्तीसगढ़ में धान लाने पर प्रति किलो तीन रूपए की दर से उड़ीसा की तुलना में ज्यादा दाम मिल रहा है.
मंडी और खाद्य विभाग की कार्रवाई शून्य-: यहां बताना लाजमी होगा कि मंडी और खाद्य विभाग के जिला स्तर के अधिकारी दावा करते हैं कि वे देवभोग ब्लाक में अवैध धान परिवहन पर नजर बनाए हुए है.वहीं दावों के बीच अधिकारियों ने पिछले दिनों देवभोग में आकर दो से तीन दिनों तक डेरा भी जमाया था.वहीं अधिकारियों के दावों के बाद भी कार्रवाई अब तक शून्य है.यहां बताते चले कि पुलिस विभाग और राजस्व विभाग ने ही अब तक मात्र दो से तीन ओड़ीसा के वाहनों को दबोचा है और कार्रवाई किया है.मामले में गोपनीय सूत्रों ने हमारे प्रतिनिधि को बताया है कि मंडी और खाद्य विभाग के अधिकारियों की तगड़ी सेंटिग के चलते सबकुछ जानते हुए भी अधिकारी धान का काम करने वाले व्यापारियों को संरक्षण दे रहे है.वहीं व्यापारियों को संरक्षण मिलने के बाद धान का काम करने वाले ये व्यापारी सीधे बिचौलिओं को संरक्षण देकर खुलेआम धान लाकर छत्तीसगढ़ की मंडियों में किसानों के पट्टे लेकर खपाने का काम कर रहे है.

भूपेश बघेल होंगे नए मुख्यमंत्री : मल्लिकार्जुन खडग़े ने विधिवत किया नाम का ऐलान
Posted Date : 16-Dec-2018 12:42:08 pm

भूपेश बघेल होंगे नए मुख्यमंत्री : मल्लिकार्जुन खडग़े ने विधिवत किया नाम का ऐलान

0-जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन 
रायपुर, 16 दिसंबर । कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खडग़े ने आज विधायक दल की बैठक लेने के बाद एक प्रेसवार्ता में आधिकारिक रूप से भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि कल भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसके बाद सोच-समझकर मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से पर्यवेक्षक बनकर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि दो दिन पूर्व जब वे राजधानी रायपुर आए थे, तब भी विधायकों ने एक स्वर से भूपेश बघेल को अपना नेता चुनने का इशारा कर दिया था। इसके बाद बने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार चारों नेताओं से चर्चा की और लंबे विचार-विमर्श के बाद आखिरकार भूपेश बघेल के नाम पर सहमति बन गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 सालों से काबिज भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी नेताओं ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और सभी नेताओं ने जोरदार मेहनत की थी। इसके परिणाम स्वरूप ही राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई बड़ा या छोटा नेता नहीं है। सभी नेताओं ने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया है और कांग्रेस को मजबूत करने में सभी ने अपना योगदान दिया है। इसलिए मुख्यमंत्री के नाम पर निर्णय लेने में विलंब हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वायदा किया है, उसे पूरा करने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है, कांग्रेस के सभी लोग मिलकर इस जिम्मेदारी को पूरा करेंगे। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि कल केवल मुख्यमंत्री अपने पद की शपथ लेंगे। इसके बाद विचार-विमर्श करने के पश्चात मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा। 

बैंक अधिकारी बनकर लगाया 1 लाख का चूना
Posted Date : 15-Dec-2018 11:57:07 am

बैंक अधिकारी बनकर लगाया 1 लाख का चूना

कोरबा, 15 दिसम्बर । मोबाइल पर बैंक कर्मी बताकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। ऐसे ठगराजों से बचने आम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। परंतु इसका खास असर नजर नहीं आ रहा है। दीपका क्षेत्र में भी एक युवक ऐसे ही ठगराज का शिकार हो गया। ठगराज ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर उससे एटीएम कार्ड का गुप्त नंबर हासिल कर लिया। कुछ देर बाद युवक के खाते से 1 लाख रुपए गायब हो गए। मामले की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार दीपका थाना अंतर्गत ग्राम बताती में प्रेम प्रकाश तिवारी पिता विजय तिवारी 37 वर्ष निवास करता है। एक्सिस बैंक में उसका बचत बैंक खाता है। गत 13 दिसंबर को मोबाइल नंबर 9162996035 से एक अनजान व्यक्ति ने उसे फोन किया। संबंधित व्यक्ति ने अपना परिचय बैंक अधिकारी के रूप में दिया। उसने प्रेम प्रकाश को एटीएम कार्ड ब्लाक होने का झांसा देकर ओटीपी सहित कार्ड में लिखा नंबर हासिल कर लिया। कुछ देर बाद प्रेमप्रकाश तिवारी के मोबाइल पर एक लाख रुपए आहरित करने का मैसेज आया। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। मामले की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने उक्त मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

बस्तर से सवा लाख किसानों का 331 करोड़ रूपए का कर्जा होगा माफ
Posted Date : 15-Dec-2018 11:53:21 am

बस्तर से सवा लाख किसानों का 331 करोड़ रूपए का कर्जा होगा माफ

जगदलपुर, 15 दिसंबर । प्रदेश में सत्ता पर आसीन होने वाली कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में की गई घोषणाओं में से एक किसानों के कर्ज माफी की घोषणा को पूरा करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष संभाग के 1 लाख 15 हजार 560 किसानों का कर्ज माफ हो सकता है। इसके अलावा जिला सहकारी बैंक ने जिन किसानों को बिना ब्याज के कर्ज दिया है, उसमें से अब तक 42 करोड़ 16 लाख रुपए की कर्ज वसूली हुई है। अधिकृत जानकारी के अनुसार संभाग में किसानों ने 331 करोड़ से अधिक का ऋण लिया है।
पहले की भाजपा सरकार के बाद अब सत्ता में काबिज हुई कांग्रेस सरकार गंठन करने के साथ-साथ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कोशिश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग इस काम में तत्काल जुट गया है। इस संबंध में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को निर्देशित कर कहा गया है कि ऋणी किसानों की संख्या की जानकारी तत्काल प्रदान करें। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक को भेजे गये निर्देश में प्रदेश के सहकारी विभाग के उपसचिव पी एस सर्पराज ने बैंक को कहा है कि कांग्रेस के द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा की गई है। उनकी इस घोषणा को पूरा करने के लिए यह काम किया जा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के विपणन अधिकारी आरबी सिंह ने कहा सहकारिता विभाग से जारी आदेश के तहत कर्जदार किसानो की जानकारी भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी आदेश सहकारिता विभाग से जारी किया जाएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी । 
 इस संबंध में अभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को कृषक सदस्य संख्या और उनके ऋण की जानकारी देने के लिए निर्देश दिये गये हैं। इस प्रकार किसानों ने जो चुनाव के पूर्व उम्मीदें बांधी थीं वह अब कांग्रेस की सरकार बनने से पूरी होती दिख रही है।