छत्तीसगढ़

जैविक खेती का महत्व बताते हुए उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर
Posted Date : 16-Dec-2018 1:00:36 pm

जैविक खेती का महत्व बताते हुए उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर

महासमुंद, 16  दिसम्बर ।  जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेवईया कला में महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों को संस्था निदान सेवा परिषद द्वारा जैविक खेती के महत्व बताते हुए उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया गया। उपरोक्त कार्यशाला में ग्राम सेवईया के महिला स्व सहायता समूहों को उत्पादन कर खेती करने पर सहमति प्रदान किया गया। वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तथा प्रयोग की विधि की जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर विकास छत्तर द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम लागत पर अधिक आय आधारित व्यवसाय है। वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चा माल स्थानीय स्तर पर सरलता से उपलब्ध होता है।
कम्पोस्ट उत्पादन से ग्राम में स्वच्छता के साथ-साथ जैविक उत्पादन के प्रति जागरूकता का एक अच्छा माहौल तैयार हो सकेगा। वर्मी कपोस्ट उत्पादन की खासियत स्थानीय कच्चा मॉल तथा स्थानीय बाजार उपलब्ध  है। वर्तमान में कृषि कार्य में रसायनिक खाद का अंधाधुंध प्रयोग किया जा रहा है, जिसका दुष्परिणाम मानव जीवन पर सीधा पड़ रहा है। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण खेती योग्य भूमि पूरी तरह से नष्ट हो रही है, जैविक खाद के उपयोग से अनेक लाभ हैं। इसके प्रयोग से धन लाभ स्वास्थ लाभ तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। उपरोक्त कार्यशाला में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने स्वयं से होकर रुचि ली। समूह की महिलाओं द्वारा आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ का निर्माण होगा। कार्यशाला में निदान सेवा परिषद संचालक सुरेश शुक्ला, विकासखंड समन्वयक नूरी निशा तथा स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

छत्तीसगढ़ के नए  ‘भूप ’ हुए बघेल
Posted Date : 16-Dec-2018 12:58:49 pm

छत्तीसगढ़ के नए ‘भूप ’ हुए बघेल

रायपुर ,16 दिसंबर । लंबी जद्दोजहद और कश्मकश के बाद अंततोगत्वा किसान पुत्र भूपेश बघेल ही छत्तीसगढ़ के ‘भूप ’ बनाए गए। रविवार को दोपहर बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा कर दी गई। पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा समाप्ति के बाद भूपेश बघेल 1985 में जिला ग्रामीण युवक कांग्रेस के अध्यक्ष के रुप में अपनी राजनीतिक पारी की शरुआत की। 23 अगस्त 1961 को पाटन ब्लाक के बेलौदी गांव में जन्में भूपेश बघेल ने राजनीतिक शिक्षा-दीक्षा अंचल में चाणक्य के नाम से मशहूर दाऊ वासुदेव चंद्राकर के मार्गदर्शन में हुई। विगत पन्द्रह वर्षों तक सत्ता में विपक्ष की भूमिका निभाने, संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को योग्यतानुरुप सक्रिय करने में उनकी प्रभावी भूमिका रही। वर्ष 1993 में उन्होंने पाटन विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में वियश्री हासिल कर संयुक्त मध्यप्रदेश में बतौर विधायक पदार्पण किया। उनकी राजनीतिक  दक्षता को देखते हुए वर्ष 2003 में भाजपा के शासनकाल में उन्हें विपक्ष का उपनेता बनाया गया। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कद्दावर मंत्री के रुप में पहचान बनाने वाले भूपेश बघेल ने पन्द्रह वर्ष के राजनीतिक वनवास को भी पार्टी को संगठित और सामान्य कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिन का चैन और रात की नीदों का भी त्यागकर सशक्त विपक्ष की भूमिका अदा की। इस अंतराल में उन्होंने कई सियासी यात्राओं का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस को प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर अलग ही चिन्हांकित किया। विद्यार्थी जीवन से ही जुझारु रहे भूपेश बघेल की इसी गुण के कारण ही राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश बागडोर थमाने का सही निर्णय लेकर उन्हें पुन: छत्तीसगढ़ को संवारने और सुशासन स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। आगामी दिनों में अंचल की जनता उनसे बड़ी अपेक्षाएं पाली हुई है। इसमें कोई संदेह नहीं होनी चाहिए कि नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसी भी चुनौती का सामना न कर सकें। 

 कल से जबलपुर-विशाखापत्तनम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
Posted Date : 16-Dec-2018 12:58:00 pm

कल से जबलपुर-विशाखापत्तनम के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

बिलासपुर, 16 दिसंबर ।  यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जबलपुर से विशाखापत्तनम के बीच एक स्पेशल ट्रेन चला रही है। यह सुविधा 17 दिसंबर से मिलेगी। साथ ही बिलासपुर की बजाय उसलापुर से बाइपास होते हुए रायपुर की ओर रवाना होगी।
यह स्पेशल ट्रेन नियमित ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए चलाई जा रही है। अभी शीतकालीन सीजन है। अवकाश भी लगने वाला है। ऐसी स्थिति में लोग बाहर घूमने- फिरने जाते हैं। यही वजह है कि 20 दिसंबर से जनवरी तक ट्रेनों में बर्थ को लेकर भारी मारामारी की स्थिति हैं। प्रतीक्षा सूची बढ़ चुकी है। इसे लेकर यात्रियों में थोड़ी निराशा भी है। लेकिन इस ट्रेन के परिचालन से ऐसे यात्रियों को राहत मिलेगी जो इस रूट पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। यह स्पेशल ट्रेन 17, 24 व 31 दिसंबर को 01703 नंबर जबलपुर से विशाखापत्तनम के लिए छूटेगी। इसी तरह विपरीत दिशा में 01704 नंबर से 18 व 25 दिसंबर एंव एक जनवरी को विशाखापत्तनम से जबलपुर के लिए छूटेगी। जबलपुर से 20.10 बजे छूटकर 21.15 बजे कटनी, 23.32 बजे शहडोल, रात 12.13 बजे अनूपपुर, 12.56 बजे पेंड्रा, 3.20 बजे उसलापुर पहुंचेगी। यहां 10 मिनट ठहरने के बाद 3.30 बजे छूटकर 4.23 बजे भाटापारा और 6.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। विशाखापत्तनम पहुंचने का समय 17.00 निर्धारित किया गया। इसी तरह विशाखापत्तनम से मंगलवार को 20.25 बजे छूटकर 8.50 बजे रायपुर, 10.20 बजे भाटापारा, 11.10 बजे उसलापुर, 12.50 बजे पेंड्रा, 13.50 बजे शहडोल, 17.15 बजे कटनी और 19.00 बजे शहडोल पहुंचेगी।

केन्द्रीय बैंक युद्धस्तर पर खंगाल रहा कर्ज और किसानों की कुंडली
Posted Date : 16-Dec-2018 12:54:31 pm

केन्द्रीय बैंक युद्धस्तर पर खंगाल रहा कर्ज और किसानों की कुंडली

जगदलपुर, 16 दिसंबर ।  प्रदेश में सत्ता पर आसिन होने वाली कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में की गई घोषणाओं में से एक किसानों के कर्ज माफी की घोषणा की है। इसके बाद किसानों ने कांग्रेस को अपना समर्थन देकर प्रदेश की सत्ता में सत्ताशीन कर दिया है। अब बस्तर के एक लाख 20 हजार से अधिक किसान इस घोषणा को पूरा होते देखने के लिए प्रतिक्षित हैं। 
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के विपणन अधिकारी के अनुसार सहकारिता विभाग से जारी आदेश के तहत कर्जदार किसानों की जानकारी भेजी जा रही है । उन्होंने कहा कि जो भी आदेश सहकारिता विभाग से जारी किया जाएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी । इस वर्ष संभाग के 1 लाख 20 हजार से अधिक किसानों का कर्ज माफ हो सकता है। इसके अलावा जिला सहकारी बैंक ने जिन किसानों को बिना ब्याज के कर्ज दिया है उसमें से अब तक 42 करोड़ 16 लाख रुपए की कर्ज वसूली हुई है।  इस संबंध में अभी जिला सहकारी केंद्रिय बैंकों को कृषक सदस्य संख्या और उनके ऋण की जानकारी देने के लिए निर्देश दिये गये हैं। इस प्रकार किसानों ने जो चुनाव के पूर्व उम्मीदे बांधी थीं वह अब कांग्रेस की सरकार बनने से पूरी होती दिख रही है। ईधर कांग्रेस ने भी स्पष्ट कर दिया है कि किसानों के कर्ज माफी का कार्य सरकार गठन के 10 दिन के अंदर ही किया जायेगा। किसानों ने संभाग में 331 करोड़ से अधिक का ऋण लिया है।
इधर जानकारी के अनुसार अपनी घोषणा को को पूरा करने के लिए कांग्रेस ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पहले की भाजपा सरकार के बाद अब सत्ता में काबिज हुई कांग्रेस सरकार गंठन करने के साथ-साथ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कोशिश शुरू कर दी है। 
उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सहकारिता विभाग इस काम में तत्काल जुट गया है। प्रदेश की राजधानी से इस संबंध में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को निर्देशित कर कहा गया है कि ऋणी किसानों की संख्या की जानकारी तत्काल प्रदान करें। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक को भेज गये निर्देश में प्रदेश के सहकारी विभाग ने केंदीय सहकारी बैंकों को कहा है कि कांग्रेस के द्वारा अपने जन घोषणा पत्र में सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा की गई है। उनकी इस घोषणा को पूरा करने के लिए यह काम किया जा रहा है । 

अब छत्तीसगढिय़ा के हाथ आई प्रदेश की कमान
Posted Date : 16-Dec-2018 12:52:47 pm

अब छत्तीसगढिय़ा के हाथ आई प्रदेश की कमान

0-भूपेश बघेल को मिला कड़ी मेहनत का फल 
रायपुर, 16 दिसंबर । छत्तीसगढ़ की राजनीति में गुटों में बंटी कांग्रेस पार्टी को एकजुट करने, झीरम के शहीद नेताओं के सत्ता परिवर्तन के सपने को पूरा करने, आलाकमान की सभी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने तथा राज्य में 15 साल से काबिज भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेंकने वाले ठेठ छत्तीसगढिय़ा के रूप में प्रदेश को भूपेश बघेल के रूप में अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। 
छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नया अध्याय लिखने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल प्रदेश के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में कल साइंस कालेज मैदान में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इधर पिछले चार दिनों से नए सीएम के नाम पर कायम सस्पेंस आज विधायक दल की बैठक के बाद खत्म हो गया। एआईसीसी से आब्जर्वर बनकर आए मल्लिकार्जुन खडग़े और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने आलाकमान से मिले लिफाफे को जब खोला तो बैठक में उपस्थित लोगों की सांसे अटकने लगी थी। श्री खडग़े और श्री पुनिया ने जैसे ही भूपेश बघेल का नाम नए मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया। बैठक में उपस्थित विधायकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का एक नया संचार हो गया। नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होते ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पटाखे फूटने शुरू हो गए। कार्यकर्ताओं ने नाच-गा कर और नारेबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। 
छग में कांग्रेस को किया मजबूत :
पीसीसी की कमान संभालने के बाद ही भूपेश बघेल ने सबसे पहले संगठन को मजबूत करने की ठानी। यह काम भी आसान नहीं था। गुटीय राजनीति में बंटे कांग्रेस को एकजुट करने की चुनौती श्री बघेल ने स्वीकार की और कांग्रेस को लगातार मजबूत किया। राज्य की सत्तासीन भाजपा के खिलाफ लंबी और खुली लड़ाई में श्री बघेल ने अनेक कठिनाईयों का सामना किया, लेकिन लक्ष्य से पीछे नहीं हटे। विधानसभा चुनाव में भी उन्हें पूर्ण बहुमत लाने की जिम्मेदारी आलाकमान से मिली, इस काम में भी वे सफल रहे। लिहाजा उन्हें प्रदेशवासियों के भरपूर प्यार और समर्थन के बल पर आज राज्य के नए मुखिया के रूप में चुन लिया गया। 

छत्तीसगढ़ सीएम का ताज भूपेश बघेल के नाम
Posted Date : 16-Dec-2018 12:52:06 pm

छत्तीसगढ़ सीएम का ताज भूपेश बघेल के नाम

0-विधायकदल की बैठक में खुला बंद लिफाफा
0-कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी की गेट टूट
0-कांग्रेस भवन में सीएम का विशेष सुरक्षा दस्ता मौजूद 
0-सुरक्षा के लिहाज से कांग्रेस भवन में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 

रायपुर, 16 दिसंबर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज बहुप्रतीक्षित विधायक दल की बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में आखिरकार पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल के नाम की घोषणा कर दी। श्री बघेल के के नाम पर मुख्यमंत्री बनने की अधिकारिक घोषणा होते ही। कांग्रेस भवन में जमकर पटाखे फूटे, समर्थकों ने नारेबाजी कर अपने नए मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। विधायक दल की बैठक में एआईसीसी से आए आब्जर्वर मल्जिकार्जुन खडग़े, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री पद के दावेदार भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे। 
दिल्ली में चली लंबी बैठकों के बाद आखिरकार आज कांग्रेस भवन मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की ओर से विधायक दल के नेता के रूप में पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल का नाम मुख्यमंत्री के लिए फाइनल कर दिया है।  मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होते ही कांग्रेस भवन में उत्साह छा गया। कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने चहेते नेता के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा होते ही अपने खुशी का इजहार नारेबाजी और डीजे पर नाच-गा कर किया। इधर मुख्यमंत्री के रूप में नाम फाइनल होने के बाद छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, कांग्रेस आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। आालाकमान ने जिस तरह से उन पर भरोसा जताया है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे। इधर नए सीएम के रूप में श्री बघेल कल साइंस कालेज मैदान में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण के लिए साइंस कालेज मैदान को दुल्हन की तरह सजा दिया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जुटने की संभावना को देखते हुए यहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किया गया है। इधर मुख्यमंत्री के लिए नाम फाइनल किए जाने के बाद श्री बघेल ने दोहराया कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किसानों के लिए जो वायदे किए हैं, उसे पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और यह वायदा नीयत समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा। 
इधर कांग्रेस भवन में आज नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के पूर्व ही सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था। यहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के आला अफसर भी अपनी-अपनी टीम के साथ मुस्तैद हो गए थे। दूसरी ओर मुख्यमंत्री का विशेष सुरक्षा दस्ता भी नए मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरते हुए पहले से तैनात हो गया है। कांग्रेस भवन में आज सुबह से ही पुलिस बल के जमावड़े से यह तय हो गया था कि विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस भवन से मुख्यमंत्री ही बाहर निकलने वाले हैं। लिहाजा पुलिस बल के साथ सीएम सिक्योरिटी का विशेष दस्ता भी यहां सुबह से तैनात हो गया था।