छत्तीसगढ़

पहली कैबिनेट में किसानों की कर्जमाफी का फैसला-बघेल
Posted Date : 17-Dec-2018 10:45:58 am

पहली कैबिनेट में किसानों की कर्जमाफी का फैसला-बघेल

रायपुर, 17 दिसंबर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के घोषित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में किसानों की कर्जमाफी का फैसला लिया जाएगा। 
राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल का नाम घोषित किया गया है। वे 17 दिसंबर को राजधानी के साईंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री के शपथ के बाद मंत्रिमंडल का गठन होगा जिसके बाद सबसे पहली मंत्रिमंडल की बैठक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में छत्तीसढ़ के किसानों के साथ किया कर्ज माफी का वादा को पूरा करेंगे और उक्त प्रस्ताव को मंजूरी देंगे। साथ ही पहली बैठक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल अन्य मुद्दों पर भी चर्चा एवं निर्णय लिए जा सकते है।
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर राहुल गांधी का आभार जताया:
छत्तीसगढ़ की कमान मिलने के बाद भूपेश बघेल ने पहला ट्वीट करते हुए  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आभार जताया है। उन्होंने टवीट में लिखा है कि राहुल गांधी ने मुझे पहले बहुमत लाने की जिम्मेदारी दी और अब नवां छत्तीसगढ़ गढऩे का दायित्व सौंपा है। छत्तीसगढ़ की महान जनता को मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस की सरकार जन आकांक्षाओं, आशाओं व अभिलाषाओं को पूरी करने वाली सरकार होगी।  
मप्र के घोषित मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फोन पर बघेल को दी बधाई:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल का नाम घोषित होने के बाद मध्यप्रदेश के घोषित मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फोन पर श्री बघेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री बघेल ने भी कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। दोनों ने फोन पर एक दूसरे को बधाई देने के साथ औपचारिक बातें की।  श्री बघेल और श्री कमलनाथ एक ही दिन कल 17 तारीख को मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे। 

जबलपुर से विशाखापट्टनम के बीच स्पेशल टे्रन शुरू
Posted Date : 17-Dec-2018 10:45:15 am

जबलपुर से विशाखापट्टनम के बीच स्पेशल टे्रन शुरू

बिलासपुर, 17 दिसंबर । यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे ने जबलपुर से विशाखापत्तनम के बीच एक स्पेशल ट्रेन चला रही है। साथ ही बिलासपुर की बजाय उसलापुर से बाइपास होते हुये रायपुर की ओर रवाना होगी। शीतकालीन अवकाश की वजह से ट्रेन में भारामारी की स्थिति रहने वाली है। ऐसे में स्पेशल से राहत मिलने की उम्मीद है। यह ट्रेन 17, 24 व 31 दिसंबर को 01703 नंबर जबलपुर से विशाखापत्तनम के लिये छूटेगी। इसी तरह विपरीत दिशा में 01704 नंबर से 18 व 25 दिसंबर एवं एक जनवरी को विशाखात्तनम से जबलपुर के लिये छूटेगी। जबलपुर से 20.10 बजे छूटकर 21.15 बजे कटनी, 23.32 बजे शहडोल, रात 12.13 बजे अनूपपुर, 12.56 बजे पेंड्रा, 3.20 बजे उसलापुर पहुंचेगी। यहंा 10 मिनट ठहरने के बाद 3.30  बजे छूटकर 4.23 बजे भाटापारा और 6.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। विशाखापत्तनम पहुंचने का समय 17.00  निर्धारित किया गया। इसी तरह विशाखापत्तनम से मंगलवार को 20.25 बजे भाटापारा, 11.10 बजे उसलापुर, 12.50 बजे पेंड्रा, 13.50 बजे शहडोल, 17.15 बजे कटनी और 19.00 बजे शहडोल पहुंचेगी।

12 महिलाओं का दल सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के लिए दिल्ली रवाना
Posted Date : 16-Dec-2018 1:03:59 pm

12 महिलाओं का दल सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के लिए दिल्ली रवाना

बालोद , 16  दिसम्बर ।  बालोद जिला सहकारी संघ के तत्वाधान में जिले की 12 महिलाओं का दल सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण के लिए शनिवार को नई दिल्ली रवाना हुआ। छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से रवाना हुए इस दल को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री लखन लाल साहू, बालोद जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री झुनमुन गुप्ता, डौंडी लोहारा विपणन सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख ने सम्मान के साथ रवाना किया। बालोद जिला सहकारी संघ द्वारा इस दल को लंच पैकेट, नाश्ता पेकेट, फाइल फोल्डर, राइटिंग पैड व पेन देकर रवाना किया गया। इस दल में राजहरा महिला बुनकर सहकारी समिति की 10 महिलाएं तथा अन्य समिति की दो महिलाएं शामिल हैं। सभी महिलाएं 17 से 19 दिसंबर तक भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली मैं आयोजित तीन दिवसीय सहकारी नेतृत्व विकास प्रशिक्षण मैं शामिल होंगीं। इस प्रशिक्षण में आने-जाने, रहने-खाने, प्रशिक्षण व शैक्षणिक भ्रमण का सारा खर्च भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा वहन किया जाता है। इस अवसर पर राजहरा महिला बुनकर सहकारी समिति प्रबंधक किर्ती साहू, विदेशी राम साहू व प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के परिजन उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थी महिलाओं के दल में सर्व श्रीमती सरस्वती कोरी, निर्मला यादव, विशाखा ठाकुर, तीरथ मानिकपुरी, शांति श्रीवास, अंजनी साहू, भानु देवांगन, उत्तरा यादव, नीलम ठाकुर, भगवती देवांगन, देवकी बाई साहू, पुष्प लता बघेल हैंं।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने दी बधाई
Posted Date : 16-Dec-2018 1:02:54 pm

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कौशिक ने दी बधाई

रायपुर, 16  दिसम्बर ।  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री घोषित होने पर उन्हें बधाई दी है. श्री कौशिक ने कहा कि बघेल प्रदेश के हित में काम करें, यही कामना है. श्री कौशिक ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश हित से जुड़े सभी विषय पर भाजपा सहयोग करेगी. पार्टी सशक्त छत्तीसगढ़ के लिए सकारात्मक विपक्ष की अपनी नयी भूमिका का भी निर्वहण करेगी.

झीरम कांड की होगी एसआईटी से जांच : भूपेश बघेल
Posted Date : 16-Dec-2018 1:02:25 pm

झीरम कांड की होगी एसआईटी से जांच : भूपेश बघेल

0-घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा करेंगे 
रायपुर, 16 दिसंबर । कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेश बघेल का नाम फाइनल होने के बाद आज कांग्रेस विधायक दल के साथ भूपेश बघेल राजभवन पहुंचे और विधायकों के लिखित समर्थन व हस्ताक्षर वाला पत्र प्रस्तुत करते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया। 
दोपहर करीब 3 बजे भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकगण राजीव भवन से सीधे राजभवन पहुंचे। यहां भूपेश बघेल ने विधायकों के समर्थन वाला पत्र राजभवन में प्रस्तुत करते हुए राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों के लिए जो घोषणा पत्र में कही है, नौजवानों के लिए, महिलाओं के लिए व्यापारियों के लिए जो बातें कही हैं, वो पूरा करेंगे। हमने ऋण माफी की बात, समर्थन मूल्य 2500 करने की बात कही थी, इसे पूरा करेंगे। श्री बघेल ने पार्टी आलाकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने सभी विधायकों के साथ राज्य के विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करने की बात दोहराई। श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस के अधिकांश राष्ट्रीय नेता कल शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे। नक्सलवाद के खात्मे के सवाल पर श्री बघेल ने कहा कि यह गंभीर समस्या है और नक्सलवादियों के पैर जमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि माओवाद के खिलाफ सभी का विश्वास लेकर सख्ती से कदम उठाएंगे। झीरम के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक अपराधिक षडय़ंत्र के तहत घटना होने का आरोप वे पूर्व में लगा चुके हैं, इसके लिए एसआईटी का गठन का घटना की पुन: जांच कराए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व में पार्टी को मजबूत किया है आगे भी सामूहिक नेतृत्व व सलाह लेकर काम किया जाएगा। कैबिनेट गठन पर उन्होंने कहा कि अभी वे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और इसके बाद मंत्रिमंडल का गठन होगा। 

तापमान गिरा, भारी बारिश की संभावना
Posted Date : 16-Dec-2018 1:01:43 pm

तापमान गिरा, भारी बारिश की संभावना

0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा
महासमुंद, 16  दिसम्बर ।  बंगाल की खाड़ी में बना फेथई तूफान का असर आज सुबह से जिले में देखने को मिल रहा है। मौसम बदलने के साथ ही तेज हवाएं चलने से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानें तो फेथई तूफान सोमवार को आंध्रप्रदेश के तट से टकराएगा। जिससे प्रदेश के तापमान में और अधिक गिरावट आने के साथ ही बारिश होने की संभावना है। 
एरिया साइक्लोन वार्निंग सेंटर के निदेशक एस बालचंद्रन के अनुसार तमिलनाडु के समुद्र तट से करीब 900 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के क्षेत्र की वजह से तूफान फेथई बन रहा है। फेथई उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि जिस रफ्तार से तूफान फेथई आगे बढ़ रहा है यह 17 दिसंबर को ओंगोले और काकीनाड़ा के बीच आंध्रप्रदेश के तट को पार कर सकता है। इस दौरान भारी बारिश की संभावना है और हवाएं 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं जिसका असर ओडिशा और छत्तीसगढ़ पर भी पड़ेगा। 
प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित ओडिशा सीमा से लगे जिलों में तूफान का असर आज सुबह से ही देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम से ही प्रदेश में तेज ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई और रविवार को पूरा मौसम ही परिवर्तित हो गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को तूफान के आंध्रप्रदेश के समुद्री तट में टकराने के बाद और बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर संभाग के कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे। वहीं प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। हालांकि बादलों की वजह से दिन का अधिकतम तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा लेकिन हवा चलने से पूरे दिन ठंडक बनी रहेगी।