छत्तीसगढ़

शहर में नल जल पाइपलाइन योजना की माग गहराई
Posted Date : 17-Dec-2018 10:59:45 am

शहर में नल जल पाइपलाइन योजना की माग गहराई

रायगढ़, 17  दिसम्बर । रायगढ़ शहर के हृदय स्थल वार्ड नं 12 में नगर निगम के ठेकेदार के द्वारा विगत 1सप्ताह से भारतीय स्टेट बैंक के पास से लेकर केवटा पारा में घनश्याम अग्रवाल के घर तक घरोँ में पानी का मीटर लगेगा कह कर सडक़ को बड़े ही बेतरतीब रूप से खोद कर छोड़ दिया गया है जहां प्रतिदिन लोग उस उबड़ खाबड़ सडक़ पर अपने को बचा कर चल रहे हैं, खोदे गए सडक़ का मलमा वही पर पड़ा हुआ है जिससे आने जाने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में बहुत ही दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।रायगढ़ नगर निगम आयुक्त महोदय एवं वार्ड के सम्बंधित पार्षद से विनम्र अनुरोध है कि वे टूटी फूटी सडक़ों की भी मरम्मत करें।जिससे कि आम जनता एवं वार्ड वासियों को राहत मिल सके एवं लोग दुर्घटना से बच सकें।

चक्रवाती तूफान के असर से हो रही बारिश के चलते मौसम में हुआ बदलाव
Posted Date : 17-Dec-2018 10:58:31 am

चक्रवाती तूफान के असर से हो रही बारिश के चलते मौसम में हुआ बदलाव

0-ठंड में हुआ इजाफा, राज्य में चल रही शीत लहर 
रायपुर, 17  दिसम्बर ।  बंगाल की खाड़ी में पैथाल नामक भीषण चक्रवाती तूफान की तबाही के चलते विशाखापट्नम एवं ओडि़सा तट में चक्रवाती तूफान के दबाव के चलते गत् चौबीस घंटे में उत्तरी एवं दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश के चलते मौसम में बदलाव हुआ। रविवार रात को राजधानी में भी बारिश शुरू होने के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। रात से जारी वर्षा आज सुबह से दोपहर 12 बजे तक अनवरत होने के कारण शहर सहित पूरे प्रदेश में शीत लहर के हालात बन गये हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवाती तूफान का असर कमजोर पडऩे के बाद आसमान में बादल साफ होते ही आगामी दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। अचानक हुई बारिश के चलते तापमान के गिरावट आते ही रात एवं दिन का तापमान बराबर होने करीब है। बेमौसम बारिश के चलते ठंड में होने वाली फसलों को नुकसान पहुंचा है। 

बेमौसम बारिश से शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटे अधिकारी बेहाल
Posted Date : 17-Dec-2018 10:57:28 am

बेमौसम बारिश से शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटे अधिकारी बेहाल

0-मैदान में बारिश की वजह से फैला कीचड़
रायपुर, 17 दिसंबर । राजधानी में हो रही बेमौसम बारिश ने साइंस कालेज में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में खलल डालनी शुरू कर दी है। रात से हो रही बारिश से मैदान में चारों ओर कीचड़ फैल गया है, वहीं मंच के आसपास भी कीचड़ फैल जाने से अधिकारियों के होश उड़ गए हैं। 
साइंस कालेज मैदान में आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मौसम की मार पडऩी शुरू हो गई है। बेमौसम बारिश से उपजे मुसीबतों ने तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे अधिकारियों के होश उड़ा दिया है। साइंस कालेज मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया था, लेकिन तेज हवाओं और बेमौसम बारिश ने इन तैयारियों पर पानी फेरना शुरू कर दिया है। मुख्य मंच को छोड़ दिया जाए तो पूरे मैदान में कीचड़ फैल गया है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आगमन को देखते हुए करीब दस हजार लोगों के बैठक की व्यवस्था की गई है। लेकिन मैदान में सर्वत्र फैल चुके कीचड़ ने इस व्यवस्था को बुरी तरह से चरमरा दिया है। अब अधिकारी सकते में हैं कि इतने कम समय में मैदान में फैल चुके कीचड़ को कैसे सुखाया जाए। तैयारियों में जुटे अधिकारियों की परेशानी इसलिए भी बढ़ गई है कि मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटों के दौरान मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि अधिकारी हालातों पर काबू करने पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन के अधिकारी भी बेमौसम बारिश को लेकर सकते में आ गए हैं। आज मुख्यमंत्री पद के लिए होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटे जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और मातहतों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं। बहरहाल दोपहर बाद बारिश में कुछ कमी आने के संकेत भी मिले हैं। 

क्रेडा और पीएचई की लापरवाही से स्कूलों के सोलर सिस्टम हो गये बंद
Posted Date : 17-Dec-2018 10:53:37 am

क्रेडा और पीएचई की लापरवाही से स्कूलों के सोलर सिस्टम हो गये बंद

जगदलपुर, 17 दिसंबर । बस्तर के दर्जनों क्षेत्रों, गांवों और स्कूलों में लगाये गये हेण्ड पंपों को सोलर सिस्टम से जोडक़र ओवरहेड पानी टंकी को स्वत: भरने के लिए जो व्यवस्था बनाई गई थी, वह व्यवस्था क्रेडा और पीएचई की लापरवाही से बंद हो गई है और लोगों तथा स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को अब पानी के लिए मेहनत करनी पड़ रही है। इससे ग्रामीणों को सरलता से मिलने वाला पानी टंकियां रिक्त होने से घर बैठे नहीं मिल पा रहा और अधिकांश समय ग्रामीणों का पानी की व्यवस्था करने में लग रहा है। 
उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले के विभिन्न स्कूलों और गांवों में सोलर सिस्टम से हैण्ड पंपों को जोडक़र सूर्य की शक्ति से घर तक पानी पहुंचाने का व्यवस्था बनाई गई थी और इससे स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को भी पीने का पानी सरलता से प्राप्त हो रहा था, लेकिन सोलर सिस्टम के उचित रख-रखाव के अभाव में अब पानी की टंकियां भर नहीं पा रही है और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यह भी विशेष तथ्य है कि एक हैण्ड पंप को सोलर सिस्टम से सज्जित करने में करीब 10 लाख रूपए का व्यय किया गया है। इस सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की है, लेकिन विभाग की लापरवाही से जिले के दर्जनों सोलर सिस्टम काम नहीं कर पा रहे हैं। 
इस संबंध में प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी पीएचई विभाग से कोई अधिकारी या मैकेनिक नहीं पहुंचा और अभी भी यह व्यवस्था ठप पड़ी है। 

 गुरू बाबा घासीदास ने देश और दुनिया को दी मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा : भूपेश बघेल
Posted Date : 17-Dec-2018 10:50:54 am

गुरू बाबा घासीदास ने देश और दुनिया को दी मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा : भूपेश बघेल

0-मुख्यमंत्री ने जनता को दी गुरू घासीदास जयंती की बधाई
रायपुर, 17  दिसम्बर ।  छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल 18 दिसम्बर को गुरू बाबा घासीदास जी की जयंती के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होने गुरू घासीदास जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है - गुरू बाबा घासीदास जी भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के अनमोल रत्नों में से थे, जिन्होंने सत्य, अहिंसा, दया, करूणा और परोपकार जैसे सर्वश्रेष्ठ मानवीय मूल्यों पर आधारित अपने महान जीवन दर्शन के जरिये देश और दुनिया को मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनके विचार आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं। हमारी सरकार गुरू बाबा घासीदास के बताए मार्ग पर चलकर नये छत्तीसगढ़ के निर्माण और विकास के लिए वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा-गुरू बाबा की जन्म स्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के साथ-साथ सम्पूर्ण राष्ट्र के पावन तीर्थो में से एक है। बघेल ने कहा - महान विभूतियों का जीवन दर्शन सभी मनुष्यों के लिए प्रेरणादायक होता है। गुरू बाबा घासीदास भी एक ऐसे महान तपस्वी और मनीषी थे, जिनके विचार और उपदेश प्रत्येक मनुष्य के लिए कल्याणकारी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गुरू बाबा घासीदास से सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति तथा खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना की है। 

बघेल के मुख्यमंत्री बनने पर बांटी मिठाई
Posted Date : 17-Dec-2018 10:49:52 am

बघेल के मुख्यमंत्री बनने पर बांटी मिठाई

गरियाबंद, 17  दिसम्बर । नव निर्वाचित विधायक -कांग्रेस  विधायक दल की बैठक के साथ ही भूपेश बघेल का विधायक दल के नेता के रूप में नाम सामने आते ही का गरियाबंद के तिरंगा चौक पर कांग्रेस जनों का हुजूम लग गया और लंबी आतिशबाजी ढोल धमाके बाजा गाजा के साथ ही मिठाई वितरण के बाद जमकर कांग्रेसियों ने चौराहे पर अपनी खुशियों का इजहार किया इस अवसर पर पुलिस काफी देर तक ट्राफिक व्यवस्था संभालने में जुटी रही कांग्रेसियों का यह यह झुंड गरियाबंद के प्रमुख मार्गो से होते हुए बाजार चौक से बस स्टैंड और तिरंगा चौक में आकर समाप्त हुआ भूपेश बघेल प्रारंभ से ही गरियाबंद के कांग्रेसियों के लिए प्रिय रहे हैं और उनके मानने वाले भी काफी रहे हैं जिसके चलते आज जैसे ही भूपेश बघेल का नाम  कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में सामने आया तो स्वम्व कांग्रेसियों का झुंड तिरंगा चौक पर इक_ा होने लगा जहां जमकर आतिशबाजी कर लगभग 2 घंटे तक अपनी खुशियों का इजहार करते कांग्रेसी नाचते गाते रहे और मिठाइयों का वितरण करते रहे इस अवसर पर प्रमुख रूप से  आबिद ढेबर ,योगेंद्र चंद्राकर ,जफर खान, सँदीप सरकार ,दवलत मंडावी इशाक अहमद नासिर खान अवनिश तिवारी हसन मेमन सफिक खान  आदित्य त्रिवेदी अहसन मेमन भीम निषाद मनीष ध्रुव अमित मिरी फरदीन वाटसन ओगरे आरिश मेमन के साथ सैकड़ों की संख्या में युवक एवं कांग्रेसी गण उपस्थित थे