छत्तीसगढ़

 छग में नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा, भाजपा में नाम पर चर्चा शुरू
Posted Date : 17-Dec-2018 11:14:05 am

छग में नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा, भाजपा में नाम पर चर्चा शुरू

रायपुर, 17 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2018 में करारी हार के बाद अब भाजपा विधानसभा में विपक्ष की भूमिका में नजर आएगी। विपक्षी पार्टी होने के साथ भाजपा में अब नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कवायद भी शुरू हो चुकी है। 
भाजपा से नेताप्रतिपक्ष के लिए सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह का नाम चल रहा है। डा. सिंह के अलावा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल के नाम की भी चर्चा है। हालांकि नेताप्रतिपक्ष कौन बनेगा इसका फैसला हाईकमान करेगा। नेताप्रतिपक्ष के चयन के लिए हाईकमान अपने पर्यवेक्षक भी यहां भेज सकता है। 
विदित हो कि भाजपा प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 15 सीटों पर ही जीत दर्ज की है। कांग्रेस की बात करें तो पिछले 3 साल के चुनाव  में कांग्रेस को जरूर हार का सामना करते हुए सत्ता से दूर रहना पड़ा लेकिन चुनाव में बढ़ते क्रम में क्रमश: 33, 37, 39  सीटों पर जीत दर्ज करते हुए छग विधानसभा चुनाव में आक्रामक रूप में नजर आई। लेकिन दूसरी ओर चुनाव 2018 में सिर्फ 15 सीटों के साथ विपक्ष की भूमिका में रहने वाली भाजपा काफी कमजोर स्थिति में नजर आ रही है। भाजपा अब 5 साल तक किस रूप में विपक्ष की भूमिका निभाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। 

 सीएम के शपथ लेने के जल्द से जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
Posted Date : 17-Dec-2018 11:12:17 am

सीएम के शपथ लेने के जल्द से जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन

0-वरिष्ठ व अनुभवी विधायकों को मिलेगा कैबिनेट में स्थान
रायपुर, 17 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के ठीक बाद मंत्रिमंडल के गठन की तैयारियां तेज हो जाएंगी। 90 सीटों वाले विधानसभा में बाध्यतता के चलते केवल 13 ही विधायक मंत्री बन सकते हैं, ऐसे में 68 विधायकों में से केवल चुनिंदा और वरिष्ठ विधायकों को ही मंत्री पद किया जाना है। ऐसे में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी विधायकों का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। 
राज्य में स्पष्ट बहुमत लाने के बाद राज्य सरकार के मुखिया के रूप में आज भूपेश बघेल पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले हैं। मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद अब मंत्रिमंडल के गठन की तैयारियां भी तेज हो जाएंगी। इसके पीछे प्रमुख कारण यह है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चुनाव के पूर्व ही घोषणा कर दी थी कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही दस दिनों के भीतर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर कांग्रेस के घोषणाओं पर अमल लाने की कवायद चुनाव परिणाम आने के बाद से ही शुरू कर दी गई थी। लेकिन प्रशासनिक तैयारियों के बाद भी मंत्रिमंडल के अनुमोदन के बिना यह संभव नहीं है। लिहाजा मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जितनी जल्द हो सके, मंत्रिमंडल का गठन भी किया जाएगा। मंत्रिमंडल के गठन के बाद कैबिनेट की पहली ही बैठक में राज्य के किसानों के कर्ज माफी के प्रस्ताव पर मुहर लगनी है। इसके अलावा धान के समर्थन मूल्य को 2500 रूपए करने और अन्य घोषणाओं पर त्वरित अमल करने के लिहाज से भी मंत्रिमंडल का गठन करना जरूरी है। इधर जानकारों की माने तो आज मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल के गठन की तैयारियां तेज हो जाएंगी। माना जा रहा है कि मंगलवार-बुधवार तक मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के नाम भी स्पष्ट हो जाएंगे। इतना तो तय माना जा रहा है कि राज्य के पुराने और अनुभवी विधायकों को सबसे पहले मौका मिलेगा, ताकि उनके अनुभवों के आधार पर राज्य सरकार अपना कामकाज प्रभावी ढंग से प्रारंभ कर सके। 

3 हजार साल पुराने मृतक स्तंभ आज भी मौजूद हैं बस्तर में
Posted Date : 17-Dec-2018 11:10:03 am

3 हजार साल पुराने मृतक स्तंभ आज भी मौजूद हैं बस्तर में

जगदलपुर, 17 दिसंबर ।  जिले के कई गांवों में आज भी तीन हजार साल पुराने मेगालिथिक कल्चर की छाप मृतक स्तंभों के रूप में दिखाई दे जाती है। ये प्रथा करीब तीन हजार साल पुरानी है और विश्व के कई हिस्सों में दिखती है।
संभाग के सभी जिलों सहित बीजापुर जिले के गंगालूर गांव में पोटामपारा में भी कतार में मृतक स्तंभ दिखाई दे जाते हैं। ये स्तंभ मुरिया जनजाति के घर के मुखियों के होते हैं। गांव के एक स्कूली छात्र अर्जुन हेमला बताते हैं कि पोटामपारा में एक ही स्थान पर घर के बुजुर्गों के अंतिम संस्कार स्थल पर ये पत्थर दूर पहाड़ से लाकर गाड़ दिए जाते हैं। गांव की ही महिला श्रीमती अंजलि भोगाम बताती हैं कि ये प्रथा आज भी जीवित है। कब्र में शव को दफनाने के दो या तीन दिन बाद पूरा गांव जुटता है और यहां एक पत्थर उध्र्व गाड़ दिया जाता है। एक ही पारे के स्तंभ एक ही स्थान पर होते हैं।
ये कतार में गाड़े जाते हैं। ये दिवंगत बुजुर्गों की याद दिलाते रहते हैं। इस बारे में बस्तर के मानवविज्ञानी डॉ राजेन्द्र सिंह बताते हैं कि बस्तर ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत और बर्मा में भी ऐसी ही प्रथा है। ये तीन हजार साल पुरानी महापाषाण काल से चली आ रही है। उन्होंने बताया कि इस पत्थर को गाडऩे के पीछे ये मान्यता भी होती है कि मौत के बाद उस व्यक्ति का ये घर होता है। ज्ञात हो कि बीजापुर जिले के विभिन्न गांवों में ऐसे पत्थर दिखते हैं हालांकि वक्त के साथ इनमें कुछ बदलाव भी आने लगा है।

फैथई के प्रकोप से दो दिन से थर-थर कांप रहा बस्तर
Posted Date : 17-Dec-2018 11:08:15 am

फैथई के प्रकोप से दो दिन से थर-थर कांप रहा बस्तर

जगदलपुर, 17 दिसंबर ।  बस्तर भी आंध्र प्रदेश में आये फैथई तूफान के चपेट में आ गया है और वर्षा के साथ बढ़ गई बरफानी ठंड से पूरा बस्तर कांप रहा है। पिछले तीन दिन से मौसम के मिजाज में हुए परिवर्तन के बाद से पानी गिरने के साथ-साथ पारा भी लुढक़ गया है और ठिठुरन वाली ठंड बढ़ गई है। इसके अलावा समूचे क्षेत्र में फैथई का कहर बढ़ रहा है। पहले शहर व आसपास के कई स्थानों पर फुहार बूंदाबादी का आलम था, लेकिन अब तेज वर्षा का सिलसिला भी चल रहा है। 
उल्लेखनीय है कि बस्तर में पिछले तीन दिन से फैथई तुफान के आने से पहले ही मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव आया हुआ है। इसकी वजह यह है कि दो दिन पूर्व दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना अवदाब का सिस्टम समुद्री तूफान में बदल गया है। फैथई नाम का यह तूफान खाड़ी से निकलकर आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट में जमकर बरस रहा है। आंध्र के   मछलीपटनम, विशाखापट्टनम जैसे इलाके भी प्रभावित हैं।  इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक आरके सोरी ने जानकारी दी है कि इस तूफान का ज्यादा असर आंध्र प्रदेश से सटे हुए ओडि़शा पर भी रहेगा। इसके साथ ही यह तूफान आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में अधिक प्रभावी रहेगा। इससे बस्तर के कोंटा, सुकमा इलाकों में हवाएं 20 से ज्यादा किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है। सोमवार के बाद इसके आंध्र प्रदेश के काकीनाडा और ओंगुल के समुद्र तट पर प्रभाव दिखाने के बाद कमजोर पडऩे की संभावना है।

 ग्रामीणों ने थाना प्रभारी व टीम की पिटाई की
Posted Date : 17-Dec-2018 11:06:18 am

ग्रामीणों ने थाना प्रभारी व टीम की पिटाई की

0-रविवार की तडक़े गए थे शराब पकडऩे नवापारा चोरभट्ठी 
0-चार की हालत गंभीर होने पर सिम्स रेफ र
जांजगीर-चांपा, 17  दिसम्बर ।  शराब पकडऩे गई मुलमुला पुलिस की टीम को रविवार की तडक़े नवापारा चोरभट्ठी  ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से निवर्तमान थाना प्रभारी केपी टंडन व टीआई तेज कुमार यादव को गंभीर चोटें आई है। टंडन के सिर में गंभीर चोटें आई है तो वहीं तेज कुमार यादव के पांव में चोंट लगी है। उनके साथ हमराह के रूप में गए दो आरक्षकों को सामान्य चोटें आई है। चारों को पहले मुलमुला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। यहां के डॉक्टरों ने चारों घायलों को सिम्स को रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पाकर एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी संख्या में बल को नवापारा चोरभट्ठी के लिए रवाना कर दिया है। लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी शो नहीं की गई है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। 
पुलिस को सूचना मिली थी कि मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम चोरभट्ठी के आश्रिम ग्राम नवापारा के लोग बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाते हैं। इनका कारोबार तेजी से चलता है। इसकी सूचना पाकर मुलमुला पुलिस की टीम रविवार की तडक़े छापेमारी के लिए रवाना हुई थी। मुलमुला थाने का 12 घंटे पहले ही चार्ज लिए टीआई तेज कुमार यादव ने पूर्व थाना प्रभारी केपी टंडन के साथ दो आरक्षकों को लेकर नवापारा के लिए रवाना हुई। सुबह चार बजे पुलिस की टीम एक ग्रामीण के घर दबिश दी और छापेमारी कर शराब पकडऩे वाली थी इसी दौरान ग्रामीण एकजुट हो गए और उल्टे पुलिस पर धावा बोल दिया। कोई थाना प्रभारी की पिटाई शुरू कर दिया तो कोई सब्बल से टीआई के सिर पर वार कर दिया। ग्रामीणों की आक्रमकता को देखते हुए पुलिस पार्टी भागने लगी। इसके बाद भी ग्रामीण पीछे नहीं हटे और पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने लगे। किसी तरह पुलिस की टीम वापस आई और मुलमुला के अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। सुबह 10 बजे यहां के डॉक्टरों ने पुलिस कर्मियों का प्राथमिक उपचार कर चोट की प्रकृति को देखते हुए उन्हें सिम्स रेफर कर दिया है। 
पुलिस है खामोश
इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वे फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। इसी तरह मुलमुला थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर बंद है। एएसपी पंकज चंद्रा बीमार चल रहे हैं। वहीं एसपी नीतु कमल का मोबाइल नंबर भी इंगेज बता रहा है। पुलिस की पिटाई से एक ओर महकमा शर्मसार है तो वहीं इस संबंध कोई अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

नाले में मिली युवक की अर्धनग्न लाश
Posted Date : 17-Dec-2018 11:04:01 am

नाले में मिली युवक की अर्धनग्न लाश

0-हत्या का संदेह पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़, 17  दिसम्बर ।   चक्रधर नगर थाना के लामीदरहा  नाले के अंदर एक व्यक्ति की अर्धनग्न लाश मिली हैं मामला हत्या का प्रतीत होता हैं । सुबह सुबह लोगों ने इसे देखा और पुलिस को सूचित किया इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान डोरीलाल चौहान के रूप में हुई है। जो गांव आमपालीका निवासी था। मृतक रामपुर की एक माइंस चौकीदारी का काम करता था। उसके दो बच्चे हैं तथा उसका एक भाई ढिमरापुर में रहता है। मृतक के सर पर चोट का निशान है और उसके कपड़ों और चप्पल में खून मिला है। प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।