छत्तीसगढ़

मतदाता सूची में सुधार के लिए ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग पर बल
Posted Date : 18-Dec-2018 12:45:51 pm

मतदाता सूची में सुधार के लिए ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग पर बल

0-13 जिलों के रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों को मतदाता पुनरीक्षण का प्रशिक्षण
रायपुर, 18 दिसंबर । आगामी लोकसभा निर्वाचन-2019 के मद्देनजर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस सिलसिले में अधिकारियों को विधानसभावार मतदाता पुनरीक्षण कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज प्रशिक्षण के तीसरे दिन रायपुर में 13 जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर शामिल हुए। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू. एस.अग्रवाल ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मतदाता सूची में सुधार, नए मतदाता जोडऩे तथा मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसके उपयोग से मतदाता पुनरीक्षण का काम भी तेज होगा। सभी मतदाताओं को इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने में आसानी होगी। अग्रवाल ने बताया कि आम मतदाता भी इस पोर्टल के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं, विधानसभा क्षेत्र बदलवा सकते हैं या नाम हटवा सकते हैं। एक जनवरी 2019 की स्थिति में पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन 26 दिसंबर 2018 से 25 जनवरी 2019 के बीच किया जाना है। रायपुर स्थित नवीन विश्राम भवन स्थित ऑडिटोरियम में दो पालियों में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, जाँजगीर-चाम्पा, कबीरधाम, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बालोद, कोण्डागाँव और नारायणपुर जिले के 30 विधानसभा क्षेत्र के 150 अधिकारी शामिल हुए। इससे पहले 14 और 15 दिसंबर को रायपुर और बिलासपुर में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण के बाद ये सभी अधिकारी जिला स्तर पर 19-23 दिसंबर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे।   
मास्टर ट्रेनर  पुलक भट्टाचार्य ने प्रशिक्षण में बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ) और अविहित अधिकारियों के चयन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं को जोडऩे, मृत मतदाताओं तथा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही ऑनलाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों का सत्यापन और शत-प्रतिशत निराकरण की प्रक्रिया के संबंध में बताया। प्रशिक्षण में अधिकारियों ने यह भी बताया कि पहली बार इपिक कार्ड प्रदान करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यदि मतदाता डुप्लीकेट इपिक कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो उन्हें निर्धारित शुल्क के साथ इपिक कार्ड दिया जा सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी अविहित अधिकारी से समन्वय कर उन्हें मतदाता सूची से संबंधित आवश्यक जानकारी दें। मतदाता सूची के साथ कंट्रोल टेबल में संलग्न नक्शा का सत्यापन करें। साथ ही घर-घर जाकर अनिवार्य रूप से प्रत्येक घर के मतदाताओं के नाम, पिता या पति का नाम, संबंध, उम्र, फोटो एवं पता का सत्यापन करें। इसके अतिरिक्त फोटो रहित मतदाताओं से अच्छी गुणवत्ता का फोटो प्राप्त करें। सर्वे फार्म भरने के बाद मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की कार्यवाही निरंतर होनी चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि बी.एल.ओ. को मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन एवं मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेनी होगी।
प्रशिक्षण में अधिकारियों को विधानसभावार मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले राजनीतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें अवगत कराते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करवाएं।  

भूपेश के मुख्यमंत्री बनने से पिछड़ा वर्ग में हर्ष
Posted Date : 18-Dec-2018 12:44:54 pm

भूपेश के मुख्यमंत्री बनने से पिछड़ा वर्ग में हर्ष

0-सिंहदेव, साहू को उचित स्थान दिए जाने पर माना राहुल का आभार संगठन ने रैली निकालकर पहुंचे बलबीर जुनेजा स्टेडियम
रायपुर, 18 दिसंबर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर पिछड़ा वर्ग में हर्ष व्याप्त है। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव, सांसद ताम्रध्वज साहू को शपथ दिलाए जाने पर और महत्वपूर्ण स्थान दिए जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव  एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया का आभार माना है। पिछड़ा वर्ग संगठन के लोग प्रदेश अध्यक्ष  सूरज निर्मलकर के साथ रैली की शक्ल में बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  सूरज निर्मलकर के साथ पहुंचे विभिन्न समाज प्रमुखों ने कहा ऐसा लग रहा है छत्तीसगढ़ अब आजाद हो गया है और सामाजिक समरसता की धारा बहेगी। सामूहिक नेतृत्व के चलते यह जीत कांग्रेस को मिली है और कांग्रेसियों की जीत हुई है छत्तीसगढ़ी हो की जीत हुई है। रैली में प्रमुख रूप से प्रादेशिक प्रवक्ता मनोज पटेल, कुंजलाल यदू, मुन्ना लाल साहू, कुलेश्वर वर्मा, टिगेश्वर वर्मा, मुकेश देवान्गन, कुमार सारथी, शिवइंद्र सिंह ध्रुव, ईश्वर सिंह ठाकुर, अजय हनसा, राजू नायक, हेमन्त देवान्गन, भूपत महोबिया, पार्षद सतनाम पनाग, सुमित दास, नीलू निर्मलकर, ओंकार सोनकर, आनंद देवान्गन, मुकेश मढरिया, बबलू पाल, आकाश सोनकर, गौतम चंद्राकर सहित अनेक समाजिक मुखिया और युवा पदाधिकारी शामिल रहे। गौरतलब रहे पिछड़ा वर्ग संगठन ने छत्तीसगढ़ में धुआंधार प्रचार किया था जिसके बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी धुआंधार प्रचार किया और वहां भी कांग्रेस को जीत मिली। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अब हमें 2019 के लोकसभा में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने कांग्रेस का पूरे देश में परचम लहराने की तैयारी करना है और पूरे देश में छत्तीसगढ़ की तरह सामाजिक समरसता लहर चलेगी।

सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे  की उपस्थिति में विशेष संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन
Posted Date : 18-Dec-2018 12:43:50 pm

सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपस्थिति में विशेष संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

0-सुनील सिंह सोइन, महाप्रबंधक,ने संरक्षा से संबधित अधिकारियों एंव कर्मचारियों को संबोधित किया
रायपुर, 18 दिसम्बर । रायपुर रेल मंडल हमेषा से ही यात्री सुरक्षा को सर्वोपरी मानती रही है। इसके मद्देनजर प्रति माह मंडल के विभिन्न (खंडो पर स्थित स्टेषनों) वर्कषॉपों पर संरक्षा सेमिनार आयोजित कर रेल परिचालन से सीधे जुड़े विभागो के कर्मचारियों के मध्य संवादहीनता दूर करने के लिए व उनके समक्ष आने वाले कठिनाईयों के विषय में चर्चा कर संगोष्ठी /तत्संबंधित काउन्सीलिंग करती आई है। इसी कड़ी में दिनांक 17 दिसम्बर 2018 को डबल्यु आर एस कालोनी के षिवनाथ रेल विहार के उल्लास क्लब में विषेष संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विषेष संरक्षा संगोष्ठी के मुख्य अतिथि  सुनील सिंह सोइन महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंडल रेल प्रबंधक  कौशल किशोर ने स्वागत संबोधन में कहा कि संरक्षा सर्वप्रथम है कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ नियमित तौर पर परामर्श भी दिए जाते हैं। संरक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों को पुरस्कार भी प्रदान किये जाते है। महाप्रबंधक   सुनील सिंह सोइन ने अपने संबोधन में कहा कि संरक्षा के मदो एवं नियमों का दोहराव, संरक्षा पालन में अति आवश्यक है। कर्मचारियों, यात्रियों एवं रेलवे संपत्ति की संरक्षा बहुत जरूरी है। पेट्रोलिंग मैन की समस्याओं से अवगत होने एवं कार्य परिस्थितियों में सुधार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए एंव ऐसे कर्मचारियों के पास सभी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।शंटिंग के समय स्किड्स लगा कर गाड़ी स्लाइड होने से दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। स्पैड के नियमों का पालन करें। कर्मचारी पर्याप्त विश्राम करें, लो फैट हाई फाइबर युक्त भोजन करें साथ ही साथ रनिंग रूम का खाना भी अधिकारियों द्वारा चेक किया जाए। निर्माण कार्य चल रहे हो वहां बैरिकेट्स जरूरी है एवं निर्माण स्थल पर सुपरवाइजर की उपस्थिति आवश्यक है। अगर ऐसी जगह असुरक्षित प्रतीत होती है तो संबधित अधिकारियों को तुरंत सूचना दें। महाप्रबंधक नें कर्मचारियों से रूबरू बात की एवं उनकी समस्याओं को जाना। मुख्य संरक्षा अधिकारी  पी.वी. बारापात्रे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के संरक्षा प्रगति एवं संरक्षा सेमीनार की सार्थकता पर चर्चा की।  नुक्कड़ नाटक एवं स्लाईड़ प्रजेंटेशन के माध्यम से संरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। दिनांक 17 दिसम्बर 2018 को महाप्रबंधक   सुनील सिंह सोइन महोदय के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मंडल के 11 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो एवं ड्यूटी के दौरान संरक्षात्मक दृष्टिकोण को बनाए रखने के लिए पुरस्कृत किया गया। रेल परिचालन से सीधे जुड़े विभागो के संरक्षा कर्मचारियों के लिए संरक्षा बुलेटिन का विमोचन महाप्रबंधक के द्वारा किया गया।
इस विशेष संरक्षा संगोष्ठी में महाप्रबंधक द.प.म.रे.  सुनील सिंह सोइन, मुख्य संरक्षा अधिकारी  पी.वी. बारापात्रे सहित सभी प्रधान विभागाध्यक्ष, द.प.म.रे. एवं उप महाप्रबंधक (सा.) अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रास्ट्रक्चर)  षिवषंकर लकड़ा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन)  अमिताव चौधरी, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी डॉं. आर. सुदर्षन, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक  तन्मय मुखोपाध्याय एवं रायपुर रेल मंडल के अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं लोको पायलट, सहायक लोकोपायलट एवं गार्ड एवं ट्रैकमेनो के अतिरिक्ति
विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहें। 
कार्यक्रम के अंत में वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी डा. आर. सुदर्शन ने कहा कि इस संगोष्ठी में सभी संरक्षा विषयो का समावेश रहा जिससे सभी लाभांवित होंगें। इस कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो का आभार प्रकट किया। 

40वें विराट श्री श्याम महोत्सव के भव्य आयोजन का शुभारंभ
Posted Date : 17-Dec-2018 11:38:15 am

40वें विराट श्री श्याम महोत्सव के भव्य आयोजन का शुभारंभ

मशहुर बद्रीनाथ धाम मंदिर तर्ज पर श्याम दरबार की श्रृंगार की शोभा अद्वितीय एवं अतुलनीय होगी , अखंड ज्योत है अपार माया - श्याम देव की परबल छाया 
अखंड ज्योति पाठ में 301 भक्त भाग लेंगे परिवार सहित 

रायगढ़ ।  जिले के प्रतिष्ठित संस्था श्री श्याम मंडल के तत्वाधान में आयोजित 3 दिवसीय विराट श्री श्याम महोत्सव के प्रथम दिन के क्रम में आयोजित सुबह की श्याम प्रभु की भजनों की महफिल से सजेगी जिसमें श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ में देश विदेश के ख्याति लब्ध भजन सम्राट श्री शीबु जालान व भारत प्रसिद्ध कोलकाता के 20 ग्रुप कलाकारो का रायगढ़ आगमन हो चुका है ज्योति पाठ के रंगारंग श्री गणेश आज 17 दिसम्बर दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा । संस्था के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि विराट श्री श्याम महोत्सव हेतु नगर के भक्तों द्वारा मंदिर में आकर्षक मनभावन रंगोली के साथ साथ श्री श्याम नाम की मेहंदी अपने हाथों में रचाई है । श्याम बगीची में विशाल 11 हजार वर्ग फुट के भव्य डोम पंडाल के मध्य में 69 फुट लम्बा एवं 30 फीट उंचा सुन्दर एवं मनभावन दरबार को भारत के उत्तरांचल राज्य के जगविख्यात बद्रीनाथ धाम मंदिर के तर्ज पर विशाल मंदिर के भव्य स्वरूप के मध्य में अत्याधुनिक साज सज्जा के साथ हारे के सहारे शीश के दानी खाटू वाले श्री कृष्ण अवतार श्री श्याम प्रभु का मनमोहक दरबार होगा । वहीं दरबार के दाये अवघड़दानी आशुतोष भगवान भोलेनाथ एवं बांये महाबली बीर हनुमान जी भी शोभायेमान होंगे । जिनके दर्शन का चित्ताकर्षक रूप भी शोभा अतुलनीय होगी । श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ में इस वर्ष बैठने वाले महिला एवं पुरूष भक्तों की संख्या 301 होगी । भजन गायक शिबु जालान कोलकाता द्वारा अपने श्रीमुख से रायगढ़ के भक्तों को सुमधुवाणी द्वारा एक यादगार संगीतमय प्रस्तुती देंगे । श्री श्याम अखंड ज्योतिपाठ श्री जालान ने विदेशो में भी अपने नाम का परचम लहराया है । श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ के रूप में विख्यात शिव जालान एवं साथी कलाकारो ने भारत देश ही नहीं अपितु विदेशों मे भी अपने नाम से ख्याति अर्जित की है । श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि इस सुन्दर संगीतमय अखंड ज्योति पाठ में कृष्णा अवतार श्री श्याम प्रभु के द्वापर युग से लेकर कलियुग तक की सम्पूर्ण लीलाओं का पूरी कहानी का समावेश है, कि कैसे श्री कृष्ण द्वारा बर्बरीक को अपना प्यारा नाम श्याम बाबा देकर कलीयुग में घर घर पूजित होने की विस्तृत कहानी चरित्रचित्रण व भजनों के साथ नृत्य नाटिका के द्वारा प्रदर्शित होगा । यह पाठ अनेको कष्टों को दूर कर चमत्कारिक मनोवांछित फल प्रदान करने वाला है । इस पाठ के भव्य संगीतमय आयोजन के बीच बीच में कलाकारों द्वारा श्याम प्रभु के जीवनी में अनेक देवी देवताओं के रूप धर कर विभिन्न रूपो में मनोहारी प्रस्तुती दी जावेगी । यह पाठ दोपहर 12 बजे से आरंभ होकर देर शाम तक चलेगा । रायगढ़ के सभी भक्तों को एक यादगार प्रस्तुती देखने को मिलेगी । साथ ही उन्होंने यह बताया कार्तिक शुदी एकादशी श्री श्याम प्रभु के जन्म दिन के शुभ अवसर में भव्य रूप में देश विदेशों में धूमधाम पूर्वक मनायी जाती है एवं फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी श्याम प्रभु के प्रकट महोत्सव के रूप में धुमधाम से मनायी जाती है । पुराणों के अनुसार महाभारत के युद्ध के दौरान बीर बर्बरीक ने अपनी अदभुत बांण कला का कौशल दिखा कर भगवान कृष्ण को अचंभित किया एवं श्री कृष्ण के कहने पर अपने शीश का दान देकर भगवान को प्रसन्न किया । महाभारत के बाद श्री कृष्ण के द्वारा बर्बरीक के शीश को स्वयं में समाहित कर कलियुग में बर्बरीक को अपना प्यारा नाम श्याम समर्पित कर अपने ही नाम से घर घर पूजित होने का बरदान श्री कृष्ण ने दिया । श्री कृष्ण ने बीर बर्बरीक को अपनी सोलह कलाओं का अवतारी होने एवं कलियुग में सुमिरन मात्र से तुम्हारे भक्तों का संकट क्षण में दूर होने का भी शुभाशीर्वाद प्रदान किया । वहीं बीर बर्बरीक कलियुक के प्रथम चरण में राजस्थान के सिकर जिले में श्री कृष्ण अवतार लेकर प्रकट हुए । जो आज खाटू वाले महादानी श्री श्याम बाबा के रूप में जग विख्यात है । आज देश - विदेश में श्री श्याम प्रभु के करोड़ो की संख्या में अनुयायी भक्त है । श्याम मंडल के अध्यक्ष गुलाब डाललिया एवं सचिव सचिन बंसल ने बताया , इस बार 40वें श्री श्याम महोत्सव के शुभ अवसर पर 3 दिवसीय आयोजन में इस बार सुन्दर विशाल आकर्षक फूलो, कोलकाता के 26 कारीगरों द्वारा आकर्षक रंग बिरंगे कलर स्टोन , मोतियों से सुसज्जीत आकर्षक श्रृं्रगार किया गया है । महिलाओं एवं पुरूषों हेतु  अलग अलग बेरीकेट्स बनाये गये है । श्री कृष्ण अवतार श्री श्याम प्रभु की पोशाक मथुरा वृन्दावन से विशेष रूप से मंगवाई गई है । इस शुभ अवसर पर श्याम मंडल द्वारा रायगढ़ एवं बाहर के भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर पूण्य लाभ लेने की अपील की गयी है । 

 

 

सीएम के शपथ ग्रहण में वीआईपी आगमन को लेकर संशय : कई फ्लाइट हुई नागपुर डायवर्ट
Posted Date : 17-Dec-2018 11:16:15 am

सीएम के शपथ ग्रहण में वीआईपी आगमन को लेकर संशय : कई फ्लाइट हुई नागपुर डायवर्ट

रायपुर, 17 दिसंबर । मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद साइंस कालेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का स्थल बदल दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इस समारोह में आने वाले विशिष्टजनों के आने पर भी संशय कायम है। मौसम के अत्यधिक खराब होने के कारण दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया है, वहीं कुछ अन्य शहरों से संचालित उड़ान सेवाओं को भी नागपुर डायवर्ट किए जाने की जानकारी है। ऐेसे में राजधानी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी के आगमन को लेकर संशय कायम है। 
छत्तीसगढ़ में हो रहे बेमौसम बारिश ने शपथ ग्रहण समारोह का रंग फीका कर दिया है। पूर्व में दुल्हन की तरह सजकर तैयार साइंस कालेज मैदान में सर्वत्र अफरा-तफरी फैल गई है। खुले मैदान में लगाई गई कुर्सियां भीग चुकी हैं तो वहीं यहां मैदान में चारों ओर बेमौसम बारिश से कीचड़ फैल गया है। मैदान में सर्वत्र फैल चुकी अव्यवस्था को देखते हुए आनन-फानन में समारोह स्थल में बदलाव किया जा रहा है। दूसरी ओर राजधानी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आ रहे वीआईपी और वीवीआईपी के आगमन को लेकर भी संशय कायम है। मौसम बिगडऩे के कारण राजधानी तक आने वाली कई फ्लाइटों को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया है। 
ये फ्लाइटें हुई डायवर्ट :
सूत्रों की माने तो इंडिगो 2757 दिल्ली-रायपुर को नागपुर डायवर्ट किया गया है। इसी तरह जेट एयरवेस 746 दिल्ली-रायपुर को नागपुर,, इंडिगो 384 शमसाबाद-रायपुर को भी नागपुर, इंडिगो 811 इंदौर-रायपुर को शमसाबाद तथा जेट एयरवेस 377 मुंबई-रायपुर को नागपुर डायवर्ट किया गया है। 

बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग ने काटे 223 उपभोक्ताओं के कनेक्शन
Posted Date : 17-Dec-2018 11:14:39 am

बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग ने काटे 223 उपभोक्ताओं के कनेक्शन

जगदलपुर, 17  दिसम्बर ।  बस्तर जिले के नगरनार, लोहंडीगुड़ा, जगदलपुर एवं धरमपुरा ग्रामीण वितरण केंद्र में 1.37 करोड़ रूपए का बिजली बिल बकाया है। चारों डीसी में 52.41 लाख रूपए के लिए 223 उपभोक्ताओं की लाईन काटी गई और 197 से 39.64 लाख रूपए वसूली की गई।  सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत कंपनी के मुख्य अभियंता हर्ष गौतम, अधीक्षण अभियंता रमेश कुमार ठाकुर एवं कार्यपालन अभियंता एनके पोयाम के निर्देश पर जिले के दो जोन एवं 10 वितरण केंद्रों में 15 टीमें डिस्कनेक्शन अभियान में विद्युत कर्मचारी जुटे हुए हैं। इसमें जगदलपुर, धरमपुरा ग्रामीण, नगरनार एवं लोहंडीगुड़ा वितरण केंद्र में उपभोक्ताओं पर लगभग 1.37 करोड़ रूपए का विद्युत बिल बकाया है। इससे 32.41 लाख रूपए के लिए 223 उपभोक्ताओं की विद्युत कनेक्शन लाईन काटी गई। साथ ही बकायादार 197 उपभोक्ताओं से लगभग 39.64 लाख रूपए वसूल किया गया। बताया जा रहा है कि अभियान में डिसकनेक्शन टीम हर बकायादारों के दरवाजे में प्रतिदिन दस्तक दे रहे हैं। लंबित देयक का भुगतान नहीं करने पर बिजली लाईन काटी जा रही है।