छत्तीसगढ़

पारा लुढक़ पहुंचा 12 तक, बस्तर में फैथई से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Posted Date : 18-Dec-2018 1:04:05 pm

पारा लुढक़ पहुंचा 12 तक, बस्तर में फैथई से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जगदलपुर, 18 दिसंबर । तीसरे दिन भी बस्तर में फैथई तूफान का प्रभाव दिखाई दिया और पारा लुढक़ कर 12 डिग्री तक आ गया है। आंध्र प्रदेश में आये इस फैथई तूफान के कारण ठंड और वर्षा के साथ मौसम अत्यधिक ठंडा हो गया है। पिछले तीन दिन से मौसम के मिजाज में हुए इस बदलाव से समूचा बस्तर ठंड के कारण कांप रहा है और पानी गिरने के साथ-साथ जीवन ठहर सा गया है। अभी बस्तर के समूचे क्षेत्र में फैथई का कहर अभी भी दिखाई पड़ रहा है। शहर व आसपास के कई स्थानों पर बूंदाबादी का आलम चल ही रहा है। बस्तर में इसके कारण तापमान 7 डिग्री तक कम हो गया है। इस समय न्युनतम  तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रिकार्ड किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि बस्तर में पिछले तीन दिन से फैथई तुफान के आने से पहले ही मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव आया हुआ है। इसकी वजह यह है कि दो दिन पूर्व दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना अवदाब का सिस्टम 
तूफान में बदल गया है। फैथई नाम का यह तूफान खाड़ी से निकलकर आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकरा कर अपनी तबाही का आलम आंध्र प्रदेश और ओडि़शा में दिखाकर बस्तर में भी में बरस रहा है। इन दोनों राज्यों में इस तूफान ने ज्यादा असर दिखाया है। आंध्र के मछलीपटनम, विशाखापट्टनम जैसे इलाके भी प्रभावित होकर अपनी तबाही पर आंसू बहा रहे हैं। इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक आरके सोरी ने जानकारी दी है कि इस तूफान का ज्यादा असर आंध्र प्रदेश से सटे हुए ओडि़शा पर भी दिखा है। इसके साथ ही यह तूफान आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में अधिक प्रभावी होकर कमजोर पड़ रहा है।  इससे बस्तर के कोंटा, सुकमा इलाकों में हवाएं 20 से ज्यादा किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है। 

ट्रैन से कटकट 2 लोगों की मौत
Posted Date : 18-Dec-2018 1:02:33 pm

ट्रैन से कटकट 2 लोगों की मौत

भिलाई, 18 दिसम्बर । जीआरपी भिलाई चरोदा इलाके में आज सुबह एक बड़ी घटना घटित हुई है यह नांदेड़ एक्सप्रेस की चपेट में आने से 2 लोगो के मौत हो गई है बताया जा रहा है घटना तब हुई जब दोनों लोग पटरी पार कर रहे थे मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल, दोनो सफाई कर्मचारी बताये जा रहे है ,कुगदा से रायपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे, उसी समय दोनों ट्रैन की चपेट में आ गए ,मामला चरोदा जीआरपी थाना का है , मृतकों की शिनाख्त में महिला का नाम रमौतीन बाई बताये जा रहा है ,वही पुरुष का नाम भुनेश्वर मांगेंकर कुगदा निवासी है ,दोनो हमेशा की तरह सुबह 5:30बजे रायपुर जाने के लिए रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे तभी अचानक रायपुर से दुर्ग की तरफ जा रही नांदेड एक्सप्रेस की चपेट में आ गए बहरहाल चरोदा जीआरपी पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर दुर्ग मरचुरी भेज दिया हैं।वही घटना स्थल पर पुलिस जांच में जुटी है।

 कांग्रेस सरकार के तीनों निर्णय स्वागतयोग्य-अमित जोगी
Posted Date : 18-Dec-2018 1:00:57 pm

कांग्रेस सरकार के तीनों निर्णय स्वागतयोग्य-अमित जोगी

रायपुर, 18 दिसंबर । जनता कांग्रेस छग के पदाधिकारी एवं पूर्व विधायक अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ की नयी कांग्रेस सरकार द्वारा पहले दिन ही किसानों का ऋण माफ, धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2500 एवं झीरम घाटी हमले की एसआईटी से जांच कराने के तीनों निर्णय को स्वागतयोग्य बताया। 
अमित जोगी ने कहा कि छग और छत्तीसगढ़वासियों से संबंधित प्रत्येक कल्याणकारी निर्णय और नीति में हम सदैव सरकार का साथ देंगे और पूर्ण सहयोग करेंगे। श्री जोगी ने कहा कि हम आशा करते हैं कि कांग्रेस सरकार पिछली सरकार की नाकामियों को दूर कर केवल घोषणाएं नहीं करेगी बल्कि नीति-निर्णयों का धरातल पर क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करेगी।

आम लोगों को जागरुक करने,मनाया जायेगा उपभोक्ता दिवस
Posted Date : 18-Dec-2018 12:59:46 pm

आम लोगों को जागरुक करने,मनाया जायेगा उपभोक्ता दिवस

रायगढ़, 18 दिसम्बर । आम लोगों को  जागरूक करने हेतु 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के आयोजन में सभी शासकीय एजेन्सियों, स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों, शैक्षणिक संस्थाओं, मिडिया तथा अन्य का योगदान आवश्यक है। इस मौके पर नकली दवाओं तथा वस्तुओं अपमिश्रित खाद्य उत्पादों के स्पष्ट चिन्हों की पहचान करके अपमिश्रण और नकली उत्पादों का पता लगाने के लिए सरल तरीके प्रचारित करना। अपमिश्रण नकली उत्पादों के प्रचलन पर रोशनी डालते हुए पाम्पलेट, हैण्ड बिलों, पोस्टरों के रूप में नि:शुल्क साहितय वितरित किया जाएगा। कन्ज्यूमर क्लबों के माध्यम से स्कूली छात्रों के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

बारिश ने ढ़हाया,कहर मकान की दिवार हुयी धाराशाही
Posted Date : 18-Dec-2018 12:59:01 pm

बारिश ने ढ़हाया,कहर मकान की दिवार हुयी धाराशाही

रायगढ़, 18 दिसम्बर । कल रात से हो रही बारिश ने एक गरीब परिवार पर कहर ढ़हा दिया लगातार हो रही बारिश ने कोतरा रोड़ राजीव नगर स्थित घर की एक दिवार को अपना शिकार बनाया और वह धाराशाही हो गयी सुबह हुयी इस घटना का प्रशासन ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया हैं जिसके कारण परिवार को कोई राहत नहीं मिल पायी हैं  राजीव नगर स्थित सुमित्रा अपने दो बच्चों के साथ दयनीय स्थिति में रहकर गुजर बसर कर रही थी घरवालों को आशा है कि प्रशासन से कोई मदद मिल जाती तो घर के गिरी हुई दीवार फिर से बन जाती ।

 प्लाटून कमांडर की बेटी की लाश डेम में तैरते मिली, पुलिस जुटी जांच में
Posted Date : 18-Dec-2018 12:57:52 pm

प्लाटून कमांडर की बेटी की लाश डेम में तैरते मिली, पुलिस जुटी जांच में

रायगढ़, 18 दिसम्बर । चार दिन से घर से लापता युवती की लाश बोदाटिकरा जिंदल डैम के पास तैरती हुई मिली हैं  लडक़ी का नाम सीमन्त खूंटे हैं 22 साल की यह युवती उर्दना की रहने वाली थी जो कैरियर नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत थी। लडक़ी के पिता पुलिस विभाग में प्लाटून कमांडर है लडक़ी के पिता ने बताया कि न उसे घर मे डांटा गया और न कॉलेज में कुछ बात हुई कुछ दिन पहले मोबाइल के लिए बोला गया था की मोबाइल छोड़ पढ़ाई में ध्यान दो। उसके बाद लडक़ी अपनी स्कूटी लेकर कॉलेज जाने के नाम से निकली और घर वापस नही आई। सुसाइड नोट में लडक़ी ने लिखा कि मम्मी पापा भैया भाभी आई एम सॉरी मैं आपकी अच्छी बेटी नही बन सकी। मौके पर एडिशनल एस पी, कोतवाली थाना प्रभारी, जूटमिल चौकी प्रभारी व पुलिस टीम मौजूद थी। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।