छत्तीसगढ़

झीरम घाटी की जाँच के लिए एसआईटी गठन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार : रोहड़ा
Posted Date : 19-Dec-2018 12:44:14 pm

झीरम घाटी की जाँच के लिए एसआईटी गठन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार : रोहड़ा

रायपुर, 19 दिसम्बर ।  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के झीरम घाटी के संयोजक दौलत रोहड़ा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा झीरम घटना की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।
दौलत रोहड़ा ने कहा कि एसआईटी का गठन 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान झीरम घाटी में  नक्सलियो के हाथों कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सर्व विद्याचरण शुक्ल, नन्दकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा, दीपक पटेल, उदय मुदलियार, योगेन्द्र शर्मा सहित 29 लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि के साथ ही उक्त घटना में घायल 38 लोगों के लिए राहत का सबब है। 
झीरम घाटी घटना को घटित हुए साढे पांच वर्ष होने को है भाजपा की राज्य सरकार ने पूरी घटना पर लीपापोती करने का काम किया था अब  बघेल जी के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार से घटना के प्रभावित परिवारों के लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद जागी है जिसका झीरम घाटी के पीडि़त परिवार स्वागत करते हुये न्याय की उम्मीद करते है ।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जन घोषणा पत्र पर अमल की तैयारी
Posted Date : 19-Dec-2018 12:43:13 pm

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जन घोषणा पत्र पर अमल की तैयारी

० मुख्य सचिव 20 दिसम्बर को लेंगे वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक
रायपुर, 19 दिसंबर ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने मंत्रालय (महानदी भवन) के स्तर पर जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य सचिव श्री अजय सिंह इस सिलसिले में 20 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे यहां मंत्रालय स्थिल अपने कार्यालय में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों तथा स्वतंत्र प्रभार वाले विशेष सचिवों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी परिपत्र में इन सभी वरिष्ठ अधिकारियों से कहा गया है कि जन घोषणा पत्र के आधार पर विभागों से संबंधित योजना और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए समुचित कार्ययोजना तैयार की जाए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल शाम राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण के बाद मंत्रालय (महानदी भवन) पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों की पहली अनौपचारिक बैठक में मुख्य सचिव को जन घोषणा पत्र की प्रति सौंपी थी। उन्होंने मुख्य सचिव को जन घोषणा पत्र पर अमल के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर तुरंत अमल करते हुए कल रात में ही सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के मंत्रालय स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को इस सिलसिले में पत्र जारी कर दिया और 20 दिसम्बर की बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए। 

कोहरे की वजह से रायपुर की 12 फ्लाइटें हुई प्रभावित, कई ट्रेनें विलंब से भी चल रही
Posted Date : 19-Dec-2018 12:41:59 pm

कोहरे की वजह से रायपुर की 12 फ्लाइटें हुई प्रभावित, कई ट्रेनें विलंब से भी चल रही

रायपुर, 19 दिसंबर । भारत के छत्तीसगढ़,ओडिशा और आंध्रप्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद अब तीनों राज्यों में सर्द हवाओं के साथ छाये घने कोहरे ने हवाई, रेल एवं सडक़ मार्ग को खासा प्रभावित किया। छत्तीसगढ़ में घने कोहरे की वजह से बुधवार को राजधानी रायपुर से दूसरे राज्यों में जाने एवं आनी वाली दर्जनभर फ्लाइट प्रभावित हुई, वहीं लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी विलंब से चल रही है। इसके अलावा कोहरे के कारण सडक़ों पर भी गाडिय़ों का आवागमन कुछ घंटे प्रभावित रहा। 
छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिन में हुई बारिश के बाद यहां सर्द हवाएं चलने  के साथ तापमान में भारी गिरावट आ गया है, जिसके चलते आज तडक़े से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में घना कोहरा कई घंटो तक छाया रहा। घने कोहरे के कारण रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की दर्जन भर फ्लाइटें प्रभावित रहीं। कोहरा इतना अधिक था कि दूसरे राज्यों से रायपुर आने वाली फ्लाइटों में एक भी सुबह 10 बजे तक रायपुर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पायी, वहीं रायपुर से भी एक भी फ्लाइट उड़ान नहीं भर पायी। इस तरह कोहरे के कारण रायपुर की प्रभावित हुई दर्जभर फ्लाइट में क्रमश: एयरइंडिया की 1, जेट की 2 एवं इंडिगो की करीब 9 फ्लाईटे प्रभावित हुई। 
इधर फ्लाइट के साथ-साथ आंध्रप्रदेश और ओड़ीशा होकर छत्तीसगढ़ आने एवं छग से होकर जाने वाली लंबी दूरी की ट्र्रेनों में भी कुछ ट्रेनें विलंब से चल रही है। वहीं छग प्रदेश में कोहरे के कारण तडक़े 5 बजे से लेकर सुबह करीब 9 बजे तक कोहरा छाया रहा। घना कोहरा छाये रहने के कारण सडक़ों पर आवागमन भी कई घंटे प्रभावित रहा। 

सीएम कॉरकेड में 13 के बजाए चलेगी अब 9 वाहने
Posted Date : 19-Dec-2018 12:34:45 pm

सीएम कॉरकेड में 13 के बजाए चलेगी अब 9 वाहने

0-फिजूल खर्चो पर रोक की मुहिम
रायपुर, 19 दिसंबर । फिजूल खर्चों में रोक लगाने के अपने वायदे के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी शुरूआत अपने साथ चलने वाले काफिले से करते हुए वाहनों की संख्या कम करवा दी है। मुख्यमंत्री के काफिले में अब तक 13 वाहनें चलती थी, जिसे कम करके 9 वाहन कर दिया गया है। 
राज्य की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार ने फिजूल खर्चों पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री बनते ही भूपेश बघेल ने सबसे पहले फिजूल खर्चों पर रोक लगाने का ऐलान किया था। इसकी शुरूआत भी उन्होंने अपने ही काफिले से की है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल के काफिले में कम से कम 13 से 15 वाहनें चलती हैं। मुख्यमंत्री के काफिले में 13 वाहनें अब तक चलती आ रही है। भूपेश बघेल ने इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री श्री बघेल के निर्देश पर अति आवश्यक वाहनों को ही कॉरकेड में शामिल किया जाएगा। बताया जाता है कि सीएम श्री बघेल के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री के कॉरकेड में शामिल 4 वाहनों को हटा दिया गया है, अब सीएम के कॉरकेड में केवल 9 वाहनें चलेगी। 
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने एक और बेहतर निर्णय लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अति आवश्यक होने पर ही उनके काफिले के लिए टै्रफिक रोकी जाए, अन्यथा आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए उनके काफिले के लिए 15-20 मिनट पूर्व से टै्रफिक न रोकी जाए। इसके अलावा उनके काफिले के रास्ते में यदि एंबुलेंस आती है तो सबसे पहले एंबुलेंस को निकाला जाए और इसके बाद उनके काफिले को गुजरने दिया जाए। मुख्यंत्री श्री बघेल के इस निर्णय का अब चौतरफा स्वागत हो रहा है। आम नागरिकों में भी इस बात का हर्ष और उत्साह देखा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने सबसे पहले आमजनों की सुविधा का ध्यान रखा है। बहरहाल मुख्यमंत्री श्री बघेल के इस निर्णय से विरोधियों की भी बोलती बंद हो गई है। 

 सरकार बदलते ही पुलिस के बदले सुर, कांग्रेसियों के खिलाफ  दर्ज प्रकरणों की मांगी जानकारी
Posted Date : 18-Dec-2018 1:05:39 pm

सरकार बदलते ही पुलिस के बदले सुर, कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज प्रकरणों की मांगी जानकारी

बिलासपुर, 18 दिसम्बर । प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होते ही पुलिस अफसरों के सुर बदल गए हैं। यही वजह है कि पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मांगी है।
भाजपा सरकार के रहते कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस ने दर्जनों आपराधिक प्रकरण दर्ज किए। प्रदेश में पिछले 15 साल से सत्ता भाजपा के हाथ में रही है। इस दौरान कांग्रेसियों ने कई तरह के आंदोलन किए। इसे दबाने के लिए पुलिस ने आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए। सैकड़ों कांग्रेसियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया। यह सिलसिला लगातार चलता रहा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता हासिल हो गई है और अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बन गए हैं। अब पुलिस मुख्यालय में बैठे अफसरों का कांग्रेस प्रेम शुरू हो गया है। यही वजह है कि सभी जिलों से कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी जुटाई जा रही है।
प्रकरण खत्म करने कैबिनेट से होगा प्रस्ताव
जानकार अफसरों का कहना है कि सभी जिलों से राजनीतिक आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मांगी गई है। कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरणों की पहले जिला स्तर पर समीक्षा की जाएगी। इसके बाद प्रकरणों की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी जाएगी। ताकि, उन्हें एक साथ खत्म करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सके।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूधाधारी मठ पहुंचे, भगवान के दर्शन कर नये दिन की शुरूआत की
Posted Date : 18-Dec-2018 1:04:46 pm

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूधाधारी मठ पहुंचे, भगवान के दर्शन कर नये दिन की शुरूआत की

रायपुर, 18 दिसंबर । प्रदेश के नये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शपथ ग्रहण करने के बाद आज अपने दूसरे दिन की शुरूआत राजधानी रायपुर के प्राचीन मंदिर दूधाधारी मठ में भगवान के दर्शन करने के साथ की। इस अवसर पर मठ के महंत श्याम सुंदर दास सहित कांग्रेस के कई पार्षद एवं कार्यकर्ताओं ने श्री बघेल का स्वागत किया। 
मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री बघेल पहली बार आज दूधाधारी मठ पहुंचे। उनके स्वागत के लिए यहां पहले से ही मठ के महंत श्यामसुंदर दास, कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर, सतनाम पनाग सहित कई कांग्रेसी नेता भी पहुंचे हुए थे। जैसे ही मुख्यमंत्री मंदिर पहुंचे महंत सहित मंदिर के अन्य प्रमुख लोगों के साथ कांग्रेसी नेताओं ने उनका फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। नये मुख्यमंत्री के मठ पहुंचने से मंदिर के आसपास रहने वालों लोगों में भारी उत्साह देखा गया। नये मुख्यमंत्री को देखने के लिए स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंचे थे।