छत्तीसगढ़

पत्नी से हुये विवाद में पति हाई वोल्टेज तार से लटका लाश को , पुलिस ने उतारा
Posted Date : 20-Dec-2018 12:32:26 pm

पत्नी से हुये विवाद में पति हाई वोल्टेज तार से लटका लाश को , पुलिस ने उतारा

रायगढ़ , 20 दिसम्बर । पत्नी के साथ  हुये मामूली विवाद पर  पति ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के लिए उसने अनोखा रास्ता चुना। हाई वोल्टेज तार को छू कर अपनी जान दे दी। घटना रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र की है। युवक कोतासुरा गांव का रहने वाला था आज सुबह गांव के लोग  जब अपने घरों से बाहर निकले तो भौचक्के रह गये गांव का माखन यादव पिता तुलाराम यादव उम्र 34 वर्ष गांव मे लगे हुए बिजली की तार पर लटका हुआ था । धीरे-धीरे बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई जिसके पश्चात पूरे गांव के ग्रामीण देखने के लिए इक_े हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि बीते रात पति पत्नी के बीच मामूली विवाद हुआ था। देर रात को ही माखन अपने घर से बाहर निकल गया था और गांव के दूसरे मोहल्ले मे जाकर परमानंद मालाकार ( गौटिया) के घर के छप्पर पर चढ़ गया और  गली में लगे तार को अपने दोनो हाथों से पकड लिया। जिससे कुछ ही झणों  मे चिपक जाने से उसकी मौत हो गयी घटना सुबह 5:15 की है। जिसके पश्चात घर वालों ने घटना की जानकारी पुसौर थाना में दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतारकर मर्ग कायम कर जांच पड़ताल कर रही है।

सावित्री नगर में मानसिक रोगी युवक हाईटेंशन पोल पर चढ़ा
Posted Date : 20-Dec-2018 12:31:09 pm

सावित्री नगर में मानसिक रोगी युवक हाईटेंशन पोल पर चढ़ा

रायगढ़, 20 दिसम्बर । शहर के सावित्री नगर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक युवक जान देने के इरादे से एक हाई वोल्टेज बिजली के पोल पर चढ़ गया जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल जुटमिल पुलिस के जवान मौके पर दमकल के साथ पहुंचें और रेस्क्यू कार्य में लग गए लेकिन यहाँ उन्हें दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ा क्योंकि सुसाईड के इरादे से बिजली के खम्भे पर चढ़ा युवक अचानक से हमलावर हो गया और रेस्क्यू कर रहे पुलिस के जवानों पर मोटे तार से ताबड़तोड़ हमला करने लगा, बावजूद इसके पुलिस के जवानों से दिलेरी व चतुराई का परिचय देते हुए किसी तरह युवक को काबू को किया और  उसे सही सलामत खम्भे से नीचे उतारा । पुलिस के जवान युवक को जुटमिल चौकी ले गये हैं जहाँ उससे प्रारंभिक पूछताछ की जा रही हैं ।जिसमें उसने अपना नाम घनश्याम बडिय़ा बताया तथा सांरगढ का रहने वाला हैं उम्र  35 साल के लगभग होगी पुलिस ने उसे इलाज के लिये मेकाहारा  अस्पताल में भर्ती करा दिया है ।

सीमेंट फेक्ट्री गार्ड की हत्या का मामला : सुलझा दोनों हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे
Posted Date : 20-Dec-2018 12:27:11 pm

सीमेंट फेक्ट्री गार्ड की हत्या का मामला : सुलझा दोनों हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे

रायगढ़, 20 दिसम्बर । उड़ीसा सिमेंट लिमिटेड के गार्ड की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं गार्ड डोरीलाल की लाश लामीदरहा व आमापाल रोड़ पर पायी गयी थी उसके सिर पर लकड़ी से वार कर हत्या की गयी थी मामला आपसी रंजिश का था डोरीलाल का चार माह पहले आंनद चौहान उर्फ बाटी से शराब के नशे में कहा सुनी हुयी थी जिसको लेकर डोरी ने गुंडों से बाटी को पिटवाया था तभी से बाटी  डोरी के लिये रंजिश पाले हुये था ओर बदला लेने  की फिराक मे था 15 दिसंबर को शाम  6 बजे बाटी और उसका दोस्त राजेश पटेल डोरी के साथ लामीदरहा के गोवर्धन नागवंशी के घर साथ में महुआ शराब पीयें और पुरानी बात को लेकर झगडा़ करने लगे जिन्हें सरोज नागवंशी व दिलसाय ने समझाइस देकर वहां से भगा दिया किंतु बाटी चौहान व राजेश पटेल डोरी को लामीदरहा व आमापाल के कच्चे मार्ग की ओर ले गये और सुनसान स्थान देख कर लकड़ी से उसके सिर पर ताबड़तोड वार कर हत्या कर दी और वहां से भाग गये आधे घंटे बाद दोनों फिर से आये और साक्ष्य छिपाने के लिये डोरी की लाश को गड्ढें में औंधे मुंह डाल दिया जिंस को उतार कर लाश को ढक़ दिया डोरी के कोट व लकड़ी को ले जाकर आधा कि.मी.दूर झाडियों में छिपा दिया पुलिस ने मामले की विवेचना में इनके बयान लिये तो वे बार बार बयान बदल रहें थे जिससे पुलिस को उन पर शक हुआ और सख्ती से पुछताछ की तो वे टुट गये और हत्या करना स्वीकार कर लिया उनके निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी राजेश का खून से सना शर्ट व डोरी का कोट बरामद किया मामले की विवेचना में चक्रधर नगर टी.आई युवराज तिवारी व क्राईम ब्रांच ने अहम भूमिका निभायी।

मंत्रिमंडल के संभावित नाम फाइनल करने भूपेश आज जाएंगे दिल्ली
Posted Date : 20-Dec-2018 12:26:07 pm

मंत्रिमंडल के संभावित नाम फाइनल करने भूपेश आज जाएंगे दिल्ली

0-सांसद ताम्रध्वज साहू देंगे इस्तीफा 
रायपुर, 20 दिसंबर । राज्य मंत्रिमंडल के गठन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली रवाना होने वाले हैं। इधर दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू भी लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने दिल्ली रवाना होने वाले हैं। बताया जाता है कि 3-4 दिनों के भीतर भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम घोषित कर देंगे। 
कांग्रेस सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संभावित मंत्रिमंडल का नाम तय कर लिया है। बकायदा इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है और संभावित मंत्रियों के नाम लेकर भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली रवाना होने वाले हैं। इधर दुर्ग के सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू भी लोकसभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफा देने जा रहे हैं। राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए उन्होंने भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के साथ ही शपथ ले लिया है। अब औपचारिकता के नाम पर उनका इस्तीफा देना शेष रह गया है। लिहाजा आज शाम वे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दिल्ली रवाना हो रहे हैं। श्री बघेल के साथ टीएस सिंहदेव भी दिल्ली रवाना हो रहे हंै। बताया जाता है कि दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मंत्रणा के बाद संभावित मंत्रियों के नाम फाइनल कर लिया जाएगा और इसकी जल्द घोषणा कर दी जाएगी। मंत्रिमंडल का गठन होते ही राजकीय काम में तेजी आएगी और विभागीय मंत्रियों के विभागों की जिम्मेदारी लेते ही विभागीय और प्रशासनिक काम तेज हो जाएंगे। राज्य की कुल 90 सीटों के हिसाब से कुल 13 मंत्री हो सकते हैं। इनमें से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और दो वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने शपथ ले लिया है, शेष 10 मंत्रियों के नाम फाइनल करने हैं। सूत्रों की माने तो इस मंत्रिमंडल में वरिष्ठ विधायकों को सबसे पहले मौका मिलेगा। इस लिहाज से नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है, मगर जानकारों की माने तो भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल में एकात नए चेहरों को भी मौका दे सकते हैं। 

2500 रूपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के निर्णय से चिंता मुक्त हुआ किसान - संजीत
Posted Date : 20-Dec-2018 12:24:02 pm

2500 रूपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के निर्णय से चिंता मुक्त हुआ किसान - संजीत

0 किसान पुत्र द्वारा अन्नदाताओं के तकलीफों को समझने वाला कदम बताया
राजनांदगांव, 20 दिसंबर । इस वर्ष हुए कम वर्षा एवं खेती किसानी लगने वाले राशि की अदायगी से परेशान रहने वाले राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम धीरी निवासी संजीत निषाद अब राज्य शासन के 2500 रूपए के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के निर्णय से पूरी तरह से निश्चिंत है। वे बताते है उनके पास उनके गृह ग्राम धीरी में कुल 1.95 एकड़ कृषि भूमि है। इस जमीन से होने वाले पैदावार एवं रोजी मजदूरी कर वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। लेकिन इस वर्ष पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण एवं अपने फसल के खाद बीज जैसे कार्यों के लिए लगने वाली राशि की भरपाई को लेकर वे काफी परेशान रहा करते थे। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने पहले कैबिनेट की बैठक में लिए गये इस किसान हितैषी निर्णय से उनके जैसे अनेक किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों ने छत्तीसगढ़ सरकार एवं मुख्यमंत्री के इस निर्णय को किसान पुत्र मुख्यमंत्री द्वारा अन्नदाताओं द्वारा किसानों के वास्तविक तकलीफों एवं जरूरतों को समझने वाला कदम बताया है। किसान संजीत निषाद ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं एक किसान एवं किसान पुत्र है। जो खेती किसानी की वास्तविक हालातों एवं किसानों के पीड़ा को समझते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के इस लोक हितैषी निर्णय से राज्य के हजारों किसानों राहत मिली है। राज्य शासन के संवेदनशील निर्णय को राज्य के किसान उनके प्रति हृदय से शुक्रगुजार है।

 डा. महंत बन सकते हैं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये अध्यक्ष
Posted Date : 20-Dec-2018 12:23:01 pm

डा. महंत बन सकते हैं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये अध्यक्ष

रायपुर, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चौथे दावेदार रहे डॉ. चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के नये अध्यक्ष बनाये जा सकते है। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहीं माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री के अन्य तीन दावेदार टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू एवं डा. चरणदास महंत केबिनेट मंत्री बनेंगे। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ श्री सिंहदेव एवं श्री साहू ने मंत्री पद की शपथ ली, लेकिन डा. महंत ने नहीं। डा. महंत के मंत्री पद की शपथ नहीं लेने के बाद अब सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि डा. महंत को छग विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष के लिए भी कांग्रेस से कई नामी चेहरे है इनमें डा. महंत के अलावा सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, धनेन्द्र साहू एवं अमरजीत भगत शामिल है। डा. महंत की बात करें तो वे केन्द्रीय राज्यमंत्री के साथ-साथ अविभाजित मप्र में गृह, जेल, आबकारी मंत्री जैसे कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ पीसीसी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी भी सफलतापूर्व निभा चुके हैं। डॉ. महंत अपने मिलनसार व्यवहार और बड़े जनाधार के लिए जाने जाते हैं। साथ ही डा. महंत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के भी काफी करीबी है। ऐसी भी खबर है कि डा. महंत ने प्रदेश की नई सरकार में मंत्री बनने से इनकार किया है। उनकी वरिष्ठता को देखते हुए हाईकमान उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाने का निर्णय ले सकती है।