छत्तीसगढ़

एसईसीएल में भर्ती कराने 7 लाख ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
Posted Date : 22-Dec-2018 12:54:06 pm

एसईसीएल में भर्ती कराने 7 लाख ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

कोरबा 22 दिसम्बर । एसईसीएल में भर्ती कराने के नाम पर 7 लाख रुपए की ठगी के मामले में एसईसीएल के दो अधिकारियों व एक अन्य की संलिप्तता पाये जाने पर इनके विरुद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। स्थानीय पुलिस से न्याय नहीं मिल पाने पर उच्च न्यायालय, बिलासपुर के समक्ष याचिका दायर की गई जहां से पारित आदेश उपरांत दीपका पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया। जुर्म दर्ज करने के बाद भी 2 आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। एक आरोपी राजेशकुमार शाहा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष 2 आरोपी जी व्ही एन शर्मा जो कि एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक के पी ए के पद पर पदस्थ था व वर्तमान में सेवानिवृत्त होकर निजी प्लांट में नौकरी कर रहा है एवं अविनाश शुक्ला जो कि स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर एसईसीएल महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र में पदस्थ है, को रिपोर्ट दिनांक-18 अक्टूबर से अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। ठगी के शिकार हुए ग्राम झाबर दीपका निवासी लेखराज खटकर को न्याय दिलाने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष उदय चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जीव्हीएन शर्मा एवं अविनाश शुक्ला की गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी को बताया गया है कि दोनों आरोपी प्रतिदिन अपने कार्य पर जाते हैं और इस संबंध में उनके हाजरी दस्तावेज का अवलोकन किया जा सकता है। चूंकि ये दोनों अहम पद पर पदस्थ हैं, जिसके कारण दोनों की गिरफ्तारी ऊंची पहुंच के कारण नहीं की जा रही है और इनसे प्रार्थी को जान का खतरा भी है।

अनोखा वृक्ष महुआ जिसका पत्ता, तना, फूल और फल सब कुछ उपयोगी होता है
Posted Date : 22-Dec-2018 12:52:23 pm

अनोखा वृक्ष महुआ जिसका पत्ता, तना, फूल और फल सब कुछ उपयोगी होता है

० बस्तरवासियों की जीविका का एक बड़ा आधार है यह कल्प वृक्ष 
जगदलपुर, 22 दिसंबर  । नशीली शराब के लिए मशहूर महुए का पेड़ केवल नशे के लिहाज से नहीं, बल्कि इसकी उपयोगिता की वजह से आदिवासियों के लिए किसी कल्प वृक्ष से कमतर नहीं साबित होता है। महुए का फूल ही नहीं, बल्कि इसके फल, बीज भी आमदनी का जरिया हैं, तो पत्ते का इस्तेमाल दोना पत्तल के तौर होता है। 
मार्च से अप्रैल महीने में टपकने वाले महुए का फूल बीनने पूरा कुनबा इसमें लगा रहता है। जून महीने में इन्हीं गुच्छों में टोरा फल पककर तैयार हो जाता है, जिसकी सूखी गिरी से तेल निकाला जाता है। एक पेड़ हर सीजन में औसतन 5000 रुपए तक की आमदनी देता है। अकेले दक्षिण बस्तर में ही लगभग 3 लाख महुए पेड़ हैं। 
बस्तर संस्कृति के विशेषज्ञ राकेश पांडे एवं कृष्णा राव नायडू की मानें तो महुए की शराब में एल्कोहल होता है, जो पेट्रोल की तरह ज्वलनशील पदार्थ है। इससे वाहन कुछ देर चल सकता है। स्थानीय निवासी राजकुमार मोदी के मुताबिक 40 किमी दूर से इसका इस्तेमाल कर बाइक जगदलपुर तक पहुंचा चुके हैं। महुआ केवल नशे के लिहाज से नहीं बल्कि और भी तरीकों से इस्तेमाल होता है। क्षेत्र के आदिवासी परिवार महुआ बीनकर परिवार चलाते हैं। 
महुए के सुखाए फू ल का इस्तेमाल आंध्र के भद्राचलम समेत बड़े शहरों में प्रसाद के तौर पर उपयोग में लाया जाता है। इसमें एनीमिया नियंत्रण की असाधारण क्षमता होती है, जिसकी वजह से पुराने समय में आदिवासी इसे सुखाकर, भूनकर खाद्य पदार्थ के तौर पर इस्तेमाल करते थे। 
उपयोगी फूलशराब बनाने में और इसके बेचकर आजीविका कमाने में फल के गूदे का इस्तेमाल पौष्टिक सब्जी बनाने में, बीज की गिरी से निकलने वाला तेल खाद्य तेल और प्रसाधन के तौर पर इस्तेमाल, पत्ते का दोना पत्तल बनाने में, तना का जलाऊ लकड़ी के तौर पर किया जाता है। महुए का इस्तेमाल प्रसाद और पौष्टिक लड्डू बनाने और इससे जैविक ईंधन बनाने की राह तलाशने पर ग्रामीणों को नशे की बजाय अच्छे इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

भूपेश बघेल ने दिल्ली में राहुल, पुनिया, वोरा सहित कई नेताओं से की मुलाकात
Posted Date : 22-Dec-2018 12:44:02 pm

भूपेश बघेल ने दिल्ली में राहुल, पुनिया, वोरा सहित कई नेताओं से की मुलाकात

रायपुर, 21 दिसंबर। छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली प्रवास पर है। वे वहां अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने संभावित नामों पर चर्चा के लिए गए हुए है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल दिल्ली प्रवास के दौरान आज वहां छग के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार कनिष्क सिंह आदि से अलग-अलग मुलाकात की। इन मुलाकातों के दौरान श्री बघेल ने नेताओ से मंत्रिमंडल के संभावित नामों पर भी मंथन किया। हालांकि मंत्रिमंडल के संभावित नामों पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद ही लगेगी। 
भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में टीएस सिंहदेव एवं ताम्रध्वज साहू को पहले ही स्थान मिल गया है। दोनों ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में ही मंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित अन्य चेहरों की बात करें तो मोहम्मद अकबर, धनेन्द्र साहू, अमरजीत भगत, कवासी लखमा, अमितेश शुक्ल, सत्यनारायण शर्मा के नाम लगभग तय मानें जा रहे है। मंत्रिमंडल एक महिला विधायक को भी शामिल किया जाएगा। 

गौशाला में मवेशियों की मौत मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने बनाई कमेटी
Posted Date : 22-Dec-2018 12:43:03 pm

गौशाला में मवेशियों की मौत मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने बनाई कमेटी

रायपुर, 22 दिसंबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार जिले के ग्राम कोदवा स्थित आदर्श गौशाला में हुई मवैशियों की मौत को गंभीरता से लिया है और इस मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है। 
जांच टीम में बलौदाबाजार कांग्रेस कमेेटी के अध्यक्ष दिनेश यदु, सुनील माहेश्वरी, कांग्रेस के पूर्व सचिव रमेश यदु, प्रदेश प्रतिनिधि सतीश अग्रवाल, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भरत वर्मा व जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामविलास साहू को शामिल किया गया हैं। 

प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना कलेक्टर की अध्यक्षता में पर्यवेक्षण समिति की बैठक
Posted Date : 21-Dec-2018 1:56:45 pm

प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना कलेक्टर की अध्यक्षता में पर्यवेक्षण समिति की बैठक

0-31 दिसम्बर तक हासिल करें बीमा का लक्ष्य चना, गेहूं, सरसों और अलसी की फ सल अधिसूचित
बलौदाबाजार, 21 दिसंबर । कलेक्टर  जे.पी.पाठक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी सीजन के लक्ष्य को 31 दिसम्बर तक हर हाल में हासिल करने के निर्देश दिए हैं। जिले में रबी मौसम में 3 हजार 60 किसानों के बीमा कराने का लक्ष्य मिला है। मुख्य फसल के रूप में चना और अन्य फसलों के अंतर्गत गेहूं, राई-सरसों और अलसी का बीमा किया जाएगा। अब तक केवल 400 किसानों का बीमा हुआ है। कलेक्टर ने बीमा कराने की अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कृषि विभाग को अगले सात दिनों तक अभियान चलाकर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं।  पाठक आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। कलेक्टर ने फसल बीमा योजना के फायदे का ठीक तरीके से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि फसल के नुकसान होने की दशा में किसानों को क्षति के अनुपात में मुआवजा राशि मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछले साल खरीफ मौसम में किसानों को लगभग 8 लाख प्रीमियम के बदले 137 करोड़ रुपए की बीमा राशि मिली थी। उन्होंने कहा कि बीमा कराने के लिए अब ग्राम पंचायत को यूनिट माना गया है। खरीफ फसल बीमा के दौरान जिले के 127 ग्राम पंचायतों में एरिया विसंगति सामने आई है। आशय यह कि बीमा कराए गए एरिया और वास्तविक बोए गए एरिया में अंतर आया है। इसकी जानकारी संबंधित बीमा कम्पनी से लेकर एक सप्ताह के भीतर इसका मिलान और निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए हैं। कलेक्टर ने बीमा संबंधी मिले शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व के वर्षों में हुई गलती को इस साल दुरूस्त करने को कहा है। कलेक्टर आगामी 29 दिसम्बर को स्वयं आरएईओ स्तर के कृषि अमले की बैठक लेकर इसकी सूक्ष्म समीक्षा करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ  एस.जयवर्धन, अपर कलेक्टर  जोगेन्द्र नायक, लीड बैंक मैनेजर  गोविन्द राजन, संयुक्त कलेक्टर  अरविन्द पाण्डेय, उप संचालक कृषि  एमडी मानकर, कृषक प्रतिनिधि  विजय केशरवानी सहित बैंकर्स, बीमा कम्पनी, किसान प्रतिनिधि और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

सर्द हवा से ठिठुरा समूचा छत्तीसगढ़
Posted Date : 21-Dec-2018 1:54:11 pm

सर्द हवा से ठिठुरा समूचा छत्तीसगढ़

रायपुर, 21 दिसंबर । राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं राज्य के शेष इलाकों में ठंड का असर बना रहेगा। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी भी सर्द हवा का असर कायम है। इसके असर से राज्य के लगभग सभी प्रमुख शहरों में शीतलहर जैसे हालात बने रहेंगे। खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच यह खबर कोई खास राहत देने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में शीतलहर के हालत बने रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर अत्यधिक सर्द हवा चलने की संभावना भी जताई है। इधर राज्य के शेष इलाकों में तथा अधिकांश प्रमुख शहरों में सर्द हवा के असर से कड़ाके की ठंड कायम रहने का अनुमान जताया गया है। इधर सर्द हवा के कहर से अंबिकापुर आज सर्वाधिक ठंडा रहने वाला शहर बन गया है। यहां आज सुबह का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। इसके बाद पेण्ड्रारोड में 6.8, बिलासपुर 10.0, जगदलपुर 11.2 तथा रायपुर में 12.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने अभी चौबीस घंटों तक सर्द हवा का असर कायम रहने तथा कहीं-कहीं पर शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।