छत्तीसगढ़

भूपेश के मंत्रिमंडल पर सबकी निगाहें : प्रत्येक संभाग से दो विधायक बन सकते हैं मंत्री
Posted Date : 22-Dec-2018 1:02:27 pm

भूपेश के मंत्रिमंडल पर सबकी निगाहें : प्रत्येक संभाग से दो विधायक बन सकते हैं मंत्री

रायपुर, 22 दिसंबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। मुलाकात में ही मंत्रिमंडल में गठन को लेकर इसमें शामिल होने वाले संभावित नामों को फाइनल कर लिया जाएगा। इधर यह बात भी सामने आई है कि मंत्रिमंडल में संतुलन बनाए रखने के लिए अब प्रत्येक संभाग से दो वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। 
प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की निगाहें इस समय राजधानी दिल्ली में टिकी हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस समय दिल्ली में हैं और आज उनकी पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने साथ मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित विधायकों की सूची लेकर दिल्ली रवाना हुए हैं। यहां पार्टी अध्यक्ष से राय-शुमारी के बाद मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम फाइनल कर लिया जाएगा। दोपहर में यदि राहुल गांधी से मुलाकात होती है तो संभव है कि आज देर शाम तक मुख्यमंत्री रायपुर लौट आएं। इधर कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ विधायक ने प्रत्येक संभाग से दो वरिष्ठ विधायकों के मंत्रिमंडल में शामिल होने का संकेत दे दिया है। इससे माना जा रहा है  कि मंत्रिमंडल में संतुलन बिठाए रखने के लिए इसी फार्मूले का उपयोग किया जाएगा। इस फार्मूले से सभी संतुष्ट रहेंगे और संभवत: आलाकमान को भी यह फार्मूला पसंद आ जाए। यदि ऐसा हुआ तो अब दुर्ग संभाग को छोड़ शेष संभागों के विधानसभा सीटों से जीत कर आए वरिष्ठ कांग्रेस विधायकों की लॉटरी खुल सकती है। बहरहाल कांग्रेस विधायकों के साथ ही पीसीसी नेताओं की निगाहें दिल्ली पर टिकी है, सभी की धडक़नें तेज हैं कि किसे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है और किसे नहीं। 

लैलूंगा हत्याकांड के तीन आरोपी चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे
Posted Date : 22-Dec-2018 1:00:25 pm

लैलूंगा हत्याकांड के तीन आरोपी चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे

रायगढ़, 22 दिसम्बर । लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कर्राहन में 7 दिसंबर को हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने लूट के इरादे से इस घटना को अंजाम दिया था। एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने पहले युवक का गला दबाया फिर उसके सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और मृतक के मोबाइल व बोलेरो लेकर फरार हो गए। मृतक की पहचान अजय एक्का (25)ग्राम करकली थाना कुसमी बलरामपुर निवासी के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी सफरूल्ला उर्फ शरफरूदीन निवासी अम्बिकापुर, इरसाद आलम व मोआवजुद्दीन निवासी टांगरटोली जशपुर को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से लूटी गई बोलेरो व मृतक के मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है।  उक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने में क्राइम ब्रांच रायगढ़ व लैलूंगा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

निगम-मंडलों में अलग-अलग डायरी कैलेण्डर छपवाने पर रोक
Posted Date : 22-Dec-2018 12:59:58 pm

निगम-मंडलों में अलग-अलग डायरी कैलेण्डर छपवाने पर रोक

०  मितव्ययिता के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों पर त्वरित अमल 
० विभागों को सिर्फ  राजस्व विभाग द्वारा मुद्रित डायरी कैलेण्डरों का ही उपयोग करने के निर्देश

रायपुर, 22 दिसम्बर । राज्य सरकार ने राजस्व विभाग और पर्यटन विभाग को छोडक़र अन्य सभी विभागों, निगमों, मंडलों आदि सार्वजनिक उपक्रमों में में नये कैलेण्डर वर्ष 2019 के लिए अलग - अलग डायरी और कैलेण्डर छपवाने पर रोक लगा दी है। सभी विभागों और शासकीय संस्थाओं को सिर्फ  राजस्व विभाग द्वारा मुद्रित सरकारी डायरी-कैलेण्डरों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। 
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा सरकारी खर्चों में मितव्ययिता बरतने के लिए अधिकारियों को दिये गए निर्देशों पर त्वरित अमल करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने इस सिलसिले में कल सभी विभागों को यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से परिपत्र जारी कर दिया है। परिपत्र में कहा गया है कि राजस्व विभाग द्वारा शासकीय डायरी और कैलेण्डर का मुद्रण करवाया जाता है, इसके अलावा विभिन्न विभागों, निगमों और मंडलों द्वारा भी अलग-अलग डायरी और कैलेण्डर छपवाये जाते हैं। 
परिपत्र में मितव्ययिता के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि पर्यटन विभाग को छोडक़र शेष सभी विभाग, निगम और मंडल आदि राजस्व विभाग द्वारा तैयार शासकीय डायरी और कैलेण्डर का ही उपयोग करें। निगम, मंडल आदि के लिए पृथक से डायरी और कैलेण्डर का मुद्रण नहीं करवाया जाए। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के डायरी और कैलेण्डर का मुद्रण और प्रकाशन राजस्व विभाग से संबंधित शासकीय मुद्रणालय द्वारा किया जाता है। 

देह व्यापार में संलिप्त दलाल सहित दो पकड़ाए
Posted Date : 22-Dec-2018 12:59:11 pm

देह व्यापार में संलिप्त दलाल सहित दो पकड़ाए

० मंदिर के आड़ में चल रहा था देह व्यापार
जांजगीर चांपा, 22 दिसम्बर । लंबे अरसे से बिर्रा ठाकूरदेव मुहल्ले निवासी जीवनलाल तिवारी पिता ऐतन प्रसाद तिवारी उम्र 54 वर्ष के घर में संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था जहां बाहर से लड़कियां लाने की जानकारी थी।आज देर शाम उसके घर पर बिर्रा थाना से एस आई नवीन पटेल सदबल सहित पहुंचे जहां देह व्यापार में संलिप्त दो युवक व एक युवती को रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसमें युवती बसना सरायपाली ज्योति साहू पति स्व.नारायण साहू उम्र 33 वर्ष, संदिग्ध युवक राकेश थवाईत पिता अर्जून थवाईत उम्र 40 वर्ष (जांजगीर) व बलराम राठौर पिता दिलीप राठौर उम्र 27 वर्ष (जांजगीर)सहित दलाल जीवनलाल तिवारी को थाना लाया गया। जहां पुछताछ कर उनकेे विरूद्ध जीवनलाल तिवारी सीआरपीसी धारा 151,वह अन्य तीनों के विरूद्ध सीआरपीसी 109 के तहत् कार्रवाई की गई। 
गौरतलब है कि बीच बस्ती में इस तरह के अनैतिक कार्य से लोग काफी नाराज़ थे।और उस स्थान जहां देह व्यापार का धंधा बरसों से चल रहा था वहां जगन्नाथ मंदिर भी है।उस जगह सेक्स रैकेट की जानकारी सभी को था पर अब तक तीन चार बार कार्रवाई भी हुई लेकिन पीटा एक्ट लागू नहीं होने के कारण 151 जैसी धारा लगाकर छोड दिए जाने के कारण उसका मनोबल बढ़ गया है। 

आधार नंबर नहीं होने पर भी हितग्राहियों को मिलेगा राशन
Posted Date : 22-Dec-2018 12:57:20 pm

आधार नंबर नहीं होने पर भी हितग्राहियों को मिलेगा राशन

कोरबा 22 दिसम्बर । किसी हितग्राही के आधार नंबर नहीं होने के कारण या आधार प्रमाणीकरण में विफल होने पर अब उन्हें राशन सामग्री प्राप्त करने से वंचित नहीं किया जायेगा। आधार नंबर नहीं होने पर या बायोमैट्रिक डिवाईस पर आधार प्रमाणीकरण फेल होने पर भी उन्हें राशन दूकान से राशन मिलेगा। राज्य शासन ने इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी कर दिये हैं।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से जारी निर्देशों के अनुसार जिन राशनकार्ड धारकों के पास आधार नंबर नहीं है या जिनका आधार नामांकन नहीं हुआ है वे 31 दिसंबर 2018 तक आधार नामांकन के लिए आवेदन कर नंबर प्राप्त करें। आधार नंबर प्राप्त करने के लिए आवेदन आदि की प्रक्रिया से हितग्राहियों को खाद्य विभाग के अधिकारियों और राशन दुकान संचालकों द्वारा जानकारी दी जायेगी। 
ऐसे राशनकार्डधारी हितग्राही जिनके पास आधार नंबर नहीं है, उन्हें 31 दिसंबर 2018 तक राज्य शासन द्वारा जारी राशन कार्ड और यदि हितग्राही का आधार पंजीयन हो चुका है किंतु आधार संख्या अप्राप्त है तो आधार पंजीयन पर्ची अथवा यदि हितग्राही का आधार पंजीयन नहीं हुआ है तो आधार पंजीयन हेतु आधार नामांकन केंद्र में प्रस्तुत आवेदन की प्रति प्रस्तुत करना होगा। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र, आयकर विभाग द्वारा जारी स्थायी खाता संख्या (पैनकार्ड), पासपोर्ट या मोटरयान अधिनियम के अधीन अनुज्ञप्ति प्राधिकारी द्वारा जारी चालान अनुज्ञप्ति या किसी राजपत्रित अधिकारी या किसी तहसीलदार द्वारा उसके शासकीय पत्र पर जारी उसके फोटो सहित कोई पहचान प्रमाण पत्र या डाक विभाग द्वारा जारी किया गया पता पत्र जिस पर नाम एवं फोटो भी हो या किसान फोटो बुक या राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर विनिर्दिष्ट कोई अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने पर हितग्राहियों को 31 दिसंबर 2018 तक राशन दुकान से राशन मिलेगा।

राज्य के कृषकों की ऋण माफी के लिए मापदंड तैयार
Posted Date : 22-Dec-2018 12:56:18 pm

राज्य के कृषकों की ऋण माफी के लिए मापदंड तैयार

0-अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना-2018 के तहत होगा क्रियान्वयन
रायपुर, 22 दिसंबर । छत्तीसगढ़ की एक बड़ी आबादी के आय का स्त्रोत कृषि आधारित है। कृषकों द्वारा कृषि कार्य हेतु विभिन्न बैंकों, सहकारी समितियों से अल्पकालीन कृषि ऋण्ध लिया जाता है। प्रदेश में विगत कई सालों से अवर्षा एवं अन्य प्राकृतिक कारणों से फसल की क्षति होती आई है। जिस वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहं है। प्रदेश के कृषकों द्वारा विभिन्न मंचों के माध्यम से लगातार राज्य सरकार से यह अनुरोध करती आई है कि उनका कृषि ऋण माफ किया जाए। प्रदेश की समग्र परिस्थितियों को देखते हुए यह उचित प्रतीत होता है कि कृषकों के बकाया अल्पकालीन कृषि ऋण माफ कर दिए जाने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा वे बेहतर स्थिति में अपना जीवन यापन कर सकेंगे। अत: कृषकों के व्यापक हित में छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित सहकारी बैंकों एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में समस्त किसानों के दिनांक 30 नवंबर 218 तक का अल्पकालीन कृषि ऋण माफ करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के क्रियान्वयन हेतु निम्रानुसार ऋण माफी योजना निर्धारित की जाती है। 
यह योजना अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना-2018 कहलाएगी। यह योजना अल्पकालीन कृषि ऋण जो दिनांक 30 नवंबर 2018 पर बकाया ऋण्ध के लिए प्रभावशील होगा तथा इसका विस्तार छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा तक होगा। ऋण माफी के लिए राज्य सरकार ने कुछ बिंदु तय किया है। इसके तहत ऐसे कृषक जो भूस्वामी, मौरूसी कृषक, शासकीय पट्टेदार या सेवा भूमि के स्वत्व में कृषि भूमि धारण करता हो या किसी व्यक्ति की कृषि भूमि पर खेती करता हो। ऐसे सीमांत कृषक जो 2.50 एकड़ तक कृषि भूमि धारण करता हो, ऐसे बड़े कृषक जो 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि धारण करता हो। स्व-सहायता समूह कृषकों के ऐसे समूह से है जो दिनांक 31 मार्च 2018 के पूर्व से गठित है जिनके द्वारा समिति, बैंक से फसल ऋण के प्रायोजन हेतु अल्पकालीन कृषि ऋण लिया गया हो। इसके अलावा ऐसे अल्पकालीन कृषि ऋण जो कि 30 नवंबर 2018 पर बकाया हो, ऐसी बकाया राशि माफ की जाएगी। इसके अलावा दिनांक 01 नवंबर 2018 से दिनांक 30 नवंबर 2018 के मध्य लिंकिंग या नगद के रूप में चुकाए गए ऋण की राशि भी माफी योग्य होगी जो कृषकों को वापसी योग्य होगी।