छत्तीसगढ़

16 वर्ष से घर में तिरंगा फहरा रहे केके श्रीवास्तव, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से हुए सम्मानित
Posted Date : 24-Dec-2018 11:56:56 am

16 वर्ष से घर में तिरंगा फहरा रहे केके श्रीवास्तव, गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से हुए सम्मानित

रायपुर, 24 दिसम्बर । गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स की अधिकृत संवाददाता सोनल शर्मा एवं राजेश शर्मा ने आज प्रेसक्लब रायपुर पहुंचकर आयोजित पत्रकारवार्ता में 16 वर्ष से केके श्रीवास्तव प्रशिक्षण अधीक्षक बिलासपुर द्वारा अपने निवास स्थान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए जाने पर उन्हें गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड से सम्मानित किया। पत्रकारवार्ता में केके श्रीवास्तव ने बताया कि वे 26 जनवरी 2002 से अपने निवास स्थान में तिरंगा फहरा रहे हैं। इसमें उनकी पत्नी श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सेंदरी एवं उनके तीन बच्चों श्वेता, नीलम एवं पुत्र प्रखर का प्रमुख योगदान है। पत्रकारवार्ता में श्रीवास्तव ने अपना सम्मान होने पर इसे 125 करोड़ देशवासियों का सम्मान होना निरूपित किया। 

सुनील कुमार जैन महासमुंद के नए कलेक्टर
Posted Date : 24-Dec-2018 11:55:22 am

सुनील कुमार जैन महासमुंद के नए कलेक्टर

महासमुंद, 24 दिसंबर । राज्य शासन ने प्रदेश के करीब 43 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। महासमुंद कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता का भी तबादला किया गया है। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त पद पर पदस्थ किया गया है और पंजीयक, सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग सुनील कुमार जैन महासमुंद के नए कलेक्टर होंगे। सुनील कुमार 2009 बैच के अधिकारी हैं। 

छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया का दौरा कार्यक्रम
Posted Date : 24-Dec-2018 11:53:25 am

छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया का दौरा कार्यक्रम

0 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया आज शाम रायपुर पहुंचेंगे
0 पुनिया कांग्रेस मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह और प्रदेश कांग्रेस की दो महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे

रायपुर, 24 दिसंबर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ. अरूण उरांव 24 दिसंबर सोमवार को शाम 7 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेगे।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी जानकारी दी है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ. अरूण उरांव कांग्रेस मंत्रिमंडल के 25 दिसंबर मंगलवार को सुबह 11 बजे पुलिस लाईन मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह में भाग लेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी जानकारी दी है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव डॉ. अरूण उरांव की उपस्थिति में दिनांक 25 दिसंबर 2018 को दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यकारिणी सदस्यों की अतिवाश्यक बैठक होगी।दोपहर 3 बजे प्रदेश के समस्त जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री, सचिव, संयुक्त सचिव स्थायी एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की अतिआवश्यक बैठक होगी। 
दोनों ही बैठकों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया 26 दिसंबर बुधवार को दोपहर 2.50 बजे रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री के निर्देश : टाटा संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि किसानों को वापस होगी
Posted Date : 24-Dec-2018 11:45:53 am

मुख्यमंत्री के निर्देश : टाटा संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि किसानों को वापस होगी

० बघेल ने अधिकारियों को मंत्रिपरिषद में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए
रायपुर, 24 दिसम्बर । टाटा इस्पात संयंत्र के लिए आदिवासी बहुल बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा क्षेत्र में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई थी, उन्हें उनकी जमीन जल्द वापस की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किसानों से किए गए अपने वादे का उल्लेख करते हुए अधिकारियों को इसके लिए जरूरी प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने और मंत्री परिषद की आगामी बैठक में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि श्री बघेल के साथ ही सांसद श्री राहुल गांधी ने भी बस्तर प्रवास के दौरान लोहांडीगुड़ा क्षेत्र के किसानंो को विश्वास दिलाया था कि उनकी अधिग्रहित भूमि उन्हें वापस दिलायी जाएगी। जनघोषणा पत्र में प्रदेश के किसानों से यह वादा किया गया है कि औद्योगिक उपयोग के लिए अधिग्रहित कृषि भूमि, जिसके अधिग्रहण की तारीख से 5 वर्ष के भीतर उस पर कोई परियोजना स्थापित नहीं की गई है, वह किसानों को वापस की जाएगी। 
श्री बघेल ने जन घोषणा पत्र के इस बिन्दु के अनुरूप बस्तर जिले में टाटा इस्पात संयंत्र के लिए 10 गांवों के किसानों की अधिग्रहित जमीन वापस करने के लिए अधिकारियों को प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के लिए कहा है। टाटा संयंत्र के लिए यह भूमि फरवरी 2008 और दिसम्बर 2008 में अधिग्रहित की गई थी। संयंत्र के लिए जिन गांवों में भूमि अधिग्रहण किया गया था, उनमें तहसील लोहांडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम छिंदगांव, ग्राम कुम्हली, छिंदगांव, बेलियापाल, बडांजी, दाबपाल, बड़ेपरोदा, बेलर और सिरिसगुड़ा में तथा तहसील तोकापाल के अंतर्गत ग्राम टाकरागुड़ा शामिल हैं। इस पर संबंधित कम्पनी द्वारा अब कोई उद्योग स्थापित नहीं किया गया है। 

बिरयानी नही मिलने पर होटल संचालक की पिटाई
Posted Date : 24-Dec-2018 11:43:51 am

बिरयानी नही मिलने पर होटल संचालक की पिटाई

रायपुर, 24 दिसंबर । रविवार की देर रात होटल में बिरायानी खाने पहुंचे आरोपियों ने खाना खत्म होने की बात पर होटल संचालक की पिटाई कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। प्रार्थी ने आरोपियों के खिलाफ राजेन्द्रनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 4,506,323,34 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्द तनवीर खान 37 वर्ष पिता अब्दुल मजीज खान निवासी संजयनगर थाना टिकरापारा रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि फाईस बिरयानी बजाज कालोनी में मोहम्मद जीयान खान कुरैशी व हर्सीत जैन एवं हर्षवर्धन शर्मा, सफि क कुरैशी ने रविवार को रात्रि 11.30 बजे होटल मे खाना खाने आए थे वेज बिरयानी मांगे खतम हो गया है कहने पर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर घायल कर दिया। पार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट किये जाने पर अपराध कायम किया है। 

कैशियर से लूट के मामले का हुआ खुलासा : शराब दुकान कर्मियों ने दी थी लूट की घटना को अंजाम
Posted Date : 24-Dec-2018 11:42:33 am

कैशियर से लूट के मामले का हुआ खुलासा : शराब दुकान कर्मियों ने दी थी लूट की घटना को अंजाम

0 13 लाख रुपए से अधिक रकम बरामद 
दुर्ग , 24 दिसम्बर । शराब कलेक्शन एजेंट से 17 लाख की लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि  शहर के ही चार युवकों ने लूट की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया । इस मामले में 13 लाख से ज्यादा कैश भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में सभी चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल और लूट की रकम बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी शासकीय शराब दुकान में कार्य करते थे।
दरअसल पिछले कई दिनों से ये सभी आरोपी कलेक्शन एजेंट की निगरानी कर रहे थे। आरोपियों को एजेंट के कलेक्शन करने का वक्त और रूट मालूम था। उसी आधार पर पूरी वारदात की रूपरेखा तैयार की गयी है। 16 दिसंबर की रात चारों युवक नाकाब बांधकर बाइक पर सवार होकर निकले और दुर्ग के मालवीय नगर के पास सुनसान जगह पर 17 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया।
एसपी संजीव शुक्ला ने तुरंत टीम बनाकर इन्वेस्टिगेशन के निर्देश दिये। सीसीटीवी के आधार पर युवकों की तलाश शुरू हुई। हालांकि युवकों ने नाकाब पहन रखा था, लिहाजा चेहरा तो पहचाना नहीं जा सका, लेकिन युवकों के भागने के लोकेशन के आधार पर युवकों तक पुलिस पुहुंची। संदेह के आधार पर युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की गयी, तो आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस की टीम ने विभिन्न लोगो से पूछताछ की गई और पूछताछ में कुछ अहम कड़ी सामने आया है कि शासकीय शराब दुकान में कार्य करने वाले कलेक्शन मैनेजर पर रोजना नजर रखते थे उस एंगल में भी पूछताछ की गई जिसके बाद पुलिस को इस मामले को सुलझाने में 7 दिनों के भीतर ही बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।