छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने कृषक को गला रेतकर मार डाला
Posted Date : 25-Dec-2018 11:58:19 am

नक्सलियों ने कृषक को गला रेतकर मार डाला

० सप्ताह भर में तीन ग्रामीणों की हत्या 
जगदलपुर, 25 दिसंबर। सुकमा जिले के क्रिस्टारम थाना क्षेत्र में बीती मध्य रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण करका कृष्णा की धारदार हथियार से गला रेतकर बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात लगभग 12 बजे ग्राम बेदेपाड़ में 10-12 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली आ धमके। नक्सलियों ने गांव के कृषक करका कृष्णा उम्र 30 साल को घर से बाहर निकाला और परिजनों के सामने ही पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए टंगिए एवं फरसे से गला रेतकर हत्या कर दी। परिजनों ने लाख मिन्नतें की किंतु नक्सलियों ने एक न सुनी और कृष्णा को मौत के घाट उतार दिया। 
उल्लेखनीय है कि नक्सली इस जिले में बीते चार दिनों से एक ही परिवार दो सगे भाईयों की निर्मम हत्या कर चुके हैं। चार दिन पहले साकलेर में करका लिंगा (कृषक ) की हत्या कर दी थी। उन्हीं के छोटे भाई ग्राम वेदेपाड़ निवासी करका कृष्णा (कृषक) की भी बीती रात हत्या कर दी। 
गौरतलब है कि परसों ही नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के गांव किलम कोरबेड़ा में नक्सलियों ने एक ग्रामीण जयसिंह कोर्राम की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी। 

चर्च में घुसकर चोर ने आक्टो पैड पार किया
Posted Date : 25-Dec-2018 11:57:25 am

चर्च में घुसकर चोर ने आक्टो पैड पार किया

जगदलपुर, 25 दिसंबर । चँदैया मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च जगदलपुर में चर्च के अंदर घुसकर चोर ने आक्टो पैड पार कर दी। मामले की जानकारी तब लगी जब शाम के कैरोल सिंगिंग की प्रैक्टिस करने चर्च के सदस्य पहुंचे। तत्काल इसकी सूचना थाने में दे दी गई है। चोरी करने वाला चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, उसी आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। चोर ने मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश किया, जिसने अपने चेहरे को स्कार्फ से ढक रखा था और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। चर्च में चोरी की यह पहली घटना है।

नए कलेक्टर संजय अलंग ने संभाला पदभार
Posted Date : 25-Dec-2018 11:56:52 am

नए कलेक्टर संजय अलंग ने संभाला पदभार

० पूर्व कलेक्टर पी दयानंद को दी गई विदाई
बिलासपुर, 25 दिसम्बर । राज्य सरकार ने डॉ. संजय अलंग को बिलासपुर का नया कलेक्टर बनाया है। बिलासपुर के पूर्व कलेक्टर पी दयानंद का विगत दिन विदाई समारोह आयोजित किया वहीं नवागत कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने पदभार ग्रहण किया। इससे वे पहले 2014 से 16 तक मुंगेली में कलेक्टर रहे, इसके बाद मंत्रालय में थे। वहीं कलेक्टर पी दयानंद का तबादला हो गया है, उनको रायपुर में प्रबंधक संचालक समग्र शिक्षा बनाया गया है।

पड़ोसी युवक ने दोस्त के साथ मिलकर किया युवती से अनाचार
Posted Date : 25-Dec-2018 11:55:47 am

पड़ोसी युवक ने दोस्त के साथ मिलकर किया युवती से अनाचार

०-मामला दर्ज
रायपुर, 25 दिसंबर । पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने युवती को घर बुलाकर अनाचार किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376 घ के तहत आमानाका थाने मामला दर्ज किया गया है। ग्राम तेंदुआ थाना आमानाका निवासी नन्हे अहिरवार एवं मुन्ना अहिरवार ने पड़ोस में रहने वाली युवती 25 वर्ष को अपने घर खाना परोसने के लिये बुलाकर उसको पकड़ कर जबरन अनाचार किया। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

बस पलटने से 35 लोग घायल 8 लोगों की हालत गंभीर
Posted Date : 25-Dec-2018 11:51:01 am

बस पलटने से 35 लोग घायल 8 लोगों की हालत गंभीर

० कारियाम घाट से पलटी बसज्पुरी जा रहे थे सभी पर्यटक
बिलासपुर, 25 दिसम्बर ।  गौरेला मार्ग में कारिआम के पास घाटी के बाद अमरकंंटक से पुरी के लिए रवाना टूरिस्ट बस पलट गयी है। जानकारी के अनुसार घटना करीब त 9 बजे के आस पास की है। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी पर्यटक इन्दौर और आस पास के रहने वाले हैं। सभी पर्यटक तीन बस में सवार होकर पर्यटन और तीर्थाटन पर निकले थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरकंटक से बिलासपुर की तरफ आ रही टूरिस्ट बस कारिआम के पास घाट उतरने के दौरान खाई में गिर गयी। बस में करीब पचास लोग सवार थे। बस पलटने से करीब 30 से 35 लोगों को चोट आयी है। इसके अलावा 7 से 8 लोगों को गंभीर चोट पहुंची है।
आईपीएस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार तीन बसों में सवार होकर इंदौर और आस पास के तीर्थयात्री पुरी जा रहे थे। अमरकंंटक दर्शन के बाद पर्यटकों को लेकर तीनों बस पुरी के लिए रवाना हुई। केन्दा चौकी के पहले गौरेला मार्ग पर कारीआम के पास घाट उतरने के दौरान एक बस मोड़ पर अनियंत्रित हो गयी। अनियंत्रित बस सीधे खाई यानि नीचे गिर गयी। बस में सवार करीब 30 से 35 लोगों को चोट आयी है। करीब 7 से 8 लोगों की हालत गंभीर है।?
विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही कोटा,बेलगहना और केंदा चौकी के पुलिस जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गये । जानकारी मिलते ही एसडीओपी गौरेला भी कारिआम पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य में शामिल हुए। सभी घायलों को गौरेला और पेन्ड्रा के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
गंभीर रूप से घायल 7 से 8 लोगों का गहन उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार जानकारी मिलने सभी को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर भी लाया जा सकता है।
सूचना मिलते ही परिजन बिलासपुर पहुंचे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि हादसे की जानकारी के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद जानकारी मिलने के साथ परिजनों को सूचना भी दी गयी है। धीरे धीरे परिजन बिलासपुर पहुंंचने लगे हैं। सभी को अग्रसेन भवन बिलासपुर में ठहराया जा रहा है।साथ ही सभी के लिए ठहरने का अतिरिक्त समुचित इंंतजाम भी किया गया है।
अंधेरा और परेशानियों के बीच रेस्क्यू
कारीआम के आगे और केन्दा चौकी के पहले घनघोर जंगली क्षेत्र होने के कारण पुलिस और स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गाडिय़ों की हेडलाइट के बीच रेस्क्यू अभियान चलाया। इसके अलावा मौके पर मेडिकल की भी व्यवस्था की गयी। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू अभियान के दौरान पुलिस का सहयोग किया। लोगों को राहत देने यथा संभव व्यवस्था भी की है।

पत्रकार सुरक्षा समिति का पुनर्गठन कर पुराने प्रकरणों का खात्मा किया जाए - अवस्थी
Posted Date : 24-Dec-2018 11:58:19 am

पत्रकार सुरक्षा समिति का पुनर्गठन कर पुराने प्रकरणों का खात्मा किया जाए - अवस्थी

जगदलपुर, 24 दिसम्बर । श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने नवपदस्थ डीजीपी को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि पत्रकार साथियों केे सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उच्च स्तरीय पत्रकार सुरक्षा समिति का गठन किया गया है, जिसके प्रतिवर्ष पुर्नगठन करने की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में उक्त समिति पूर्णत: निष्क्रिय है, जिसके कारण पत्रकार साथियों को जबरदस्ती परेशानी झेलनी पड़ रही है। अत: अविलंब उक्त समिति का गठन करवाया जाये।
अवस्थी ने ज्ञापन में लिखा है कि विगत 5 वर्षो में पत्रकार साथियों के खिलाफ विभिन्न थानों में फर्जी प्रकरण दर्ज कर परेशान किया गया, बिना उच्चस्तरीय जांच के चालान पेश किए गये, ऐसे समस्त प्रकरणों का खात्मा करवा कर प्रकरण बनाने वाले अधिकारियों को दंडित करने का कष्ट करें।
किसी प्रत्रकार साथी के खिलाफ प्रकरण बनाने के लिए थाना प्रभारियों द्वारा उक्त पत्रकार हैं या नहीं इस बात की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी से मंागी जाती है या विभिन्न शासकीय विभागों से मांगी जाती है, जो गलत है। कोई पत्रकार है या नहीं है इस बात की पुष्ठि संबंधित संस्थान के प्रबंधन द्वारा किया जा सकता है।
जब किसी पत्रकार साथी के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज हो जाता है, उसकी बिना जांच किये गिरफ्तारी की जाती है, जबकि राज्य शासन द्वारा व्यवस्था दी गई है कि जब तक उच्च स्तरीय जांच समति की रिपोर्ट नहीं आती और पुलिस महानिरीक्षक द्वारा अनुशंसा करने के बाद भी चालान पेश के साथ गिरफ्तार किया जाना है, लेकिन कई प्रकरणों में थाना प्रभारियों  द्वारा बिना जांच के चालान पेश किया जाता है। साथ ही पत्रकार को गिरफ्तार कर प्रताडि़त किया जाता है। तत्संबंध में थाना प्रभारियों को नियमानुसार दिशा निर्देशित करने का कष्ट करें।