छत्तीसगढ़

 बिलासपुर सिम्स में खुलेगा राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल रिसर्च सेंटर
Posted Date : 26-Dec-2018 12:33:20 pm

बिलासपुर सिम्स में खुलेगा राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल रिसर्च सेंटर

बिलासपुर, 26 दिसम्बर ।  सिम्स में राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल रिसर्च सेंटर बनेगा। देश के 450 मेडिकल कॉलेजों में 80 का चयन किया गया है। इनमें बिलासपुर भी शामिल है। सिम्स में यह सेंटर बॉयोकेमेस्ट्री विभाग में स्थापित होगा।सिम्स में मेडिकल रिसर्च डिपार्टमेंट शुरू हो रहा है, यहां माइक्रो बॉयोलॉजी, पैथोलॉजी, बॉयो केमेस्ट्री विभागों के साथ-साथ विभिन्न मेडिकल एवं सर्जिकल विभागों के समन्वय से शोध किया जाएगा। वर्तमान में मेडिकल कॅालेज के विभिन्न विभाग मरीजों की जांच, परीक्षण, इलाज व नवीन तकनीक का विकास कर रहे हैं पर इनमें समन्वय का अभाव होता है और इससे आंकड़ों का बेहतर प्रस्तुतीकरण  नहीं हो पाता।इसी को ध्यान में रखकर केंद्र की महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत देशभर के 450 मेडिकल कॉलेजों में 80 में ऐसे शोध पीठ या शोध सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं, इनमें बिलासपुर का भी मेडिकल कॉलेज शामिल है।

तुलसी पूजन दिवस मनाया गया
Posted Date : 26-Dec-2018 12:32:20 pm

तुलसी पूजन दिवस मनाया गया

कोरबा 26 दिसम्बर । नगर में संचालित माउंट वैली पब्लिक स्कूल में योग वेदांत सेवा समिति के साधकों ने मंगलवार को तुलसी पूजन दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसमें क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर संस्कृति की महानता से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में तुलसी पूजन दिवस मनाकर भारतीय संस्कृति की रक्षा करना है। तुलसी मां का स्वरूप है, तुलसी एक पवित्र स्वस्थ प्रदायक, आनंददायक पर्व है, जिससे हृदय में हर्ष और पवित्रता का अहसास हो रहा है। आज कई पाश्चात्य अंधानुकरण करने वाले लोग इन दिनों में रॉक-पॉप म्यूजिक पर नाचने, शराब पीने व पार्टी में अपने को बर्बाद कर देते हैं तथा गुनाह, तनाव व आत्महत्या के शिकार हो जाते हैं। दूसरी ओर यह संस्कृति प्रेमी बच्चे तुलसी पूजन करके स्वयं को उन्नत हो रहे है और समाज को भी सही राह दिखा रहे हैं। भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प में साझेदार हो रहे हैं।

11वें  वेतनमान सहित अनेक मुद्दों को लेकर 10 लाख बैंक कर्मी हड़ताल पर
Posted Date : 26-Dec-2018 12:31:19 pm

11वें वेतनमान सहित अनेक मुद्दों को लेकर 10 लाख बैंक कर्मी हड़ताल पर

0 एक दिवसीय हड़ताल से करोड़ों का लेन देन हुआ प्रभावित
रायपुर, 26 दिसंबर । 11वां वेतनमान, रिक्त पदों पर पूर्ति एवं रोजमर्रा के काम में होने वाली समस्याओं को लेकर आज अखिलभारतीय बैंक फैडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय आव्हान पर 10 लाख बैंक कर्मियों ने हड़ताल कर बैंक का काम काज बंद रखा। स्थानीय बैंक फैडरेशन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अरसे से समस्याओं का निराकरण नहीं होने के  चलते बैंक कर्मियों को विवश होकर हड़ताल करना पड़ा। फैडरेशन के अध्यक्ष डी के चटर्जी के अनुसार अनेकों बार केन्द्रीय वित्त मंत्रालय एवं आरबीआई को ज्ञापन सौंपने के उपरांत भी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। बैंक कर्मियों ने हड़ताल के दौरान ग्राहकों को होने वाली परेशानी के लिए भी आरबीआई एवं केन्द्र सरकार को दोषी बताया। कर्मियों के अनुसार काम का बोझ बढऩे के चलते देररात तक बैंकों में काम करने को लेकर आम लोगों में भी सकारात्मक चिंता रही है। बैंक कर्मियों के पदों में वृध्दि नहीं होने के कारण ग्राहकों को विशेष कर वयोवृध्द खातेदारों को लेनदेन के दौरान ग्राहकों की भीड़ होने के कारण अच्छी खासी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। 
ज्ञातव्य है कि बैंक की इस एक दिवसीय हड़ताल के चलते पूरे देश भर में करोड़ों रुपये का लेन देन प्रभावित हुआ। अकेले रायपुर में ही रोजमर्रा का लेनदेन बैंकों में 2 से 3 करोड़ का होता है। दिसंबर का अंतिम सप्ताह होने के कारण खातेदारों को लेनदेन में समस्याओं को लेकर काफी परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में एफडी में जमा पैसा अथवा जमा राशि में अन्य निवेष संबंधी नये वर्ष की योजनाओं के लिए भी बैंक कर्मियों की सलाह की जरुरत पड़ती है। 
शर्मा जी
रबी फसल के लिए पानी को लेकर किसान प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन
Posted Date : 26-Dec-2018 12:30:21 pm

रबी फसल के लिए पानी को लेकर किसान प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन

रायपुर, 26 दिसंबर ।  छत्तीसगढ़ रायपुर सत्तारूढ़ सरकार की रबी नीति क्या होगी, रबी हेतु पानी दिया जावेगा या नहीं और दिया जावेगा तो कहाँ तक इस बात को ले किसान पशोपेश मे हैं। भानसोज मे आयोजित 10-12 ग्रामों के ग्रामीणों की एक गैरराजनैतिक बैठक में इस मसले को ले शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक मे आवारा मवेशियों की वजह से  खेती को पहुंच रहे नुकसान पर भी चिंता व्यक्त करते हुये इससे निजात पाने के उपाय पर भी चर्चा की गयी। बैठक मे किसानों के कर्ज माफी, धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपये देने व दो साल का बकाया बोनस देने संबंधी सत्तारूढ़ दल की घोषणा का स्वागत करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया व सभी राजनैतिक दलों को आगाह किया गया कि जागे किसान अब अपनी उपेक्षा सहन नहीं करेंगे।
आरँग विधानसभा क्षेत्र के सफल शराब भ_ी आँदोलन के लिये विख्यात ग्राम भानसोज मे यह बैठक  बीते कल मंगलवार को आयोजित की गयी थी। ग्राम डिघारी के युवा भूषण साहू के पहल पर आयोजित इस बैठक मे भानसोज सहित आसपास के ग्राम डिघारी, टेकारी, खौली, खम्हरिया, नारा, बरछा, कुकरा,कठिया, अमेरी बुडगहन,फरहदा आदि ग्रामों के जागरूक किसान शामिल हुये। बैठक को भूषण साहू, द्रोण चंद्राकर,ईश्वरी साहू, कैलाश वर्मा, थानसिंह साहू, नँदकुमार साहू,हिरेश चँद्राकर, योगेश चँद्राकर, बसँत चँद्राकर, देवेन्द्र वर्मा, लोकेश चँद्राकर, रामाधार वर्मा, अश्विनी वर्मा आदि सहित किसान सँघर्ष समिति के सँयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने सँबोधित किया व किसानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। पूर्ववर्ती सरकार के मुख्यमंत्री डा. रमनसिंह द्वारा खरीफ सिँचाई के बाद  गँगरेल मे पर्याप्त पानी बचे रहने की स्थिति के मद्देनजर रबी हेतु पानी उपलब्ध कराने की घोषणा व संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक के बाद राज्य जल उपयोगिता समिति की प्रतीक्षित बैठक अब तक न हो पाने की स्थिति को देखते हुये नवगठित सरकार से अविलंब बैठक बुला अपना रबी सिँचाई नीति अविलंब घोषित करने व निस्तारी तथा पेयजल हेतु पानी सुरक्षित रखने के बाद रबी हेतु पानी देने के निर्णय पर पूर्ववत कनकी क्रास रेगुलेटर तक पानी देने की मांग को ले ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक मे आवारा मवेशियों द्वारा फसलों को पहुंचाये जा रहे व्यापक क्षति पर चिंता व्यक्त करते हुये ग्रामों मे सामूहिक तार घेरा करने व इस हेतु शासन से भी पहल करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बीते दिनों किसान आंदोलन के दौरान जेल गये किसान साथियों का अभिनंदन भी किया गया।

 छोटी-मोटी बाधाओं से भाजपा कार्यकर्ता हार नहीं मानने वाला - डॉ. रमन सिंह
Posted Date : 26-Dec-2018 12:29:30 pm

छोटी-मोटी बाधाओं से भाजपा कार्यकर्ता हार नहीं मानने वाला - डॉ. रमन सिंह

०  अटल जी की जयंती पर भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस 
रायपुर, 26 दिसम्बर । भारतीय जनता पार्टी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर एकात्म परिसर में पुष्पांजलि सभा आयोजित कर सुशासन दिवस के रूप में अटल जी का जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन शुभ है और हम सभी को गौरवान्वित करने वाला है क्योंकि अपनी प्रतिभा के बल पर देश और दुनिया को नई दिशा प्रदान करने वाले श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म दिवस है। एक सर्वमान्य नेता इतिहास में सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री अटल जी हमेशा अपनी अलग-अलग भूमिका में भी सर्वमान्य रहे। उन्होंने कहा कि बीते 50-60 वर्षों के इतिहास में कोई ऐसा नेता नहीं हुआ जो लगातार 40 वर्षों तक राजनीति के क्षेत्र में समान रूप से लोकप्रिय रहा हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं की पीढ़ी तैयार करने का काम किया। यूनाटेड नेशन में विदेश मंत्री के रूप में हिन्दी में भाषण देकर देश को गौरवान्वित किया। अटल जी ने देश को गुड गवर्नेंस दिया। 19 पार्टियों को साथ लेकर सरकार चलाई परन्तु उन्होंने कभी समझौता नही किया। एक वोट से सरकार गिर गई। वे चाहते तो समझौता कर सकते थे पर अटल जी ने कहा कि संख्या बल में हम पराजित हुए हैं और अब जन बल जोडक़र वापस आएंगे और शायद यही अटल जी की राजनीतिक शुचिता थी जिसके बूते फिर बहुमत के साथ जनता ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में फिर चुनकर भेजा। 
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अटल को याद करते हुए कहा कि 1980 में ही अटल जी के अंदर ज्वाला धधक रही थी जिसे कोई समझ नहीं पाया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि ‘अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा, और कमल खिलेगा‘। अटल जी ने देश को सुशासन दिया। इसी का परिणाम है कि बीते साढ़े चार वर्षों में केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार और बीते पन्द्रह वर्षों में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने गुड गवर्नेंस के साथ काम किया। हमने कोशिश की और छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया। डॉ. रमन सिंह ने अटल जी की कविता ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं हो सकता‘ को याद करते हुए कहा कि श्रध्देय अटल जी एक मात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा एक में उनकी जमानत जब्त हुई, एक में बड़े कम अंतर से हारे और एक में बड़े अंतर से जीते। ये अटल जी का ही व्यक्तित्व है जो हमें सदैव प्रेरणा देता है और कहता है कि 
बाधाएं आती हैं आएं, 
घिरे प्रलय की घोर घटाएं, 
पांवों के नीचे अंगारे, 
सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं, 
निज हाथों में हंसते-हंसते, 
आग लगाकर जलना होगा, 
कदम मिलाकर चलना होगा।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छोटी-मोटी बाधाओं से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हार नहीं मानने वाला है। वह रार नई ठानेगा और आगे बढक़र देश हित में प्रदेश के हित में अटल जी के स्वप्न के छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सदैव कार्य करता रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले समय में पूरी मजबूती और ताकत के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जीत के संकल्प के साथ जुटने का आह्वान किया। 
0 आज और कल सभी मंडलों में कार्यक्रम
भाजपा जिलाध्यक्ष रायपुर शहर राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि 26 और 27 दिसम्बर को सभी मंडलों में पुष्पांजलि सभा आयोजित कर सुशासन दिवस मंडल स्तर पर मनाया जाएगा साथ ही आने वाले समय में राजधानी के स्कूल कॉलेजों में अटल जी के गुड गवर्नेंस और उनके जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता करवाई जाएगी। सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव, श्रीचंद सुन्दरानी, छगनलाल मूंदड़ा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुभाष राव, नंदकुमार साहू, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, श्यामसुंदर अग्रवाल, जयंती भाई पटेल, सुभाष तिवारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में उपस्थित थे।
भूपेश बघेल की सरकार द्वारा किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला
Posted Date : 26-Dec-2018 12:28:30 pm

भूपेश बघेल की सरकार द्वारा किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला

० टाटा संयंत्र हेतु अधिग्रहित जमीन किसानों को वापस होगी
टाटा संयंत्र की जमीन किसानों को वापस किये जाने का व्यापक स्वागत

रायपुर, 26 दिसंबर । प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यूपीए सरकार के समय बनाए गए अधिग्रहण कानून के अनुसार एक निश्चित समय अवधि तक औद्योगिक निकाय द्वारा उपयोग नहीं किए जाने पर किसानों की जमीन उनको वापस की जानी है। बस्तर में टाटा की स्टील संयंत्र हेतु किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बावजूद संयंत्र स्थापित नहीं हो सका। कांग्रेस ने बार-बार मांग की थी कि यूपीए सरकार के भू अधिग्रहण कानून के अनुसार यह जमीन किसानों को वापस किए जाये, लेकिन रमन सिंह सरकार ने कांग्रेस की मांगे नहीं मानी और किसानों की जमीनें वापस नहीं की गयी। 
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कांग्रेस की मांगों के अनुसार आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की जमीनें वापस दिए जाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। भूपेश बघेल सरकार के एक और किसान हितकारी फैसले का बस्तर सहित पूरे प्रदेश में व्यापक स्वागत हो रहा है।
आज सुबह बस्तर के विधायकों और कांग्रेस नेताओं ने सीएम हाऊस में मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर टाटा प्रभावित किसानों की जमीन वापसी पर चर्चा की और दोपहर तक मुख्यमंत्री जी ने टाटा प्रभावित किसानों की जमीन वापसी की घोषणा कर दी।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा सरकार के द्वारा वर्ष 2006 से ही लोहंडीगुड़ा क्षेत्र में टाटा संयंत्र लगाने की प्रकिया चल रही थी, जिसमे शासन ने 1709 किसानों की 5000 हेक्टेयर से अधिक जमीनों को जबरिया अधिग्रहित किया था। टाटा प्रभावित किसानों की जमीन वापसी की मांग को लेकर बस्तर के कांग्रेस विधायकों ने और पूरी कांग्रेस पार्टी ने लगातार सदन से सडक़ तक लड़ाई लड़ी है। 
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के जगदलपुर सभा के दौरान भी टाटा के लिये अधिग्रहित जमीनों को किसानों के लिये वापस किये जाने का मुद्दा उठा था। साथ ही पूर्व में भी कांग्रेस पार्टी के द्वारा सरकार बनने से प्रभावित किसानों की जमीनें वापसी के मुद्दे को अपने जन घोषणा पत्र में शामिल किया था। आज बस्तर के नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से चर्चा की। आज ही सरकार बनने के सात दिनों के अंदर ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोहंडीगुड़ा के किसानों के प्रति ऐतिहासिक फैसला लेते हुए टाटा प्रभावित किसानों की जमीन वापसी की घोषणा कर दी है।