छत्तीसगढ़

माई नेम इज लखन के साथ टीवी पदार्पण को लेकर श्रेयस उत्साहित
Posted Date : 26-Dec-2018 12:44:45 pm

माई नेम इज लखन के साथ टीवी पदार्पण को लेकर श्रेयस उत्साहित

अभिनेता श्रेयस तलपड़े टेलीविजन धारावाहिक माई नेम इज लखन के साथ टीवी पर पदार्पण करने के लिए उत्साहित हैं। इसमें वह बिल्कुल अलग अंदाज में दिखेंगे। सोनी सब पर प्रसारित होने वाला माई नेम इज लखन नरम दिल रखने वाले एक ऐसे गुंडे की कहानी है, जो अपने तरीकों को सुधारने की कोशिश कर रहा है।
श्रेयस ने कहा, मैं माई नेम इज लखन के साथ फिक्शन टीवी शो को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मैं लखन की भूमिका निभाने के लिए बेताब हूं और मुझे आशा है कि दर्शक टेलीविजन पर इस नए डायनेमिक एक्शन-भावनात्मक-कॉमेडी अवतार को पसंद करेंगे।
धारावाहिक में लखन का पिता के साथ वैचारिक मतभेद है। लखन के पिता दशरथ का मानना है कि दुनिया में सब अच्छा है, जबकि लखन का मानना है कि इस खराब वक्त में केवल कोई सख्त ही जीवित रह सकता है। धारावाहिक जल्द ही 2019 में प्रसारित होगा।

 

 4 जनवरी से शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र!
Posted Date : 26-Dec-2018 12:38:09 pm

4 जनवरी से शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र!

रायपुर, 26 दिसंबर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांचवा सत्र 04 जनवरी से प्रारंभ होकर 11 जनवरी तक चलेगा। इस बीच कुल 6 बैठकें होंगी। 
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल का यह प्रथम विधानसभा सत्र होगा। विधानसभा सत्र के लिए संभवत: आज अधिसूचना जारी हो सकती है। इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को शपथ भी दिलाया जाना है। विधानसभा अध्यक्ष के लिए वरिष्ठ नेता डा. चरणदास महंत का नाम प्रमुखता से सामने आया है, इस सत्र के पूर्व ही विधानसभा अध्यक्ष का नाम फाइनल होना है साथ ही सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण भी होना है। 

अब मीटर देखकर ऑटो का किराया देंगी सवारियां
Posted Date : 26-Dec-2018 12:37:14 pm

अब मीटर देखकर ऑटो का किराया देंगी सवारियां

० आरटीओ ने आटो चालकों को मीटर लगाने का दिया आदेश 
जगदलपुर, 26 दिसंबर । नगर में ऑटों में चलने वाली सवारियां अब शीघ्र ही ऑटो में लगे मीटर देखकर ही अपना किराया दे सकेंगी। जिससे ऑटो चालकों की मनमानी पर विराम लग सकेगा। साथ ही लोगों को जितनी दूरी तय की गई है उसके हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार आरटीओ ने इस संबंध में एक निर्देश जारी करते हुए शहर में चल रहे ऑटो चालकों को कहा है कि वे शीघ्र ही अपने वाहनों में मीटर लगवायें। 
उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार ऑटो की संख्या बढ़ती ही जा रही है और ऑटो चालकों द्वारा अपने हिसाब से किराया निर्धारित कर ऑटो चालन अभी भी किया जा रहा है। अब नई व्यवस्था के तहत ऑटो में मीटर लगाये जायेंगे और इसके लिए ऑटो चालकों को चार महीने का समय दिया गया है। निर्धारित समय सीमा के अंदर का अस्थायी परमिट दिया जायेगा। यदि तय समय के भीतर ऑटो में मीटर लग जाते है तो ऐसे ऑटो चालकों को स्थायी परमिट जो वर्तमान में दिया गया है उसे नियमित किया जायेगा। मीटर न लगने की स्थिति में उनका जो नियमित परमिट है जिसे वर्तमान में चार महीने के लिए अस्थाई किया गया है। उसे निरस्त कर दिया जायेगा। तात्पर्य यह कि सभी चालकों को अनिवार्य रूप से चार महीने के भीतर अपने ऑटो में मीटर लगवाना ही होगा। 

निगम बनायेगा अब ट्रांसपोर्ट नगर, मांगी गई भूमि
Posted Date : 26-Dec-2018 12:36:07 pm

निगम बनायेगा अब ट्रांसपोर्ट नगर, मांगी गई भूमि

जगदलपुर, 26 दिसंबर । शहर में सडक़ों के किनारे खड़ी बेतरतीब ट्रकों व मालवाहनों के लिए शीघ्र ही नगर निगम ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए ग्राम पंडरीपानी के पास स्थित वन विभाग की रिक्त भूमि को नगर निगम को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव नगर निगम के एमआईसी में मेयर इन काउंसिल में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। इस बैठक में पुराने नगर पालिका कार्यालय के स्थान पर मल्टी लेवल पार्किंग सहित गोलबाजार स्थित लोकनिर्माण विभाग की दुकानों को नगर निगम को हस्तांतरण करने प्रस्ताव भी पारित किया गया। 
मेयर इन काउंसिल की इस बैठक में सभापति शेष नारायण तिवारी सहित महापौर जतिन जायसवाल भी उपस्थित थे। इस बैठक में शहर विकास को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय पारित हुए। इसके अंतर्गत निगम क्षेत्र में 9 सामुदायिक शौचालय का संधारण व स्वच्छता के संबंध में प्रस्ताव पारित हुआ। वहीं शहर के इंद्रिा प्रियदर्शनी स्टेडियम को नगर निगम को हस्तांतरण करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। इस बैठक में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ईतवारी बाजार परिसर में भूमि की मांग पावर स्टेशन के लिए की गई थी। अभी इस पर चर्चा बाद में करने की सहमति बनी वहीं जिला पंचायत कार्यालय के पीछे बने हुए पोल्ट्रीफार्म की रिक्त भूमि को विकास कार्यों के लिए निगम को हस्तांतरण करने के लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया है। इसी प्रकार कई अन्य प्रस्ताव भी पारित हुए। 

 बीच शहर में आ धमका हाथियों का झुंड, दहशत में लोग
Posted Date : 26-Dec-2018 12:35:22 pm

बीच शहर में आ धमका हाथियों का झुंड, दहशत में लोग

कोरबा, 26 दिसम्बर ।  जिले में लंबे समय से हाथियों की चहलकदमी मानव जीवन के लिए दिन ब दिन बड़ा संकट बनता जा रहा है।पहले जंगलो में और अब खेतों की फसल कटाई के बाद बस्तियोंं, खलिहानों व सब्जी बाडिय़ों में हाथियों की धमक से लोग भयाक्रांत है।गत सोम-मंगल की दरमियानी रात हाथियों का एक दल शहर के करीब दादर बस्ती पहुँच गया।और अभी भी शहर के इर्द गिर्द मंडरा रहा है।
ज्ञात हो कि कोरबा के साथ कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में हाथियों की आमद से ग्रामीण लगातार परेशान व दहशतजदा है।हाथियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
और फसल हानि के साथ जनहानि भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।वन विभाग ने भी हाथियों के आतंक से निजात दिलाने अब तक कोई स्थाई विकल्प नही ढूंढ पाया।तथा जिलेवासियों को जंगली हाथियों से मुक्ति नहीं मिल पा रहा है।अब ग्रामीणों के साथ शहरवासी भी दहशत में है।ग्रामीण इलाकों में तो हालात यह है कि जंगल जाने के लिए अब ग्रामीण कतरा रहे हैं।इधर ग्रामीणों में आक्रोश भी है।
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को हाथियों का लोकशन नहीं देने के कारण जन हानि हो रही है।जबकि विभाग का कहना है कि ग्रामीणों को लगातार अलर्ट करने के साथ सक्रियता बरती जा रही है।देखा जाए तो अब तक हाथियों के तबाही से जानमाल की काफी क्षति हुई है।
गौरतलब है कि खेतों में धान फसल की कटाई के बाद अब हाथियों को भोजन नहीं मिल पा रहा है।भोजन की तलाश में हाथी खेतों के बजाए अब रिहायशी इलाके,खलिहान व सब्जी बाड़ी में प्रवेश कर रहे हैं।लोगो की उम्मीद अब नई सरकार से है।क्योंकि कांग्रेस के चुनावी जन घोषणापत्र के अनुसार लेमरू व कोरबा वन क्षेत्रों को हाथी और वन्य अभ्यारण स्थापित कर जंगलों को वाइल्डलाइफ कॉरिडोर से जोडऩे घोषणा किया गया था।

 17 आईपीएस पुलिस अफसरों का तबादला
Posted Date : 26-Dec-2018 12:34:29 pm

17 आईपीएस पुलिस अफसरों का तबादला

0-नीथू कमल को रायपुर एसपी का प्रभार 
रायपुर, 26 नवंबर । राज्य सरकार ने मंगलवार की देर रात को 17 आईपीएस पुलिस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें प्रदेश के दर्जनभर जिलों के एसपी भी शामिल है।
जारी आदेशानुसार जांजगीर-चांपा की एसपी नीतू कमल को रायपुर एसपी का प्रभार सौंपा गया है, वहीं सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा को बिलासपुर का एसपी बनाया गया है। इसी प्रकार दुर्ग एसपी संजीव शुक्ला को डीआईजी सीआईडी पीएचक्यू, हेतराम मनहर एसपी बेमेतरा को डीआईजी मानवाधिकार पीएचक्यू, अमरेश मिश्रा एसपी रायपुर को एआईजी गुप्त वार्ता पीएचक्यू, शेख आरिफ  एसपी बिलासपुर को एआइजी नक्सल आपरेशन पीएचक्यू, मयंक श्रीवास्तव एसपी कोरबा को एआइजी तकनीकी सेवा व ट्रैफिक पीएचक्यू, राजेन्द्र नारायण दास कमांडेट सावती बटालियन को एसपी जांजगीर-चांपा, दीपक कुमार झा एसपी रायगढ़ को एसपी ईओडब्ल्यू रायपुर, जिंतेंद्र सिंह मीणा एआइजी तकनीकी सेवा व ट्रैफिक को एसीपी कोरबा बनाया गया है। इसी प्रकार प्रखर पांडेय एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा से एसपी दुर्ग बनाया गया है। इंद्रकल्याण इलेसेला एसपी बालोद को एसपी नारायणपुर, जितेंद्र शुक्ला एसपी नारायणपुर को एसपी सुकमा,   शंकर लाल बघेल कमांडेंट नौवीं बटालियन दंतेवाड़ा से एसपी जशपुर ,  राजेश अग्रवाल एएसपी राजनांदगांव को एसपी रायगढ़, प्रशांत ठाकुर एसपी जशपुर को एसपी बेमेतरा तथा सुशील डेविड एआइजी पीएचक्यू को एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है।