छत्तीसगढ़

बस्तर का प्राचीन व गौरवशाली इतिहास समेटे हुए बांदरगढ़ का किला
Posted Date : 28-Dec-2018 12:23:18 pm

बस्तर का प्राचीन व गौरवशाली इतिहास समेटे हुए बांदरगढ़ का किला

० पर्यटन विभाग का कभी इस ओर ध्यान ही नहीं गया
जगदलपुर, 28 दिसंबर ।  अबूझ बस्तर आज भी पूरी तरह अपने आप में कई इतिहास के पन्नें समेटे हुए हैं। इन्हीं में से एक है चित्रकोट जलप्रपात के पास स्थित इंद्रावती और नारंगी नदी के संगम स्थल पर करीब एक सहस्त्र वर्ष से भी पुराना चोंगीघाट के समीप ही स्थित बांदरगढ़ का किला है, जिसमें आज भी भगवान विष्णु, गौरी और भगवान पाश्र्वनाथ की अप्रतिम प्रतिमायें विद्यमान हैं। लेकिन इतिहास के इस उज्जवल पक्ष को बस्तर आने वाले पर्यटक व स्वयं बस्तर के लोग ही नहीं देख पाये हैं। प्रचार-प्रसार की उचित व्यवस्था न होने और यहां का पहुंच मार्ग दुर्गम होने से लोगों की दृष्टि इस ओर नहीं गई है।
उल्लेखनीय है कि संभागीय मुख्यालय से मात्र 35 किमी दूर ग्राम बांदरगढ़ विद्यमान है। चित्रकोट जलप्रपात के पास होने से और समीप ही नारंगी तथा इंद्रावती नदी के संगम स्थल  पर चोंगीघाट पर पुल बन चुका है। जिससे इस पार से उस पार आसानी से जाया जा सकता है। इसी संगम के समीप यह किला है। इस किले के अवशेष आज भी देखे जा सकते हैं। पत्थर और मिट्टी से बने इस किले में अंदर पुरानी मूर्तियां स्थित हैं। इस संबंध में इतिहासकार जानकारी देते हैं कि 1050 वर्ष से भी अधिक पूर्व यहां पर नागवंशी शासक मधुरांतक का शासन था और इस समय यह जगह सुरक्षित मानकर उसमें समीप ही पूर्व शासकों के द्वारा बनवाये गये इस किले को अपना ठिकाना बनाया था। उसके बाद उसने कतिपय कारणों से इस किले को छोड़ दिया। यहां के ग्रामीणों ने उस नागवंशीय शासक मधुरांतक की कथा अभी तक परंपरा से जारी रखी है। इस किले तक चोंगीघाट से नाव द्वारा बांदरगढ़ पहुंचा जा सकता है। इस किले की ओर न तो अभी तक पुरात्तव विभाग और न पर्यटन विभाग की दृष्टि गई है। जिससे आज भी यह किला लोगों की नजरों से दूर है। 

 टै्रफिक सुधारने थानों के बल और टै्रफिक वार्डन करेंगे यातायात अमले की मदद
Posted Date : 27-Dec-2018 12:48:28 pm

टै्रफिक सुधारने थानों के बल और टै्रफिक वार्डन करेंगे यातायात अमले की मदद

रायपुर, 27 दिसंबर ।राजधानी की ध्वस्त हो चुकी यातायात व्यवस्था को सुधारने अब एक नया प्रयोग होने वाला है। इसके तहत व्यस्त रहने वाले मार्गों में किसी भी प्रकार के ठेले-खोमचे नहीं रहेंगे, दुकानदार भी अपना सामान अंदर रखेंगे, यातायात अमले के साथ ही थानों का बल और निगम का अमला लगातार निगरानी करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सीधी कार्यवाही करेंगे। 
आईजी रायपुर रेंज ने मातहत अधिकारियों की बैठक लेकर यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने कई निर्देश दिया है। इसके तहत शहर के मालवीय रोड, सदरबाजार जैसे व्यस्त मार्गों में न तो दुकानदार अपना सामान बाहर रख सकते हैं और न ही इन मार्गों में किसी भी तरह के ठेले चलेंगे और न ही कोई गुमटी संचालित होगी। त्योहारी सीजन में ठेलों में फेरी लगाकर सामान बेचने वालों को भी अब प्रतिबंधित किया जाएगा, इससे इन मार्गों में आवाजाही सुचारू रह सकेगी। दूसरी ओर यातायात की टीम के साथ ही नगर निगम की उडऩदस्ता और अतिक्रमण  हटाने वाले दस्ते भी लगातार निरीक्षण कर व्यवस्था बनाए रखने में यातायात अमले की मदद करेंगे। इसके अलावा सडक़ में लगने वाले जाम, अतिक्रमण, त्योहारी सीजन में रोड बाधित करने वाले छोटे व्यापारियों को खदेडऩे के लिए थानों के बलों को भी लगाया जाएगा। अब तक यातायात व्यवस्थित रखने की पूरी जिम्मेदारी यातायात विभाग के जिम्मे होता था। लेकिन नई व्यवस्था के तहत जाम लगने अथवा यातायात में किसी भी तरह की बाधा आने पर थानों के बल भी यातायात सुचारू करने में मदद करेंगे। इसके लिए बलों की संख्या बढ़ाई जा रही है। थानो में बलों की संख्या बढ़ाए जाने के अलावा टै्रफिक वार्डन की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। 

किसानों की कर्जमाफी एवं बिजली बिल हाफ करना सराहनीय पहल : बोथरा
Posted Date : 27-Dec-2018 12:47:06 pm

किसानों की कर्जमाफी एवं बिजली बिल हाफ करना सराहनीय पहल : बोथरा

रायपुर, 27 दिसंबर ।प्रदेश के नव निवार्चित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सरकार बनते ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में उल्लेखित महत्वपूर्ण मुद्दे किसानों की कर्जमाफी एवं बिजली बिल हाफ करने का निर्णय सराहनीय पहल है। उक्त विचार छत्तीसगढ़ मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य सेन कुमार बोथरा ने व्यक्त करते हुए कहा कि किसान अन्नदाता है। पूरे देश को पालने वाले है। उनके दुख और तकलीफ को समझकर संवेदनशील मुख्यमंत्री ने कर्जमाफी का निर्णय जनहित में लिया है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोटि कोटि बधाई देते है। बोथरा ने बातचीत के दौरान बताया कि बिजली बिल में वृध्दि के कारण आमआदमी की कमर टूट गई थी। टेरिफ में अधिभार अधिक लगने के कारण आधे से ज्यादा पैसा मध्यमवर्गीय परिवार का बिजली बिल भरने में चल देता था। जिसके कारण सीमित आमदनी होने के बावजूद घर का बजट बिगडऩे पर घर के मुख्यिा को पत्नी एवं बच्चों से खरी-खोटी सुननी पड़ती थी। मुख्यमंत्री ने मध्यमवर्गीय परिवार एवं बीपीएल परिवारों की चिंता करते हुए बिजली बिल आधा करने का निर्णय जनहित में लिया है और साथ ही यह भी साबित कर दिया की कांग्रेस जो कहती है वह कर के दिखाती है। उन्होंने जनहित के दोनों मुद्दों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी बधाई दी है। 

रजक महोत्सव 13 जनवरी को
Posted Date : 27-Dec-2018 12:46:06 pm

रजक महोत्सव 13 जनवरी को

0 विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन रहेगा आकर्षण का केन्द्र
0 भूपेश, सिंहदेव, साहू का होगा अभिनंदन

रायपुर, 27 दिसंबर ।प्रदेश धोबी समाज का साधारण सभा नातिन धोबिन दाई परिसर बोरिया खुर्द में प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर की उपस्थिति, दुर्ग जिला के अध्यक्ष विष्णु निर्मलकर के मुख्य अतिथ्य, चार राज नव पार रायपुर ग्रामीण के श्री चोवा राम रजक की अध्यक्षता मैं हुई। इस अवसर पर युवा जोड़ो अभियान भी चलाया गया और 13 जनवरी को रजक महोत्सव के तहत विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन करने तथा छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल, कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे, क्षेत्रीय विधायक सत्यनारायण शर्मा का अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया। रजक महोत्सव में आरक्षण से वंचित अन्य राज्य के भी पदाधिकारियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विवाह योग्य बेटा बेटी ने भी परिचय दिए जिसमें अभिभावकों के साथ होने से एक रिश्ता तय भी हो गया। इस आयोजन में सभी पदाधिकारियों ने गांव और मोहल्ले स्तर से जागरण अभियान चलाकर समाज के शक्ति को सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए निकली स्तर तक प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। साधारण सभा में महिलाओं को भी बोलने का अवसर दिया गया। साधारण सभा में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री चंद्रहास निर्मलकर, श्री नरेश रजक, अशोक पटेल, बजरंगी छाटा, महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मैना निर्मलकर, ज्योति रजक, प्रमिला बरेठा, शांति बरेठा, उमा शंकर रजक, बाबूलाल निर्मलकर, अलख निर्मलकर, नेतराम निर्मलकर, भोला राम निर्मलकर, गणेश निर्मलकर, अंबे बघमार, लीलू निर्मलकर, दिलीप निर्मलकर आदि अनेक लोगों ने अपने विचार रखे और समाज के रचनात्मक कार्य जो प्रदेश ने निर्णय लिया है उसको निचले स्तर तक के पालन करने का संकल्प पारित किया जिसमें कफन की जगह दान पेटी में सहयोग राशि, मृत्यु भोज की समाप्ति, सगाई- चौथिया प्रथा की पाबंदी और मेधावी छात्र को समाज की ओर से छात्रवृत्ति जैसे कई अनेक रचनात्मक निर्णय लिए गए। इस अवसर पर सभी सम्माननीय सक्रिय पदाधिकारियों को समाज के परंपरागत धोबी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

25 जनवरी तक नए मतदाता जुड़वा सकते हैं अपना नाम
Posted Date : 27-Dec-2018 12:45:18 pm

25 जनवरी तक नए मतदाता जुड़वा सकते हैं अपना नाम

बैकुण्ठपुर, 26 दिसम्बर (आरएनएस)।भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में आगमी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की विस्तृत पुनरीक्षित मतदाता सूची का आज प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही राज्य में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू हो गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक माह तक (25 जनवरी 2019) चलने वाले इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम के तहत मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा प्रकाशित मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे युवा जो एक जनवरी 2019 की स्थिति में 18 साल की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट नेश्नल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वे पर लॉग इन कर सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसम्बर 2018 को विस्तृत मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही 25 जनवरी 2019 तक इसमें दावा या आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 के पहले किया जाएगा। इसके बाद 18 फरवरी से पहले डॉटाबेस को अपडेट एवं पूरक मतदाता सूची तैयार की जाएगी। संशोधन एवं नए नाम जोडऩे के बाद 22 फरवरी 2019 को अंतिम रूप से पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
विशेष ग्राम सभा तीन चरणों में
कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने आज यहां बताया कि जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु विशेष ग्राम सभा तीन चरणों में होगी। इस हेतु उन्होंने बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को विशेष ग्राम सभा के आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि 27 दिसंबर को प्रथम चरण में ग्राम डुमरिया, करजी, खोंड, जमडी, चिरगुडा, गिरजापुर, कटोरा, कटकोना, करहियाखांड, 2 जनवरी को द्वितीय चरण में ग्राम डकईपारा, जमगहना, महोरा, खाडा, डबरीपारा, खोडरी, गदबदी, जगतपुर, जामपानी एवं 8 जनवरी को तृतीय चरण में ग्राम कुड़ेली, कंचनपुर, कसरा, झरनापारा, जुनापारा, चिल्का, डोडहा और कदमनारा में ग्राम सभा का आयोजन होगा। 

जनवरी माह में पशुओं में खुरहा चपका के टीकाकरण चलेगा अभियान
Posted Date : 27-Dec-2018 12:44:41 pm

जनवरी माह में पशुओं में खुरहा चपका के टीकाकरण चलेगा अभियान

रायपुर, 26 दिसंबर ।भारत सरकार द्वारा एफ.एम.डी. मुक्त भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ राज्य का चयन करते हुए एफ.एम.डी.-सी.पी. कार्यक्रम के तहत शत् प्रतिशत पशुओं में टीकाकरण अभियान के तृतीय चक्र में आगामी 01 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। 
संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दीवाल लेखन, मुनादी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण ग्रामीण विकास में पशुपालन की महत्वपूर्ण भूमिका है। पशुपालक दुग्ध व्यवसाय एवं कृषि कार्य हेतु गौवंशीय व भैंसवंशीय पशुओं का पालन करते हैं, किन्तु विषाणुजनित संक्रकामक रोग खुरहा-चपका के कारण दुधारू पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता एवं भारवाहक पशुओं की कार्यक्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यह तेजी से फैलने वाला संक्रामक रोग है। पशु चिकित्सा सेवायें की संयुक्त संचालक ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को टीकाकरण कराने हेतु टीकाकरण दल को सहयोग प्रदान कर अपने पशुओं में खुरहा-चपका का टीका आवश्यक रूप से करावें।