छत्तीसगढ़

बांगो हाइडल प्लांट से की गई बिजली आपूर्ति
Posted Date : 30-Dec-2018 1:11:11 pm

बांगो हाइडल प्लांट से की गई बिजली आपूर्ति

कोरबा, 30 दिसंबर । पावर प्लांटों में तकनीकी खराबी की वजह से उत्पादन ठप हो जाने पर ब्लैक आउट की स्थिति से निपटने विद्युत उत्पादन एवं वितरण कंपनी ने बांगो हाइडल प्लांट से बिजली आपूर्ति कराने आज संयुक्त मॉक ड्रील किया। अधिकारियों ने मॉकड्रील को सफल बताया है।
राज्य पावर जनरेशन पावर कंपनी के बिजली प्लांट से उत्पादन होने वाले बिजली से जिले में विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा दूसरे जिले व राज्यों को भी यहां से बिजली सप्लाई की जाती है। पावर प्लांटों में खराबी आ जाने पर ब्लैक आउट की स्थिति बन जाती है। जिले में स्थित बांगो हाइडल प्लांट से बिजली का उत्पादन तब किया जाता है जब ऐसी परिस्थिति में जरूरत होती है। पावर व हाइडल प्लांट से बनी बिजली का उपयोग एक साथ होने पर बांगो हाइडल प्लांट से उत्पादन होने वाली बिजली की उपयोगिता का बराबर पता नहीं चल पाता। इसे देखते हुए रविवार को लोड डिस्पैच सेंटर के अधिकारियों की निगरानी में उत्पादन व वितरण कंपनी के अधिकारियों की टीम ने एक बार फिर से बांगो हाइडल प्लांट से बिजली आपूर्ति कराने का मॉकड्रील किया। इस अभ्यास के दौरान जिले के कई हिस्सों में सुबह से दोपहर के बीच कुछ घंटों के लिए प्लांट से बिजली सप्लाई रोक कर मॉकड्रील प्रोसेस के तहत बांगो हाइडल प्लांट से बिजली आपूर्ति कराई गई। इस दौरान कई हिस्सों में कुछ समय के लिए बिजली आपूृर्ति बाधित रही। बताया जा रहा है कि हाइडल प्लांट को चार्ज करने के लिए कुछ समय तक परीक्षण भी किया गया। मॉकड्रील के दौरान पावर प्लांट से केवल बिजली की आपूर्ति रोकी गई थी। लेकिन इस दौरान प्लांट चालू रहे। जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद की गई थी वहां खपत होने वाली बिजली को दूसरे जिलों में सप्लाई कर सामंजस्य स्थापित किया गया। मॉक ड्रील को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा 132 केवी जमनीपाली उप केन्द्र एवं 100 मेगावाट उप केन्द्र कोरबा पूर्व में सुबह 11 से 3 बजे तक आपूर्ति पूर्णत: व अंशत: बंद करने शट डाउन लिया गया था। मॉक ड्रील के दौरान लोड डिस्पैच सेंटर के अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे। वे पूरी कार्रवाई की मानिटरिंग करते रहे। इसके अलावा जनरेशन व वितरण कंपनी के अधिकारी भी मॉकड्रील में उपस्थित रहे।

 तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवार लोगो को कुचला, 2 की मौत
Posted Date : 30-Dec-2018 1:10:02 pm

तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवार लोगो को कुचला, 2 की मौत

00 गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग
कवर्धा, 30 दिसंबर । कवर्धा में आज दोपहर बाद हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में मां-बेटी की मौत हो गयी। घटना लोहारा थाना क्षेत्र के तालपुर गांव की है। बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गयी, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया। अस्पताल में उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
इधर नाराज लोगों ने सडक़ जाम कर दिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इधर मौके पर प्रशासन की टीम लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन नाराज लोग मु्आवजा देने और सडक़ दुर्घटना में आये दिनों लोगों लोगों की हो रही मौत को लेकर प्रशासन को ही जिम्मेदार बता रहे हैं।
ट्रक राइस मिल से धान की बोरियों को लादकर रायपुर की तरफ आ रहा था, इसी दौरान तालपुर गांव के करीब ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया और बुरी तरह कुचल दिया। मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि व्यक्ति के शरीर के कई हिस्सों में काफी चोटें आयी है। सूचना के बाद परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है। परिजनों के आने के बाद लाश का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

जोगी कांग्रेस-बसपा गठबंधन ने चुना धर्मजीत सिंह को विधायक दल का नेता
Posted Date : 30-Dec-2018 1:08:45 pm

जोगी कांग्रेस-बसपा गठबंधन ने चुना धर्मजीत सिंह को विधायक दल का नेता

रायपुर, 30 दिसंबर । विधानसभा चुनाव में 7 सीट जीतकर आई बसपा-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) गठबंधन ने धर्मजीत सिंह को विधायक दल का नेता चुना है। वहीं कोंटा से चुनाव जीती श्रीमती रेणु जोगी उपनेता होंगी। 
जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी ने इस आशय की लिखित सूचना छत्तीसगढ़ विधानसभा सचि चंद्रखेर गंगराडे को दे दी है। ज्ञात हो कि राज्य में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन बनाते हुए चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में जोगी कांग्रेस के 5 प्रत्याशी और बहुजन समाज पार्टी से दो प्रत्याशी चुनाव जीतकर आए हैं। लिहाजा गठबंधन के विजयी प्रत्याशियों ने अब लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को अपना नेता चुन लिया है। 

पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया जायेगा पुरस्कृत
Posted Date : 30-Dec-2018 1:02:54 pm

पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किया जायेगा पुरस्कृत

कोरबा 30 दिसम्बर । निर्वाचन कार्यों में संलग्न अधिकारी.कर्मचारियों एवं संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य पर उत्साहवर्धन करने हेतु पुरस्कार दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग के मंशा को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2018 एवं फ ोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01.01.2019 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओए ईआरओएएईआरओ, स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत महाविद्यालय में नियुक्त प्रोफेसर नोडल अधिकारी व स्वीप कैम्पस एम्बेसडर के साथ ही निर्वाचन के समस्त कार्यों के संपादन में अनुकरणीय कार्य करने वाले जिले को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 के कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जावेगा। जिला स्वीप नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वालो को पुरस्कृत किये जाने हेतु प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में 7 जनवरी 2019 तक मंगवाया जा रहा है।
पुरस्कारों की दो श्रेणियॉं हैं- पहला जिला स्तरीय पुरस्कार अंतर्गत उत्कृष्ट बीएलओए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु एक पुरस्कार दिया जावेगा जिसमें नगद पुरस्कार राशि रूण् 5000 प्रति बीएलओ एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा। पुरस्कार हेतु बीएलओ विहित प्रपत्र में अपना नामांकन संबंधित ईआरओ को प्रेषित करेंगे। ईआरओए एईआरओ स्वयं भी बीएलओ का नामांकन कर सकते हैं। ईआरओ द्वारा प्राप्त नामांकन पत्रों को अपने अभिमत के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करेंगे। पुरस्कार हेतु चयन समिति कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की जावेगी। इसी प्रकार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा श्री मोण्कैसर अब्दुल हक के मार्गदर्शन में संचालित स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के लिए नियुक्त प्रोफेसर नोडल आफिसर व स्वीप कैम्पस अम्बेसडर छात्र.छात्रा को पुरस्कृत किया जायेगाए जिसमें एक प्राध्यापक नोडल आफिसर पुरस्कार को चयनित कर नगद पुरस्कार राशि रूण् 7000 तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा। पुरस्कार हेतु महाविद्यालयों के स्वीप प्रोफेसर नोडल आफिसर अपना नामांकन प्राचार्य के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा को निर्धारित प्रारूप में प्रेषित करेंगे। महाविद्यालयों में नियुक्त किये समस्त स्वीप कैम्पस अम्बेसडर को प्रमाण पत्र जिला स्तर पर आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी 2019 में प्रदान किया जावेगा। इसी प्रकार राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित ईआरओए एईआरओ पुरस्कारए एक जिला विशेष को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ जिला पुरस्कारए विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में उच्चतम मतदान प्रतिशत दर्ज करने वाले विधानसभा क्षेत्र को राज्य स्तरीय पुरस्कारए विगत विधानसभा निर्वाचन 2013 की तुलना में विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में मतदान प्रतिशत में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज करने वाले विधानसभा क्षेत्र को राज्य स्तरीय पुरस्कारए विषम परिस्थितियों में भी मतदान हेतु प्रेरित करने वाले संस्थाओंए व्यक्तियोंए पदाधिकारियों को राज्य स्तर पर विशेष जूरी पुरस्कारए विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में उच्चतम मतदान प्रतिशत दर्ज करने वाले मतदान केन्द्र को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जावेगा। 

विधायक कंवर ने मांगी मार्गों के मरम्मत व रख-रखाव की जानकारी
Posted Date : 30-Dec-2018 1:02:09 pm

विधायक कंवर ने मांगी मार्गों के मरम्मत व रख-रखाव की जानकारी

कोरबा 30 दिसम्बर । रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने तीन मार्ग कोरबा-चांपा, कोरबा-कटघोरा-पाली व कोरबा-गिरारी मार्ग के रखरखाव मरम्मतीकरण की 4 बिंदुओं पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से जानकारी मांगी है। उन्होंने बिंदुवार उक्त तीनों मार्गों के रखरखाव या उन्नयन में पिछले एक वर्ष में जारी किए गए ठेकों का संपूर्ण प्राक्कलन, जिस मद से जारी की गई ठेके की राशि, वर्तमान में जर्जर व खस्ता हाल स्थिति को सुधारने में की जा रही प्रक्रिया व इन सडक़ मार्गों को सुधारने की समय सीमा की जानकारी मांगी है। पहले व दूसरे बिंदु में एक वर्ष में जारी की गई ठेकों का संपूर्ण प्राक्कलन व मद की राशि की जानकारी मांगी गई है। याद रहे इस दौरान उनकी ही पार्टी भाजपा की सरकार थी। ऐसे में यह जानकारी मांगने पर पूर्ववर्ती सरकार पर ही सवाल खड़ा होने की चर्चा गर्म है।

पीडि़तो को राहत राशि शीघ्र प्रदान करने की दिशा में कार्य करे.चंद्रवाल
Posted Date : 30-Dec-2018 1:00:36 pm

पीडि़तो को राहत राशि शीघ्र प्रदान करने की दिशा में कार्य करे.चंद्रवाल

० जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित
कोरबा 30 दिसम्बर । अनुसूचित जातिए जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक आज शनिवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अत्याचार निवारण से संबंधित पीडि़तों हेतु राहत राशि की स्वीकृति व भुगतानए अन्य जरूरतमंदों को तात्कालिक लाभए क व ग श्रेणी के प्रकरणों में स्वीकृतध्भुगतान राशि तथा लाभान्वित किये गये हितग्राहियों की जानकारी आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विधायक रामपुर ननकी राम कंवर, समिति के सदस्य मनीराम जांगड़े, सहायक आयुक्त अजाक एवं समिति के सदस्य सचिव बी आर बंजारे, उप संचालक लोक अभियोजन आर एस पाण्डेय, शासकीय अभिभाषक रमेश यादव,डीएसपी अजाक श्री डी दीवान आदि उपस्थित थे। 
बैठक में सीईओ जिला पंचायत चंद्रवाल ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा अन्य अधिकारियों को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के विभिन्न उपबंधों के त्वरित क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। उन्होनं पीडितों को शीघ्र ही राहत राशि प्रदान करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न धाराओं में प्रावधानित राहत राशि के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि ग श्रेणी के प्रकरणों में अपाहिज, निराश्रित, वृद्ध, अंधे तथा अतिसंकटापन्न व्यक्तियों के प्रकरण सम्मिलित होंगे जिसमें अधिकतम दो हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। उक्त श्रेणी में आवेदन करने वाले लोगों के प्रकरण स्वीकृत नही हुई है। लंबित प्रकरण को 15 दिवस के भीतर पुनर्परीक्षण करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में सामने आया कि जाति प्रमाण पत्र नही होने की वजह से कई पीडि़तों को राहत राशि नही मिल पाती और पीडि़तों के जाति प्रमाण पत्र नही होने से प्रकरण राहत राशि हेतु प्रेषित नही किया जा पाता। ऐसे प्रकरणों की सूची मांगी गई है ताकि जाति प्रमाण पत्र हेतु सक्षम अधिकरी से चर्चा की जा सके। सहायक आयुक्त श्री बंजारे ने पीडितों को राहत राशि शीघ्रता से प्रदान करने की दिशा में कार्यवाही करने कहा। उन्होंने बताया कि संबंधित ग्राम सभा एवं वार्ड सभा के माध्यम से भी जाति प्रमाण पत्र हेतु अनुमोदन प्राप्त किया जा सकता है। समिति के सदस्य मनीराम जांगड़े ने अजाक थानों में रिक्त पुलिस कर्मचारियों की भर्ती की मांग की।