छत्तीसगढ़

30 कालेजों में 50 प्राध्यापकों की सीटें खाली
Posted Date : 31-Dec-2018 12:02:29 pm

30 कालेजों में 50 प्राध्यापकों की सीटें खाली

जगदलपुर, 31 दिसंबर ।। बस्तर में उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में महाविद्यालयों की स्थापना अवश्य कर दी गई और इनमें पढऩे के लिए युवाओं की भी कमी नहीं हुई, लेकिन इन युवाओं को शिक्षित नागरिक बनाने के लिए प्राध्यापकों की नियुक्ति नहीं की जा सकी है। जिसके कारण इन युवाओं को कॉलेजों के खोले जाने का कोई लाभ नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार पूरे बस्तर संभाग में चलने वाले 30 महाविद्यालयों में आधे से अधिक सहायक प्राध्यापकों के पद खाली हैं और ले देकर महाविद्यालयों का संचालन हो रहा है। 
इस संबंध में उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं की इस परेशानी को देखते हुए रिक्त सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए पीएससी के माध्यम से चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 1385 पदों की भर्ती की जायेगी और भर्ती के बाद इन प्राध्यापकों को विभिन्न महाविद्यालयों में विषय के अनुसार नियुक्त किया जायेगा। इस संबंध में महाविद्यालयों में पढऩे वाले करीब 18 हजार से अधिक युवाओं ने शासन से आग्रह कर कहा है कि प्राध्यापकों की भर्ती के लिए तेजी से कार्य किया जाये, ताकि उन्हें प्राध्यापकों की सेवाओं का लाभ तुंरत ही प्राप्त हो सके। 
गौरतलब है कि बस्तर विश्व विद्यालय के अंतर्गत कुल 30 शासकीय महाविद्यालय समाहित हैं और छह निजी महाविद्यालय संचालित हैं। शासकीय कॉलेजों में तो यह आलम है कि 30 में से 25 शासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य ही नियुक्त नहीं है। इस प्रकार बस्तर में उच्च शिक्षा किस प्रकार से चल रही है यह समझा जा सकता है।

विद्युत विभाग ने छुईखदान एवं अमलीपारा वितरण केन्द्रों के 07 ग्रामों के 1475 मीटरों की दर्ज की चैक रीडि़ंग
Posted Date : 31-Dec-2018 12:01:58 pm

विद्युत विभाग ने छुईखदान एवं अमलीपारा वितरण केन्द्रों के 07 ग्रामों के 1475 मीटरों की दर्ज की चैक रीडि़ंग

० वितरण कंपनी की टीम ने इस दौरान 18 बकायदार उपभोक्ताओं से 2.20 लाख रू. की बकाया राशि वसूल की 
राजनांदगांव/खैरागढ़, 31 दिसम्बर । दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर छुईखदान एवं अमलीपारा वितरण केन्द्रों से संबधित 07 ग्रामों यथा रामपुर, थारिया, आमगांव, घोघड़े, देवरीभाट, मूतेड़ा एवं कोढिय़ा में घरेलु विद्युत कनेक्षनों के मीटरों की सरप्राइस चेकिंग किया गया। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी खैरागढ़ संभाग के सहायक एवं कनिश्ठ अभियंताओं की गठित टीम द्वारा इन ग्रामों के लगभग 1475 कनेक्षनों के शत्प्रतिशत मीटरों के रीडिंग की जांच की गई। जिसमें सभी कनेक्षनों के अनुबंधित भार के अनुरूप खपत की जानकारी, पूर्व में किये गये विद्युत देयको का विवरण सहित वर्तमान मीटर रीडि़ंग वाचन के संबधित कार्यो का विस्तृत निरीक्षण भी किया गया। 
इस आषय की जानकारी देते हुए खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री रंजीत घोश ने बताया कि मीटर रीडिंग संबंधित षिकायतों के संज्ञान में आने से 10 टीम गठित कर सामूहिक मीटर रीडिंग की चेकिंग कराकर उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के आधार पर उनके द्वारा की गयी खपत पर सही देयक जारी किया गया है। इन वितरण केन्द्रों में कंपनी द्वारा अनुबंधित मीटर रीडिंग ठेकेदार एवं उनके कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इस कार्य से हटाये जाने की अनुषंसा की गई है। इस अवधि में विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित रूप से देयक जमा करने हेतु अपील की गई है। साथ ही ग्रामों में विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकृत किये जाने की कार्यवाही भी किया गया है। उन्होने बताया कि इस जांच के दौरान गठित टीम ने छुईखदान एवं अमलीडीह वितरण केन्द्रों के 07 ग्रामों के 18 बकायदार उपभोक्ताओं से 2.20 लाख रूपए की बकाया राजस्व राशि वसूल की है। 

राष्ट्रीय शालेय किकबाक्सिंग स्पर्धा में जिले को 15 पदक मिले
Posted Date : 31-Dec-2018 12:00:10 pm

राष्ट्रीय शालेय किकबाक्सिंग स्पर्धा में जिले को 15 पदक मिले

कोरबा 31 दिसम्बर। स्कुल गेम्स फेडरेशन आफ  इंडिया के खेल कैलेण्डर के अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ एवं स्कुल शिक्षा विभाग बिलासपुर के तत्वाधान में 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत राष्ट्रीय शालेय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में किया गया। भारतीय किकबाक्ंिसग संघ (वाको इ्रडिया) एवं किकबाक्सिंग एसोसिएसन ऑफ  छत्तीसगढ़ के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता बालक-बालिका 17 वर्ष एवं 19 वर्ष मे विभीन्न वजन वर्गों में संपन्न कराई गई जिसमें देश के विभीन्न राज्यों के स्कुली  किक बाक्सरर्स शिरकत किए। जिसमें कोरबा जिले के 21 किकबाक्सर राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर 2 स्वर्ण, 6 रजत एवं 7 कांस्य सहित 15 पदक जीते। सभी खिलाडीयों को छत्तीसगढ मार्शल आर्ट एवं किकबाक्ंिसग एकेडमी कोरबा में कुशल प्रशिक्षण दिया गया है और निश्चित तौर पर खिलाडी अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर पदक जीतेंगे।
कोरबा से 17 वर्ष बालक वर्ग मे पियुश विष्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जगदीश यादव, अपुर्व  शर्मा, सुमित पटेल, विनय साहु ने रजत पदक एवं सोमेश ने कांस्य पदक तथा बालिका वर्ग से कु.अश्रिता चौहान ने स्वर्ण पदक तथा प्रीती चौहान, रितु राजभर ने रजत पदक एवं लोकिता चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार 19 वर्ष बालक वर्ग में अक्षत अग्रवाल, निखील यादव,  प्रभात साहु ने कांस्य पदक तथा बालिका वर्ग में रेखा राजभर, कोमेश्वरी साहु ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इनके अलावा सोमेश साहु, ,अनन्या हाजरा विश्वजीत सिंह कंवर, भुपेंद्र पटेल, ओंकार मलिक, प्रभात साहु, कु. भावना डडसेना, माधवी चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

वनवासियों को पात्रतानुसार मिलेगा वन अधिकार पत्र : मुख्यमंत्री
Posted Date : 31-Dec-2018 11:58:46 am

वनवासियों को पात्रतानुसार मिलेगा वन अधिकार पत्र : मुख्यमंत्री

0-शहीद वीर नारायण सिंह जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
रायपुर, 31 दिसम्बर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग जिले के पाटन में शहीद वीर नारायण सिंह जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 13 दिसंबर 2005 के पूर्व काबिज पात्र वनवासियों को वन अधिकार मान्यता पत्र (पट्टा) दिए जाएंगे। यह पट्टे व्यक्तिगत एवं सामुदायिक रूप से काबिज पात्र वनवासियों को मिलेंगे। बघेल ने पाटन के शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्वतंत्रता के साथ ईमानदारी और मेहनत से जीवनयापन करने वाले आदिवासी समाज को उनका अधिकार दिलाया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने वनवासी क्षेत्र में वर्षों से काबिज आदिवासियों को पट्टे देने का निर्णय लिया था, लेकिन कई वनवासी परिवारों को उनका अधिकार नहीं मिल पाया है। इन परिवारों को उनका अधिकार दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पात्र वनवासियों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों के पट्टे प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों का कृषि ऋण माफ किया जा रहा है। प्रदेश के साढ़े तीन लाख से अधिक किसानों का 1248 करोड़ रूपए का कर्ज माफ किया जा चुका है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमने जन घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उसे पूरा किया है। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान सपूत शहीद वीर नारायण सिंह ने छत्तीसगढ़ की गरीब जनता जो भूख और अकाल से पीडि़त थी, उनके लिए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अनाज के भण्डार खोल दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झांसी की रानी और मंगल पाण्डे की तरह ही वीर नारायण सिंह का नाम भी स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जब भी चर्चा होती है तो सबसे पहले प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का स्मरण किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटन क्षेत्र में विकास की कमी नहीं होने दी जाएगी। 
समारोह में आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज (पाटनराज) के अध्यक्ष राजेश सिंह ठाकुर द्वारा मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र सौंपा। कार्यक्रम को केन्द्रीय अध्यक्ष आदिवासी समाज धमधाराज टाकेश्वर सिंह खुसरो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास मरकाम ने की। इस अवसर पर विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद, आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज (पाटनराज) के उपाध्यक्ष चतुर सिंह ठाकुर, सचिव नारायण नेताम, कोषाध्यक्ष दुलार सिंह ठाकुर, संरक्षक हरिसिंह कतलम सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

समाज की मजबूती और उन्नति के लिए लोग हमेशा आगे रहें : गृहमंत्री
Posted Date : 31-Dec-2018 11:57:22 am

समाज की मजबूती और उन्नति के लिए लोग हमेशा आगे रहें : गृहमंत्री

0-छत्तीसगढ़ निषाद समाज के सम्मेलन में शामिल हुए गृह मंत्री
रायपुर, 31 दिसम्बर । गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू राजधानी रायपुर स्थित महादेव घाट में आयोजित छत्तीसगढ़ निषाद समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने राज्य स्तरीय निषाद समाज के युवक-युवती के इस परिचय सम्मेलन में शामिल युवक-युवती सहित पदाधिकारियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। सम्मेलन में प्रदेश के 15 जिलों से निषाद समाज के लगभग पांच हजार पदाधिकारी शामिल हुए। साथ ही इस परिचय सम्मेलन में लगभग एक हजार युवक-युवती लाभान्वित हुए। गृह मंत्री साहू ने इस अवसर पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज की मजबूती और उन्नति के लिए हम सभी लोगों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। हम सबकी सहभागिता से ही समाज संगठित होगा और वह सही दिशा में आगे बढ़ेगा। गृह मंत्री साहू ने कहा कि इसमें समाज के पदाधिकारियों की भी अहम भूमिका होती है। वे समाज में व्याप्त सामाजिक कुरितियों को मिटाने और इससे दूर रहने के लिए विशेष ध्यान दें। समाज को सही दिशा देने के इस कार्य में हम सभी लोग बढ़-चढक़र भागीदारी निभाएं तभी समाज संगठित होकर निरंतर आगे बढ़ेगा। गृह मंत्री साहू ने समाज की जागरूकता पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि अपने समाज को सभ्य तथा शिक्षित बनाने और पढ़े-लिखे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराने में भी समाज को आगे आना चाहिए। सम्मेलन को छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला संगठन गरियाबंद के अध्यक्ष दानसिंग निषाद ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर बसंत निषाद, मुकेश निषाद, पुनारद राम, परदेशी राम, प्रेमू निषाद और विभिन्न जिलों से समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

सीएम भूपेश बघेल गुरूघासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए
Posted Date : 30-Dec-2018 1:13:19 pm

सीएम भूपेश बघेल गुरूघासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए

0 15 साल राज करने के बाद भाजपा 15 सीट में सिमट गया
0 गुरूघासी जयंती कार्यक्रम पर मुझे बुलाए.. आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद : भुपेश बघेल 

जांजगीर चांपा, 30 दिसंबर । जांजगीर के केरा रोड जय स्तंभ चौक के पास सीएम भुपेश बघेल गुरूघासीदास जंयती कार्यक्रम में शामिल हुये, साथ में केबिनेट मंत्री शिव डहरिया, जांजगीर चांपा सांसद कमला देवी पाटले,जांजगीर चांपा विधायक नारायण चंदेल भी रहे शामिल। कार्यक्रम में सीएम जय स्तंभ का पुजा अर्चना कर स्वजारोहण किया। साथ ही कार्यक्रम मे सतनामी समाज के जिला पदाधिकारीयो द्वारा सीएम भूपेश बघेल का स्वागत किया । कार्यक्रम में सतनामी समाज के आसपास से आये लोग सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भारी भींड़ रही। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ सीएम भुपेश बघेल ने कहा कि बाबा गुरूघासी दास के इस जंयती समारोह मे सभी लोगो को बधाई। बाबा के बताये गये रास्ते पर चलने की संकल्प लेने का समय आ गया हैं हम सब बाबा के बताये गये रास्ते पर चल कर उनके कार्यो का अनुशरण करे। यही बाबा की सच्ची पूजा होगी। गुरूघासी दास जयंती मे पधारे सीएम ने सभी लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ मे 15 साल बाद महसुस हो रहा है जब छत्तीसगढय़ा के सरकार बना है।  ये परिवर्तन के कल्पना कोई नही किया था। 15 साल के राज करने के बाद भाजपा 15 सीट मे सिमट गया। सभी किसानो का कर्ज बिना भेद भाव कर माफ करेगें।  किसानों को खेती किसानी कि लिए गर्मी फसल के लिए पानी दिया जायेगा। किसानो की पशुओं के चारा का व्यवस्था करना कांग्रेस सरकार का काम है।