छत्तीसगढ़

स्वच्छता एप डाउनलोड करने में रहवासियों ने दिखाई दिलचस्पी
Posted Date : 31-Dec-2018 12:19:55 pm

स्वच्छता एप डाउनलोड करने में रहवासियों ने दिखाई दिलचस्पी

0 नगर निगम के सभी जोनो, स्मार्ट सिटी, एनजीओ, औद्योगिक क्षेत्रों द्वारा स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने व्यापक अभियान 
रायपुर, 31 दिसम्बर । स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की तैयारियों के तहत रायपुर नगर निगम क्षेत्र के निवासी नागरिक अपने मोबाईल पर स्वच्छता एप बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक डाउनलोड कर रहे है। नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे एवं आयुक्त रजत बंसल के निर्देश पर नगर निगम मुख्यालय सहित सभी आठ निगम जोनो के अधिकारियों कर्मचारियों, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों कर्मचारियों, विभिन्न एनजीओ, विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के लोगो द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में व्यापक अभियान शहर हित में चलाकर घर-घर पहुचकर व दुकानों में बडी संख्या में नागरिको से उनके मोबाईल पर स्वच्छता एप डाउनलोड करवाया जा रहा है। 
राजधानी शहर के प्रथम नागरिक महापौर प्रमोद दुबे ने सभी नागरिको से नगर निगम रायपुर की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रायपुर शहर को पूरे देश एवं छत्तीसगढ राज्य का सबसे स्वच्छ शहर बनाने अधिकाधिक संख्या में अपने मोबाईल पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता एप डाउनलोड करके रायपुर शहर को सबसे स्वच्छ शहर बनाने भागीदार बनने का आव्हान किया है। महापौर दुबे एवं आयुक्त बंसल ने रायपुर नगर निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत दिये गये लक्ष्य के अनुरूप न्यूनतम 30000 लोगो से स्वच्छता एप उनके मोबाईल पर निरंतर व्यापक अभियान चलाकर रायपुर निगम क्षेत्र में प्राथमिकता बनाकर डाउनलोड करवाना शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। अब तक रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 22000 से अधिक नागरिको से उनके मोबाईल पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने का कार्य किया जा चुका है। उक्त अभियान पूरे रायपुर निगम क्षेत्र में नगर निगम स्मार्ट सिटी एनजीओ, औद्योगिक क्षेत्रों, व्यवसायिक क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रतिदिन निरंतर जारी है एवं नागरिक आगे आकर अपने मोबाईल पर बडी संख्या में स्वच्छता एप डाउनलोड कर रहे है। 

अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की 62 वीं पुण्यतिथि पर हुए विविध आयोजन
Posted Date : 31-Dec-2018 12:18:52 pm

अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की 62 वीं पुण्यतिथि पर हुए विविध आयोजन

0 निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष सहित विषिष्टजनों ने आदरांजलि दी 
रायपुर, 31 दिसम्बर । नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में राजधानी शहर के कलेक्टोरेट परिसर के सामने नगर निगम के पंडित रविषंकर शुक्ल उद्यान में स्थित अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविषंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने आयोजन रखा गया। 
नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के इस संक्षिप्त व गरिमापूर्ण आयोजन में पहुंचकर नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष राधेष्याम विभार ने नगर निगम की ओर से अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित शुक्ल को 62 वीं पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर निगम रायपुर के पूर्व पार्षद राकेष धोतरे, रायपुर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीष दुबे, पूर्व पार्षद इंदरचंद धाडीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता दौलत रोहडा, निगम जोन 4 के जोन कमिश्नर आरके डोंगरे, निगम के संगीत शिक्षक राजेष केसरी सहित नगर के गणमान्यजनों ने बडी संख्या में पहुंचकर कलेक्टोरेट के सामने निगम उद्यान परिसर स्थित प्रतिमा के समक्ष अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविषंकर शुक्ल को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। 

वरिष्ठ नागरिक ने आस्था में की किडनी दान की घोषणा
Posted Date : 31-Dec-2018 12:17:45 pm

वरिष्ठ नागरिक ने आस्था में की किडनी दान की घोषणा

0 मरणोपरान्त नेत्रदान की भी घोषणा
भिलाई, 31 दिसम्बर । बहुद्देशीय सामाजिक संंस्था आस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश गेडाम से मुलाकात कर यहां के 73 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक सिविल ठेकेदार रहे बिमल कुमार मण्डल ने अपनी एक किडनी दान करने की घोषणा की है। साथ ही साथ मण्डल ने मरणोपरान्त नेत्रदान एवं दूसरी  किडनी भी दान देने की भी इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने बहुत संघर्षों में यह जिन्दगी जी है और अभी भी बहुत संघर्षों के दौर से गुजर रहे हैं। आसरे के लिए आस्था कार्यालय पहुंचे हैं। वे इस जीवन में देख रहे हैं कि यह कितना कठिन व संघर्षमय होता है। विशेषकर बीमार व अस्वस्थता की स्थिति में शरीर की क्या हालत होती है। इसीलिए उन्होंने यह फैसला किया है कि यह नश्वर देह औरों के भी काम आए। इसके लिए उन्होंने आस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश गेडाम से कहा है कि उनके शरीर के आर्गन यदि किसी के जीने के लिए सहारा बनें तो वे तैयार हैं। उन्होंने अपनी दोनों किडनियों में एक को दान में देने की इच्छा जताई है। इसके साथ ही मरणोपरान्त नेत्र एवं दूसरी किडनी भी दान देने की इच्छा जताई है। प्रकाश गेडाम ने जानकारी देते हुए बताया कि बिमल कुमार मण्डल पूरी तरह से स्वस्थ हैं और सामान्य रूप से चल फिर रहे हैं। संस्था उनकी हर प्रकार से मदद कर रही है। उनका हेल्थ चेकअप और कराया जाएगा और उनकी इच्छानुरूप उनसे घोषणा पत्र लेकर संस्था में रखा जाएगा ताकि वक्त जरूरत उनकी इच्छाओं को पूरी कर किसी जरूरतमंद को किडनी लगाकर उसे नया जीवन दिया जा सके। प्रकाश ने कहा कि आस्था संस्था ने
लाशों को सद्गति देने का जो काम शुरू किया था आज वह अनेक काम कर रही है। विशेषकर देह दान के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेजों के लिए उसने मिसाल कायम की है। प्रकाश ने कहा कि उन्हें हर तबकों का सहयोग बराबर मिलता है, वे राज्य शासन से भी मदद के मुलाकात करेंगे। प्रकाश गेडाम ने किडनी के जरूतमंद मरीज एवं परिजनों से अनुरोध किया है कि आस्था कार्यालय या उनके मोबाइल नं. 8839246412 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

अगुस्टा वेस्टलेन्ड हेलिकाप्टर सौदे में यूपीए सरकार ने 360 करोड़ का घोटाला किया : धरमलाल कौशिक
Posted Date : 31-Dec-2018 12:05:43 pm

अगुस्टा वेस्टलेन्ड हेलिकाप्टर सौदे में यूपीए सरकार ने 360 करोड़ का घोटाला किया : धरमलाल कौशिक

0 इटली की कोर्ट में हुए निर्णय में चार बार सोनिया परिवार का नाम सामने आया
रायपुर, 31 दिसंबर । वर्ष के अंतिम दिन आज भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर अगुस्टा वेस्टलेन्ड हेलिकाप्टर सौदे में 360 करोड़ रुपये की रिश्वत एवं घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बेबुनियाद आरोप नहीं लगाती। वेस्टलेन्ड घोटाले को कांग्रेस उलझाने का प्रयास कर रही है। यूपीए सरकार ने देश की सुरक्षा को ताक में रखकर खरीददारी की। सौदे के मुख्य आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पण के द्वारा भारत लाया गया है। इटली की कोर्ट में चले प्रकरण के दौरान मिशेल ने फेमिली और एपी के साथ इडी का नाम अपने बयान दर्ज कराया है वहीं निर्णय की प्रति में 4 बार सोनिया गांधी परिवार का नाम सामने आया है। कौशिक ने पत्रकारवार्ता में बताया कि मिशेल ने अपने बयान में बिग मैन, सन आफ इटेलियन लेडी और पार्टी लीडर आर शब्द का उपयोग किया है। रिश्वतखोरी के इस सौदे में 125 करोड़ रुपये डील कराने पर गांधी परिवार को मिला है। उन्होंने कहा है कि लेनदेन में बड़ी रिश्वतखोरी हुई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कांग्रेस गलत आरोप लगाकर बदनाम कर रही है। मामले का खुलासा होना जरुरी है। जिस तेजी से मिशेल को प्रत्यर्पण के दौरान वीआईपी का दर्जा कांग्रेस द्वारा दिया गया है वह भी संदेह की परिधि में है। पत्रकारवार्ता में धरमलाल कौशिक ने नये नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर अगले वर्ष बात करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नववर्ष में भाजपा नये उत्साह के साथ कार्य में लग जायेगी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश का भाजपा सम्मान करती है। पत्रकारवार्ता में पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, मीडिया प्रभारी हेमंत पाणीग्रही सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। 

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आगाज 4 से
Posted Date : 31-Dec-2018 12:03:45 pm

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आगाज 4 से

0-पहले दिन प्रोटेम स्पीकर सदन में दिलाएंगे समस्त नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ
0-इसी दिन होगा विस के नये अध्यक्ष का निर्वाचन
0-7 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण 

रायपुर, 31 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नयी सरकार  के गठन के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र बुलाया गया है। यह सत्र 4 से 11 जनवरी तक चलेगा। इस सत्र में प्रदेश के समस्त नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्यता दिलायी जाएगी साथ ही विधानसभा के नये अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। सत्र के लिए विधानसभा द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
जारी अधिसूचनानुसार 4 जनवरी को विधानसभा चुनाव 2018 में नवनिर्वाचित समस्त विधायकों को सदन में विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलायी जाएगी। साथ ही इसी दिन विधानसभा के नये अध्यक्ष के लिए निर्वाचन होगा। विधायकों को सदस्यता की शपथ प्रोटेम स्पीकर भाजपा विधायक रामपुकार सिंह दिलाएंगे। इससे पहले श्री सिंह 3 जनवरी को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के लिए शपथ लेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उन्हें प्रोटेम स्पीकर के लिए शपथ दिलायी। विधानसभा में शपथ लेने के बाद 7 जनवरी को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण होगा। 9, 10 एवं 11 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। साथ ही वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य भी सम्पादित किये जाने की संभावना है। 

बस्तर शीत लहर की आगोश में, दिन में भी गर्म कपड़े पहनना मजबूरी
Posted Date : 31-Dec-2018 12:03:02 pm

बस्तर शीत लहर की आगोश में, दिन में भी गर्म कपड़े पहनना मजबूरी

जगदलपुर, 31 दिसंबर । सप्ताह भर तक बादल,नमी का सिलसिला शाम को थमते ही आकाश साफ हुआ था। इसके साथ ही उत्तर भारत से हवा हरियाणा, राजस्थान होते हुए बस्तर आ रही है। इसके असर से न्यूनतम तापमान मात्र 24 घंटे में 14.0 डिग्री सेल्सियस से लुढक़ कर 7 डिग्री हो गया। इसके साथ ही पूरा इलाका बस्तर का ठंड के आगोश में आ गया। अब अगले तीन दिन के अंदर शीत लहर की स्थिति बनने के हालात बन रहे हैं। जनवरी का पहला हफ्ता भी ठिठुरन भरा रहेगा। 
बस्तर में इस समय न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस सामान्य माना जाता है। शीत लहर के हालात उस समय बनने शुरू हो जाते हैं जब पारा नीचे लुढक़ते हुए सामान्य से भी 5 डिग्री नीचे उतर जाता है। ऐसी स्थिति लगातार दो तीन दिन तक बनी रहने पर शीत लहर हो जाती है। आम तौर पर ऐसी स्थिति तब बनती है जब उत्तर भारत से बर्फीली हवाएं किसी क्षेत्र में आने लगती हैं। 
 जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बनते हैं। इस तरह के सिस्टम गुजर जाते हैं तो वहां से आने वाली सर्द हवा जिस क्षेत्र से भी गुजरती है वहां कंपकपी पैदा करती है। मौसम वैज्ञानिक आरके सोरी ने बताया कि इस साल 28 नवंबर को रात का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस तक उतरा था। एक महीने से ज्यादा का समय गुजरने के बाद फिर ठंडक बड़ी है।