छत्तीसगढ़

पुलिस के समस्त अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना से काम करे : डी.जी.पी.
Posted Date : 02-Jan-2019 10:55:39 am

पुलिस के समस्त अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना से काम करे : डी.जी.पी.

0-पुलिस मुख्यालय में नववर्ष मिलन समारोह संपन्न
रायपुर, 02 जनवरी । पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय, अटल नगर, रायपुर में आज आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को वर्ष 2019 की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होने इस अवसर पर कहा कि सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त जिम्मेदारी के साथ टीम भावना से कार्य करें। उन्होंने इस अवसर पर पुलिसिंग का कार्य करने के लिए कोई भी पद बड़ा या छोटा नहीं होता है। उन्होंने आह्वान किया कि पुलिस अधिकारी-कर्मचारी आगामी वर्षों में अच्छे पुलिसिंग का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करें कि छत्तीसगढ़ पुलिस उपलब्धियों के लिए यादगार साबित हो। पुलिस मुख्यालय में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में पिछले वर्षों सेवा निवृत्त अधिकारी भी सम्मिलित हुए। पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने उन अधिकारियों के साथ सेवा काल के दिनों को स्मरण करते हुए उन्हें स्वस्थ्य रहने की शुभकामनाएं दी। उन्होने आशा व्यक्त की सेवा निवृत्त अधिकारियों के पुलिस सेवा काल के अनुभवों का लाभ समय-समय पर पुलिस विभाग को मिलता रहेगा। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने सेवा निवृत्त सभी पुलिस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में होने वाले समस्त कार्यक्रमों में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इनमें सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारियों में महानिदेशक राजीव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आनंद तिवारी, पुलिस महानिरीक्षक सर्व वाय. के. एस. ठाकुर, पी. एन. तिवारी, रविन्द्र भेडिय़ा, भारत सिंह, आर. एस. तिवारी, पी. एस. गौतम, और बी. पी. एस. पौषार्य, उप पुलिस महानिरीक्षक सर्व एन. के. एस. ठाकुर, जयंत थोर्राट एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक एस. के. झा, पुलिस अधीक्षक प्रवीर दास और पुलिस अधिकारी सर्व अजीत चौबे, राठौर, सतीश शर्मा, वी. के. कर्वे, बाम्बरा शामिल है। नववर्ष मिलन समारोह में महानिदेशक होमगार्ड गिरधारी नायक, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष ए. एन. उपाध्याय और महानिदेशक संजय पिल्ले, आर. के. विज. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, ंपवन देव, अरूण देव गौतम, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा सहित पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने मंत्रालय में काम-काज संभाला : विभागीय अधिकारियों से की चर्चा
Posted Date : 02-Jan-2019 10:55:04 am

उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने मंत्रालय में काम-काज संभाला : विभागीय अधिकारियों से की चर्चा

रायपुर, 02 जनवरी । उच्च शिक्षा एंव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में विधिवत काम-काज की शुरूआत की। मंत्रालय में केबिनेट की बैठक के उपरांत विभागवार बैठक लेकर विभागीय कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। पटेल ने विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में काम-काज पूर्ण करने कहा। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग की अब तक किए गए कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।  

मनरेगा से ग्राम परसदा छोटे विकास कार्य की ओर अग्रसर
Posted Date : 01-Jan-2019 10:53:12 am

मनरेगा से ग्राम परसदा छोटे विकास कार्य की ओर अग्रसर

रायगढ़/ रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत सारंगढ़ की 125 ग्राम पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत परसदा छोटे आज 'मनरेगाÓ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से विकास कार्य के मार्ग पर अग्रसर है। जनपद पंचायत सारंगढ़ मुख्यालय से 17 कि.मी.दूरी पर स्थित गांव परसदा छोटे में लहलहाती फसलें, बारहमासी जलापूर्ति की व्यवस्था, ग्रामीण संपर्क हेतु निर्मित सड़कें, मार्ग में छायादार एवं फलदार वृक्षों की लम्बी कतारें मनरेगा की सफलता की कहानी कह रही है। मनरेगा ने ग्राम परसदा छोटे के ग्रामीण परिवारों में आशा एवं उत्साह का संचार करने में मुख्य भूमिका निभाई है। 
 परसदा छोटे के सरपंच एवं किसान श्री कृष्णा पटेल ने बताया कि पहले टकटकी लगाए देखते थे कि पानी कब आसमां से गिरेगा, परंतु अब ऐसा नहीं है। मनरेगा से गांव में डबरी, तालाब एवं स्टॉप डेम बन जाने से जल की समस्या नहीं रही। अब वर्ष में खरीफ और रबी की फसलों के साथ सब्जियां भी उगाते हैं जो पहले संभव नहीं था। वे कहते है मनरेगा से हमारी आर्थिक दशा में काफी सुधार आया है। परसदा छोटे के ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक बताते है कि मनरेगा से गांव के बेरोजगारों, किसानों एवं निर्धन परिवारों का जीवन स्तर पहले की तुलना में अच्छा हो गया है। 150 दिन के न्यूनतम रोजगार की गारण्टी, रोजगार न मिलने पर बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान, महिला कामगारों को 33 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने की अनिवार्यता, मजदूरी का भुगतान, बैंकों, डाकघरों के माध्यम से हो रहा है। अपने गांव में ही 5 कि.मी.की दूरी में रोजगार मुहैया कराते हुए मनरेगा ग्रामीण निर्धन परिवारों की आवश्यकताओं को पूरा करने में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहा है। ग्राम पंचायत परसदा छोटे में बड़ी मात्रा में हितग्राहियों को इंदिरा आवास योजना में मनरेगा के तहत 90 दिवस की रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इसी तरह स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हितग्राही को शौचालय, नाडेप टैंक का भी लाभ दिया गया है। 
नॉन घोटाले की होगी एसआईटी से जांच : कैबिनेट का फैसला
Posted Date : 01-Jan-2019 10:29:44 am

नॉन घोटाले की होगी एसआईटी से जांच : कैबिनेट का फैसला

0-पन्ना नंबर 107 में दर्ज नामों पर भी रहेगा फोकस 
0-कृषि विभाग अब होगा कृषि विकास एवं कृषक कल्याण विभाग

रायपुर, 01 जनवरी । नववर्ष के पहले ही दिन भूपेश मंत्रिमंडल की संपन्न हुई बैठक में तृतीय अनुपूरक बजट को स्वीकृति देते हुए राज्यपाल के अभिभाषण को भी मंजूरी दी गई। वहीं नॉन घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का फैसला लिया गया है। 
मंत्रालय में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में आज महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में तृतीय अनुपूरक बजट को स्वीकृति दी गई, जिसमें किसानों के कर्जमाफी का बिंदु भी शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षाकर्मियों के मुद्दों को बजट में शामिल किया गया है। राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दी गई है, इसमें कांग्रेस के वायदों का उल्लेख होगा। राज्य के चर्चित नॉन घोटाले की जांच के लिए एसआईटी गठन का निर्णय लिया गया है। इस जांच में जब्त डायरी के उन पन्नों की भी जांच होगी जिसकी जांच नहीं हो सकी है। डायरी के पन्ना नंबर 107 में दर्ज नामों की जांच करने का बड़ा फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। एसआईटी का गठन आईजी के नेतृत्व में होगा। इधर बैठक में कृषि विभाग का नाम बदल दिया गया है। अब यह कृषि विकास एवं कृषक कल्याण विभाग के नाम से जाना जाएगा। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद कैबिनेट सदस्य रविन्द्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में सदस्य संख्या को लेकर भी चर्चा हुई है। तमिलनाडू, केरल से छत्तीसगढ़ राज्य बढ़ा है, इसके बाद भी यहां केवल 15 प्रतिशत विधायकों को मंत्री बनाए जाने का प्रावधान है, इसे बढ़ाकर कम से कम 20 प्रतिशत किया जाना आवश्यक है। इसे लेकर विधानसभा में संकल्प पेश किया जाएगा। 

बिलासपुर ब्वॉयज बना 9-ए साइट फु टबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन
Posted Date : 01-Jan-2019 10:26:40 am

बिलासपुर ब्वॉयज बना 9-ए साइट फु टबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन

बिलासपुर, 01 जनवरी । उर्दू स्कूल मैदान में खेले जा रहे अंउर-14 9-ए साइट फु टबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को खेला गया। इसमें बिलासपुर ब्वॉयज की टीम एसके जूनियर को 2-0 से मात दे चैंपियन बनी। साथ ही बादशाह स्पोर्टिंग क्लब ने 4-3 से सेवन स्टार को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
मैच की शुरुआत में बिलासपुर ब्वॉयज के खिलाड़ी समर्थ दुबे जर्सी नंबर-10 ने चौथे व 18वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को दो गोल के साथ मजबूती दी। मध्यांतर के बाद एसके जूनियर के खिलाडिय़ों को गोल करने के कई अवसर मिले, लेकिन उसे बिलासपुर टीम की रक्षा पंक्ति के खिलाडिय़ों को सफल होने नहीं दिया। इससे एसके जूनियर गोल करने में नाकाम रही। बिलासपुर ब्वायज ने 2-0 से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया। वहीं एसके जूनियर को उपविजेता के रूप में ही संतोष करना पड़ा।
हार्ड लाइन मैच बादशाह स्पोर्टिंग क्लब बापूनगर और सेवन स्टार के बीच खेला गया। प्रथम हाफ में सेवन स्टार टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर-7 ने मैच के 19वें मिनट में गोल किया। मध्यांतर के बाद बादशाह स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी गुलशन जर्सी नंबर-पांच ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच की समाप्ति तक दोनों ही टीम एक-एक की बराबरी पर रही। इससे टाई ब्रेकर के जरिए हार-जीत का निर्णय लिया गया। इस मैच में बादशाह स्पोर्टिंग क्लब ने 4-3 से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं चौथे स्थान पर सेवन स्टार की टीम रही।
सेवन स्टार की ओर से तुषार, एल्विन मशीह ने और बादशाह स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गुलशन, प्रियांश, टैटू ने गोल किया। सेवन स्टार के चिंटू, तुषार को बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। एसके जूनियर के सुजल को बेस्ट हॉफ का पुरस्कार, मैन ऑफ द मैच बिलासपुर टीम के समर्थ कुमार दुबे को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद याकूब शेख डिविजनल खेल अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.अजय सिंह अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ, अमरनाथ सिंह मंडल खेल सचिव, हेमंत परिहार सचिव तैराकी संघ बिलासपुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद जवाहर, राजेश रजक, अरशद खान के साथ ही एडवर्ड मसीह, सुनील राव, सानंद कुमार वस्त्रकार, भूपेंद्र टंडन, अनीश खान, अश्विनी कुमार दुबे उपस्थित रहे। मैच के निर्णायक संतोष कुमार, साईं निलेश, चेतन रजक, संदीप पटेल अभिषेक दुबे रहे। ये जानकारी संदीप पटेल ने दी।

15 जनवरी से स्टील प्लांट में कोक ओवन हिटिंग की तैयारी में जुटा एनएमडीसी
Posted Date : 01-Jan-2019 10:25:58 am

15 जनवरी से स्टील प्लांट में कोक ओवन हिटिंग की तैयारी में जुटा एनएमडीसी

जगदलपुर, 01 जनवरी । आगामी 15 जनवरी से नगरनार स्टील प्लांट में कोक ओवन हिटिंग करने की तैयारी में एनएमडीसी का समूचा तंत्र जुट गया है। इसके साथ ही स्टील प्लांट के अंतिम तौर पर शुरू किये जाने की प्रक्रिया के तहत यह आवश्यक है कि कोक ओवन की हिटिंग पहले हो जाये। इस प्रक्रिया में लगभग तीन माह का समय लगता है। उसके बाद ही समूचे कारखाने को शुरू किया जायेगा। हिटिंग का कार्य समाप्त होने के बाद ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप आदि की हिटिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। 
उपर्युक्त आवश्यक कदमों के बाद स्टील प्लांट कार्य करने लगेगा। इस संबंध में यह एक प्रमुख मुद्दा है कि हिटिंग की कार्रवाई को एनएमडीसी तीसरी बार शुरू करने जा रहा है। इसके पूर्व के प्रयास सफल नहीं रहे। वार्षिक तीन मिलियन टन उत्पादन क्षमता के इस स्टील प्लांट का कोक ओवन प्लांट यूके्रन में बना है और इसमें दो बैट्रीज हैं और 67-67 चिमनियां हैं। जिनकी ऊंचाई 6-6 मीटर रहेगी। जानकारी है कि इस स्टील प्लांट के धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को तेजी प्रदान करने एनएमडीसी लिमिटेड के सीएमडी बैजेन्द्र कुमार भी आ रहे हैं और 15 जनवरी से शुरू होने वाली हिटिंग की कार्रवाई के लिए आयोजित समारोह में भाग लेने। इसके अलावा और भी एनएमडीसी के उच्चधिकारी आ सकते हैं। 
इस संबंध में प्रशांत दास अधिशासी निदेशक नगरनार स्टील प्लांट ने बताया कि कोक  ओवन हिटिंग की प्रक्रिया शुरू करने तैयारी अंतिम दौर में चल रही है और इसे नये वर्ष के शुरूवात में ही शुरू करने की कोशिश है। मुख्यालय से जैसे निर्देश प्राप्त होंगे हिटिंग का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।