छत्तीसगढ़

15 साल काम करने वाले 15 सीटों पर सिमट गए - बघेल
Posted Date : 02-Jan-2019 11:12:18 am

15 साल काम करने वाले 15 सीटों पर सिमट गए - बघेल

० जगदलपुर में बनेगा झीरमघाटी शहीद स्मारक
दंतेवाड़ा, 02 जनवरी । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में किसी ने नहीं सोचा था कि इतना बहुमत मिलेगा, लेकिन जनता ने हमें दो तिहाई से अधिक सीटें दी। जनता ने अन्य दलों का सूपड़ा साफ कर दिया। सीएम ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल शासन करने वाले मात्र 15 सीटों पर सिमट गए। 
सीएम ने कहा कि बस्तर परिवहन संघ का ताला फिर से खुलेगा। इसके साथ ही झीरम कांड में शहीद हुए नेताओं को भी याद किया। सीएम ने कहा कि झीरम घाटी में शहीदों का स्मारक बनाया जाएगा। जगदलपुर में यह स्मारक अवश्य बनेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नये साल के पहले दिन दक्षिण बस्तर जिले के मुख्यालय दन्तेवाड़ा के प्रवास के दौरान बस्तर की आराध्य देवी माँ दन्तेश्वरी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की। 
 इस दौरान उन्होंने माँ दन्तेश्वरी मंदिर की आगन्तुक पुस्तिका में लिखा कि माँ दन्तेश्वरी के दर्शन से एक सुखद अनुभूति मिलती है। इस अवसर पर आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा  ,विक्रम मंडावी, पूर्व विधायक देवती कर्मा, पूर्व विधायक फूलोदेवी नेताम के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कमिश्नर बस्तर धनंजय देवांगन, आईजी बस्तर रेंज  विवेकानंद सिन्हा, प्रभारी कलेक्टर जगदीश सोनकर और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव भी उपस्थित थे।

पीडि़तों एवं सर्व पक्षों से विचार मंथन के बाद गढ़ी जाएंगी नक्सलवाद की रणनीतियां - मुख्यमंत्री
Posted Date : 02-Jan-2019 11:11:11 am

पीडि़तों एवं सर्व पक्षों से विचार मंथन के बाद गढ़ी जाएंगी नक्सलवाद की रणनीतियां - मुख्यमंत्री

० मोदी जैसी घोषणा नहीं बल्कि सभी कर्जदार किसानों के खाते में आएगा पैसा 
जगदलपुर, 02 जनवरी । प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आज यहां कहा कि नक्सलवाद के मुद्दे पर पीडि़त पक्ष, स्थानीय पत्रकार, व्यवसायियों, मैदानी स्तर के जवानों एवं बुद्धिजीवियों, जिन्होंने इस समस्या को करीब से देखा और परखा है, उनसे विचार-विमर्श कर ही भविष्य की रणनीतियां तय की जायेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 16 लाख किसानों के ऋण माफी के बाद राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्जदार किसानों की समीक्षा की जायेगी, उसके बाद ही यह निर्णय लिया जायेगा कि कितने किसानों के कितने ऋण माफ किये जायेें। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रत्येक कर्जदार किसानों के खाते में पैसा जरूर आयेगा। मोदी सरकार की घोषणा जैसा 15 लाख वाली कोरी बात नहीं होगी। 
देश का पहला राज्य जहां पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होगा
श्री बघेल ने कहा कि बस्तर पत्रकारों के साथ अन्याय, अत्याचार के लिए चर्चाओं में रहता आया है। देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का निर्णय लेते हुए कमेटी गठन का निर्देश दिया गया है। कमेटी में राष्ट्रीय स्तर के संगठनों के साथ रिटायर्ड जज एवं स्थानीय पत्रकारों को भी शामिल किया जायेगा। 
विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अब स्थानीय विधायक 
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की परिपाटी को विलोपित करते हुए अब बस्तर एवं सरगुजा विकास प्रधिकरण में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चयन बस्तर के विधायकों से ही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी विकास मंत्रणा समिति का गठन कर उसे शसक्त बनाया जायेगा, जिसकी प्रत्येक तीन माह में समीक्षा बैठक संपन्न होगी। प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा और समस्त फैसले पंचायत एवं ग्राम सभाओं के माध्यम से लिये जायेंगे। तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य ढाई हजार मानक से बढ़ाकर चार हजार मानक कर दिया है। 
बदले की कार्रवाई से बंद लोग रिहा होंगे 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों के विरूद्ध जो बदले की कार्रवाई से प्रकरण दर्ज किये गये हैं, उनकी समीक्षा कर जो निर्दोष होंगे, उन्हें रिहा किया जायेगा। बहुत से प्रकरणों का शासन स्तर पर ही निर्णय ले लिया जायेगा। 
वनाधिकार पट्टे प्रावधान में होगा संशोधन 
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने वनाधिकार पट्टे के मामले में नीतियां लागू करते वक्त उसके प्रावधानों की गलत व्याख्या कर दी, जिसके कारण 8 लाख में 4 लाख आवेदन अपात्र माने गये। इस प्रावधान की दोबारा समीक्षा कर 2005 से पहले जो तीन पीढिय़ों से काबिज रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर पट्टा दिया जायेगा। 
निर्माण कार्यों में स्थानीय को रोजगार 
उन्होंने नगरनार स्टील प्लांट के मामले को लेकर कहा कि समस्त निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को ही रोजगार के अवसर सुलभ कराये जायेंगे। अब तक यह देखा गया है कि गौण खनिज उत्खनन में अक्सर बड़े-बड़े ग्रुप बनाकर बाहरी ठेकेदार लाभ उठा लेते हैं, पर अब ऐसा नहीं होगा। 
पशुपालकों और चरवाहों का होगा आर्थिक विकास 
उन्होंने कहा कि सरकार ने नरवा, गरवा, धुरवा, बारी के विकास के लिए जंगल में घास लगाये जाने का फैसला लिया है, ताकि चारे की व्यवस्था हो, सब्जियां, फलदार एवं बेलनुमा जैसे पौधों का विकास हो और पशु-पक्षी तथा इंसान सबको इसका लाभ मिले। धोरई के मानदेय बढ़ाने सहित पशुओं की नस्ल सुधारने एवं दूध उत्पादन में बढ़ोतरी का भी निर्णय लिया गया है। गाय गोठान का सीमेंटीकरण किया जायेगा, जिससे पशुपालक गोबर गैस संयंत्र के साथ ही खाद उत्पादन बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा पायेंगे। गोबर खाद उत्पादन से जमीन की उर्वरा शक्ति में इजाफा होगा, जिससे कृषि लागत में कमी आयेगी। 
हवाई सेवा के शुरू कराने होंगे प्रयास 
प्रारंभ होने के पखवाड़े भर बाद ही हवाई सेवा के दम तोड़े जाने के प्रश्र पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ और आसाम में प्रारंभ की गई सभी हवाई सेवायें बंद हो गई हैं, जिन्हें चालू करने का प्रयास किया जायेगा। 
समीक्षा के बाद लागू होगी शराब नीति 
उन्होंने प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कहा कि इसके लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसके द्वारा आम लोगों को भागीदार बनाकर समग्र पहलुओं के अध्ययन के बाद ही इस पर विचार किया जायेगा। शराब एक सामाजिक  बुराई है। इस नीति को लागू करने के बाद उसकी असफलता की गुंजाईश कम हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा। 
झीरम मामले के एसआईटी से मांगी गयी फाईल 
झीरम मामले में एसआईटी गठन को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि चूंकि ये मामला पहले ही एनआईए के पास है, इसीलिए हमने एनआईए से वापस फ ाइल मांगी है, ताकि एसआईटी द्वारा जांच प्रारंभ की जा सके। 

अजय चंद्राकर को एक बार फिर आय से अधिक संपत्ति मामले में मिली बड़ी राहत
Posted Date : 02-Jan-2019 11:09:56 am

अजय चंद्राकर को एक बार फिर आय से अधिक संपत्ति मामले में मिली बड़ी राहत

0-हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका 
रायपुर, 02 जनवरी । छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को एक बार फिर आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने इस मामले में लगाई गई याचिका को आज खारिज कर दी। 
विदित हो कि प्रदेश के पूर्व पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ  आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में याचिकाकर्ता मंजीत कौर बल और कृष्ण कुमार साहू ने धमतरी की निचली अदालत में याचिका लगाई थी। याचिका में कहा गया था कि चंद्राकर की संपत्ति 2013 में लाखों में थी जो अब बढक़र करोड़ों हो गई है। सुनवाई के बाद निचली अदालत ने याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद हाईकोर्ट में अपील की गई। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट से भी याचिका खारिज हो गई। याचिकाकतार्ओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पिटिशन दायर कर सुनवाई की मांग की गई। सुको ने मामले की दोबारा सुनवाई के लिए निचली अदालत को निर्देश दिया। निचली अदालत से याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में रिवीजन पिटिशन दायर की गई। जिस पर आज जस्टिस सामंत की एकलपीठ ने याचिका को खारिज कर दी है। 

ठंड में मामूली कमी, लोगों ने ली राहत की सांस
Posted Date : 02-Jan-2019 11:07:34 am

ठंड में मामूली कमी, लोगों ने ली राहत की सांस

रायपुर, 02 जनवरी । उत्तर की सर्द हवा के बीच आसमान साफ रहने तथा चटख धूप निकलने से ठंड के असर में मामूली कमी दर्ज की गई है। वहीं आने वाले दो-तीन दिनों तक ठंड का असर इसी तरह कम बने रहने की संभावना जताई गई है। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो उत्तर की ओर से सर्द हवा आने का क्रम बना हुआ है। लेकिन राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में हवा की दिशा में मामूली फेरबदल का क्रम भी चल रहा है। इसी के असर से राजधानी रायपुर व कुछ इलाकों में ठंड का प्रभाव थोड़ा कम हो गया है। इसके अलावा आसमान के साफ रहने तथा चटख धूप निकलने से भी तापमान में सर्द हवा का असर कम हुआ है। दोपहर में अब धूप चुभने लगी है, यही वजह है कि सर्द हवा का प्रभाव कम होने के साथ ही तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़त ने ठंड से बेहाल लोगों को मामूली राहत दी है। इधर दुर्ग संभाग में न्यूनतम तापमान का ग्राफ सामान्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। वहीं बस्तर और बिलासपुर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और शेष इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठंड में कमी होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में वृद्धि का यह असर अभी दो-तीन दिन तक कायम रहेगा। इसके बाद हवा की दिशा बदलते ही फिर से तापमान में गिरावट आ सकती है। बहरहाल राजधानी में न्यूनतम तापमान का आंकड़ा 12 डिग्री के करीब बना हुआ है, वहीं राज्य के शेष इलाकों में यह आंकड़ा 12 डिग्री से नीचे बना हुआ है। 

कडक़ड़ाती ठंड में गौ माताएं रात में सडक़ों पर भटक रही
Posted Date : 02-Jan-2019 11:06:53 am

कडक़ड़ाती ठंड में गौ माताएं रात में सडक़ों पर भटक रही

0 गौ पालक दूध का मतलब साधने में मशगुल
रायपुर, 02 जनवरी । गौ माता की सेवा को लेकर आए दिन स्वयंसेवी संस्थानों एवं गौशालाओं को चलाने वाले लंबे चौड़े दावे करते है जबकि वास्तविकता कुछ और ही है। शहर में घनी बस्ती क्षेत्रों से लेकर पाश कालोनियों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लगी जी ई रोड में रात भर कडक़ड़ाती ठंड में गौ माताएं सडक़ों पर भटककर बीमार हो रही है। अनेक क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के पशुपालकों के लिए नगर निगम द्वारा कोई स्थायी नियम होने के कारण केवल दूध दुहने तक ही गौ माता की जिम्मेदारी उठाई जाती है। इसके बाद गौ माता को सडक़ों पर भटकने के लिए छोड़ दिया जाता है। अनेक लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। साथ ही नगरीय निकाय विभाग के मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से रात में भटकने वाली गौ माताओं के मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की है। 
गौरतलब है कि पशुपालकों का मतलब सिर्फ गौ माता के दूध देने तक है जबकि गौ माता को आध्यात्मिक एवं पौराणिक संदर्भो में सबसे उंचा स्थान दिया गया है। मृत्यु कार्य में गौ दान की व्याख्या का धार्मिक महत्व है। इसके बाद भी गौ माता की उपेक्षा इस बात को प्रमाणित करती है कि इंसान अपने मतलब को साधने में इतना मशगुल हो गया है कि उसे मूक गौ माता की पीड़ा भी समझ में नहीं आती या जानबूझकर वह अपना मतलब निकलने के बाद गौ माता को सडक़ों पर भटकने के लिए छोड़ देता है। यह विचार पं. रमाशंकर पाण्डेय ने चर्चा के दौरान व्यक्त किये। 
 रामपुकार सिंह कल राजभवन में लेंगे प्रोटेम स्पीकर के लिए शपथ
Posted Date : 02-Jan-2019 11:04:23 am

रामपुकार सिंह कल राजभवन में लेंगे प्रोटेम स्पीकर के लिए शपथ

0-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दिलाएंगी शपथ
रायपुर, 02 जनवरी । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रामपुकार सिंह कल 3 जनवरी को प्रोटेम स्पीकर के लिए शपथ लेंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उन्हें राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के लिए शपथ दिलाएंगी। 
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए तैयारियां आज से शुरू हो चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे रखा गया है। समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों सहित कई कई कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहेंगे।
ज्ञात हो कि रामपुकार सिंह को प्रदेश के समस्त नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा है। समस्त विधायकों को विधानसभा सदस्य की शपथ दिलाने के बाद छग विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। अध्यक्ष का निर्वाचन होते ही प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी भी समाप्त हो जाएगी।