छत्तीसगढ़

डा. महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित
Posted Date : 04-Jan-2019 12:59:43 pm

डा. महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित

रायपुर, 04 जनवरी । डा. चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए। सदन की औपचारिकता के बाद आज वे अध्यक्ष की आसंदी पर आसीन हो गए। डा. महंत ने कल ही अध्यक्ष पद के लिए विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन जमा कर दिया था। उनके निर्वाचन के दौरान आज प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमजीत सिंह ने उन्हें बधाई दी। अन्य सदस्यों ने भी डा. महंत को अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डा. महंत के नामांकन पत्र लेने के साथ ही यह तय हो गया था कि वे निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे। आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस प्रोटेम स्पीकर ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है। इस शीत सत्र में सत्ता पक्ष की ओर से अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाना है। 

नक्सलियों के 3 विस्फोटक सप्लायरों को 5-5 साल का कारावास
Posted Date : 04-Jan-2019 12:59:09 pm

नक्सलियों के 3 विस्फोटक सप्लायरों को 5-5 साल का कारावास

० 5-5 हजार रुपए का अर्थदंड भी देना होगा 
जगदलपुर, 04 जनवरी । मलकानगिरी से विस्फोटक लेकर उसे झीरम घाटी इलाके में सक्रिय नक्सलियों तक पहुंचाने के आरोपियों को एडीजे कु सुनीता साहू ने गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर दोष सिद्ध पाकर 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5-5 हजार रूपए अर्थदंड से दंडित किया। अर्थ दंड की रकम न अदा करने पर तीनों को 5 महीने का अतिरिक्त सश्रम कारावास पृथक से भुगतना होगा। 
अतिरिक्त लोक अभियोजक श्रीमती वरुणा मिश्रा के मुताबिक 4 मई 2017 को डीएसपी निमेश बैरिया के मार्गदर्शन में एसएचओ दरभा अपने साथी पुलिस जवानों के साथ दरभा-झीरम इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गश्त कर रही पुलिस ने झीरम घाटी के टेकर्रा के समीप दो लोगों को पुलिस से छिपने की कोशिश करते हुए पाया, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों आरोपी किस्टन साई चांडी निवासी कोर्रा (मोटू थाना क्षेत्र मलकानगिरी) और अनंतपली जिला मलकानगिरी के विजय विश्वास (45) निवासी सुकमा ने स्वीकारा कि मलकानगिरी जिले के अनंतपली निवासी दाऊद नक्का (45) से उन्हें जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर और कार्डेक्स वायर झीरम घाटी इलाके में सक्रिय नक्सलियों तक पहुंचाना था। दरभा पुलिस ने कोर्रा चांडी के कब्जे से 60 नग जिलेटिन रॉड, 100 नग डेटोनेटर और विजय विश्वास के कब्जे से 40 नग जिलेटिन रॉड और 3 बंडल टेप लगा हुआ कार्डेक्स वायर बरामद किया। देहाती नालसी में दर्ज बयान को आधार बनाते हुए केशलूर एसडीपीओ निमेष बरैया ने 18 मई 2017 को सुकमा जिले के झापरा से तीसरे आरोपी दाऊद नक्का को गिरफ्तार किया और उसे प्रकरण का तीसरा आरोपी बनाया। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने पाया कि तीनों आरोपी नक्सली संगठन के लिए सक्रिय रहकर काम किया करते थे। फैसले में न्यायाधीश ने लिखा कि विस्फोटक पदार्थ जीवन को नुकसान पहुंचाने वाले थे। 
दरसअल बस्तर पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ पहुंचाने वाले तीन आरोपियों को 4 मई 2017 को गिरफ्तार किया था। इनके पास से बारूद का जखीरा भी बरामद हुआ था। आरोपियों में दो ओडि़शा के मलकानगिरी जिले के थे, जबकि एक सुकमा का रहने वाला था। पुलिस ने इनके पास से 200 नग जिलेटिन स्टिक, 300 नग डेटोनेटर और 4 बंडल कोर्डेक्स वायर बरामद किया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर दरभा की झीरम घाटी के पास दो आरोपियों को पकड़ा था, इनसे मिली सूचना के बाद पुलिस ने दाउद को पकडऩे के लिए प्लान तैयार किया। खुद को नक्सली बताकर पुलिस ने दाउद से बारूद की बड़ी खेप की मांग की और फिर बारूद की डिलीवरी के दौरान दाउद को गिरफ्तार कर लिया गया। तेलंगाना के महबूबनगर में रहने वाला बारूद का एक बड़ा व्यापारी भी दाउद के संपर्क में था, लेकिन जब तक पुलिस उस तक पहुंचती वो फरार होने में कामयाब हो गया। 

शपथ ग्रहण में गायब रहे भाजपा के सभी 15 सदस्य
Posted Date : 04-Jan-2019 12:58:31 pm

शपथ ग्रहण में गायब रहे भाजपा के सभी 15 सदस्य

रायपुर, 04 जनवरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के प्रथम दिवस नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ ही भाजपा के सभी 15 विधायक सदन से अनुपस्थित रहे। 
विधानसभा में आज जब नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाया जा रहा था, ऐसे मौके पर भारतीय जनता पार्टी के 15 सदस्य सदन से गायब रहे। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के साथ ही चुना जीतने वाले अन्य भाजपा विधायक सदन में नजर नहीं आए। इस पर संसदीय मंत्री व वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र चौबे ने चुटकी लेते हुए कहा कि, आज क्या बात है कि भाजपा के सभी सदस्य सदन से गायब हो गए हैं? इस पर विधायकों की हंसी फूट पड़ी। हालांकि प्रोटेम स्पीकर और विधानसभा  सचिव ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और सदन में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ निरंतर चलता रहा। 

अधिकांश विधायकों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में लिया शपथ
Posted Date : 04-Jan-2019 12:58:20 pm

अधिकांश विधायकों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में लिया शपथ

0-चिंतामणी महाराज ने संस्कृत में लिया शपथ 
रायपुर, 04 जनवरी । छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस आज नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में जहां छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लिया तो वहीं अन्य मंत्रियों ने भी छत्तीसगढ़ी, हिन्दी में शपथ लिया। 
शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस सभी विधायकों ने अपनी-अपनी सुविधानुसार हिन्दी, छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण किया। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह की उपस्थिति में मंत्रिपरिषद के सदस्य रविन्द्र चौबे, टीएस सिंहदेव, कवास लखमा, मोहम्मद अकबर, अनीला भेडिय़ा, जयसिंह अग्रवाल, रूद्र कुमार गुरू, उमेश पटेल, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, अमरजीत भगत, देवेन्द्र बहादुर सिंह, ताम्रध्वज साहू, अंबिका सिंहदेव आदि ने शपथ ली। इधर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के संस्थापक अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली तो वहीं श्रीमती रेणु जोगी ने हिन्दी में शपथ ग्रहण किया। इधर सदन में जैसे ही डा. चरणदास महंत का नाम शपथ के लिए पुकारा गया, पूरे सदन ने उनके सम्मान में ताली बजाकर स्वागत किया। इसके पश्चात रामकुमार यादव ने शपथ ग्रहण किया। वहीं अंबिका सिंहदेव ने अंंग्रेजी में तथा इन सबसे अलग चिंतामणी महाराज ने सदन में संस्कृत में शपथ ग्रहण किया। 

सडक़ निर्माण में लगे ट्रेक्टर को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
Posted Date : 04-Jan-2019 12:57:39 pm

सडक़ निर्माण में लगे ट्रेक्टर को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

बीजापुर, 04 जनवरी । जिले के अंतिम छोर व तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित पामेड़ क्षेत्र में नक्सलियों ने  निर्माण कार्य मे लगे एक ब्लेड ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया है वही चालक को जान से मारने की धमकी भी दिये जाने की खबर है ।
जिले का सबसे संवेदनशील और पहुंच विहीन थाना पामेड़ क्षेत्र में सडक़ निर्माण का कार्य प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किया गया है, किन्तु नक्सली पहले से ही सडक़ पुल पुलिया निर्माण कार्य का विरोध करते आ रहे है । पामेड़ से धर्माराम की बीच सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है इसी दौरान गुरुवार शाम को अचानक नक्सलियों ने इस कार्य मे लगे ब्लेड ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया वही चालक को दुबारा काम नही करने की चेतावनी देते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए । इस घटना के बाद से अंदरूनी घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।

 वरिष्ठ आदिवासी अधिकारी को मुख्य सचिव बनाकर सरकार ने जनता को दिया सकारात्मक संदेश
Posted Date : 04-Jan-2019 12:55:56 pm

वरिष्ठ आदिवासी अधिकारी को मुख्य सचिव बनाकर सरकार ने जनता को दिया सकारात्मक संदेश

0 मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान और मेहनती अधिकारियों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां 
रायपुर, 04 जनवरी । विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते जहां जनघोषणा पत्र पर तत्परता से अमल शुरू कर दिया है, वहीं प्रशासनिक कसावट लाने के लिए भी गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। वक्त है बदलाव का जो नारा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय दिया था, उसे जनता ने हाथों-हाथ लिया। अब उनकी सरकार बनते ही प्रशासन में भी बदलाव का वक्त साफ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन में प्रतिभावान और मेहनती अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 18 साल के इतिहास में  पहली बार किसी आदिवासी आईएएस अधिकारी को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया है। इससे आदिवासी समाज में भी एक सकारात्मक संदेश गया है और श्री बघेल के इस निर्णय का चौतरफा स्वागत हो रहा है। मध्य रात्रि के आसपास जारी आदेश का पालन करते हुए श्री सुनील कुमार कुजूर ने आज सवेरे मंत्रालय में मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। गौरतलब है कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय आदिवासी समाज के श्री सरजियस मिंज और श्री नारायण सिंह जैसे वरिष्ठ आदिवासी अधिकारियों को मुख्य सचिव बनने से वंचित रहना पड़ा था, और वे अपर मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बदलाव की इस बयार में उन अधिकारियों को बेहतर पोस्टिंग मिल रही है जो पिछले वर्षों के दौरान प्रशासन की मुख्य धारा से हटा दिए गए थे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री केडीपी राव को राजस्व मंडल के अध्यक्ष पद से मंत्रालय वापस लाकर कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अब तक मुख्य सचिव रहे श्री अजय सिंह को राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाकर बिलासपुर भेजा गया है।