छत्तीसगढ़

सीएम का ट्वीट : धान के कटोरे को दारू का कटोरा बना दिया
Posted Date : 13-Jan-2019 11:42:45 am

सीएम का ट्वीट : धान के कटोरे को दारू का कटोरा बना दिया

0-समाज के हर वर्ग से चर्चा के बाद लिया जाएगा शराबबंदी पर फैसला 
रायपुर, 13 जनवरी । शराबबंदी को लेकर भाजपा के लगातार हमला जारी रखने के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि-जिन्होंने धान के कटोरे को दारू का कटोरा बना डाला वह किसी मुंह से शराबबंदी की बात कर रहे हैं। हम शराबबंदी करेंगे अवश्य करेंगे लेकिन नोटबंदी की तरह नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। हां, इसमें कुछ वक्त जरूर लग सकता है। 
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब भाजपा ने राज्य सरकार को घेरने के लिए शराबबंदी को अपना प्रमुख मुद्दा बनाया हुआ है। शराबबंदी के मुद्दे पर भाजपाई, सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इधर राज्य की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपाईयों को करारा जवाब देते हुए ट्वीट करके कहा कि-जिन्होंने धान के कटोरे को दारू का कटोरा बना डाला वह किसी मुंह से शराबबंदी की बात कर रहे हैं। हम शराबबंदी करेंगे अवश्य करेंगे लेकिन नोटबंदी की तरह नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। हां, इसमें कुछ वक्त जरूर लग सकता है। ज्ञात हो कि श्री बघेल ने हाल ही में पत्रकारों से चर्चा के दौरान भी कहा था कि हम शराबबंदी के मुद्दे पर गंभीर हैं, लेकिन ऐसी शराबबंदी नहीं चाहते कि राज्य में शराबबंदी तो हो, पर उसकी अवैध बिक्री शुरू हो जाए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि शराबबंदी का एक सकारात्मक माहौल बनाया जाए, लोगों को जागरूक किया जाए और इसके बाद शराबबंदी हो। उन्होंने विधानसभा में भी कहा था कि राज्य सरकार शराबबंदी के लिए गंभीर है, लेकिन नोटबंदी जैसा फैसला हम नहीं करेंगे, इसके लिए माहौल तैयार करने के बाद शराबबंदी होगी। 

चौकीदार, चौकीदारी कर रहा है, पर किसकी : भूपेश बघेल
Posted Date : 13-Jan-2019 11:41:09 am

चौकीदार, चौकीदारी कर रहा है, पर किसकी : भूपेश बघेल

0-पीएम ने कहा था, ऐसा क्या किया है जो सीबीआई से डर रहे हैं?
0-ट्वीट कर सीएम ने दिया करारार जवाब 

रायपुर, 13 जनवरी । राज्य में सीबीआई जांच के पूर्व अनुमति की अनिवार्यता को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आलोचना करते हुए कहा कि आखिर क्या गलत किया है जो सीबीआई से इतना डर रहे हैं?
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर करारा जवाब देते हुए कहा कि हां, चौकीदार, चौकीदारी कर रहा है.. पर सवाल है किसकी? राफेल घोटाले की, जय शाह जादा की, नोटबंदी मे हुए हेराफेरी की, नीरव मोदी की, मेहुल की विजय माल्या की या ललित मोदी की। ज्ञात हो कि शनिवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश और अब छत्तीसगढ़ ने सीबीआई के राज्य में प्रवेश पर रोक लगा दी हैे। आखिर उन लोगों ने ऐसा क्या किया है जो इतना डर रहे हैं। आज वो सीबीआई के प्रवेश को स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो कल किसी और संस्था को स्वीकार नहीं करेंगे। सुप्रीम कोर्ट, ईजी, सीएजी, सेना और पुलिस सभी गलत है, वह एक सही हैं। इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में यह बात स्पष्ट की है कि पूर्ववती सरकार ने सीबीआई के प्रवेश को लेकर भी रोक लगाई थी। भाजपा शासनकाल में एक अधिकारी ने यह पत्र जारी कर दिया था कि सीबीआई को राज्य में जांच के लिए अनुमति की अनिवार्यता नहीं है। जब भाजपा सरकार को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका खंडन किया था। अब कांग्रेस सरकार ने संविधान के अनुसार राज्य में सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार की अनुमति को पूर्ववत कर दिया है। इस बात को लेकर वर्तमान में बयानबाजी का दौर जारी है। कांग्रेस ने कहा कि भारतीय संविधान में जो प्रावधान है, कांग्रेस सरकार उसी के अनुरूप काम कर रही है। 

रद्द ट्रेनों की बहाली व ट्रेनों की लेटलतीफी पर रोक लगाने की मांग
Posted Date : 13-Jan-2019 11:39:45 am

रद्द ट्रेनों की बहाली व ट्रेनों की लेटलतीफी पर रोक लगाने की मांग

० युवा रेल विकास समिति ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम सौंपा ज्ञापन
कोरबा 13 जनवरी । कोरबा में रेल सुविधाओं को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए युवा रेल विकास समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर आज मंडल रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा।
रेल्वे द्वारा पूर्व से ही कोरबा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व रेल्वे द्वारा चांपा स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण, तीसरी एवं चौथी रेल लाईन परियोजना को यार्ड से जोडऩे का हवाला देते हुए बड़ी संख्या में गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित होने की जानकारी दी। इसमें 22 जनवरी से 2 फरवरी तक कोरबा से चलने वाली लगभग सभी गाडिय़ों को रद्द करने की घोषणा रेलवे ने की है। इसके अलावा 7 जनवरी से बिलासपुर-गेवरा रेाड-बिलासपुर मेमू रद्द कर दी गई है। जबकि कई गाडिय़ों को निर्धारित स्टेशन से पहले ही समाप्त किया जा रहा है। लिंक एक्सपे्रेस को दो घण्टा देरी से पैसेंजर बनाकर कर रवाना किया जायेगा। इन सब बातों को लेकर शहर के युवाओं द्वारा युवा रेल विकास समिति का गठन किया गया, जिसकी इंदिरा विहार में आयोजित बैठक में रेलवे के निर्णय का विरोध करने का फैसला लिया गया। इसके तहत आज युवा रेल विकास समिति के तत्वाधान में मंडल रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में समिति द्वारा उपरोक्त रद्द की गई ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने व लगातार यात्री टे्रनों की लेटलतीफी पर लगाम लगाने की मांग की गई हे। साथ ही रेल्वे द्वारा 48 घंटे के अंदर मांगे की गई है। साथ ही रेल्वे द्वारा 48 घंटे के अंदर मंागे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। इस दौरान मनोज अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, रोहित श्रीवास, आलोक अग्रवाल, आशीष गुप्ता, प्रवीण मित्तल, संजय जायसवाल, हितेश अग्रवाल, दीपक पोपटानी, रौशन शर्मा, सूरज तिवारी सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।

अब महिलाओं द्वारा निर्मित बस्तरिया अगरबत्ती बिखेरेगी अपनी खुशबू
Posted Date : 13-Jan-2019 11:37:08 am

अब महिलाओं द्वारा निर्मित बस्तरिया अगरबत्ती बिखेरेगी अपनी खुशबू

जगदलपुर, 13 जनवरी । बस्तर में बस्तर की महिलाओं द्वारा बनाई गई बस्तर नाम से बनने वाली अगरबत्तियां अब समूचे अंचल में अपनी सुरभी बिखेरने के लिए तैयार हो चुकी  हैं और लोगों को श्रेष्ठ गुणवत्ता के साथ भगवान की पूजा-अर्चना के अलावा अन्य कार्यों के लिए भी अगरबत्तियां प्राप्त होंगी। स्थानीय आसना पार्क में महिला समिति द्वारा इसका निर्माण शुरू किया गया है और अगरबत्ती निर्माण के साथ-साथ इन महिलाओं को भी रोजगार प्राप्त हो रहा है। 
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अगरबत्ती निर्माण करने के लिए दस सदस्यों की एक महिला समिति गठन कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया। अब कार्य अगरबत्ती निर्माण का चल रहा है। इस संबंध में महिला समिति की अध्यक्ष कुलवति ठाकुर सहित सदस्य गण मोहनी ठाकुर व सुशीला ने जानकारी दी कि पहले वे ग्रहणी ही थी, लेकिन अब उन्हें रोजगार मिलने से उनकी आर्थिक दशा सुधर रही है और भविष्य में अधिक उत्पादन होने से उन्हें और अधिक आय प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनकी बनाई गई अगरबत्तियां लोगों को अवश्य ही पंसद आयेगी और इसके साथ उनका भी आर्थिक स्तर बढ़ेगा।

 शुद्ध पेयजल देने वाले कुंड का पानी समेटने अभी तक कोई पहल नहीं
Posted Date : 13-Jan-2019 11:34:34 am

शुद्ध पेयजल देने वाले कुंड का पानी समेटने अभी तक कोई पहल नहीं

जगदलपुर,13 जनवरी । बस्तर संभागीय मुख्यालय से मात्र कुछ ही दूरी पर अथवा आठ किमी दूर शहर के किनारे स्थित चित्रकोट मार्ग पर सात एकड़ में फैला विशाल प्राकृतिक जलकुंड है और इसका पानी शुद्ध और पीने योग्य है। प्रति वर्ष इस कुंड से लगातार निकलने वाले पानी को समेटने आज तक कोई पहल नहीं की गई है। इसका लाखों लीटर पानी लगातार निकलते हुए लोगों को और व्यवस्था को आज भी मुंह चिढ़ा रहा है। इसके लिए जितना भी विचार किया गया, वह सभी कागजों में ही सिमट कर रह गया। 
उल्लेखनीय है कि इस बड़े प्राकृतिक पेयजल के कुंड का पानी समेटने और इसे सुरक्षित रखने के लिए गत दो वर्ष पूर्व जल संसाधन विभाग ने करीब 2 करोड़ रूपए की अधिक की योजना शासन को भेजी थी, लेकिन इसपर स्वीकृति नहीं मिली और अब विभाग इसके सुरक्षित रखने की कोई कोशिश भी नहीं कर रहा है। वर्तमान में भू-गर्भ से आने वाला जल कुंड में आकर वहां से सीधे बह जाता है। इतना अवश्य है कि पास ही के गांव कुमरावन के कुछ किसान इसके पानी से सिंचाई कर दो से तीन फसल तक ले रहे हैं और समीपवर्ती कृषि महाविद्यालय में भी इसके पानी से 200 एकड़ की सिंचाई हो रही है। इस पुराने प्राकृतिक जलस्त्रोत को सुरक्षित रखने गांव वाले अब संगठित हो रहे हैं। शासन पर दबाव बनाते हुए स्थानीय विधायक को भी इसके लिए कहा जा रहा है।

अबूझमाड़ के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : भूपेश बघेल
Posted Date : 13-Jan-2019 11:29:56 am

अबूझमाड़ के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : भूपेश बघेल

0-मुख्यमंत्री नारायणपुर में शामिल हुए राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में 
0-अबूझमाड़ क्षेत्र के विकास में नहीं होगी संसाधनों की कमी
0-मुख्यमंत्री ने नारायणपुर आश्रम के साथ अपने वर्षों पुराने आत्मीय संबंधों को भी याद किया 

रायपुर, 13 जनवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि अबूझमाड़ के बच्चों में प्रतिभा और क्षमता की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें अच्छे अवसर उपलब्ध कराने की। रामकृष्ण आश्रम इस काम को बहुत अच्छे ढंग से पूरा कर रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार अबूझमाड़ क्षेत्र के विकास और आश्रम के विकास में संसाधनों की कोई कमी नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री बघेल आज जिला मुख्यालय नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वामी विवेकानंद की 125 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर की पूजा तो सभी करते है, लेकिन ईश्वर की सन्तान की सेवा कोई नहीं करता। स्वामी रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद ने इस उद्देश्य को लेकर नर-नारायण की सेवा की। यह कार्य आज भी समर्पण के साथ इस आश्रम द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य के उद्योग मंत्री कवासी लखमा, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम और नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  इंदिरा गांधी ने स्वामी आत्मानंद जी से मुलाकात के दौरान कहा था कि अबूझमाड़ के लिए कुछ करना है। ताकि यहां के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया जा सके और यह काम सिर्फ रामकृष्ण आश्रम कर सकता है। उन्होंने कहा कि जब इस आश्रम की शुरूआत साधु कुटी के रूप में हुई। तत्कालीन समय में यहां के लोग नमक के बदले कीमती वनोपज चिरोंजी देते थे। आश्रम के लोगों ने अबूझमाड़ के लोगों को चिरोंजी का सही दाम दिलाने का काम प्रारंभ किया। एक समय था जब नारायणपुर आश्रम के पांचवी कक्षा के सात बच्चे बस्तर संभाग में टॉप में आए। लोगों ने मुझसे पूछा कि आठ क्यों नहीं आये तो मैने कहा कि आश्रम में सात बच्चे ही पढ़ते थे। आठवां होता तो वह भी टॉप में होता। बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम नारायणपुर का यह आश्रम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने उस दौर में आश्रम का निर्माण, अस्पताल और सडक़ बनती हुई देखी है। मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि उन्होंने आश्रम निर्माण में श्रमदान भी किया है। मुख्यमंत्री ने निर्माण के आर्किटेक्ट रेड्डी सदान और स्वामी के वाहन चालक हृदयनाथ के साथ उस दौर के डाक्टर को भी याद किया और कहा कि कोई सोच नहीं सकता था कि सूदूर अंचल अबूझमाड़ क्षेत्र के अस्पताल में किसी मरीज का आपरेशन हो सकता है लेकिन उस समय के डॉक्टर ने ऐसा करके दिखाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम के बाद संगठन के आभार समागम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने त्रिदेवों के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद महाराज ने दिया।  उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान का बेटा मुख्यमंत्री बना है। जिन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया और धान का मूल्य बढ़ाकर 2500 रूपए प्रति क्विंटल कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी भी इसी आश्रम से पढ़ी है और आज दिल्ली में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है। यहां से पढ़-लिखकर जाने वाले बच्चे उच्च पदों तक पहुंचे हैं। विधायक सर्व मोहन मरकाम और चंदन कश्यप ने भी युवाओं को सम्बोधित किया। आभार प्रदर्शन स्वामी कृष्णानंद महाराज ने किया। इस अवसर पर बस्तर कमिश्नर धनंजय देवांगन, डीजी संजय पिल्ले, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर विवेकांनद सिन्हा, कलेक्टर नारायणपुर पी.एस. एल्मा और पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला सहित स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।