छत्तीसगढ़

समाज कल्याण विभाग के 20 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी
Posted Date : 15-Jan-2019 12:27:36 pm

समाज कल्याण विभाग के 20 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी

रायपुर, 15 जनवरी । छत्तीसगढ़ शासन ने सोमवार शाम समाज कल्याण विभाग के 20 अधीक्षक-सहायक संचालक ों का तबादला आदेश जारी किया है। उक्त आदेश समाज कल्याण विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी किया गया है। 
आदेश के अनुसार चंद्रमा यादव को कार्यालय समाज कल्याण, सूरजपुर से प्र. उप संचालक, कार्यालय समाज कल्याण जिला बलरामपुर, भूपेंद्र पांडेय को बहु. विकलांग गृ, रायपुर से प्र. उप संचालक कार्यालय समाज कल्याण जिला धमतरी, सुशीला पन्ना को समाज कल्याण संचालनालय से प्र. उप संचालक कार्यालय समाज कल्याण जिला गरियाबंद, नंदलाल सिदार को कार्या. समाज कल्याण जिला महासमुंद से प्र. उप संचालक कार्यालय समाज कल्याण जिला बलौदाबाजार भाटापारा, फिलिप मिंज को कार्या. समाज कल्याण जिला बस्तर से प्र. उप संचालक कार्यालय समाज कल्याण जिला सुकमा, विमलेश कुमार उके को कार्या. समाज कल्याण जिला जांजगीर चांपा से क्षेत्रीय परिवीक्षा अधिकारी, समाज कल्याण संचालनालय रायपुर,  श्यामसुंदर रेदास को कार्यालय समाज कल्याण जिला कोरिया से प्र. उप संचालक कार्यालय समाज कल्याण जिला कोरिया, बबीता कमलेश को कार्या. समाज कल्याण जिला बिलासपुर से प्र. उप संचालक कार्यालय समाज कल्याण जिला रायगढ़, सुचिता मिंज को दृश्र. बाधित विद्यालय कबीरधाम से अधीक्षक दृ. श्र. बा. विद्यालय कबीरधाम एवं प्र. उप संचालक, समाज कल्याण कबीरधाम, शरद चंद्र तिवारी को अस्थि बाधित बाल गृह, रायपुर से वर्कशॉप मैनेजर, फिजिकल रिफरेल रिहेबिलिटेशन सेंटर, रायपुर, सिनीवाली पथिक को बौद्धिक मंदता विद्यालय जिला सरगुजा से अधीक्षक बौद्धिक मंदता विद्यालय जिला सरगुजा, मनीषा पांडेय को मानसिक रूप से अविकसित बाल गृह, रायपुर से अधीक्षक मानसिक रूप से अविकसित बाल गृह, रायपुर, संगीता सिंह को बहु विकलांग गृह रायपुर से अधीक्षक, बहु विकलांग गृह, महासमुंद एवं प्र. उप संचालक, समाज कल्याण महासमुंद, वैशाली मरड़वार को बहु विकलांग गृह, महासमुंद से सहायक संचालक, समाज कल्याण संचालनालय रायपुर, बरखा कासू को बहु विकलांग गृह, रायपुर से फिजियोथेरापिस्ट, जिला पुनर्वास केंद्र, बिलासपुर, संतोष बेक को अस्थि बाधित बाल गृह, बस्तर से अधीक्षक अस्थि बाधित बाल गृह, बस्तर, विद्यावती बघेल को बौद्धिक मंदता विद्यालय जिला सरगुजा से अधीक्षक बौद्धिक मंदता विद्यालय जिला नारायणपुर, कु. ललिता लकड़ा को बहु विकलांग गृह रायपुर से अधीक्षक, अस्थि बाधित बाल गृह, रायपुर, अरविंद गेड़ाम को बौद्धिक मंदता विद्यालय जिला बीजापुर से अधीक्षक, बौद्धिक मंदता विद्यालय जिला बीजापुर एवं प्र. उप. संचालक, कार्या. समाज कल्याण बीजापुर में पदस्थापना दी गई है। 

अकबर ने कवर्धा में क्षेत्रीय कार्यालय का किया शुभारंभ
Posted Date : 15-Jan-2019 12:24:27 pm

अकबर ने कवर्धा में क्षेत्रीय कार्यालय का किया शुभारंभ

रायपुर, 15 जनवरी । वन एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मोहम्मद अकबर ने मकर संक्रांति के पावन मौके पर कवर्धा में अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए  क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया।
अकबर ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से कवर्धा क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण में तेजी आएगी। आम लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए राजधानी रायपुर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे समय और धन की बचत भी होगी। वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने पूजा-अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिक बड़ी संख्या  में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार एक्शन मोड पर प्राथमिकता से हो रहे जनहित के कार्य -धनंजय ठाकुर
Posted Date : 15-Jan-2019 12:23:38 pm

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार एक्शन मोड पर प्राथमिकता से हो रहे जनहित के कार्य -धनंजय ठाकुर

० भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बयान पर पलटवार
रायपुर, 15 जनवरी । भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ की नई सरकार को हनीमून पर होना बताया और 6 महीने बाद हिसाब किताब करने की बात कही इस पर पलटवार करते प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार हनीमून पीरियड में नही बल्कि एक्शन मोड़ में काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता को राहत पहुंचाने संकल्पों को पूरा करने एक्शन मोड पर है और प्रथामिकता से जनहित के कार्यों को पूरा कर रही है। 
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता  धनंजय सिंह ठाकुर ने  कहा की भाजपा महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय की बयान में भाजपा को मिली करारी हार की हताशा झलक रही है। जनता ने भाजपा को नकार दिया है। भाजपा के नेता चुनाव में मिली हार और कांग्रेस को मिले जनादेश से सदमे में है और बदहवासी में उल जलूल बयान बाजी कर मीडिया में बने रहने जुटे हैं। 15 साल तक सत्ता की मलाई चाट रहे भाजपा के शासनकाल में किसानो युवाओं महिलाओं मजदूरों व्यापारियों के लिए क्या काम हुआ इसका हिसाब-किताब सरोज पांडेय को देना चाहिए । 
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धंनजय सिंह ठाकुर ने कहां की छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा से अभी 15 साल का हिसाब लिया है और भाजपा के विकास के दावे को दरकिनार कर कांग्रेस के रीति नीति सिद्धांतों जन कल्याणकारी कार्यों की योजना  और संकल्प पर भरोसा किया है प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता 2018 में रमन भाजपा सरकार से हिसाब किताब पूरा की है अब 2019 में  मोदी सरकार का हिसाब किताब करेगी है और 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को जनादेश देकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बदलेगी। 

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में 2 दिवसीय  मकरसंक्रांति महोत्सव
Posted Date : 14-Jan-2019 11:48:38 am

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में 2 दिवसीय मकरसंक्रांति महोत्सव

रायगढ़ - इस वर्ष मकरसंक्रांति का पर्व दो दिन पड़ रहा है जो कि 14 जनवरी को संध्या 7 बजे से लग रहा है एवं 15 जनवरी को दोपहर 12:30 तक रहेगा। इस वर्ष दानपुण्य करने के लिए दो दिन मिल रहा है।
मकरसंक्रांति के दिन सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं इसका प्रभाव मकर राशि पर पड़ने के कारण इसे मकरसंक्रांति पर्व के रूप में सारे देश में श्रद्धालुओं के द्वारा मनाया जाता है। दक्षिण भारत में इसे पोंगल के रूप में भी मनाते हैं। इस दिन सूर्य के प्रभाव से ठंड का मौसम धीरे-धीरे कम होने लगता है।
इसी परिप्रेक्ष्य में श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी एवं सचिव नटवरलाल अग्रवाल ने आम जनता एवं समस्त श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि वे दिन सोमवार एवं मंगलवार को सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक आस्था का केंद्र  श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पिप्लाक्षय महादेव मंदिर बुजी भवन चौक,रायगढ़ में सपरिवार, इष्टमित्रों सहित पहुंच कर प्रसाद पा कर पुण्य लाभ प्राप्त कर जीवन को खुसहाल बनावें।
चेंबर करेगा जिले के नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान
Posted Date : 14-Jan-2019 11:47:32 am

चेंबर करेगा जिले के नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान

रायगढ़ छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायगढ़ इकाई द्वारा आगामी 21 जनवरी दिन सोमवार शाम 4:00 बजे स्थानीय अग्रोहा  भवन में रायगढ़ जिले के नवनिर्वाचित पांचों विधानसभा के नव निर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल महामंत्री हीरा मोटवानी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में आम नागरिक उद्योगपति व्यापारी बंधु पत्रकार बंधु और सामाजिक धार्मिक संस्थाएं सभी को आमंत्रित किया गया है। चेंबर  ने कहा कि अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि इस बार जिले के खरसिया क्षेत्र के युवा एवं लोकप्रिय विधायक श्री उमेश पटेल जी को राज्य के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। जिससे पूरा जिला गौरान्वित  है अतः माननीय मंत्री श्री उमेश पटेल जी माननीय लालजीत सिंह राठिया विधायक धर्मजयगढ़ माननीय प्रकाश नायक विधायक रायगढ़ माननीय चक्रधर सदर विधायक लैलूंगा  और  माननीया उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ का सम्मान आप सभी के सानिध्य में करना चाहते हैं। जिले के समस्त आम नागरिकों उद्योगपतियों व्यापारी बंधुओं पत्रकार बंधुओं सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया अधिक से अधिक संख्या में समय पर पहुंच कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें
 
 
आसमान में छाए हल्के बादलों ने ठंड का असर किया कम
Posted Date : 14-Jan-2019 11:23:34 am

आसमान में छाए हल्के बादलों ने ठंड का असर किया कम

रायपुर, 14 जनवरी । हवा की दिशा में बदलाव और सिस्टम के असर से आज राजधानी में मौसम का मिजाज बदला रहा। आसमान में छाए हल्के बादलों से ठंड में काफी हद तक कमी महसूस की गई है। वहीं आगामी चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार कल उत्तरी अंदरुनी कनार्टका से लेकर मध्य महाराष्ट्र होते हुए राजस्थान तक बना सिस्टम आज कमजोर हो गया है। यह सिस्टम समुद्र सतह से यह 0.9 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ था। इसके असर से प्रदेश में भारी मात्रा में नमीयुक्त हवा आ गई थी। वातावरण में व्याप्त नमी और स्थानीय प्रभाव के चलते आज सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में आसमान में हल्के बादल छा गए हैं। आसमान में बादल छाने की वजह से ठंड का असर काफी हद तक कम हो गया है। दिन के साथ ही रात में भी अब ठंड कम होने लगी है। इधर राज्य में हवा की दिशा में भी धीरे-धीरे बदलाव दर्ज किया जा रहा है। उत्तर की सर्द हवा का असर अब कम होने लगा है, वहीं पूर्वी हवा का असर अब धीरे-धीरे बढऩे लगा है। इसके चलते तापमान में भी निरंतर बदलाव दर्ज किया जा रहा है। राजधानी रायपुर में ठंड काफी हद तक कम हो गया है तो वहीं उत्तरी हिस्सों में भी अब ठंड उखडऩे लगी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अब धीरे-धीरे ठंड कम होती जाएगी और शुष्कता बढ़ती जाएगी। इधर आज मकर संक्राति के साथ ही अब तापमान में क्रमश: वृद्धि होती जाएगी और मार्च माह तक ठंड पूरी तरह से कम हो जाएगी। आज सुबह राजधानी रायपुर में 16.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह अंबिकापुर में 11.4, बिलासपुर में 15.4, पेण्ड्रारोड में 12.5 तथा जगदलपुर में 12.0 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।